Back
डिजिटल इश्क़ ने 34 साल की महिला के साथ करोड़ों का ब्लैकमेलिंग खेला
KSKartar Singh Rajput
Sept 20, 2025 03:02:16
Morena, Madhya Pradesh
एंकर-
डिजीटल इश्क में शहर की एक 34 साल की शादी शुदा महिला के साथ जो हुआ, वो हर किसी के लिए एक चेतावनी है। प्यार, भरोसा और इमोशन्स के नाम पर एक अनजान युवक ने महिला को इस कदर जाल में फंसाया कि उसने अपनी इज्जत और लाखों रुपए दोनों खो दिए। वॉट्सएप पर आए एक कॉल के बाद महिला की एक अनजान नंबर से बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे प्यार भरी बातों में बदल गई। युवक ने पहले खुद को अच्छा और समझदार बताकर भरोसा जीता, फिर मोहब्बत का जाल बिछाया। कुछ ही हफ्तों में वह इस कदर महिला की भावनाओं से खेल गया कि उसने न्यूड वीडियो भेजने की डिमांड कर दी, और महिला ने विश्वास में आकर भेज भी दिया। इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल। युवक ने वीडियो और फुटेज को वायरल करने की न सिर्फ धमकी दी बल्कि अपने दोस्त को वो वीडियो भेज दिए। महिला से मोटी रकम वसूली गई। एक बार नहीं, बार-बार। लाखों रुपये महिला लुटा बैठी, लेकिन ब्लैकमेलिंग का अंत नहीं हुआ। जब महिला पूरी तरह आर्थिक, मानसिक तनाव और डर से टूट गई, तब वह साहस जुटाकर पुलिस के पास पंहुची। क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि यह अंतरराष्ट्रीय साइबर गैंग हो सकती है।
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक महिला के पास एक माह पहले 923007507684 से वॉटसएप कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद का नाम विपिन और विदेश में रहने वाला बताया और कहा कि वह दोस्ती करना चाहता है। उस दिन के बाद से अपने डॉक्टर पति से छुपकर महिला और युवक की बातचीत शुरू हो गई, जो कुछ दिनो में प्रेम मोहब्बत की बातचीत में बदल गई। विपिन ने महिला को लंदन आने के लिए कहा, लेकिन पीडिता ने इंकार कर दिया। फोन पर परवान चढे इस डिजीटल इश्क में पीडिता से आरोपी विपिन ने फोटो मांगने शुरू कर दिए। पीडिता ने भी आरोपी युवक को अपने कई फोटो विश्वास पर भेज दिए । आरोपी युवक की डिमांड पर महिला ने अपना न्यूड वीडियो बनाकर युवक के वॉटसएप नंबर पर भेज दिया। वीडियो भेजने के बाद आरोपी युवक ने पीडित महिला से तोहफा भेजने के नाम पर उसके आधारकार्ड की कॉपी भी वॉट्सएप पर ले ली। इसके बाद आरोपी युवक ने महिला को बताया कि उसने एक पार्सल भेजा है, उसे तुम ले लेना। पार्सल पर एड्रेस और फोन नंबर भी लिखा होना बताया। अगले दिन महिला के नंबर पर 9459316606 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि आपका पार्सल आया है और वह एयरपोर्ट से बोल है। इस पार्सल को लेने के लिए 15 हजार रूपए जीएसटी के चुकाने होंगे। लिहाजा महिला ने 15 हजार का पेमेंट कर दिया। इसके बाद युवक ने डॉलर चेंज करने के नाम पर 46 हजार, गाड़ी आगे बढ़वाने के नाम पर 1 लाख 20 हजार, परमिट कार्ड बनवाने के नाम पर 1 लाख 15 हजार व सामान की रसीद बनवाने के नाम पर 80 हजार पेमेंट अलग-अलग एकाउंट नंबरो व मोबाइल नंबरो से करने को कहा। पीडिता ने बातों में आकर आरोपी विपिन को फोन पे एप के जरिए 3 लाख 76 हजार का पेमेंट कर दिया।17 सिंतबर को फिर से आरोपी युवक विपिन ने महिला को फोन किया और 2 लाख 85 हजार रूपए की मांग की। महिला जब रूपए देने से इंकार किया तो युवक अपनी असलियत पर आ गया, उसने कहा कि पार्सल वाले युवक से बात कर लो। जब महिला ने उससे बात की तो उसने सीधी धमकी दी कि पैसे देने पड़ेंगे, अगर नहीं दिए तो तुम्हारा न्यूड वीडियों वायरल कर देंगे। यकीन दिलाने के लिए अनजान युवक ने वह वीडियों भी भेजा जो महिला ने विपिन को भेजा था। डीएसपी हेडक्वार्टर रोबिन जैन का कहना है कि महिला की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है.
बाईट - रोबिन जैन, डीएसपी हेडक्वार्टर
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
OTOP TIWARI
FollowSept 20, 2025 05:17:400
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 20, 2025 05:17:280
Report
NMNitesh Mishra
FollowSept 20, 2025 05:17:220
Report
BBBindu Bhushan
FollowSept 20, 2025 05:17:050
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
FollowSept 20, 2025 05:16:250
Report
ANAbhishek Nirla
FollowSept 20, 2025 05:16:110
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 20, 2025 05:15:340
Report
SDShankar Dan
FollowSept 20, 2025 05:15:130
Report
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 20, 2025 05:02:353
Report
AMAjay Mishra
FollowSept 20, 2025 05:02:260
Report
DNDinesh Nagar
FollowSept 20, 2025 05:02:070
Report
DIDamodar Inaniya
FollowSept 20, 2025 05:01:510
Report
SDShankar Dan
FollowSept 20, 2025 05:01:300
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowSept 20, 2025 05:00:540
Report