Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaisalmer345001

तेजरावा में अवैध कास्त हटाने पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

SDShankar Dan
Sept 20, 2025 05:01:30
Jaisalmer, Rajasthan
जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 तेजरावा में अवैध कास्त पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई जैसलमेर जैसलमेर जिले के ग्राम तेजरावा में डीएनपी जैसलमेर की ओर से अवैध कास्त हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। जैसलमेर डीएनपी के उप वन संरक्षक बृजमोहन गुप्ता के निर्देशानुसार सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) अशोक सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीय वन अधिकारी वन्यजीव रेंज म्याजलर राजकुमार बसेठिया सहित टीमसुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक मैराथन कार्रवाई की।इस कार्रवाई के दौरान पटवार हल्का तेजरावा की मौजूदगी में भूमि का सीमांकन करवाया गया और DNP की जमीन पर किए गए अतिक्रमण जैसे तारबंदी, जाली एवं ग्वार की फसल को हटवाया गया। अधिकारियों ने किसानों कों चेतावनी दी कि सरकारी एवं संरक्षित भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील कि वे भविष्य में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे से बचें और वन्यजीव व पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JSJitendra Soni
Sept 20, 2025 06:51:00
Jalaun, Uttar Pradesh:स्लग- बाइक गैंगर्स का खौफ खत्म करने के लिए लेडी सिंघम सीओ ने संभाली कमान रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी प्लेस-जालौन यूपी डेट-20-09-2025 एंकर जालौन के उरई में पुलिस ने बाइक गैंगर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सीओ अर्चना सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्टेशन रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें बाइक सवार नाबालिग और तेज स्पीड से बाइक चालकों पर कार्रवाई की गई। बता दें कि दो दिन पहले कुछ युवाओं के गैंग बनाकर मोहल्लों में बाइक दौड़ाने और आपस में मारपीट और हुड़दंग करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसके बाद पुलिस ने इन युवाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने किसी को नहीं बख्शा, यहां तक कि पापा की पारियों में भी सख्ती से कार्रवाई की गई। सीओ अर्चना सिंह और ट्रैफिक इंचार्ज वीरबहादुर की पूरी टीम ने सड़क पर उतरकर बाइक सवारों पर कार्रवाई की। पुलिस ने बिना हेलमेट, तेज गति और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें। पुलिस ने कहा कि आगे भी इस तरह के अभियान चलाए जाते रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Sept 20, 2025 06:50:49
Bagheri Kalan, Rajasthan:खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-टपूकड़ा(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@Bhiwadipolice खैरथल तिजारा जिले के टपूकड़ा में बीती देर रात एक व्यापारी के कार्यालय में दो लोगों के द्वारा कार्यालय ने घुसकर हमले का मामला सामने आया है, वही व्यापारी भुनेश अग्रवाल ने टपूकड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना की जानकारी लगते ही टपूकड़ा के काफी व्यापारी रात में ही थाने पर पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे। टपूकड़ा निवासी व्यापारी भुवनेश अग्रवाल ने बताया कि समीर अली और मुबीन मलिक नाम के दो व्यक्तियों ने उनके कार्यालय में घुसकर गाली-गलौज की, कार्यालय में घुसते ही हाथापाई की और जान से मारने की धमकी तक दे डाली, घटना के समय मौके पर दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर भी मौजूद बताए जा रहे है। व्यापारी का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने हमलावरों को नहीं रोका। उल्टे उन्होंने व्यापारी से बदसलूकी की। हमलावरों ने कहा कि पुलिस उनके साथ है और कोई बचा नहीं सकता। उन्होंने व्यापारी को दिल्ली आकर समझौता करने की धमकी दी। वही अन्य व्यापारियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। साथ ही घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच का अनुरोध किया है। टपूकड़ा थानाधिकारी की माने तो व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है जिसकी जांच की जा रही है कि आखिर दिल्ली पुलिस टपूकड़ा स्थित व्यापारी के कार्यालय में किस मामले को लेकर पहुंची थी साथ ही दिल्ली पुलिस के साथ और अन्य लोगों का व्यापारी से क्या विवाद है इसकी भी जांच की जा रही है। बाइट. भुवनेश अग्रवाल। बाइट. राजीव शर्मा थानाधिकारी।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 20, 2025 06:50:23
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग आगरा पहुंचे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री और आगरा प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह आगरा के सर्किट हाउस में अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक बैठक के बाद मीडिया से भी रूबरू हुए कैबिनेट मंत्री जीएसटी पर बोलते हुए बोले मंत्री,मोदी जी के नेतृत्व में विभिन्न टैक्सेशन व्यवस्थाओं को खत्म करते हुए वन कंट्री वन टैक्स की शुरुआत व्यापारियों और गरीब वर्ग के रोजमर्रा की चीजों के उपयोग के दृष्टिगत टैक्स की दरों में किया गया बदलाव सर्किट हाउस क बाद आगरा की ऐतिहासिक जनकपुरी में भी शिरकत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह पर ही श्रीराम और माता जानकी की आरती उतारकर लिया प्रभु श्रीराम और माता जानकी का आशीर्वाद बाइट जयवीर सिंह/कैबिनेट मंत्री बाइट जयवीर सिंह पर्यटन मंत्री कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Sept 20, 2025 06:49:38
Pakhanjur, Chhattisgarh:place -- पखांजूर एंकर, ग्राम पंचायत बड़गांव के वार्ड पंचों को पिछले पाँच सालों से मानदेय नहीं मिलने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। वार्ड पंचों ने इसकी शिकायत एसडीएम कार्यालय पखांजूर में की थी, लेकिन शिकायत दर्ज हुए दो महीने गुजर जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वार्ड पंचों का आरोप है कि एसडीएम द्वारा पंचायत सचिव को संरक्षण दिया जा रहा है। मानदेय भुगतान जैसी गंभीर अनियमितताओं में भी प्रशासन गंभीरता नहीं दिखा रहा है। तो वहीं पीड़ित पंचों का कहना है कि जांच में जानबूझकर देरी की जा रही है। इतना ही नहीं, सचिव द्वारा शिकायतकर्ताओं को धमकाने और शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाने के भी आरोप सामने आए हैं।सचिव द्वारा पीड़ितों के घर जाकर धमका कर शिकायत वापसी लेने के दस्तावेज मे हस्ताक्षर करवा रहा है। पीड़ितों ने प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि जब एसडीएम कार्यालय से ही न्याय नहीं मिल पा रहा है, तो आखिर वह न्याय के लिए कहाँ जाएंगे। इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने भी प्रशासन पर सवाल उठाए हैं और आरोप लगाया है कि एसडीएम कार्यालय सचिवों को संरक्षण दे रहा है। अब देखना यह होगा कि कब तक वार्ड पंचों को उनका हक मिल पाता है और प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है। बाईट 01 इंद्रजीत बिश्वास बाईट 02 टिका राम देवांगन, एसडीएम पखांजूर बाईट 03 दुर्गा पाल, वार्डपंच पति, बाईट 04 जीवन साहू, वार्डपंच पति बाईट 05 जमुना साहू, वार्डपंच
0
comment0
Report
AKArpan Kaydawala
Sept 20, 2025 06:48:54
Bhavnagar, Gujarat:ભાવનગર પ્રધાનમંત્રી નરેન્દ્ર મોદીના આજે ભાવનગરના આંગણે એરપોર્ટ ખાતે ઉતરાણ બાદ જવાહર મેદાન સભા સ્થળ સુધી રોડ શો યોજાશે મહિલા કોલેજ સર્કલ ખાતે pm ના સ્વાગત માટે મોટી ભીડ ઉમટી દોઢ km ના રોડશો રૂટ પર pm ઝીલશે લોકોનું અભિવાદન પોલીસનો અત્યંત ચુસ્ત બંદોબસ્ત પ્રધાનમંત્રીના રોકાણ દરમ્યાન અલંગ, બંદરો, શીપીંગ અને જીએમબી ને લગતા 1.50 લાખ કરોડ રૂપિયાના એમઓયુ થશે સાગરમાલા 2.0 માટે 75,000 કરોડ, શિપ બિલ્ડીંગ ફાઇનાન્સ આસિસ્ટન્ટના 24,736 કરોડ, મેરીટાઈમ ડેવલોપમેન્ટ ફંડના 25,000 કરોડ, શિપ બિલ્ડીંગ ડેવલપમેન્ટ સ્કીમના 19,989 કરોડ, પટના વારાણસી અને કોલકત્તામાં વોટર મેટ્રોના વિકાસ માટે 2700 કરોડ ની વડાપ્રધાન ઘોષણા કરશે વારાણસી શિપ રીપેર ફેસીલીટી માટે 300 કરોડ, વારાણસીમાં ફ્લેટ વિલેજ બનાવવા 200 કરોડ, મુંબઈ પોર્ટ ઓથોરિટી માં ક્રુઝ ટર્મિનલ માટે 303 કરોડની ઘોષણા કરશે છારા પોર્ટ એચપી, એલએનજી ટર્મિનલ માટે 4700 કરોડ, ગુજરાત રિફાઇનરી ખાતે એક્રેલિક ઓક્સો આલ્કોહોલ પ્રોજેક્ટ માટે 5894 કરોડ, સુરેન્દ્રનગર 400 મેગા વોટ સોલાર પ્રોજેક્ટ 1500 કરોડ, પટણા ખાતે 200 મેગા વોટ પ્લાન્ટના 1050 કરોડ ભાવનગરમાં સિવિલ હોસ્પિટલના એકેડેમિક બ્લોક, શિક્ષણ ભવન, એમસીએચ બ્લોક માટે 584 કરોડ ભાવનગર કુંભારવાડા ના 84 કરોડના 45 એમએલડી ટ્રીટમેન્ટ પ્લાન્ટ, 134 કરોડના ફ્લાય ઓવરબ્રિજ, કુંભારવાડા દસનાળા ફોરલેન 29 કરોડ, ભાવનગર બાડાના 46 કરોડ સહિતના વિકાસકામોના લોકાર્પણ અને ખાતમુહૂર્ત કરાશે આ સહિત વડાપ્રધાનના હસ્તે ગુજરાતના સૌરાષ્ટ્ર સહિત પાંચ જિલ્લાના વિવિધ પ્રકલ્પોના લોકાર્પણ અને ખાતમુહૂર્ત કરવામાં આવશે
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 20, 2025 06:48:42
Prayagraj, Uttar Pradesh:वोट चोरी के मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस कर फंस गए हैं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रयागराज के अंजनी मिश्रा का फोन नंबर वायरल करने के मामले में फंसे राहुल गांधी, अंजनी मिश्रा ने राहुल के आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया, अंजनी मिश्रा ने कहा राहुल गांधी ने उनके फोन नंबर को गलत तरीके से वायरल किया, अंजनी मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही। एंकर -- वोट चोरी के मुद्दे पर सरकार को घेरने के चक्कर में इस बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी फंसते हुए नजर आ रहे हैं। दो दिन पहले राहुल गांधी ने वोट चोरी का आरोप लगाते हुए प्रेस कांफ्रेंस में जो नंबर शेयर किए थे, उनमें एक नंबर प्रयागराज के रहने वाले अंजनी मिश्रा का है। राहुल गांधी के आरोपों के बाद अंजनी मिश्रा ने पलटवार किया है। अंजनी मिश्रा ने अब राहुल गांधी पर गलत तरीके से उनका नंबर दिखाने का आरोप लगाते हुए उनके आरोपों को फर्जी बताया है। प्रयागराज शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर मेजा निवासी अंजनी मिश्रा ने दावा करते हुए कहा है कि राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान जो एक नंबर दिखाया था वो उनके मोबाइल का नंबर है। उन्होंने कहा कि नंबर दिखाए जाने के बाद अचानक उनके पास बहुत सारे फोन कॉल आ रहे है। वह बेहद परेशान हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अब वो इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करने का मन बना रहे हैं। अंजनी मिश्रा का कहना है कि वो सेल्स का काम करते हैं, वो कभी महाराष्ट्र में नहीं रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर उनका नंबर गलत तरीके से सार्वजनिक करने का आरोप लगाया है। अंजनी मिश्रा ने बताया कि उनका फ़ोन नम्बर वायरल होने के बाद उन्हें बहुत सी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।वो इस मोबाइल नंबर को पिछले 15 सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो कभी महाराष्ट्र नहीं आते-जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया राहुल गांधी द्वारा वहां का वोटर आईडी दिखाकर फर्जी तरीके से पूरी रिपोर्ट पेश की गई है। उनका वोटर आईडी प्रयागराज का है। अंजनी मिश्रा ने साफ किया है कि वे अब इस मामले में पुलिस की मदद लेने का मन बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो इसकी शिकायत कर राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे। अंजनी मिश्रा ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि राहुल गांधी ने उनका फ़ोन नंबर सार्वजनिक क्यों किया, इसके बाद से उन्हें लगातार अनजान लोगों के फोन कॉल आ रहे हैं, जिससे वो काफी परेशान हो गए हैं। इससे उनकी निजता का भी उल्लंघन हुआ है। बाइट --‌ अंजनी मिश्रा
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 20, 2025 06:48:28
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:BHOPAL *सीएम योगी पर बनी फिल्म को एमपी में टेक्स फ्री करने की मांग* - एमपी में संस्कृति बचाओ मंच और हिन्दू उत्सव समिति ने योगी आदित्यनाथ पर बनी फ़िल्म को मध्यप्रदेश में टेक्स फ़्री करने की मांग की है... - मौलाना के फतवे को पब्लिसिटी स्टंट बताया... - संस्कृति बचाओ मंच और हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म को सभी सनातन धर्मियों से देखने की अपील की ये साथ ही मुख्यमंत्री महो यादव जी से मांग की है की इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार से अपराधियों को धूल चटाने का काम किया उनके मकान पर बुलडोजर चलाएं साथ ही हमारी माता बहनों की सुरक्षा हेतु ऑपरेशन मजनू चलाया ऐसे ऐतिहासिक कार्य किया जिसमें कि पूरे विश्व में उत्तर प्रदेश की सराहना हुई गोरखनाथ पीठ के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के जीवन का परिचय फिल्म में पूरा दर्शाया गया है जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में मौलाना फिल्म के खिलाफ फतवा जारी कर रहे हैं तो वह बताएं क्या सलमान शाहरूख और आमिर खान की फिल्म को वह लोग नहीं देखते सभी सनातन धर्मियों को यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए... (बाइट - चंद्रशेखर तिवारी अध्यक्ष हिंदू उत्सव समिति)
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Sept 20, 2025 06:47:44
Panipat, Haryana:3 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA सरकारी अस्पताल में 30 मामले, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई जाँच और बचाव गतिविधियाँ ​पानीपत में डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। सरकारी अस्पताल की डॉक्टर और हेल्थ सुपरवाइजर दोनों ने स्थिति की जानकारी दी और नागरिकों से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील की है। ​ ​सरकारी अस्पताल की डॉ. सुखदीप ने बताया कि अस्पताल में फ़िलहाल दो कन्फर्म्ड पॉज़िटिव डेंगू मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है। ​डॉ. सुखदीप ने बताया कि: ​डेंगू की पुष्टि बुखार के दिनों के आधार पर टेस्ट करवाने के बाद ही की जाती है। ​उपचार पूरी तरह से सिम्प्टोमैटिक (लक्षणों के आधार पर) होता है। ​उन्होंने नागरिकों को आश्वासन दिया कि स्थिति में घबराने वाली कोई बात नहीं है। ​ ​हेल्थ सुपरवाइजर जसमेर ने जानकारी दी कि मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए विभाग पूरी तरह से सक्रिय है। ​315 टीमें मैदान में: डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए जिले भर में कुल 315 टीमें लगाई गई हैं, जो घर-घर जाकर जाँच कर रही हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी से अब तक जिले में डेंगू के कुल 30 मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि मलेरिया के 5 केस दर्ज किए गए हैं। हेल्थ सुपरवाइजर ने कहा कि ​एंटी-लार्वा एक्टिविटी: ये टीमें घरों में कूलर, टंकी, फ्रिज, हौज (होदी) आदि की जाँच करती हैं। जहाँ कहीं भी लार्वा पाया जाता है, उसे तुरंत साफ़ करवाया जाता है। ​दवाई का छिड़काव: यदि पानी खाली करना संभव नहीं होता, तो उसमें टेमीफॉस (Temiphos) नामक दवा डाली जाती है। ​नागरिकों से अपील: मच्छरदानी और सफाई है ज़रूरी ​डॉ. सुखदीप और जैसमेर दोनों ने नागरिकों से बचाव के लिए तुरंत कदम उठाने का आग्रह किया है: ​पानी जमा न होने दें: घरों के आस-पास या टायर, गमलों में पानी इकट्ठा न होने दें। यदि पानी खड़ा है, तो उसे तुरंत निकाल दें या काला तेल डालें। ​साफ़-सफाई रखें: अपने घर और आस-पास के क्षेत्र में सफाई बनाए रखें। ​सुरक्षा उपाय: रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें और मच्छरों को दूर रखने के लिए कीटनाशक/रेपेलेंट (repellent) का उपयोग करें। ​जैसमेर ने यह भी बताया कि मरीजों के इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल, सीएचसी (CHC), और पीएचसी (PHC) में डेंगू वार्ड विशेष रूप से बनाए गए हैं। बाइट डॉ सुखदीप सरकारी हॉस्पिटल बाइट जसमेर हैल्थ सुपरवाइज़
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top