Back
क्या आप जानते हैं? दिल्ली के लाल किले पर लहराया पहला झंडा तमिलनाडु में बना था!
ARAarti Rai
Aug 15, 2025 03:16:51
Tamil Nadu
In independent India,
the very first national flag hoisted at the Red Fort in Delhi was made in Tamil Nadu.
Here’s a brief history of it:
Historical records state that the national flag made in Gudiyatham, Vellore district, Tamil Nadu,
was the very same flag hoisted at the Red Fort in Delhi when our country attained independence.
In Gudiyatham, Vellore district,
R. Venkatasalam served as the municipal chairman for 10 consecutive years starting in 1932.
At that time, he was engaged in the handloom weaving industry.
During that period, a central government official approached him and entered into a contract to produce one million national flags to be hoisted across the country.
Based on this request,
under Venkatasalam’s leadership,
more than 300 weavers from Gudiyatham worked day and night to weave a one-million batch of national flags, each measuring 12 feet in width and 18 feet in length.
In addition, they made three special flags exclusively for hoisting at the Red Fort in Delhi and sent them separately.
Historical records say that one of these special flags was the one hoisted at the Red Fort on 15th August 1947.
At that time, the national flags produced in Gudiyatham, Tamil Nadu,
were distributed to various parts of the country.
On Independence Day,
the flags fluttering across the nation were all made in Gudiyatham, Tamil Nadu.
This remarkable achievement earned Venkatasalam high praise from leaders of that era.
In particular, after assuming office,
the first Prime Minister of independent India, Jawaharlal Nehru, sent a letter of thanks to Venkatasalam.
The then Chief Minister of Tamil Nadu, Bhaktavatsalam, also sent him a letter of appreciation.
Thus, Tamil Nadu’s contribution holds a place of great importance in the history of the first national flag hoisted in Delhi in independent India.
R.Amarvannan
For Zee News From Chennai
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
GMGANESH MOHALE
FollowAug 15, 2025 05:23:38Washim, Maharashtra:
वाशिम:
File:1508ZT_WSM_FLAG_HOISTING
रिपोर्टर: गणेश मोहळे,वाशिम
अँकर: भारतीय स्वातंत्र्याच्या ७९ व्वा वर्धापन दिनानिमित्त आज वाशिमचे पालकमंत्री तथा राज्याचे कृषिमंत्री दत्तात्रय भरणे यांच्या हस्ते वाशिम जिल्हाधिकारी कार्यालय प्रशासकीय इमारत येथे शासकीय ध्वजारोहण समारंभ पार पडला.यावेळी वीर सैनिकांच्या पत्नी,पोलिस अधीक्षक,अधिकारी,कर्मचारी यांच्यासह जिल्ह्यातील नागरिक उपस्थित होते.यावेळी जिल्ह्यातील प्रशासनात काम करणाऱ्या विविध अधिकारी,कर्मचारी यांचा सत्कार करण्यात आला.
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowAug 15, 2025 05:23:10Balrampur, Uttar Pradesh:
एंकर
आज जो तस्वीर मैं आपको दिखाने जा रहा हु वो शिक्षक को सलाम करने वाली खबर है बलरामपुर जिले के खड़िया डामर ग्राम पंचायत का आश्रित ग्राम बचवार पारा है जो पहाड़ो के ऊपर बसा हुआ है और यहाँ तक पहुंचने के लिये शिक्षक को 8 किलोमीटर का दुर्गम और पहाड़ी रास्ते का सफर तय करना पड़ता है ,इसके अलावा रास्ते मे नदी नालों में अलावा जंगली जानवरों का भी खतरा बना रहता है ,,वावजूद इसके बचवार पारा में पदस्थ शिक्षक पंकज एक्का शिक्षा की अलख को जगाने के लिये पहाड़ो में बसे ग्रामीणों के बच्चों को पढ़ाने के लिये जोखिम भरे रास्ते को तय करके स्कूल पहुचते है और पहाड़ो पर रह रहे बच्चों को शिक्षित करने में जुटे हुए है ।
स्वतन्त्रता दिवस मनाने के लिये बलरामपुर से सामग्री लेकर जब शिक्षक पंकज एक्का बचवार जा रहे थे तो ज़ी मीडिया की टीम भी उनके साथ मे गांव तक पहुची थी और आज सुबह गांव में बने स्कूल में झंडा फहराया गया ,,ग्रामीण और स्कूल के बच्चों को मिठाई बांटी गई जिसके बाद सभी के चेहरे पर खुसी दिखाई दे रही थी ,,,ग्रामीणों ने बताया है कि 2010 से पहले गांव में झंडा नही फहराया जाता था लेकिन गांव में जबसे पंकज एक्का की पोस्टिंग हुई है उसके बाद से हर वर्ष यहाँ स्कूल में झंडा फहराया जाता है !!
शिक्षक पंकज ने बताया है की गांव तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है लेकिन पहाड़ो में रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी शासन ने दी है उसी का निर्वहन करने के लिए मैं हमेशा तत्पर रहता हूं
आपको बता दे की बचवार पारा में दो शिक्षको की पोस्टिंग है और शिक्षकों के हौसले और उनके कार्य की सराहना जिला शिक्षा अधिकारी भी कर रहे ,,साथ जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है पंकज एक्का जैसे शिक्षक से अन्य शिखको को भी सीख लेनी चाहिए जो संसाधन के अभाव में भी अपने कर्तव्यों का वखूबी निर्वहन कर रहे है
Wt
SHOTS
बाइट डीएन मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 15, 2025 05:21:39Karauli, Rajasthan:
महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान में संस्थान अध्यक्ष
प्रेमसिंह माली ने किया ध्वजारोहण,
करौली। शिकारगंज स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान में संस्थान अध्यक्ष प्रेमसिंह माली ने ध्वजारोहण किया।
महात्मा ज्योतिबा फुले उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि तुलसीराम सैनी, अध्यक्ष जिला कर्मचारी अधिकारी संघ करौली ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय प्रांगण में नन्हे विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन देशभक्ति और एकता के संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 15, 2025 05:21:32Karauli, Rajasthan:
जिलेभर में मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस सत्रों का आयोजन,
करौली। मातृ और शिशुओं के स्वास्थ्य एवं पोषण को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिलेभर में मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस सत्रों का आयोजन किया गया। इन सत्रों में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण के साथ-साथ पोषण संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. जयंतीलाल मीना ने जिला मुख्यालय स्थित आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड संख्या 35, मासलपुर गेट स्थित वार्ड संख्या 33 और पोस्ट ऑफिस के पास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सत्रों में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए और सभी एएनएम को टीकाकरण के समय यूनिफॉर्म व आईडी कार्ड धारण करने के निर्देश पाबंदी से पालन करने को कहा।
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 15, 2025 05:21:15Jaipur, Rajasthan:
आमेर/जयपुर
एंकर - आमेर के इतिहास में पहली बार टैक्सी जीप यूनियन की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया,,,, यह ऐतिहासिक आयोजन मावठा सरोवर पर हुआ, जहां स्थानीय विधायक प्रशांत शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी,,,,,,इस अवसर पर टैक्सी जीप यूनियन के अध्यक्ष गजानंद पारीक और उपाध्यक्ष नारायण सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में यूनियन सदस्य और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे,,,,, विधायक शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आज़ादी में हर वर्ग का योगदान रहा है और आज भी देश की प्रगति में सभी का समान दायित्व है,,,,,कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के गीतों और नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा,,,, मावठा सरोवर किनारे तिरंगे की शान देखते ही बन रही थी और उपस्थित लोगों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास के लिए संकल्प लिया,,,,,
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowAug 15, 2025 05:21:09Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य समारोह कृषि उपज मंडी प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिव्यांशु शर्मा ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।राज्यपाल के संदेश का पठन एसडीएम ने किया। समारोह में अटरू बारां विधायक राधेश्याम बैरवा, पूर्व विधायक हेमराज मीणा, समेत विभिन्न भाजपा पदाधिकारी व समाज सेवी मौजूद रहे। साथ ही सभी जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowAug 15, 2025 05:20:59Jamui, Bihar:
जमुई टाउन थाना क्षेत्र के नवीनगर बाजार में अंडा और चाउमीन की आड़ में की जा रही अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार रात किया। गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में 107 पीस केन बियर, 32 बोतल अंग्रेजी शराब और 24 टेट्रा पैक—कुल 73.570 लीटर शराब जब्त की गई। मौके से कारोबारी दो भाइयों को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवीनगर निवासी स्व. सदानंद साव के पुत्र मुकेश कुमार और मनीष कुमार के रूप में हुई है। कार्रवाई का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार के निर्देशन में एसआई मधुसूदन यादव ने किया।
उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नवीनगर बाजार में अंडा-चाउमीन के ठेले के जरिए अवैध शराब बेची जा रही है। इसके बाद चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी कर शराब बरामद की गई और दोनों भाइयों को हिरासत में लिया गया। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है और कागजी कार्रवाई के बाद शुक्रवार दोपहर जेल भेजा जाएगा।
इस कार्रवाई से इलाके के अन्य शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। मौके पर उत्पाद थाना प्रभारी गौरी शंकर कुमार, एएसआई रौशन कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।
बाइट: सुभाष कुमार, उत्पाद अधीक्षक, जमुई
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 15, 2025 05:20:52Udaipur, Rajasthan:
इन्फाॅर्मर-भावेश सोमानी
मो.9462021117
जिला-सलुम्बर
एक्स-@ Bhaveshsomani3
जिला रिपोर्टर-अविनाश जगनावत
#Salumbar धूमधाम से मनाया जा रहा है 79 वां स्वतंत्रता दिवस
सीनियर सेकेंडरी खेल मैदान में आयोजित हो रहा है जिला स्तरीय समारोह, जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने फहराया तिरंगा, ध्वजारोहण के बाद परेड को दी सलामी, एडीएम राजलक्ष्मी गहलोत ने राज्यपाल के अभिभाषण का किया वाचन, सराहनीय कार्य करने वाले को किया जायेगा सम्मानित, समारोह में सलूम्बर विधायक शांता मीणा, एसपी राजेश यादव, सभापति प्रद्युम्न कोडिया, राजनीतिक व सामाजिक संगठन सहित शहरवासी मौजूद
0
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowAug 15, 2025 05:20:41Jasa, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - संदिग्ध स्थिति में वृद्ध व्यक्ति की हुई मौत जांच में जुटी पुलिस
दोस्तों के साथ गांव में गए थे उधर से आने के बाद बिगड़ गई थी तबीयत
परिजन बोलते हैं - उधर ले जाकर उन लोगों के द्वारा क्या खिलाया गया या शराब में मिलाकर क्या पिला दिया गया समझ में नहीं आया। फिर इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई है ।
वियो - कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के पचपोखरी गांव में संदिग्ध स्थिति में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोस्तों के साथ गुरुवार की शाम में गए थे गांव में घूमने के लिए फिर उन लोगों के द्वारा घर के दलान में लाकर सुला दिया गया। जिसके बाद ईनकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई। घटना के बाद मामले की जानकारी कुदरा पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया है। मृत व्यक्ति की पहचान कुदरा थाना क्षेत्र के पचपोखरी गांव के स्वर्गीय राम बच्चन राम का 58 वर्षीय पुत्र राम जी राम बताए गए हैं । वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। हालांकि मीडिया के सामने अभी पुलिस का पक्ष नहीं आ पाया है।
मृत व्यक्ति के साला राजेश कुमार राम ने जानकारी देते हुए बताया गांव के ही कुछ लोगों का दोस्ती था रामजी राम के साथ। राम जी राम को उन लोगों द्वारा अपने साथ ले जाया गया। उधर से फिर इनको लाकर इनके घर के ही दलान में सुला दिया गया। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। अब उधर ले जाकर उन लोगों के द्वारा क्या खिलाया गया या शराब में मिलाकर क्या पिला दिया गया समझ में नहीं आया। फिर इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई है । अभी पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ आए हुए हैं।
बाइट - राजेश कुमार राम - मृतक का साला
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 15, 2025 05:20:33Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद
स्वाधीनता दिवस समारोह 2025,
जिला मुख्यालय पर महाराणा प्रताप गार्डन के पास समारोह,
राजसमंद कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने किया ध्वजारोहण,
मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया परेड का निरीक्षण,
इस अवसर पर 55 प्रतिभाओं का किया गया सम्मान,
राजसमंद।
स्वाधीनता दिवस 2025 के अवसर पर राजसमंद जिला मुख्यालय पर उत्साह और गर्व के साथ समारोह आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम महाराणा प्रताप गार्डन के पास संपन्न हुआ, जहा जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। बता दें कि ध्वजारोहण के पश्चात कलक्टर हसीजा ने मार्च पास्ट की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस, होमगार्ड, स्काउट-गाइड्स एवं एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासित परेड प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।समारोह के दौरान जिले की लगभग 55 प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। ये सम्मान शिक्षा, खेल, समाजसेवा, चिकित्सा एवं प्रशासन जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रदान किए गए। राजसमंदवासियों के लिए यह दिन गर्व और प्रेरणा से भरा रहा, जहा देशभक्ति की भावना और स्थानीय प्रतिभाओं का सम्मान एक साथ देखने को मिला।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
MSManish Singh
FollowAug 15, 2025 05:20:24Mumbai, Maharashtra:
date)-15.08.25
report/-manish kumar singh ara bihar
anchor/-15 अगस्त 2025 को आज हमारे देश में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है।आज हमारे देश भारत को आजाद हुए 79 वर्ष पूरे हो रहे हैं। 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ। इस वर्ष हम 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं।इसी कड़ी में आज आरा के रमना मैदान के प्राचीर से भोजपुर जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने तिरंगा झंडा फहराया और परेड को रमना मैदान के प्राचीर से सलामी दी।इस दौरान भोजपुर जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता को सलामी दी गई।वहीं प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने अपने उद्बोधन में भोजपुर जिले के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि भोजपुर जिले में विकाश अपने रफ्तार में है और लगातार प्रयासरत हूँ कि जिले के विकाश में एक इतिहास जोड़ूँ ताकि लोग वर्षों तक इस विकाश को याद रखें।इस दौरान जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुलतानिया एस पी भोजपुर मिस्टर राज सहित जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।भोजपुर इस पी प्रमोद कुमार ने भी न्यू पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया और परेड को सलामी दी।
विजुअल बाईट/केदार प्रसाद गुप्ता(प्रभारी मंत्री भोजपुर)
0
Report
SKShrawan Kumar Soni
FollowAug 15, 2025 05:20:16Barwadih, Jharkhand:
पलामू में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने किया ध्वजारोहण, सरकार की गिनाई उपलब्धियां
पलामू में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के पुलिस लाइन ग्राउंड में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के पहले मंत्री ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। समारोह में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विकास के हर मोर्चे पर काम कर रही है। उन्होंने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और पुलिस बल के आधुनिकीकरण को लेकर की गई योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पलामू में किसानों को समय पर बीज और खाद उपलब्ध कराने, युवाओं के लिए कौशल विकास केंद्र और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
BYTE – राधा कृष्ण किशोर, वित्त मंत्री
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 15, 2025 05:20:07Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह शुक्रवार को इन्दिरा गांधी स्टेडियम में बड़े उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने प्रातः 9:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करते हुए देशवासियों से राष्ट्रहित और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया.
स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष 15 अगस्त को भारत की आजादी की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है. 15 अगस्त 1947 को देश ने अंग्रेज़ी हुकूमत से मुक्त होकर स्वतंत्रता प्राप्त की थी. यह दिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, संघर्ष और देशभक्ति की याद दिलाता है. साथ ही यह हमें अपने कर्तव्यों, एकता और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को दोहराने का अवसर प्रदान करता है. समारोह में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड और स्कूली बच्चों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीतों और नृत्यों ने माहौल को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया.
मुख्य समारोह में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 26 प्रतिभाओं और संस्थाओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इनमें शिक्षा, खेल, सामाजिक सेवा, प्रशासन, कला, साहित्य, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोग शामिल रहे. सम्मान का उद्देश्य समाज में सकारात्मक कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करना और अन्य लोगों को प्रेरित करना है.ताकि हर नागरिक राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सके.
राज्यमंत्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस न केवल हमारे इतिहास का गौरवशाली दिन है.बल्कि यह हम सभी को अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सद्भाव और स्वच्छता के क्षेत्र में जनता का सहयोग आवश्यक है. समारोह में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, शिक्षक, छात्र और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे. अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
FollowAug 15, 2025 05:19:58Dumka, Jharkhand:
report:-subir chatterjee (dumka)
ANCHOR : उपराजधानी दुमका में आज प्रमंडल आयुक्त लालचंद डाडेल ने पुलिस लाइन मैदान में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। आयुक्त ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण के पूर्व खुली जिप्सी में सवार हो कर परेड का निरीक्षण लिया और लोगों का अभिवादन किया। इस अवसर पर मिली जुली परेड गारद ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। परेड में संताल परगना के विभिन्न जिलों के पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, होमगार्ड और एनसीसी की कुल 15 टुकड़ियां ने हिस्सा लिया। परेड का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी दिव्यांश शुक्ला ने और द्वितीय कमांडिंग ऑफिसर डीएसपी आकाश भारद्वाज ने किया।
इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों और सपूतों तथा झारखंड के नायकों की याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।कमिश्नर संथाल परगना ने कहा कि झारखंड तेजी से विकास के पद पर अग्रसर हो रहा है सरकार जनकल्याण, युवाओं के रोजगार, महिला सशक्तिकरण, शहरों और गांव की आधारभूत संरचनाओं के विस्तार, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक विकास, किसानों की समृद्धि और कृषि विकास के क्षेत्र में पूरी संवेदनशीलता से काम कर रही है । उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियां की भी चर्चा किया। आयुक्त ने सभी से अपील करते हुए कहा कि
आत्मनिर्भर झारखंड बनाएं और विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यही हमारी प्राथमिकता है। पारदर्शी, जवाबदेह और सहभागी प्रशासन के साथ ही हम एक समृद्ध, आत्मनिर्भर और खुशहाल झारखंड का सपना साकार कर सकते हैं।
BYTE :-लाल चंद्र डाडेल आयुक्त संथाल परगना
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 15, 2025 05:19:27Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में कलेक्टर ने फहराया तिरंगा, परेड की सलामी ली, 40 जनो का हुआ सम्मान
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह आज शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लक्ष्मण मैदान में जिला स्तरीय समारोह में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। स्कूली बच्चों की ओर से रंगारंग ओर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। स्वतंत्रता सैनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। वही सरकार ओर गैर सरकारी क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 40 जनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बॉडी - स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला। कलेक्टर अंकित कुमार ने तिरंगा फहराते हुए जिले के लोगो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। वही तिरंगे को सलामी देते हुए परेड का निरीक्षण किया। पुलिस के साथ ही स्काउट, होमगार्ड ओर विभिन्न स्कूलों के प्लाटून की ओर से तिरंगे को सलामी दी गई। एडीएम दिनेशचंद्र धाकड़ की ओर से राज्यपाल के संदेश का वाचन किया गया। वही स्वतंत्रता सैनानियों के परिवार के लोगों को शॉल ओढ़ाकर ओर श्रीफल देकर सम्मानित किया। स्कूलों के बच्चों की ओर से शारीरिक व्यायाम और देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान सरकारी ओर गैर सरकारी क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 40 लोगो को सम्मानित किया गया।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report