Back
क्या जहरीले कीड़े ने ली किशोरी की जान? जानिए पूरी कहानी!
SKSandeep Kumar
FollowJul 18, 2025 09:07:29
Hamirpur, Himachal Pradesh
हमीरपुर-संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत,
किसी जहरीले कीड़े के काटने से मौत की आशंका,
रात में सोते समय किसी जहरीले कीड़े ने किशोरी को काटा,
सुबह चक्कर आने पर किशोरी को इलाज के सीएचसी कुरारा में कराया गया था भर्ती,
हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल किया गया रेफर,
जिला अस्पताल लाते समय किशोरी ने रास्ते में तोड़ा दम,
अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने जाँच के बाद किशोरी किया मृत घोषित,
परिजनों ने किशोरी के पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार,
बिना पोस्टमार्टम के किशोरी का शव ले गए परिजन,
कुरारा थाना क्षेत्र के सिकरोड़ी गाँव का मामला।
BYTE:-विवेक तिवारी (पड़ोसी)
3
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Khaga, Uttar Pradesh:
खागा। नौबस्ता रोड में दो सांड आपस में घंटों लड़ते रहे। जिससे रास्ता जाम हो गया। लोगो के हटाने के बाद भी दोनों रास्ते से हट नहीं रहे थे। काफी मशक्कत के बाद दोनों शांत हुए। नगर पंचायत प्रशासन इस ओर गंभीर नहीं है।
0
Share
Report
Manpur, Madhya Pradesh:
मानपुर मे कांग्रेस जनों द्वारा म.प्र. कॉंग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि सदस्य ओपी द्विवेदी के नेतृत्व मे एस.डी.एम महोदय मानपुर को महामहिम राज्यपाल मप्र.शासन भोपाल के नाम ज्ञापन सौपकर जांच की मांग की गई कार्यक्रम मे मुख्य रूप से म.प्र.कॉंग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिध व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ओपी द्विवेदी,ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज सिंह,यूथ कॉंग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल द्विवेदी,कांग्रेस नेत्री एवं जनपद सदस्य रोशनी सिंह,एडवोकेट सुनील तिवारी,विजय गौतम,अरविंद चतुर्वेदी,संजय द्विवेदी,गजेंद्र सिंह,वरिष्ठ कॉंग्रेसी एवं पत्रकार त्रिवेणीसरण द्विवेदी,वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष त्रिपाठी,वरिष्ठ कॉंग्रेसी ज्ञानप्रकाश पटेल,सुरेंद्र भट्ट,युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला,गगन मिश्रा,अंबिका प्रसाद चौधरी,लालचंद कुशवाहा,मूलचंद कोरी एवं सुशील सोनी मौजूद थे।
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 18, 2025 13:39:54Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का दौर,
भारी बारिश को देखते हुए राजसमंद कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने जारी किए आदेश,
कुंभलगढ़ और देवगढ़ क्षेत्र के सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश किया घोषित,
कल यानि 19 जुलाई को कुंभलगढ़ और देवगढ़ के सभी स्कूलों में अवकाश किया घोषित,
राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ और देवगढ़ क्षेत्र में हुई है सर्वाधिक बारिश,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 18, 2025 13:39:16Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में सड़क की बदहाली के खिलाफ छात्र छात्राओं का विरोध प्रदर्शन,सड़क सुधार की मांग को लेकर जताया रोष
हरदोई के पिहानी विकासखंड में गौरिया गांव से अब्दुल्ला नगर तक करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर संजय गांधी इंटर कॉलेज,अब्दुल्ला नगर के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।लंबे समय से सड़क पर गड्ढों और कीचड़ के कारण आवागमन दुश्वार हो चुका है, जिससे स्कूली बच्चों को प्रतिदिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे नाराज छात्र-छात्राओ ने सड़क बनवाये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य अगम प्रकाश त्रिवेदी भी मौके पर उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों के इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि सड़क की बदतर हालत लंबे समय से बनी हुई है और कई बार शिकायत के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।छात्र छात्राओं का कहना है कि बारिश के दिनों में हालात और भी भयावह हो जाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया और प्रशासन से जल्द संज्ञान लेने की अपील की।प्रदर्शन में मान्या अवस्थी, काव्यांश, भवेश सक्सेना, मयंक, आयुष, रितिक, विध्यानशी, प्रिंस अवस्थी, नैंसी, राहत शुक्ला, आन्या, मोहिनी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे। छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की।
0
Share
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowJul 18, 2025 13:39:09Barmer, Rajasthan:
बासनपीर में 19 जुलाई को कांग्रेस का ''''मुहब्बत संदेश'''', हरीश चौधरी करेंगे अगुवाई
।
0
Share
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowJul 18, 2025 13:38:26Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित
शामली
स्लग ....GST की छापेमारी
एंकर .... शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के नया बाजार में स्थित हरे कृष्ण गैस एजेंसी पर जीएसटी टीम की छापेमारी हुई है।छापेमारी के दौरान जहां जीएसटी की टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लिया है।और गैस एजेंसी के दस्तावेजों की जांच की।घटना के बाद जब जीएसटी टीम के इंचार्ज से बात करने की कोशिश की,तो वह लोग मीडिया के कैमरे से बचते नजर आये हैं।वहीं जिला अधिकारी के फोन पर बात करने के बाद भी टीम अधिकारी ने जिला अधिकारी से बात नही की और ना ही मीडिया के सवालों का जवाब दिया।
..... आपको बता दे कि आज शामली जनपद इस सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के नए बाजार का है जहा स्थित हरे कृष्णा गैस एजेंसी पर शामली जीएसटी टीम ने स्थानीय पुलिस को लेकर छापेमारी की है।वहीं छापेमारी के दौरान जीएसटी की टीम ने गैस एजेंसी के दस्तावेजों की चेकिंग की। और फिर मीडिया को सरकारी कार्य का हवाला देते हुए एजंसी से बाहर जाने को कहा और फिर छापेमारी के घंटे वार्तालाप होने के बाद जब कार्रवाई करने के बाद बाहर निकले।तो मीडिया के सवालों से बचते नजर आए। मीडिया कर्मियों ने जिला अधिकारी से बात कर कर सवालों के जवाब जानने की कोशिश की ,तो जीएसटी टीम इंचार्ज ने जिला अधिकारी से बात करना भी मुनासिफ नही समझा और मीडिया के कैमरे से के सामने भागते नजर आए।
मीडिया के कैमरे के सामने भाग दे आए इंचार्ज
घटना के बाद जहां जीएसटी टीम की छापेमारी सवालों के घेरे में है।वही इस मामले में जीएसटी टीम कुछ भी कहने से बच रही है। आखिर छापेमारी क्यों की गई थी और क्या त्रुटियां मिली है।
0
Share
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
FollowJul 18, 2025 13:38:18Auraiya, Uttar Pradesh:
name gaurav Shrivastava
location auraiya
एंकर:औरैया जनपद के दिबियापुर थाना इलाके के उमरी गांव में प्लाट पर कब्जा करने का विरोध भारी पड़ गया।दबंगों में कब्जे का विरोध कर रहे परिवार पर जमकर लाठियां बरसाई।इस मारपीट की घटना में एक पक्ष के दो लोग घायल हुए है।इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।आपको बता दें कि दिबियापुर थाना क्षेत्र के उमरी इलाके में सतीश कुमार का पुश्तैनी प्लाट है जिसपर गांव के दबंग विकास मोनू,संदीप मदनमोहन आदि प्लाट पर कब्जा करने पहुंचे तो सतीश के परिवार ने विरोध किया जिसके बाद सभी ने लाठी डंडों से मारपीट करने लगे इसका वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है।
0
Share
Report
AKAtul Kumar
FollowJul 18, 2025 13:38:09Mainpuri, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग - मैनपुरी
मैनपुरी में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर किया जा रहा था निर्माण
कार्यवाही के दौरान बुलडोजर के सामने लेटी महिला
महिला ने बुलडोजर कार्यवाही का किया जमकर विरोध
कई घंटो तक मौके पर चला हाईबोल्टेज हंगामा
एसडीएम ने सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों को कार्यवाही की दी चेतावनी
मैनपुरी के ग्राम पंचायत धरमंगदपुर के मलूपुर का मामला
बाईट - सुरति, महिला
बाईट - अभिषेक कुमार, SDM सदर
0
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 18, 2025 13:38:00Saharanpur, Uttar Pradesh:
ये शाम सात बजे का इनपुट है
slug.....1807ZUP_SRN_MOLLANA_BT_R
Date.....18.7.2025
Name... Neena jain
location.... saharanpur
anchor.... मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना साजिद रशीदी ने कांवड़ियों को उपद्रवी बताया है। साजिद रशीदी का कहना है कांवड़ यात्रा में 50 फीसदी हुड़दंगी होते हैं। जो अपने मकसद के लिए यात्रा में जाते हैं।
इस बारे में मौलाना जफर अंसारी का कहना है कि सभी के अपने-अपने विचार हैं मौलाना साजिद रशीदी क्या कहते हैं मैं इस बारे पर कुछ भी नहीं कहेंगे लेकिन कावड़ में लोग अपनी आस्था से जाते हैं अपने धर्म से जा रहे हैं लेकिन यह भी सच है कि इसमें कुछ लोग शरारती तत्व के होते हैं जो माहौल को बिगड़ने का प्रयास करते हैं। वही मौलाना महमूद हसन का कहना है मौलाना साजिद रशीदी के अपने विचार है और मैं हमारेअपने विचार है। पुलिस प्रशासन पूरा इस यात्रा को सफल बनाने में लगा हुआ है और जो लोग इसे बिगड़ने का प्रयास कर रहे हैं उनका इलाज कर रहे हैं ऐसा नहीं है जो शरारती तक घुस जाते हैं उसे पुलिस ढूंढ रही है यह बात सही अधिकांश लोग आस्था से जाते हैं और इस बारे में वह उन पर टिप्पणी नहीं करेंगे
बाइट...मौलाना जफर अंसारी
बाइट....मौलाना महमूद हसन
0
Share
Report
PVPankaj Verma
FollowJul 18, 2025 13:37:50Sahibganj, Jharkhand:
Anchor Intro :- साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र के नॉर्थ कॉलोनी इलाके में बीती रात्रि नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया। मामले में डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। डीएसपी विजय कुशवाहा ने बताया कि बीती रात्रि नगर थाना पुलिस के द्वारा एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ अपराधी को पकडा गया है। पकड़ा गया अपराधी का आपराधिक इतिहास रहा हैं पूर्व में भी मारपीट करने और गोली फायर करने के मामले दर्ज हैं.
डी एस पी ने बताया कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था, तभी पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया।
बाइट - विजय कुमार कुशवाहा
डीएसपी, साहिबगंज।
Pankaj Verma
Sahibganj
7488347617
0
Share
Report
RMRajendra Malviya
FollowJul 18, 2025 13:37:48Narmadapuram, Madhya Pradesh:
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा "नशे से दूरी है जरूरी" शीर्षक से चलाए जा रहे राज्यव्यापी जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला नर्मदापुरम में निरंतर रूप से विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य युवाओं, छात्रों और आम नागरिकों को नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों से अवगत कराना और एक नशामुक्त समाज की ओर अग्रसर करना है
🚩 नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
इस अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 18
0
Share
Report
JRJAIDEEP RATHEE
FollowJul 18, 2025 13:37:42Sonipat, Haryana:
*अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सोनीपत का बड़ा अभियान, बहालगढ़ से खेवड़ा रोड़ पर अतिक्रमण हटवाया, जनता और दुकानदारों को दी सख्त चेतावनी*
सोनीपत में कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस सोनीपत द्वारा आज बहालगढ़ से खेवड़ा रोड़ तक विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
कांवड़ यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने नगर निगम की टीम के साथ मिलकर दुकानों के बाहर रखे अवैध सामान, सड़क पर लगी रेहड़ियों, अवैध पार्किंग और अन्य अतिक्रमण को हटवाया। यह मार्ग कांवड़ यात्रा का एक प्रमुख मार्ग है, जिस पर अतिक्रमण के चलते यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी।
दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में फिर से अतिक्रमण किया गया तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई से आम जनता और कांवड़ यात्रियों ने राहत की सांस ली।
मुख्य अवलोकन:
NH-44 के बहालगढ़ चौक से खेवड़ा रोड़ तक कई दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान फैलाकर रखा गया था।
कुछ दुकानदारों द्वारा सड़क पर रेहड़ियों को किराए पर भी लगाया गया था, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही थी।
पुलिस ने अवैध रूप से खड़े वाहनों और रेहड़ियों को हटवाया।
ऑटो चालकों को निर्देश दिए गए कि वे अपने वाहन केवल निर्धारित स्थानों पर ही खड़ा करें।
पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक नरेन्द्र कादयान ने कहा:
"जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाए जाएंगे। आमजन, दुकानदार, व्यापारियों और वाहन चालकों से अपील है कि वे सहयोग करें। सड़क पर वाहन खड़ा करने या अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ताकि शहर को ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था से मुक्त किया जा सके।
बाइट - एसीपी - राहुल देव
3
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 18, 2025 13:37:09Kota, Rajasthan:
Kota
ट्रक की चपेट में आया खलासी,
दोनों पैर कुचले,
कसार के पास फैक्ट्री में सो रहा था,दूसरे ट्रोले द्वारा बेक लेते समय पैर पर टायर चढ़ा , टोंक का निवासी है मृतक
इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत ,शव को मोर्चरी में किया शिफ्ट,
मंडाना पुलिस जुटी मामले की जांच में,
परिजनों को दी सूचना मौके पर पहुंचे, पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को किया सुपुर्द,
एंकर - जिले के मंडाना थाना इलाके की कसार गोयल फैक्ट्री मे टीन शेड के नीचे सोये एक शख्स को ट्रर्क ने कुचल दिया घटना मे घायल को निजी अस्पताल लाया गया जहा उसकी इलाज के दौरान मौत होने पर मंडना पुलिस की शुक्रवार शाम 5 बजे पोस्टमार्र्टम करवा कर शव परिजनों को सोप दीया। मंडाना थाने के हेड कांस्टेबल मुकेश स्वामी ने बताया गई प्रहलाद गुजर निवासी टोंक जिला जो की टर्क का कहल्लासी था टीन शेड के नीचे सो रहा था की एक टर्क चालक ने टर्क को पीछे लेने के दौरान उसे कुचल दीया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया हैं पुलिस मामले की जांच कर रही हे।
बाइट - मुकेश स्वामी HC मंडाना थाना
0
Share
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 18, 2025 13:37:00Ranchi, Jharkhand:
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने महिलाओं के साथ की धान रोपनी
झमाझम बारिश के बीच पानी से भरे खेत में धान रोपनी के लिए उतरी कृषि मंत्री
पारंपरिक रीति - रिवाज के साथ गीत गाती हुई गांव की महिलाएं हुई शामिल
झारखंड में ये वक्त धान रोपनी का है . हर तरफ पानी से भरे खेत में महिला - पुरुष की टोली धान रोपनी करते दिख जाएगी . राज्य भर में लगातार हो रही झमाझम बारिश के बीच राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भी चान्हो प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में महिलाओं के साथ धान रोपनी करने उतरी . अपने साथ राज्य की मंत्री को धान रोपनी करते देख गांव की महिलाएं काफी उत्साहित नजर आई . आपको बता दें की झारखंड में धान रोपनी का एक अलग महत्व है . पारंपरिक रीति - रिवाज के साथ महिलाएं गीत गाती हुई अपने खेत में धान रोपनी करती है . धान रोपनी के वक्त गांव में उत्सव जैसा माहौल रहता है . किसान ईश्वर से अच्छी फसल होने का प्रार्थना कर धान की फसल की रोपाई करते है . चान्हो प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के खेत में रोपा की सूचना पा कर बारिश के बावजूद महिलाओं ने खेत का रुख किया . रघुनाथपुर गांव की जॉनी उरांव ने कहा कि मंत्री को अपने साथ देख कर अच्छा लगा . वो हम लोगों के लिए परिवार की एक सदस्य की तरह है . पहले भी वो धान रोपनी और धान की कटाई के वक्त आती रहीं है . गांव की अनीता उरांव ने कहा कि कृषि मंत्री ने हमारे साथ धान की रोपाई की है . खेत में मंत्री के साथ - साथ रोपा करना अच्छा लगा ।
बाइट...ग्रामीण
बाइट...ग्रामीण
0
Share
Report
GSGovind Soni
FollowJul 18, 2025 13:36:45Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय में शुक्रवार करणी सेना के द्वारा हरदा में करणी सैनिकों पर किए गए लाठी चार्ज के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान करणी सैनिकों ने कलेक्टर, एसपी को पद से हटाने, पूरे मामले की न्यायिक जांच करने और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने सहित अन्य मांगे रखी और मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी थी।
बाइट
करणी सैनिक
0
Share
Report