Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Uttarkashi249193

धराली आपदा: गंगोत्री राजमार्ग पर राफ्टिंग बोट से बचाव का अनोखा तरीका!

HNHEMKANT NAUTIYAL
Aug 18, 2025 04:01:01
Uttarkashi, Uttarakhand
स्लग-धराली आपदा के बाद गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी और सोनगाड़ के बीच स्थिति काफी खतरनाक,राफ्टिंग बोट का सहारा रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी धराली आपदा के बाद सबसे ज्यादा खतरनाक स्थिति गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी और सोनगाड़ के बीच बनी हुई है जहां पर सड़क पूरी वासआउट हो रखी है और अब पैदल आवागमन का भी रास्ता नहीं बचा है इसलिए इस स्थान पर अब राफ्टिंग बोट के माध्यम से एलपीजी सिलेंडर, मार्ग में फंसे राहगीरों को नदी से आरपार करवाया जा रहा है कई लोग धराली से पैदल उत्तरकाशी की ओर आ रहे हैं लेकिन डबरानी और सोनगाड़ के बीच पैदल मार्ग बंद होने से अब इस स्थान पर आपदा प्रबंधन ,एसडीआरएफ, अग्निशमन, एनआईएम की टीमों ने मोर्चा संभाला है और राफ्टिंग बोट के माध्यम से मार्ग में फसे लोगों, राहत सामग्री और मजदूरों को नदी के आर पार करवाया जा रहा है रास्ता काफी खतरनाक है एक चूक जिंदगी पर भारी पड़ सकती है क्योंकि गंगा भागीरथी नदी का जलस्तर काफी उफान पर है रेस्क्यू टीमों ने एक छोर से दूसरे छोर पर राफ्टिंग बोट पर रस्सी बांधकर दूसरे छोर पर खड़ी रेस्क्यू टीम राफ्टिंग बोट को खींच रही है जिसमें सिलेंडर और स्थानीय लोगों को आर पार करवाया जा रहा है।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VAVijay Ahuja
Aug 18, 2025 08:33:09
Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- पुतला फूंका स्थान- उधम सिंह नगर रिपोर्टर- विजय आहूजा एंकर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने रुद्रपुर में प्रदर्शन किया औऱ सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ डी डी चौक पर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए।इस दौरान सरकार का पुतला फूंका गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि सरकार ने पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान जमकर धांधली की।नैनीताल में पुलिस के सामने ही जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण किया गया। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता इस अन्याय का बदला लेगी। ( बाइट- हिमांशु गावा, जिलाध्यक्ष कांग्रेस)
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 18, 2025 08:32:59
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर हॉस्पिटल के टॉयलेट में मिली नर्स की लाश - सीट पर पड़े थे इंजेक्शन और नशे की दवाएं - पुलिस ने दरवाजा Bilkul शव को निकाला। बाहर एंकर-कानपुर नजीराबाद थाना क्षेत्र में हॉस्पिटल के बाथरूम में नर्स की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। काफी समय तक जब बाथरूम का दरवाजा नहीं खुला, तो साथ के लोगों ने खटखटाया। अंदर से कोई रिस्पॉन्स न आने पर अस्पताल के मालिक को शक हुआ। उन्होंने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो। देखा कि टॉयलेट की सीट पर नर्स की लाश पड़ी थी। वो बेहोश की हालत में थी। डॉक्टरों ने उसकी नस चेक, तो पता चला कि उसकी मौत हो गई चुकी है। लाश के पास कुछ इंजेक्शन और नशे की दवा मिली है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। वहां से साक्ष्य एकत्र किए। वही पुलिस ने अस्पताल संचालक से सारी CCTV फुटेज मांगी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आशंका है कि नर्स ने सुसाइड किया है। बाइट-आशुतोष कुमार-जॉइन्ट पुलिस कमिश्नर
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Aug 18, 2025 08:32:44
Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग – खेत बंजर होने की कगार पर, खाद के लिए तरसे किसान रिपोर्ट – आलोक त्रिपाठी | कानपुर देहात कानपुर देहात के मुंगीसापुर के पास सहकारी समिति पर किसानों ने लगाया पक्षपात का आरोप, सुबह से लगी लंबी कतारें खाद तो नहीं मिली, निराशा मिली कानपुर देहात में किसानों को खाद की किल्लत ने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। पूरे ज़िले में अन्यदाता खाद के दाने दाने के लिए मोहताज हैं औढेरीगांव रोड पर स्थित सहकारी समिति की सरकारी दुकान पर सुबह सात बजे से ही किसानों की लंबी कतारें लग गईं, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी खाद नहीं मिली। किसानों का कहना है कि अगर समय पर खाद उपलब्ध नहीं कराई गई तो उनकी धान और मक्का समेत अन्य खरीफ फसलें बर्बाद हो सकती हैं। फसल खराब होने से जहां भारी आर्थिक नुकसान होगा, वहीं आने वाले समय में पैदावार पर भी असर पड़ेगा। किसानों ने बताया अगर निजी दुकानों से खरीदते हैं तो 270 वाली खाद की बोरी 500 रुपए की मिल रही हैं लेकिन सरकारी दुकानों पर खाद को टोटा हैं आप तस्वीरों में देख सकते हैं सरकारी दुकान पर सैकड़ों की संख्या में किसान खाद लेने के लिए लाइन में घंटों लगे रहे बड़ी संख्या में किसान होने की वजह से मौके पर पुलिस भी तैनात की गई लेकिन स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब भारी भीड़ को संभालने में असमर्थ सहकारी समिति के अधिकारी दुकान बंद करके चले गए। किसानों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उनके कागज तक कूड़ेदान में फेंक दिए। इससे गुस्साए किसानों ने न केवल नाराजगी जताई बल्कि खाद वितरण में पक्षपात किए जाने का भी आरोप लगाया। स्थानीय किसानों का कहना है कि प्रशासन समय रहते खाद की पर्याप्त आपूर्ति नहीं कर पा रहा। इससे गरीब और छोटे किसानों को ज्यादा दिक्कत हो रही है, जबकि कुछ चुनिंदा लोगों को ही खाद मुहैया कराई जा रही है। किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए, अन्यथा फसलें बर्बादी की ओर बढ़ जाएंगी। WKT WKT
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Aug 18, 2025 08:32:21
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
स्लग-परियट नदी के पास मिला मानव नर कंकाल, मचा हड़कंप एंकर:पनागर थानांतर्गत परियट नदी के पास सहायक नदी ख़िरहैनी में सोमवार सुबह 11 बजे के करीब एक मानव नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया।वही इसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल पनागर पुलिस को दी जहा सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई करते हुए मामले को विवेचना में लेकर शिनाख्ती के प्रयास किये गए।इस दौरान ख़िरहैनी से सूचना मिली की बीते दिनों 63 वर्षीय हब्बी लाल कोल नहाने के लिए नदी में गया था।जिसके कपड़े नदी के किनारे मिले थे।लेकिन हब्बी लाल कोल का पता नही चल सका था।वही पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए हब्बी लाल की तलाश कर रही थी।सूचना मिलने पर पुलिस ने हब्बी लाल कोल के परिजनों को मौके पर बुलाया जिन्होंने शिनाख्ती के दौरान मानव कंकाल हब्बी लाल होने की पुष्टि की।वही मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजकर मर्ग जांच में लिया है बाइट आनंद कलदगी ए एस पी जबलपुर
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Aug 18, 2025 08:31:52
Obra, Uttar Pradesh:
Anchor : सोनभद्र की मारकुंडी घाटी जो अब आए दिन हादसों की वजह से सुर्खियों में रहती है। आज फिर इसी घाटी से बड़ी खबर सामने आई है जहां ईंट लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और उसकी चपेट में एक टेम्पो भी आ गया। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सूचना पाकर पहुंची पुलिस लोगों की सहायता से जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजी। VO: मारकुंडी घाटी में अचानक अनियंत्रित हुआ ईंट लदा ट्रक। ट्रक सड़क पर पलटा तो उसकी चपेट में आ गया टेम्पो। इस दौरान ऑटो खाई में जा गिरा और चीख-पुकार मच गई। हादसे में ट्रक और टेम्पो के चालक समेत तीन लोग घायल हुए। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को जिला अस्पताल लोढ़ी पहुंचाय। बताया जा रहा है कि ट्रक ईंट लेकर विंढमगंज खाली करने जा रहा था, तभी ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ। लोगों का कहना है कि मारकुंडी घाटी में आए दिन ऐसे हादसे होते हैं और घाटी से गुजरने वाले लगातार दहशत में रहते हैं। यह पूरा मामला चोपन थाना क्षेत्र मारकुंडी घाटी का है। आपको बता दें कि मारकुंडी घाटी में अब पहले हर वर्ष मौत के साथ कई भीषण हादसे लगातार होते रहते हैं बावजूद इसे रोकने को लेकर कोई ठोस उपाय अब भी नहीं किया गए है। दशकों से चली आ रही वहीं व्यवस्था घाटी की तीव्र मोड़ और अत्यधिक हल्के भारी वाहनों का हमेशा आवागमन कहीं न कहीं दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बताए जाते हैं। रात्रि में भी घाटी में प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं होने से लोगों को कई बार समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
0
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Aug 18, 2025 08:31:44
Mau, Uttar Pradesh:
मऊ आचार संहिता उल्लंघन मामले में मंत्री ओमप्रकाश राजभर कोर्ट में पेश उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर सोमवार को आचार संहिता उल्लंघन के एक पुराने मामले में अदालत में पेश हुए। मामला वर्ष 2019 लोकसभा का है, जब चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में थाना हलधरपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में अदालत ने पूर्व में बीडब्ल्यू वारंट जारी किया था। उसी वारंट के क्रम में मंत्री राजभर अदालत में हाजिर हुए। अदालत में पेशी के दौरान मंत्री ने चुनाव के समय गाड़ियों की परमिशन से अधिक वाहन चल गए हों या फिर भाषणबाजी से जुड़ा कोई मुद्दा हो। हमें सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन नोटिस मिला तो हम संविधान के दायरे में अदालत में पेश हुए हैं।”
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 18, 2025 08:31:21
Ganderbal, :
Cabinet Minister for Education, Health & Medical Education, Higher Education, and Social Welfare, Sakina Itoo- today visited SKIMS Soura, where she inspected the functioning of staff and reviewed the availability of essential equipment. The visit reflected her commitment towards strengthening healthcare services and ensuring efficient patient care at the premier health institution of Jammu & Kashmir.
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Aug 18, 2025 08:31:17
Jaipur, Rajasthan:
खबर:--TV HYPER KHABAR... जिला:--KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा:--बानसूर जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav इन्फॉर्मर:--Amit_yadav लोकेशन:--बानसूर Mob:--9694131304 Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022 इंट्रो:--बानसूर(कोटपूतली-बहरोड़)....बानसूर में गत दिनों बानसूर क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्या प्रकरण में सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेने वाले आरोपी कृष्ण पहलवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आज पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी का कस्बे के मुख्य मार्गों से जुलूस निकालते हुए सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया। जुलूस के दौरान कस्बेभर में भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया था। बड़ी संख्या में लोग रास्तों पर जमा होकर आरोपी को देखने लगे। पूरे कस्बे में इस घटना की चर्चा बनी रही। थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि आरोपी कृष्ण पहलवान ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी लेने की पोस्ट डाली थी। इस कारण मामले में नया मोड़ आया और पुलिस ने तकनीकी व अन्य सबूतों के आधार पर उसे गिरफ्तार किया। “आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य साथियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है। बहुत जल्द पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा,” उन्होंने कहा। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की। कस्बे के कई लोगों का कहना था कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे। वहीं, कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंता जताई और कहा कि इस तरह के मामलों में प्रशासन को और कड़ी निगरानी रखनी चाहिए। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। बाइट:– देवेंद्र कुमार विश्नोई, एसपी...
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Aug 18, 2025 08:30:12
Barmer, Rajasthan:
जांचों के निजीकरण के खिलाफ लैब टेक्नीशियन संघ ने उठाई आवाज़ एंकर बाड़मेर में अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ ने सरकार द्वारा जांचों के निजीकरण (हब एंड स्पोक मॉडल) के फैसले का विरोध किया है। संगठन की ओर से मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री व जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर इस निर्णय पर पुनर्विचार कर इसे निरस्त करने की मांग की गई है। संघ का कहना है कि हब एंड स्पोक मॉडल लागू होने से पीएचसी से लेकर सीएचसी स्तर तक कई चिकित्सालयों में इलाज प्रभावित होगा। सुपर स्पेशलिटी जांचों के नाम पर सामान्य जांचें भी निजी हाथों में चली जाएंगी, जिससे मरीजों को परेशान होना पड़ेगा। संगठन ने तर्क दिया कि वर्तमान में एमएनजेवाई व एमएनडीवाई जैसी योजनाओं के जरिए RMSCL बेहतर मॉनिटरिंग कर रहा है और यह विश्व की सर्वोत्तम स्वास्थ्य योजनाओं में से एक मानी जाती हैं। लेकिन निजीकरण लागू होने पर जांचों की लागत कई गुना बढ़ जाएगी, जिससे सीधे जनता और सरकार पर आर्थिक बोझ पड़ेगा। संघ ने यह भी कहा कि हब एंड स्पोक मॉडल पर 200 करोड़ रुपए सालाना खर्च का आकलन किया गया है, जबकि आधी लागत में ही सरकारी स्तर पर जनता को गुणवत्तापूर्ण जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं। लैब टेक्नीशियन संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने इस फैसले को वापस नहीं लिया तो आंदोलन किया जाएगा। बाइट : टिकमाराम चौधरी, अध्यक्ष, लैब टेक्नीशियन संघ
0
comment0
Report
APAmbarish Pandey
Aug 18, 2025 08:30:06
Delhi, Delhi:
*नकली खाद-बीज की बिक्री के मामले में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कड़ा रूख* *केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कृषि विभाग और आईसीएआर के वरिष्ठ अधिकारियों की दिल्ली में ली उच्चस्तरीय बैठक* *नकली खाद-बीज बेचने वालों के खिलाफ कृषि विभाग कड़ी कार्रवाई करें - शिवराज सिंह* *किसानों की फसलें खराब होने को अत्यंत गंभीरता से लें अधिकारी, सैंपल फेल होने पर कार्रवाई की जाएं- शिवराज सिंह* *एक नहीं, सैकड़ों किसान हो रहे हैं परेशान, किसानों की पीड़ा को गंभीरता से समझें- शिवराज सिंह* *मैंने खुद किसान के खेत में जाकर देखा, खराब दवाई के कारण फसल पूरी नष्ट हो गई, नकली खाद, बीज और कीटनाशक किसानों के लिए अभिशाप- शिवराज सिंह* *खेतों में जाकर जांच करें और व्यापक पैमाने पर आकस्मिक छापेमारी करके कार्रवाई करें कृषि अधिकारी- शिवराज सिंह* *पॉली हाउस, ग्रीन हाउस, मैकेनाइजेशन के लिए केंद्र सरकार से दी जा रही सहायता का टीमों के द्वारा सत्यापन करने के शिवराज सिंह ने दिए निर्देश* *किसानों के बीच जागरूकता का प्रसार भी व्यापक रूप से करने के शिवराज सिंह ने दिए दिशा-निर्देश* *हम कार्रवाई करेंगे तो गड़बड़ करने वाले लोगों में भय पैदा होगा और किसानों को राहत मिलेगी- शिवराज सिंह* *गड़बड़ी मिलने पर सील करें फैक्ट्रियां और दुकानें-शिवराज सिंह* *अगर कहीं गलत हो तो किसानों के हित में कड़ी कार्रवाई करना हमारा धर्म है- शिवराज सिंह* *किसानों की शिकायतों को सुनने के साथ ही उनका पूरा समाधान जल्द से जल्द करने के निर्देश, प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करेंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह* *शिवराज सिंह ने राज्य सरकारों के साथ बात करके किसानों के मामले में पूरी संवेदना के साथ प्रभावी कार्रवाई करने को कहा*
0
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Aug 18, 2025 08:23:12
Mau, Uttar Pradesh:
पुलिस ने किया बडा खुलसा अंतर राज्य चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड चार शातिर चोर हुए गिरफ्तार एक ट्रैक्टर तीन मोटरसाइकिल हुई बरामद इस गैंग के पाँच चोरो का पुलिस कर रही है तलाश घर के बाहर खड़े वाहन को फर्जी चाबियां के जरिए करते थे चोरी पूरा मामला मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत का एडिशनल एसपी अनूप कुमार ने किया बड़ा खुलासा
2
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Aug 18, 2025 08:23:07
Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी लोकेशन..देवरिया एंकर ....देवरिया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के जमुना सदन मोहल्ले में झाड़ियो के बीच एक नर कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है । सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । आपको बता दें सदर कोतवाली इलाके जमुना सदन मोहल्ले में दो एकड़ जमीन में फैली झाड़ियो के बीच एक नर कंकाल मिला । जिसकी सूचना वहां के स्थानीय सभासद ने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस के साथ फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। बाइट .संजय रेड्डी .. सीओ सदर देवरिया
3
comment0
Report
APAshwini Pandey
Aug 18, 2025 08:22:55
Mumbai, Maharashtra:
मुंबई में आज सुबह 4 घंटे में हुई भारी बारिश, सबसे अधिक वर्षा दर्ज करने वाले 10 स्थानों की सूची जारी आज सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक (केवल 4 घंटे में) मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई। बीएमसी ने सबसे अधिक वर्षा दर्ज करने वाले 10 प्रमुख स्थानों की सूची जारी की है। (वर्षा माप मिलीमीटर में) 1. चेंबूर अग्निशमन केंद्र – 140.80 मि.मी. 2. वर्षा जलवाहिनी कार्यशाला, दादर – 139.60 मि.मी. 3. बी. नाडकर्णी पार्क नगर पालिका शाला, वडाला – 133.20 मि.मी. 4. वरली सी फेस नगर पालिका शाला, वरली – 133.20 मि.मी. 5. सावित्रीबाई फुले नगर पालिका शाला, वरली नाका – 130.40 मि.मी. 6. आदर्श नगर शाला, वरली – 128.80 मि.मी. 7. फ्रॉजबेरी जलाशय, एफ दक्षिण कार्यालय – 118.80 मि.मी. 8. सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट, परेल – 116.80 मि.मी. 9. जिलाधिकारी आवास नगर पालिका शाला, चेंबूर – 116.80 मि.मी. 10. एफ दक्षिण विभाग कार्यालय, परेल – 113.53 मि.मी.
1
comment0
Report
APAshwini Pandey
Aug 18, 2025 08:22:50
Mumbai, Maharashtra:
Nanded नांदेड में तेज बारिश से बिगड़े हालात, सीएम ने कहा – “बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी” महाराष्ट्र के नांदेड जिले में लगातार हो रही बारिश से लेंडी बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है और कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मुख्यमंत्री ने स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह अलर्ट है और प्रभावित नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव कार्य चल रहा है। सीएम ने जानकारी दी कि रावनगांव में लगभग 225 नागरिक पानी में फँसे थे, जिनमें से गंभीर रूप से प्रभावित इलाकों से लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। बाकी नागरिकों को भी सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। हसनाळ गांव में 8 लोगों को बचाया गया, भासवाडी में 20 नागरिक सुरक्षित हैं, जबकि भिंगेली में 40 लोग फँसे हुए हैं लेकिन सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि 5 नागरिक लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। सीएम ने कहा – “मैं खुद नांदेड के जिलाधिकारी से लगातार संपर्क में हूँ। नांदेड, लातूर और बीदर जिलों के कलेक्टर आपस में समन्वय कर बचाव कार्य कर रहे हैं।” बचाव कार्य में एनडीआरएफ की एक टीम, सेना का दल और पुलिस बल जुटे हुए हैं। इसके अलावा छत्रपति संभाजीनगर से सेना की एक और टुकड़ी रवाना कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को प्रभावित इलाकों में लगातार मौजूद रहकर नागरिकों को हर संभव सहायता पहुँचाने के निर्देश दिए हैं।
2
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Aug 18, 2025 08:22:24
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग- अगोडा गांव में भरभराकर गिरा मकान, देखे वीडियो रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी।। एंकर-उत्तरकाशी के अगोडा गाँव मे तेज बारिश और भूधसाव के कारण एक मकान भरभरा कर ध्वस्त हो गया। घर वालों ने भाग कर अपनी जान बचाई आप तस्वीर देख सकते है किस तरह भारी बारिश के बाद एक बड़ा मकान अगोडा में ध्वस्त हुआ है। वंही ग्रामीणों की माने तो गांव में भूधसाव के कारण आधा दर्जन ज्यादा मकानों पर खतरा मंडरा रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थानों शरण ले ली है और जिला प्रशासन मदद की गुहार लगाई है।
2
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top