Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mau275101
मंत्री ओमप्रकाश राजभर आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट में पेश हुए!
PPPrakash Pandey
Aug 18, 2025 08:31:44
Mau, Uttar Pradesh
मऊ आचार संहिता उल्लंघन मामले में मंत्री ओमप्रकाश राजभर कोर्ट में पेश उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर सोमवार को आचार संहिता उल्लंघन के एक पुराने मामले में अदालत में पेश हुए। मामला वर्ष 2019 लोकसभा का है, जब चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में थाना हलधरपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में अदालत ने पूर्व में बीडब्ल्यू वारंट जारी किया था। उसी वारंट के क्रम में मंत्री राजभर अदालत में हाजिर हुए। अदालत में पेशी के दौरान मंत्री ने चुनाव के समय गाड़ियों की परमिशन से अधिक वाहन चल गए हों या फिर भाषणबाजी से जुड़ा कोई मुद्दा हो। हमें सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन नोटिस मिला तो हम संविधान के दायरे में अदालत में पेश हुए हैं।”
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DDDHANANJAY DWIVEDI
Aug 18, 2025 10:18:42
Bettiah, Bihar:
Reporter ___dhananjay dwivedi Anchor ____ बेतिया से खबर है जहां मतदाता सूची में नाम जोडवाने को लेकर युद्ध स्तर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जागो मतदाता जागो नारा के साथ अभियान चलाया जा रहा है जिला प्रशासन द्वारा शहर से लेकर गांव तक कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं नुक्कड़ नाटक और गीतों के जरिए कला जत्था टीम लोगो को जागरूक कर रही है एक सितंबर तक आम लोग मतदाता सूची में अपना नाम कैसे जोड़वाएंगे उसको लेकर कला जत्था टीम गीतों के माध्यम से और नाटक के जरिए लोगो को जागरूक कर रही है नया नाम जोड़ने और छूटे नाम को जोड़ने में क्या क्या प्रमाण पत्र लगेगा इन सबकी जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी जा रही है बेतिया शहर के मोहर्रम चौक पर नाटक को देखने भारी भीड़ इक्कठा हुई थी जिला प्रशासन गांव से लेकर शहर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने का जागरूकता अभियान युद्ध स्तर पर चला रही है Wt ___dhananjay
0
comment0
Report
RSRavikant Sahu
Aug 18, 2025 10:18:30
Simdega, Jharkhand:
location- simdega ravikant सिमडेगा- कोलेबिरा में पकड़े गए गांजा तस्करों को आज भेजा गया जेल। कोलेबिरा थाना इलाके में एक गुप्त सूचना के आधार पर एक कर की तलाशी के दौरान शनिवार को लगभग 61 केजी गांजा जप्त किया गया था साथ ही कर भी पुलिस ने जप्त किया गांजा तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। जिले के एसपी एम अर्शी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सफेद कार को रोककर जांच की गई। कार की डिक्की खोलने पर 2-2 किलो के 30 बंडल और 1 किलो का 1 बंडल गांजा बरामद किया गया था। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई गई। कार में सवार प्रयागराज निवासी संजय कुमार दास और जौनपुर निवासी आकाश कुमार यादव को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए दोनों गांजा तस्करों को कड़ी पूछताछ के बाद आज जेल भेज दिया गया। बाइट-1- एसपी एम अर्शी
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Aug 18, 2025 10:18:09
Patna, Bihar:
पटना पटना में मेयर के खिलाफ पार्षदों का प्रदर्शन: पार्षदों की मांग है कि मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव पहले की तरह पार्षद करें। साथ ही, वेतनमान 2500 से बढ़ाकर 10000 किया जाए। राज्य के अलग-अलग नगर पंचायत और नगर परिषद से आए पार्षद ने बीजेपी और जदयू कार्यालय में प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को रखा..... visual
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Aug 18, 2025 10:17:55
Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना डाकबंगला चौराहा पर छात्रो पर प्रसाशन ने लाठीचार्ज किया , stet परीक्षा कराने की छात्र माँग कर रहे थे …..हज़ारो की संख्या में छात्र डाक बंगला चौरागा पहुँचे थे , जैसे ही छात्रों के डेलीगेशन को मुख्यमंत्री सचिवालय के लिए लेकर जाया गया उसके कुछ देर बार छात्रों पर लाठीचार्ज हो गया , पहले पुलिस ने छात्रों को समझाया लेकिन जब छात्र नहीं हटे उसके बाद हल्का बल प्रयोग किया गया ….मौके पर इस दौरान वारिये अधिकारी मौजूद रहे । wt बाइट: छात्र
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Aug 18, 2025 10:17:38
Patna, Bihar:
पटना रिपोर्टर sunny बिहार में 11 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इनमें कई ज़िलों में नए अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) के तौर पर पदस्थापन किया गया है. चुनावी साल में यह फेरबदल बेहद अहम माना जा रहा है. पूर्णिया के उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में ओएसडी के पद पर पदस्थापित किया गया है. गरिमा लोहिया को पालीगंज का एसडीओ बनाया गया है. तुषार कुमार को मुजफ्फरपुर पूर्वी के अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है. बताया जा रहा है कि व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रशिक्षण पेज- 2 की समाप्ति के बाद 25 जुलाई 2025 को 2023 बैच के इन आईएएस अधिकारियों को अकादमी से विरमित किया गया था. इसके बाद ये सभी सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देकर वेटिंग फॉर पोस्टिंग थे. अब इन्हें विभिन्न अनुमंडलों में एसडीओ व अन्य जगहों पर पदस्थापित किया गया है. letter
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Aug 18, 2025 10:17:34
Chaka, :
( SPECIAL STORY) आर्मी मार्शल आर्ट्स रूटीन (एएमएआर), एक मानकीकृत मिश्रित मार्शल आर्ट कार्यक्रम है, जो प्रत्येक सैनिक को बिना हथियार के घातक बनाने के लिए शुरू किया गया है। एक "एक व्यक्ति की सेना" भारतीय सेना ने अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम में मार्शल आर्ट को शामिल किया है, खासकर LoC और LAC पर हुई कई घटनाओं के बाद, जहाँ दुश्मनों और भारतीय सेना के सैनिकों के बीच आमना-सामना हुआ था। ऐसी ही एक बड़ी घटना 2020 में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई थी। भारतीय सेना ने सैनिकों के हाथों से लड़ने के कौशल, शारीरिक फिटनेस और मानसिक हौसला को बढ़ाने के लिए "आर्मी मार्शल आर्ट्स रूटीन (अमर)" शुरू किया है, जो भारतीय सेना के सैनिकों के लिए एक मानकीकृत मिश्रित मार्शल आर्ट कार्यक्रम है। ऐसी परिस्थितियों में प्रभावी निहत्थे युद्ध कौशल की आवश्यकता होती है जहाँ द्विपक्षीय समझौतों के कारण आग्नेयास्त्रों पर प्रतिबंध होता है और दो देशों के सैनिक आमने-सामने आते हैं, जैसे कि एलएसी और एलओसी पर कई स्थानों पर अबतक हुआ है। दुश्मन सैनिकों ने कील लगे डंडों और नुकीले डंडों जैसे तेज नोक हथियारों का इस्तेमाल किया, जिससे भारतीय सेना ने ऐसे परिदृश्यों के लिए सैनिकों को तैयार करने के लिए एक संरचित प्रशिक्षण कार्यक्रम विकसित किया। एएमएआर कार्यक्रम पारंपरिक भारतीय मार्शल आर्ट को आधुनिक युद्ध तकनीकों के साथ जोड़कर इन चुनौतियों का समाधान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें आक्रामक और धारदार और तात्कालिक हथियारों के विरुद्ध रक्षात्मक कौशल। आर्मी मार्शल आर्ट्स रूटीन (एएमएआर) एक अनोखा, मानकीकृत निहत्थे युद्ध अभ्यास है जिसका उद्देश्य मार्शल आर्ट्स को सभी सैनिकों के लिए एक "अनिवार्य कौशल" बनाना है। इसे पुणे स्थित आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल ट्रेनिंग शुरू किया और अब इसे सभी क्षेत्रीय इकाइयों में, खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में, लागू किया गया है। यह कार्यक्रम खतरों को तेजी से जवाब करने की तकनीकों पर जोर देता है। धारदार और तात्कालिक हथियारों का मुकाबला करना। ताकत, सजगता, अनुशासन और मानसिक दृढ़ता को बढ़ाना। इस प्रशिक्षण में 26 से 64 मूव शामिल हैं, जो तेजी से हमले की बुनियादी तकनीकों को कवर करती हैं। 28 दिनों का यह कोर्स भर्ती होने वाले सैनिकों के प्रशिक्षण में अनिवार्य है और जो पहले से ही सेना में सेवा दे रहे हैं, उनके लिए भी 28 दिनों का यह प्रशिक्षण कोर्स अनिवार्य कर दिया गया है। 19वीं इन्फैंट्री डिवीजन के तहत कश्मीर में एएमएआर नोड एक प्रमुख सुविधा है। यह 15वीं कोर (चिनार कोर) के सैनिकों को प्रशिक्षित करता है। 28 दिनों का गहन पाठ्यक्रम, ताइक्वांडो, जिउ-जित्सु, मुक्केबाजी और कराटे से ली गई संकर युद्ध प्रणालियों पर केंद्रित है। यह प्रशिक्षण वास्तविक युद्धक्षेत्र परिदृश्यों के लिए तैयार किया गया है, जिसमें खेल-शैली के नियमों की तुलना में दुश्मन को ख़त्म करने को प्राथमिकता दी जाती है। भारत भर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और एलएसी के पास रणनीतिक महत्व के ऐसे ही केंद्र मौजूद हैं। सभी रंगरूट निहत्थे युद्ध प्रशिक्षण से गुजरते हैं जिसमें नंगे हाथों से मारने, लाइव निरस्त्रीकरण अभ्यास और दर्द प्रतिरोध पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। यह प्रशिक्षण अस्थिर सीमाओं पर परिचालन तत्परता के लिए महत्वपूर्ण है और आधुनिक युद्ध के प्रति एक दूरदर्शी दृष्टिकोण को दर्शाता है। डबल्यूटी ट्रेनिंग कैम्प से ख़ालिद हुसैन ज़ी मीडिया कश्मीर।
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Aug 18, 2025 10:17:28
Mumbai, Maharashtra:
मुंबई के चेंबर इलाके में पोस्टल कॉलोनी में भारी जलजमाव का टॉप एंगल से विजुअल दिखाते हुए वॉक थ्रू साथ ही ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर बारिश की वजह से मुंबई की दिशा में जाने वाली ट्रैफिक भी दिखाते हुए शॉट्स है
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Aug 18, 2025 10:17:09
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में किया प्रदर्शन कहा मनीष हत्याकांड के आरोपियों को जल्द पकड़ा जाए आरोपीयों को सजा दी जाए अगर कार्रवाई नहीं की तो कुरुक्षेत्र में भूख हड़ताल के साथ करेंगे बड़ा प्रदर्शन बाईट :- छात्र
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 18, 2025 10:16:35
Jalore, Rajasthan:
एंकर रानीवाडा :- रानीवाड़ा भीनमाल रोड पर स्थित कोटडा टोल पर विशाल किसान जन आंदोलन धरना प्रदर्शन किसान बैठे धरने पर 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों का टोल फ्री करने की मांग कर रहे है धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिसबल रहा मौजूद विधायक रतन देवासी व जसवंतपुरा तहसीलदार पहुंची मौके पर दिलाया आश्वाशन किसानों की मांग है कि 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों का टोल फ्री किया जाए मांगो की पूर्ति नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना जारी 1. टोल टैक्स कोटड़ा 2. बड़ी संख्या में धरने पर बैठे किसान ग्राम 3. रतन देवासी की विधायक बाइट
0
comment0
Report
SMSURYA MOHANTY
Aug 18, 2025 10:16:28
Khordha, Odisha:
ବୃଦ୍ଧାଶ୍ରମ ଯାଇ କାନ୍ଦିଲେ ବିଡିଓ ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ଅନ୍ୟର ଦୁଃଖ ଶୁଣି ଜଣକ ପରେ ଜଣକୁ କୁଣ୍ଡେଇ ଭୋ ଭୋ କାନ୍ଦିଲେ ବୋଲଗଡ଼ ତହସିଲଦାର ତଥା ବିଡିଓ ଦାୟିତ୍ବରେ ଥିବା ବିଜୟ କୁମାର ସେଠୀ ।
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Aug 18, 2025 10:16:22
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर प्रीति सैनी उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण राजसमंद जिले के भोप जी की भागल गांव के आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा बच्चों के पोषण, स्वच्छता, शिक्षा और सुविधाओं का लिया जायजा बच्चों से की खूब सारी आत्मीय बातचीत कविताएं सुनी और उन्हें प्रोत्साहित किया साथ ही कहा– कोई भी बच्चा सुविधाओं से वंचित न रहे आंगनबाड़ी बच्चों के भविष्य की नींव है गुणवत्तापूर्ण सेवाओं और पोषणयुक्त वातावरण सुनिश्चित करने पर जोर निरीक्षण के दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी साक्षी पुरी, समाजसेवी जगदीश पालीवाल, बाल विकास उपनिदेशक दीपेंद्र सिंह राठौड़ समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Aug 18, 2025 10:16:15
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़बास- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-किशनगढ़बास(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़बास में नीले ड्रम में मिले एक शव के बाद कई खुलासे सामने आ रहे है, आरोपी जितेन्द्र ही मृतक हंसराम जनवरी माह में ईंट के भट्ठे पर काम के लिए लेकर आया था, आरोपी जितेन्द्र भी उसी भट्ठे पर मुनीम का काम किया करता था, आरोपी की पत्नी सोशल मीडिया पर रील बनाया करती थी जिससे आरोपी जितेन्द्र और मृतक की पत्नी लक्ष्मी उर्फ सुनीता के बीच नजदीकिया बढ़ गई, बताया जा रहा है कि आरोपी जितेन्द्र क्राइम पेट्रोल और फोन चलाने का आदि था, वही मृतक की पत्नी का जब सोशल मीडिया अकाउंट खंगाला गया तो उसमें कई वीडियो सामने आए, जिसमे एक वीडियो में आरोपी की पत्नी रिल बनाते हुए अपने पति से कह रही है कि जिंदा रही तो कुछ और बात है मर गई तो तुझे छोडूंगी नहीं, जिंदा रही तो तुझे छोड़ूंगी नहीं, लेकिन आज उसका पति इस दुनिया में नहीं है और महिला अपने प्रेमी के साथ फरार है। वॉक थ्रू एंड वन टू वन बाइट. राजेंद्र निर्वाण डीएसपी बाइट. गोबिंद मृतक का भाई
0
comment0
Report
RKRAMAN KHOSLA
Aug 18, 2025 10:16:07
Hoshiarpur, Punjab:
कांगड़ा स्थित पोंग डैम की महाराणा प्रताप झील का जलस्तर ढाई फुट बढ़ा। हिमाचल में हो रही बारिश कारण डैम का जलस्तर और ज्यादा बढ़ने की आशंका। हिमाचल के डिवीजन फतेहपुर के एसडीएम विषवत भारती का कहना कि यदि पानी बढ़ता है तो प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। पोंग डैम की महाराणा प्रताप सागर झील में लगातार 90 हजार क्यूसेक पानी की आमद हो रही है जिस कारण डैम का जलस्तर खतरे के निशान को पार करता हुआ 1382.20 फुट पहुंच गया है। पोंग डैम से ब्यास दरिया में लगातार 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं जी मीडिया की टीम से खास बातचीत करते हुए हिमाचल कांगड़ा के डिवीजन फतेहपुर के एसडीएम विषवत भारती ने बताया कि जिन जगहों पर ब्यास दरिया कारण तबाही हुई है वहां प्रशासन द्वारा राहत कार्य करवाए जा रहे है और खासकर अगर आने वाले समय की बात की जाए तो यदि डैम द्वारा और ज़्यादा पानी छोड़ा जायेगा तो उस स्थिति से निपटने के लिए भी सभी विभाग तैयार हैं। Wkt and one to one with sdm fatehpur vishwat bharti
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Aug 18, 2025 10:15:17
Faridabad, Haryana:
Ballabhgarh यमुना के आसपास ना खरीदें प्लॉट ऐसे अवैध प्लाट बेचने वाले प्रॉपर्टी डीलरों पर होगी सख्त कार्रवाई यमुना में बढ़ते जल स्तर के कारण बसंतपुर इलाके में घरों तक पहुंचा पानी बढ़ते जल स्तर को लेकर डीसी ने अधिकारियों की ली बैठक एंकर - बल्लभगढ़ फरीदाबाद में यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर को लेकर फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह यादव ने अधिकारियों की बैठक कर अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं । उनके मुताबिक बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी की हुई है। वीओ 1 - बल्लभगढ़ फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह यादव ने बताया कि लगातार बढ़ते जल स्तर से खतरा बना हुआ है , जिसको लेकर सभी गांव में लगातार मुनादी कराई जा रही है और ग्रामीणों को यह भी बताया जा रहा है कि रात के समय में यमुना नदी के किनारे ना जाएं । उन्होंने लोगों से अपील की है कि सस्ते प्लाट लेने के चक्कर में ऐसी जगह पर अपना मकान बनाने के लिए जगह ना खरीदें जहां पर खतरा रहता है और अवैध भी होता है। अवैध प्लाटिंग करने वालों को भी फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह यादव ने चेतावनी दी है कि उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी चाहे वह एमसीएफ के अंदर है या फिर डीटीपी के अंडर है। बाइट। विक्रम सिंह यादव डीसी फरीदाबाद
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Aug 18, 2025 10:06:00
Delhi, Delhi:
दिल्ली में यमुना में बाढ़ का खतरा बड़ा यमुना खतरे के निशान से ऊपर हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़ने जाने के बाद दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है ऐसे में यमुना के किनारे बसे लोगों पर बल का खतरा मंडराने लगा है जमुना अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और शाम या कल सुबह तक खतरे के निशान को पार कर जाएगी ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन इलाकों में है जो निचले स्तर पर हैं और अब वहां पर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है यमुना बाजार स्थित यमुना घाट पर भी पानी अब घटन को पार करने की कोशिश कर रहा है इन घाटों पर रहने वाले लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से हमें कोई जानकारी नहीं दी गई है हम खुद ही अपना सामान बांधकर खाली कर रहे हैं हमने जब इन लोगों से पूछा कि प्रशासन की तरफ से आपको कोई सूचना दी गई तो इन लोगों ने साफ मना कर दिया कि प्रशासन की तरफ से हमें कोई सूचना नहीं दी गई है और ना ही हमें कोई सुविधा दी जा रही है ऐसे में यह खुद अपना सामान बांधकर दूसरी जगह जाने पर मजबूर है या फिर छत पर सामान रखने के लिए मजबूर हैं Wkt
3
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top