Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
शिक्षा मंत्री साकीना इटू ने SKIMS सौरा का दौरा किया!
WMWaqar Manzoor
Aug 18, 2025 08:31:21
Ganderbal,
Cabinet Minister for Education, Health & Medical Education, Higher Education, and Social Welfare, Sakina Itoo- today visited SKIMS Soura, where she inspected the functioning of staff and reviewed the availability of essential equipment. The visit reflected her commitment towards strengthening healthcare services and ensuring efficient patient care at the premier health institution of Jammu & Kashmir.
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSunny Kumar
Aug 18, 2025 10:17:38
Patna, Bihar:
पटना रिपोर्टर sunny बिहार में 11 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इनमें कई ज़िलों में नए अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) के तौर पर पदस्थापन किया गया है. चुनावी साल में यह फेरबदल बेहद अहम माना जा रहा है. पूर्णिया के उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में ओएसडी के पद पर पदस्थापित किया गया है. गरिमा लोहिया को पालीगंज का एसडीओ बनाया गया है. तुषार कुमार को मुजफ्फरपुर पूर्वी के अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है. बताया जा रहा है कि व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रशिक्षण पेज- 2 की समाप्ति के बाद 25 जुलाई 2025 को 2023 बैच के इन आईएएस अधिकारियों को अकादमी से विरमित किया गया था. इसके बाद ये सभी सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देकर वेटिंग फॉर पोस्टिंग थे. अब इन्हें विभिन्न अनुमंडलों में एसडीओ व अन्य जगहों पर पदस्थापित किया गया है. letter
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Aug 18, 2025 10:17:34
Chaka, :
( SPECIAL STORY) आर्मी मार्शल आर्ट्स रूटीन (एएमएआर), एक मानकीकृत मिश्रित मार्शल आर्ट कार्यक्रम है, जो प्रत्येक सैनिक को बिना हथियार के घातक बनाने के लिए शुरू किया गया है। एक "एक व्यक्ति की सेना" भारतीय सेना ने अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम में मार्शल आर्ट को शामिल किया है, खासकर LoC और LAC पर हुई कई घटनाओं के बाद, जहाँ दुश्मनों और भारतीय सेना के सैनिकों के बीच आमना-सामना हुआ था। ऐसी ही एक बड़ी घटना 2020 में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई थी। भारतीय सेना ने सैनिकों के हाथों से लड़ने के कौशल, शारीरिक फिटनेस और मानसिक हौसला को बढ़ाने के लिए "आर्मी मार्शल आर्ट्स रूटीन (अमर)" शुरू किया है, जो भारतीय सेना के सैनिकों के लिए एक मानकीकृत मिश्रित मार्शल आर्ट कार्यक्रम है। ऐसी परिस्थितियों में प्रभावी निहत्थे युद्ध कौशल की आवश्यकता होती है जहाँ द्विपक्षीय समझौतों के कारण आग्नेयास्त्रों पर प्रतिबंध होता है और दो देशों के सैनिक आमने-सामने आते हैं, जैसे कि एलएसी और एलओसी पर कई स्थानों पर अबतक हुआ है। दुश्मन सैनिकों ने कील लगे डंडों और नुकीले डंडों जैसे तेज नोक हथियारों का इस्तेमाल किया, जिससे भारतीय सेना ने ऐसे परिदृश्यों के लिए सैनिकों को तैयार करने के लिए एक संरचित प्रशिक्षण कार्यक्रम विकसित किया। एएमएआर कार्यक्रम पारंपरिक भारतीय मार्शल आर्ट को आधुनिक युद्ध तकनीकों के साथ जोड़कर इन चुनौतियों का समाधान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें आक्रामक और धारदार और तात्कालिक हथियारों के विरुद्ध रक्षात्मक कौशल। आर्मी मार्शल आर्ट्स रूटीन (एएमएआर) एक अनोखा, मानकीकृत निहत्थे युद्ध अभ्यास है जिसका उद्देश्य मार्शल आर्ट्स को सभी सैनिकों के लिए एक "अनिवार्य कौशल" बनाना है। इसे पुणे स्थित आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल ट्रेनिंग शुरू किया और अब इसे सभी क्षेत्रीय इकाइयों में, खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में, लागू किया गया है। यह कार्यक्रम खतरों को तेजी से जवाब करने की तकनीकों पर जोर देता है। धारदार और तात्कालिक हथियारों का मुकाबला करना। ताकत, सजगता, अनुशासन और मानसिक दृढ़ता को बढ़ाना। इस प्रशिक्षण में 26 से 64 मूव शामिल हैं, जो तेजी से हमले की बुनियादी तकनीकों को कवर करती हैं। 28 दिनों का यह कोर्स भर्ती होने वाले सैनिकों के प्रशिक्षण में अनिवार्य है और जो पहले से ही सेना में सेवा दे रहे हैं, उनके लिए भी 28 दिनों का यह प्रशिक्षण कोर्स अनिवार्य कर दिया गया है। 19वीं इन्फैंट्री डिवीजन के तहत कश्मीर में एएमएआर नोड एक प्रमुख सुविधा है। यह 15वीं कोर (चिनार कोर) के सैनिकों को प्रशिक्षित करता है। 28 दिनों का गहन पाठ्यक्रम, ताइक्वांडो, जिउ-जित्सु, मुक्केबाजी और कराटे से ली गई संकर युद्ध प्रणालियों पर केंद्रित है। यह प्रशिक्षण वास्तविक युद्धक्षेत्र परिदृश्यों के लिए तैयार किया गया है, जिसमें खेल-शैली के नियमों की तुलना में दुश्मन को ख़त्म करने को प्राथमिकता दी जाती है। भारत भर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और एलएसी के पास रणनीतिक महत्व के ऐसे ही केंद्र मौजूद हैं। सभी रंगरूट निहत्थे युद्ध प्रशिक्षण से गुजरते हैं जिसमें नंगे हाथों से मारने, लाइव निरस्त्रीकरण अभ्यास और दर्द प्रतिरोध पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। यह प्रशिक्षण अस्थिर सीमाओं पर परिचालन तत्परता के लिए महत्वपूर्ण है और आधुनिक युद्ध के प्रति एक दूरदर्शी दृष्टिकोण को दर्शाता है। डबल्यूटी ट्रेनिंग कैम्प से ख़ालिद हुसैन ज़ी मीडिया कश्मीर।
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Aug 18, 2025 10:17:28
Mumbai, Maharashtra:
मुंबई के चेंबर इलाके में पोस्टल कॉलोनी में भारी जलजमाव का टॉप एंगल से विजुअल दिखाते हुए वॉक थ्रू साथ ही ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर बारिश की वजह से मुंबई की दिशा में जाने वाली ट्रैफिक भी दिखाते हुए शॉट्स है
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Aug 18, 2025 10:17:09
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में किया प्रदर्शन कहा मनीष हत्याकांड के आरोपियों को जल्द पकड़ा जाए आरोपीयों को सजा दी जाए अगर कार्रवाई नहीं की तो कुरुक्षेत्र में भूख हड़ताल के साथ करेंगे बड़ा प्रदर्शन बाईट :- छात्र
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 18, 2025 10:16:35
Jalore, Rajasthan:
एंकर रानीवाडा :- रानीवाड़ा भीनमाल रोड पर स्थित कोटडा टोल पर विशाल किसान जन आंदोलन धरना प्रदर्शन किसान बैठे धरने पर 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों का टोल फ्री करने की मांग कर रहे है धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिसबल रहा मौजूद विधायक रतन देवासी व जसवंतपुरा तहसीलदार पहुंची मौके पर दिलाया आश्वाशन किसानों की मांग है कि 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों का टोल फ्री किया जाए मांगो की पूर्ति नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना जारी 1. टोल टैक्स कोटड़ा 2. बड़ी संख्या में धरने पर बैठे किसान ग्राम 3. रतन देवासी की विधायक बाइट
0
comment0
Report
SMSURYA MOHANTY
Aug 18, 2025 10:16:28
Khordha, Odisha:
ବୃଦ୍ଧାଶ୍ରମ ଯାଇ କାନ୍ଦିଲେ ବିଡିଓ ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ଅନ୍ୟର ଦୁଃଖ ଶୁଣି ଜଣକ ପରେ ଜଣକୁ କୁଣ୍ଡେଇ ଭୋ ଭୋ କାନ୍ଦିଲେ ବୋଲଗଡ଼ ତହସିଲଦାର ତଥା ବିଡିଓ ଦାୟିତ୍ବରେ ଥିବା ବିଜୟ କୁମାର ସେଠୀ ।
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Aug 18, 2025 10:16:22
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर प्रीति सैनी उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण राजसमंद जिले के भोप जी की भागल गांव के आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा बच्चों के पोषण, स्वच्छता, शिक्षा और सुविधाओं का लिया जायजा बच्चों से की खूब सारी आत्मीय बातचीत कविताएं सुनी और उन्हें प्रोत्साहित किया साथ ही कहा– कोई भी बच्चा सुविधाओं से वंचित न रहे आंगनबाड़ी बच्चों के भविष्य की नींव है गुणवत्तापूर्ण सेवाओं और पोषणयुक्त वातावरण सुनिश्चित करने पर जोर निरीक्षण के दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी साक्षी पुरी, समाजसेवी जगदीश पालीवाल, बाल विकास उपनिदेशक दीपेंद्र सिंह राठौड़ समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Aug 18, 2025 10:16:15
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़बास- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-किशनगढ़बास(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़बास में नीले ड्रम में मिले एक शव के बाद कई खुलासे सामने आ रहे है, आरोपी जितेन्द्र ही मृतक हंसराम जनवरी माह में ईंट के भट्ठे पर काम के लिए लेकर आया था, आरोपी जितेन्द्र भी उसी भट्ठे पर मुनीम का काम किया करता था, आरोपी की पत्नी सोशल मीडिया पर रील बनाया करती थी जिससे आरोपी जितेन्द्र और मृतक की पत्नी लक्ष्मी उर्फ सुनीता के बीच नजदीकिया बढ़ गई, बताया जा रहा है कि आरोपी जितेन्द्र क्राइम पेट्रोल और फोन चलाने का आदि था, वही मृतक की पत्नी का जब सोशल मीडिया अकाउंट खंगाला गया तो उसमें कई वीडियो सामने आए, जिसमे एक वीडियो में आरोपी की पत्नी रिल बनाते हुए अपने पति से कह रही है कि जिंदा रही तो कुछ और बात है मर गई तो तुझे छोडूंगी नहीं, जिंदा रही तो तुझे छोड़ूंगी नहीं, लेकिन आज उसका पति इस दुनिया में नहीं है और महिला अपने प्रेमी के साथ फरार है। वॉक थ्रू एंड वन टू वन बाइट. राजेंद्र निर्वाण डीएसपी बाइट. गोबिंद मृतक का भाई
0
comment0
Report
RKRAMAN KHOSLA
Aug 18, 2025 10:16:07
Hoshiarpur, Punjab:
कांगड़ा स्थित पोंग डैम की महाराणा प्रताप झील का जलस्तर ढाई फुट बढ़ा। हिमाचल में हो रही बारिश कारण डैम का जलस्तर और ज्यादा बढ़ने की आशंका। हिमाचल के डिवीजन फतेहपुर के एसडीएम विषवत भारती का कहना कि यदि पानी बढ़ता है तो प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। पोंग डैम की महाराणा प्रताप सागर झील में लगातार 90 हजार क्यूसेक पानी की आमद हो रही है जिस कारण डैम का जलस्तर खतरे के निशान को पार करता हुआ 1382.20 फुट पहुंच गया है। पोंग डैम से ब्यास दरिया में लगातार 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं जी मीडिया की टीम से खास बातचीत करते हुए हिमाचल कांगड़ा के डिवीजन फतेहपुर के एसडीएम विषवत भारती ने बताया कि जिन जगहों पर ब्यास दरिया कारण तबाही हुई है वहां प्रशासन द्वारा राहत कार्य करवाए जा रहे है और खासकर अगर आने वाले समय की बात की जाए तो यदि डैम द्वारा और ज़्यादा पानी छोड़ा जायेगा तो उस स्थिति से निपटने के लिए भी सभी विभाग तैयार हैं। Wkt and one to one with sdm fatehpur vishwat bharti
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Aug 18, 2025 10:15:17
Faridabad, Haryana:
Ballabhgarh यमुना के आसपास ना खरीदें प्लॉट ऐसे अवैध प्लाट बेचने वाले प्रॉपर्टी डीलरों पर होगी सख्त कार्रवाई यमुना में बढ़ते जल स्तर के कारण बसंतपुर इलाके में घरों तक पहुंचा पानी बढ़ते जल स्तर को लेकर डीसी ने अधिकारियों की ली बैठक एंकर - बल्लभगढ़ फरीदाबाद में यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर को लेकर फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह यादव ने अधिकारियों की बैठक कर अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं । उनके मुताबिक बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी की हुई है। वीओ 1 - बल्लभगढ़ फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह यादव ने बताया कि लगातार बढ़ते जल स्तर से खतरा बना हुआ है , जिसको लेकर सभी गांव में लगातार मुनादी कराई जा रही है और ग्रामीणों को यह भी बताया जा रहा है कि रात के समय में यमुना नदी के किनारे ना जाएं । उन्होंने लोगों से अपील की है कि सस्ते प्लाट लेने के चक्कर में ऐसी जगह पर अपना मकान बनाने के लिए जगह ना खरीदें जहां पर खतरा रहता है और अवैध भी होता है। अवैध प्लाटिंग करने वालों को भी फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह यादव ने चेतावनी दी है कि उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी चाहे वह एमसीएफ के अंदर है या फिर डीटीपी के अंडर है। बाइट। विक्रम सिंह यादव डीसी फरीदाबाद
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Aug 18, 2025 10:06:00
Delhi, Delhi:
दिल्ली में यमुना में बाढ़ का खतरा बड़ा यमुना खतरे के निशान से ऊपर हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़ने जाने के बाद दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है ऐसे में यमुना के किनारे बसे लोगों पर बल का खतरा मंडराने लगा है जमुना अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और शाम या कल सुबह तक खतरे के निशान को पार कर जाएगी ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन इलाकों में है जो निचले स्तर पर हैं और अब वहां पर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है यमुना बाजार स्थित यमुना घाट पर भी पानी अब घटन को पार करने की कोशिश कर रहा है इन घाटों पर रहने वाले लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से हमें कोई जानकारी नहीं दी गई है हम खुद ही अपना सामान बांधकर खाली कर रहे हैं हमने जब इन लोगों से पूछा कि प्रशासन की तरफ से आपको कोई सूचना दी गई तो इन लोगों ने साफ मना कर दिया कि प्रशासन की तरफ से हमें कोई सूचना नहीं दी गई है और ना ही हमें कोई सुविधा दी जा रही है ऐसे में यह खुद अपना सामान बांधकर दूसरी जगह जाने पर मजबूर है या फिर छत पर सामान रखने के लिए मजबूर हैं Wkt
3
comment0
Report
MSManish Sharma
Aug 18, 2025 10:05:20
Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर। अलीगढ़ एक निजी होटल में मीडिया से रूबरू होकर मोहम्मद जैद अली खान मज़ाहरी ने अपने आप को महानगर की मुस्लिम आवाम के समर्थन से शहर मुफ्ती घोषित किए जाने का दावा किया। पूर्व शहर मुफ्ती की याददाश्त कम होने और उनकी वृद्धा अवस्था होने के चलते मुस्लिम आवाम ने 15 अगस्त वाले दिन वाला किला जामा मस्जिद पर झंडा फहराने के बाद उन्हें चुना है, शहर मुफ्ती और अवाम ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर उनके लिए समर्थन जुटाया, कुछ विरोधियों द्वारा उनके विरुद्ध सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो वायरल कर अवाम को किया जा रहा है भ्रमित। वीओ। सोमवार दोपहर सिविल लाइन स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता के दौरान मोहम्मद जैद अली खान मजहिरी ने बताया कि 15 अगस्त वाले दिन शहर की मुस्लिम आवाम ने न्योता देकर उनको बाला ये किला जामा मस्जिद पर बुलाया और स्वतंत्रता दिवस का झंडा फहराने के बाद बड़ी संख्या में आवाम के समर्थन से उन्हें शहर मुक्ति घोषित किया गया। जिसे लेकर ऊपर कोर्ट शाह जमाल सहित महानगर की मुस्लिम आबादियों में बड़े पैमाने पर उनके समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाकर समर्थन जुटाया गया।पूर्व शहर मुफ्ती खालिद हमीद को भी उस दिन दावत का न्योता दिया गया था लेकिन वह अपनी वृद्धावस्था और बीमारी के कारण आ नहीं सके। शहर मुफ्ती काफी लंबे समय से बीमार होने और उनकी याददाश्त कम होने आदमियों को नहीं पहचान वृद्धावस्था के कारण कोम से जुड़े कब्रिस्तान बच्चों की शिक्षा सहित अन्य मसलों की तरफ ध्यान देने में असमर्थ है। इसलिए शहर की आवाम ने उन्हें शहरमुफ़्ती से हटकर मुझे नया शहर मुफ्ती नियुक्त किया है। मेरे पास शहर मुफ्ती नियुक्त होने की सभी काबिलियत व विभिन्न मुस्लिम पधारो की डिग्री हासिल है। हम सभी मिलकर पूर्व शहर मुफ्ती की सरपरस्ती में काम करेंगे। बाइट। मोहम्मद जैद अली खान मज़ाहरी, शहर मुफ्ती बनने का दावा करने वाले।
3
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Aug 18, 2025 10:05:14
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
SLUG : पिटाई के बाद युवक की मौत DATE : 18.08.2025 ANCHOR : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित बुढाना कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना कस्बा निवासी मोनू खटीक नाम के एक युवक की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि कस्बे में स्थित करबला रोड पर कल सुबह मर्तक युवक मोनू की दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा चोर समझ कर पिटाई की गई थी। जिसके निशान भी उसके शरीर पर मौजूद है। पिटाई के दौरान की कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके चलते पुलिस जहाँ अब इन वायरल वीडियो के आधार पर अपनी आगे की कार्रवाई में जुट गई है तो वहीं मृतक युवक की मौत का कारण भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। आपको बता दे कि इन दोनों मुजफ्फरनगर जनपद में चोरों के आने की अफवाहो का बाजार भी खूब गर्म है जिसके चलते कई घटनाएं भी जनपद में हो चुकी है। मोनू की मौत को लेकर जहाँ उसके भाई कल्लू का आरोप है कि मारा पीटा उन्होंने कल करबला रोड पर टिल्लू के यहां पर मारा पीटा है उस वह सारा नीला हो रहा मजदूर आदमी है अब तो मर गया वह दावा करेंगे इन पर कार्रवाई होगी। तो वही इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि आज सुबह थाना बुढाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा बुढाना के रहने वाले मोनू पुत्र जगदीश उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है तत्काल इसमें मेरे द्वारा सीओ बुढ़ाना द्वारा एसएचओ बुढ़ाना द्वारा पूरी टीम द्वारा मौका किया गया मोनू जो मृतक है उसके शरीर पर कुछ चोट के निशान थे तत्काल उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पंचायतनामा के इसमें कार्रवाई की गई है और इसमें तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जो भी इसमें जांच के दौरान तथ्य आएंगे सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी देखिए ऐसी एक वीडियो सामने आ रही है कल सुबह की यह वीडियो है जिसमें कुछ लोग उसके साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं इसमें पूरी विवेचना के बाद ही डिटेल सामने आएगी लेकिन ऐसी कोई बात थी भी तो उनका दायित्व बनता था वह पुलिस को सूचना देते 112 पर कॉल कर दे किसी को भी कानून हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है कोई भी हिंसा का प्रयोग करना मारना पीटना कानून अपने हाथ में लेना किसी को भी इस चीज का अधिकार नहीं है और जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कारवाही की जाएगी । BYTE= आदित्य बंसल (एसपी - ग्रामीण मुजफ्फरनगर) BYTE= कल्लू (मृतक युवक का भाई)
3
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Aug 18, 2025 10:05:08
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें पूर्व प्रधान के छोटे भाई की खंभे से बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद मृतक के शव को सड़क पर रख दिया गया है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मामला बलरामपुर जनपद के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के श्याम विहार कॉलोनी का है जहां पर बेलवा सुल्तान जोत के पूर्व प्रधान पप्पू के छोटे भाई डब्लू की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है। मृतक डब्लू पर आरोप है कि वह घर में घुसकर चोरी कर रहा था। बेलवा सुल्तानजोत पूर्व प्रधान एवं मृतक के बड़े भाई कहते हैं कि सुबह 6:30 बजे मेरे पास कोई मनोज सिंह है जिनका फोन आया उन्होंने कहा कि हमारे यहां आपके छोटे भाई डब्लू चोरी करते हुए पकड़े गए है । जब फोन आया था उसे समय मेरा भाई कह रहा था कि मुझे ना मारो। उसे मारपीट रहे थे वह कह रहा था कि मुझे ना मारो , और मैंने कहा भी था कि आप पुलिस के हवाले कर दीजिए यदि चोरी किए हैं। लेकिन उसे मारिए पिए ना। लेकिन 10:30 बजे मेरे पास फोन गया कि वह मृत अवस्था में मिले है। इसके बाद हम लोग यहां पहुंचे हैं तब यह सड़क पर पड़े हुए थे। देखने से यह पता चल रहा है कि उनके हाथ पैर बंधे हुए थे पूरे बॉडी में इनके चोट के निशान है। मामले पर जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि आज दिनांक 18.08.2025 को समय करीब 9:00 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि श्याम विहार कालोनी धुशाह मोहल्ला थाना को देहात में एक युवक का शव मृत अवस्था में पड़ा है, इस सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारी द्वारा मौका मुआयना किया गया। फोरेंसिक टीम के द्वारा भी घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। शव की शिनाख्त डब्लू उर्फ शरीफ उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र मुन्नन खान निवासी ग्राम बेलवा सुल्तान जोत थाना कोतवाली देहात बलरामपुर के रुप में हुई। प्रथम दृष्टया जांच से पता चला कि वह व्यक्ति नशे का आदी था जोकि रात में एक व्यक्ति के घर में घुस गया था आहट पाकर घर के लोग जग गए तथा उसको पकड़ लिया गया तथा उसकी मृत्यु हो गई है। शव के पंचायतनामा/ पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है l मौके पर शांति व्यवस्था स्थापित है। पुलिस द्वारा घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। बयान 1- अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पांडे बयान - मृतक के बड़े भाई बयान - मृतक का भतीजा
1
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Aug 18, 2025 10:05:01
Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR- यूपी के सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आज़म खान से मुलाकात करने उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अदीब आजम पहुंचे। मुलाकात के बाद जेल से बाहर निकाल कर मीडिया से बात करते हुए बेटे अदीब का दर्द छलका आजम के बेटे अदीब आजम बोले जेल तो जेल होती है चाहे हीरे की हो या सोने की हो जेल में परेशानी ही होती है। कोई आजम खान की तबीयत पर बोले तबीयत ठीक है। वहीं सपा नेता आज़म खान की पत्नी ने मुलाकात के बाद बताया आजम की तबीयत ठीक है रामपुर की जनता के संदेश के सवाल पर बोली कोई संदेश नहीं है आपको बता दें कि काफी लंबे समय से आजम खान जेल में बंद है लेकिन इधर सपा के नेता आज़म खान से मिलने नहीं जा रहे हैं तो कहीं ना कहीं परिवार हताश और निराश दिखाई दे रहा है। बाइट- अजीब आजम सपा नेता आज़म खान के बेटे बाइट- तंजीम फातिमा आजम खान की पत्नी
3
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top