Back
बारिश में भीगते श्रद्धालु: मां बगलामुखी मंदिर की लापरवाही का वीडियो वायरल!
Agar, Madhya Pradesh
एंकर- आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी शक्तिपीठ में गुप्त नवरात्रि के अवसर पर देशभर से हजारों श्रद्धालु दर्शन और हवन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन बुधवार सुबह से हो रही लगातार बारिश ने मंदिर प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी। श्रद्धालु खुले आसमान के नीचे भीगते हुए पूजा करने को मजबूर नजर आए। इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
वीओ - बारिश के बीच श्रद्धालु छतरियों और प्लास्टिक की मदद से किसी तरह हवन करते दिखे। कई श्रद्धालुओं ने अधूरी पूजा छोड़ दी, तो कुछ पूरी तरह भीगकर भी हवन संपन्न करने को मजबूर हो गए। इसके बावजूद मंदिर प्रशासन की ओर से बारिश से बचाव के लिए कोई वैकल्पिक या अस्थायी इंतजाम नहीं किया गया।
वीओ - मुख्य यज्ञशाला के अलावा श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर एक अस्थायी यज्ञशाला का निर्माण तो किया गया, लेकिन वहां भी टेंट या शेड की कोई व्यवस्था नहीं की गई। खुले में हवन कर रहे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वीओ - सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस अव्यवस्था के बीच भी श्रद्धालुओं से प्रति हवन ₹350 का शुल्क वसूला जा रहा है। सुविधाओं के अभाव में भी यह शुल्क वसूला जाना श्रद्धालुओं में असंतोष और नाराज़गी का कारण बन रहा है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद मन्दिर प्रशाषन ने अस्थाई यज्ञशाला में हवन पर रोक लगाई है।
वीओ - श्रद्धा और आस्था के इस पर्व में प्रशासन की लापरवाही ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। अब देखना यह होगा कि मंदिर प्रशासन इस वायरल हो चुकी अव्यवस्था पर कोई कार्रवाई करता है या श्रद्धालुओं को ऐसी ही तकलीफों का सामना भविष्य में भी करना पड़ेगा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement