Back
पशुपतिनाथ मंदिर पर नेपाली सेना की तैनाती, सवालों की बौछार
SKSantosh Kumar
Sept 10, 2025 06:30:19
Noida, Uttar Pradesh
नैशनल से ड्रैग करें
Nepal Army deployed at Pashupatinath Temple in Kathmandu.
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VPVinay Pant
FollowSept 10, 2025 12:02:17Jaipur, Rajasthan:
Vinay Pant@ PantVinay
जयपुर
जयपुर से बड़ी खबर
पुलिस ने दबोचा CID का फर्जी DSP
जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने फर्जी DSP चंद्रप्रकाश सोनी को किया गिरफ्तार
कार्रवाई के समय भी शातिर ने लगा रखी थी RPS अधिकारी की वर्दी
शातिर को वर्दी में देख एक बार तो पुलिस टीम को भी लगा
CID या पुलिस मुख्यालय में तैनात होंगे DSP
लेकिन आरोपी की हाव भाव देख टीम समझ गई की ये है फर्जी अधिकारी
फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर करता है लोगों से ठगी
आरोपी से फर्जी पुलिस बत्ती लगी एक गाड़ी भी की गई बरामद
अब फर्जी DSP से पुलिस कर रही पूछताछ
ठगी की कई वारदातों का होगा खुलासा
DCP करण शर्मा के निर्देशन में हुई कार्रवाई
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 10, 2025 12:02:05Noida, Uttar Pradesh:
गंगोत्री हाईवे, नालूपानी स्लाईडिंग जोन के पास आवाजाही बाधित होने से फंसी गर्ववती महिला को यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा परिजनों व स्वास्थ्य कर्मियों की सहयोग लेते हुये स्ट्रेचर से डेंजर जोन पार करवाया गया।
0
Report
SSsubhash saheb
FollowSept 10, 2025 12:01:49Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - भेंडरी नाले में मिला मासूम नवजात शिशु
एंकर..... धमतरी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है… जहां करेलीबड़ी के भेंडरी नाले में एक मासूम नवजात शिशु प्लास्टिक तगाडी में पड़ा मिला..... इस नवजात को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए…घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया… बताया गया है ग्रामीणों ने सुबह प्लास्टिक तगाड़ी मे एक मासूम नवजात शिशु पड़ा हुआ था… तुरंत इसकी सूचना करेलीबड़ी पुलिस चौकी को दी गई… वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और नवजात को जिला अस्पताल धमतरी में शिफ्ट कराया… जहां फिलहाल उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है… नवजात मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है… सवाल यह है कि आखिर कौन इतने निर्दयी होकर मासूम को मरने के लिए नाले में छोड़ गया… फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
बाईट - डॉक्टर अखिलेश देवांगन जिला अस्पताल धमतरी
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowSept 10, 2025 12:01:23Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर सरकारी ऑफिस में शराब पार्टी गवर्नमेंट प्रेस में चल रही शराब पार्टी तीन कर्मचारी कर रहे शराब पार्टी जी मीडिया के कैमरे को देखकर मची अफरा तफरी
0
Report
PJPrashant Jha
FollowSept 10, 2025 12:01:06Patna, Bihar:
नेपाल में जेल ब्रेक के बाद करीब 6000 कैदी फरार हो चुके हैंZN_NEPAL_JAIL_BREAK_WT_TU-- -UPDATED WT
REP- PRASHANT JHA -
DETAILS SCRITS -MORE DETAILS
Nepal_jail_break
नेपाल में आंदोलन की आड़ में जेलों से लगभग 6000 कैदी फरार हो गए जिनमे खूंखार क्रिमिनल, विदेशी एजेंट, राजनीतिक कैदी शामिल हैं।
नेशनल इंडिपेंडेंट पार्टी के अध्यक्ष रवि लामिछाने जिनपर सहकारी धोखाधड़ी मामले में सुनवाई के लिए नाख्खो जेल में बंद किया गया था को विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से भगा दिया गया। वे सुरक्षाकर्मियों को धमकाकर भाग गए। विभिन्न अपराधों में सजा काट रहे कैदियों के जेल से भागने के बाद आम जनता में दहशत फैल गई है। साथ ही, जिन अपराधों के लिए वे सजा काट रहे थे, उनके रिहा होने के बाद पीड़ित अपने घर छोड़कर दूसरी जगहों पर भाग रहे हैं।
कानूनी दायरे में आए ज़्यादातर लोगों के जेल से रिहा होने के बाद, नेपाल आतंक के एक और दौर में प्रवेश कर चुका है। यहाँ अपराधी और अपराधियों को संरक्षण देने वाले, पीड़ितों और जाँचकर्ताओं से ज़्यादा ताकतवर हैं, इसलिए उन्हें अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
राज्य का मूल कर्तव्य शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। राज्य उस कर्तव्य से लगभग वंचित हो चुका है। इस समय, पूरी राज्य मशीनरी अस्त-व्यस्त है और अगर कुछ हो जाए, तो बचाव, सुरक्षा और न्याय के कटघरे में खड़ा करने वाला कोई नहीं है। केवल वे ही सुरक्षित हैं जिन्हें निशाना नहीं बनाया गया है। सरकारी मशीनरी में, शांति और सुरक्षा की प्राथमिक ज़िम्मेदारी गृह प्रशासन और अपराध नियंत्रण पुलिस के अधीन है। देश भर में सभी पुलिस ढाँचे अप्रभावी हो गए हैं। पुलिस के पास मौजूद हथियारों से भौतिक ढाँचे पर हमला किया गया है।
पुलिस/प्रशासन अपराध नियंत्रण, जाँच और सुधार के सभी मोर्चों पर विफल रहा है। पूरी सुरक्षा व्यवस्था का भार कौन उठाएगा, इसकी ज़िम्मेदारी किसी के पास नहीं है। अपराधी इस मौके का इस्तेमाल और अपराध करने और अपना अहंकार बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। मंगलवार और बुधवार को दिन भर के नज़ारे पर नज़र डालें तो सड़कों पर छोटे और स्वचालित हथियार लिए कई लोग नज़र आए। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये लोग कहाँ से आए थे।
जेल से भागे कैदियों ने देश भर की अदालतों को निशाना बनाया, लगभग सभी अदालतें जला दी गईं। अब उनका निशाना साफ़ तौर पर जज और शिकायतकर्ता हैं। जब सुरक्षा व्यवस्था लगभग शून्य है, तो लगता है कि इस तरह के आतंक से समाज और भी तबाह हो जाएगा। हालांकि की रवि लामिछाने के लोग कहते हैं कि उन्हें गृह सचिव के आदेश पर रिहा किया गया था, कुछ ही देर बाद कुख्यात आरोपी संजय टकला भी उसी नक्खू जेल से बाहर आया।
संजय टकला की रिहाई के बाद पूरे मधेश में जनता भयभीत है। वह 18 बैसाख 2069 को जनकपुर के रामानंद चौक पर हुए बम विस्फोट की घटना के मुख्य नेता होने के कारण अपनी सजा काट रहा था। अब, नक्खू जेल पूरी तरह से खाली है। डिल्ली बाजार जेल के कैदियों ने विरोध प्रदर्शन किया और उसमें आग लगा दी, और सेना को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। दिल्ली बाजार और नक्खू ही नहीं, बल्कि देश भर की जेलों से कैदियों को रिहा किए जाने के बाद, ऐसी खबरें हैं कि अदालतों, पुलिस प्रशासन और पीड़ितों को निशाना बनाया जा रहा है।
कैलाली जेल भी पूरी तरह खाली है। कास्की जेल से कई कैदी फरार हो चुके हैं। झुमका जेल, सोलू जेल, रौतहट जेल, मकवानपुर की भीमफेड़ी जेल, म्यागड़ी जेल समेत लगभग सभी जेलों से अपराधी बाहर आ चुके हैं। जैसे-जैसे विभिन्न जघन्य अपराधों में जेल में बंद कैदी बड़ी संख्या में बाहर आने लगे हैं, उनसे सुरक्षा को खतरा पैदा होने लगा है। आप जेल से भागे कैदियों के आंकड़ों को देखिये की चितवन जेल से 700 कैदी फरार हुए, ललितपुर के नक्खू जेल से लगभग 1,200 भाग निकले, सुनसरी में झुमका जेल से 1,575 कैदी फरार हुए, कंजनपुर जेल से 450 कैदी भागे तो कैलाली जेल से 612 कैदी वहीं जलेश्वर जेल से 576 कैदी भाग निकले हैं। कास्की कराकर जेल से 773, डांग जेल से 124, जुमला जेल से 36, सोलुखुम्बु जेल से 86 , गौर जेल से 260 , बझांग जेल से 65 कैदी भागने में कामयाब हुए हैं।
WT प्रशांत झा
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowSept 10, 2025 12:00:450
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowSept 10, 2025 12:00:30Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- ग्वालियर शहर सिरोल इलाके में रहने वाली एक विवाहिता को उसका पति ही रिश्तेदारों को अश्लील फोटो और वीडियो भेज कर ब्लैकमेल कर रहा है. अरविंद परिहार नामक यह युवक अपनी पत्नी से हमले के मामले में समझौता करने के लिए दवाब बना रहा है। उसके एआई से जनरेट फोटो वीडियो बनाकर नजदीकी रिश्तेदारों को भेज कर उसे बदनाम कर रहा है। महिला ने पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत की है पुलिस अफसरों की समझाइश पर महिला को सिरोल थाने भेजा गया है। महिला ने बताया कि उसने अरविंद परिहार से आर्य समाज मंदिर में दो साल पहले शादी की थी लेकिन अरविंद पहले से ही शादीशुदा था अब वह पूजा परिहार नामक की लड़की के साथ रह रहा है जिससे उसका एक बेटा भी है. पति के अफेयर सुनकर पीड़ित युवती ने उससे अलग होने का फैसला किया और उसकी शिकायत सिरोल थाने में की लेकिन अरविंद ने उसे अपने वाहन से टक्कर मार दी जिसके कारण उसे जेल भी जाना पड़ा जेल से छूटने के बाद अब वह पीड़ित युवती के एआई से अश्लील फोटो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है।
वाइट पीड़ित महिला
बाइट - हिना खान सी एस पी
0
Report
ASArvind Singh
FollowSept 10, 2025 12:00:13Noida, Uttar Pradesh:
*सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने प्रेसिडेंसियल रेफरेंस की सुनवाई के दौरान पड़ोसी देश नेपाल की खस्ता हालात का हवाला दिया।
कोर्ट ने कहा कि हमे अपने संविधान पर गर्व है। नेपाल के जो हालात है, वो हम देख ही रहे है!
दरअसल सुनवाई के दौरान सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने आंकड़ो के ज़रिए ये साबित करने की कोशिश कि पिछले 70 सालों में सिर्फ 20 बिल को राज्यपालों की ओर से मंजूरी नहीं दी गई है। 90 फीसदी बिल सिर्फ एक महीने ने मंजूर किए गए।
कोर्ट हालांकि इस दलील से संतुष्ट नहीं हुआ।कोर्ट ने कहा कि हम आंकड़ों की इस बहस में नहीं जाएंगे।जब दूसरा पक्ष कुछ राज्यों में बिल पेंडिंग का डेटा दे रहा था, तो खुद सरकार की ओर से SG मेहता ने इसका विरोध किया था। लिहाजा आंकड़ो के बजाए वो सवैंधानिक पहलुओं पर अपनी बात रखें
बेंच के सदस्य जस्टिस बिक्रम नाथ ने कहा कि राष्ट्र पिछले 75 सालों से लोकतंत्र और संविधान के ज़रिए आगे बढ़ा रहा है। भले ही इस दरम्यान कितने बिल को मंजूरी मिली हो या नामंजूर किया गया हो।
CJI बी आर गवई ने कहा कि हमें अपने संविधान पर गर्व है।देखिए हमारे पड़ोसी देश में क्या हो रहा है। नेपाल के हालात हम देख ही रहे है!
जस्टिस विक्रम नाथ ने CJI की बातों पर सहमति जताते हुए कहा कि बांग्लादेश में भी हालात ऐसे ही खराब है।
0
Report
Tulsipur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर की क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री ने शहर के विभिन्न पुलिस पिकेट पॉइंटों का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से उनकी कार्य कुशलता के बारे में पूछताछ की और रात में होने वाली आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए जरूरी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान, क्षेत्राधिकारी ने आम जनता से भी बात की और उन्हें सुरक्षा का एहसास दिलाया। उन्होंने लोगों से आपराधिक तत्वों पर नजर रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस की मदद के लिए डायल 112 पर कॉल कर सकते हैं।
1
Report
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी, संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग जारी, जानिए क्या बोले पुलिस अधीक्षक
Balrampur, Uttar Pradesh:
नेपाल में बिगड़े हालातों के बाद जानकारी देते हुए बलरामपुर के एसपी विकास कुमार ने बताया कि टीम सभी चेक पोस्टों पर आने-जाने वाले लोगों और वाहनों की बारीकी से जांच कर रही है। इसका मकसद सीमा पार से होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकना है। पुलिस, एसएसबी, पीएसी और नेपाल पुलिस ने मिलकर एक समन्वय टीम भी बनाई है ताकि सभी मिलकर काम कर सकें। संयुक्त टीम ने सीमावर्ती गांवों में ग्राम सुरक्षा समितियों और प्रमुख लोगों से भी संपर्क साधा है। उन्हें मादक पदार्थों की तस्करी, मानव और पशु तस्करी, और अन्य अवैध गतिविधियों के बारे में जागरूक किया गया है। लोगों से कहा गया है कि अगर उन्हें कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आती है, तो वे तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दें। इस पहल का उद्देश्य असामाजिक तत्वों पर प्रभावी ढंग से रोक लगाना।
3
Report
Tulsipur, Uttar Pradesh:
नेपाल में चल रहे जेन-ज़ी प्रोटेस्ट के बाद हालात लगातार खराब है। इससे सीमावर्ती जिले में भी लगातार निगरानी रखी जा रही है। बलरामपुर पुलिस ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर, पुलिस, पीएसी और एसएसबी की एक संयुक्त टीम लगातार गश्त कर रही है। टीम सभी चेक पोस्टों पर आने-जाने वाले लोगों और वाहनों की बारीकी से जांच कर रही है। इसका मकसद सीमा पार से होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकना है। पुलिस, एसएसबी, पीएसी और नेपाल पुलिस ने मिलकर एक समन्वय टीम भी बनाई है ताकि सभी मिलकर काम कर सकें।
4
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowSept 10, 2025 11:48:50Keonjhar, Odisha:
କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲାର ସଦର ରେଞ୍ଜ ସଲରା ପେଣ୍ଠ ନିକଟରେ 15 ଟିକିଆ ହାତୀପଲ । ଗ୍ରାମ ନିକଟରେ ହାତୀପଲ ଥିବାରୁ ଲୋକେ ଆତଙ୍କିତ ଥିବା ବେଳେ ବନ ବିଭାଗ ହାତୀପଲ ଉପରେ 24 ଘଣ୍ଟିଆ ନଜର ରଖିବା ସହ ହାତୀପଲ କରିଥିବା କ୍ଷୟକ୍ଷତି ର ଆକଳନ କରି କ୍ଷତିପୂରଣ ପ୍ରଦାନ କରୁଛନ୍ତି।
4
Report
SPSatya Prakash
FollowSept 10, 2025 11:48:42Raipur, Chhattisgarh:
दीपक बैज के निवास के रेकी मामले में भाजपा का रिएक्शन. भाजपा प्रवक्ता शिवनारायण पांडेय ने कहा कि कांग्रेस और दीपक बैज के बारे में सब जानते हैं, भाजपा को उनके बारे में जानने की जरूरत नहीं है, कांग्रेस में जो त्रिकोण बना हुआ है, जिसकी वजह से उन्हीं के लोग उन्हें हटाना चाह रहे हैं, इस पहलू को भी देखना चाहिए दीपक बैज को. दीपक बैज की तरफ जो उन्हीं के लोगों का तोप है उसे देखना चाहिए उन्हें
बाईट- शिवनारायण पांडेय, प्रवक्ता, भाजपा.....
0
Report
VKVishal Kumar
FollowSept 10, 2025 11:48:19Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - खबर सहरसा से है जहाँ पुलिस लाइन केंद्र स्थित बाल सुरक्षित गृह में एक विधि विरुद्ध किशोर की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. किशोर की मौत के बाद बाल सुरक्षित गृह के कर्मियों में हड़कम्प मच गया. बताया जाता है मृतक किशोर को बीते 21 अगस्त को ही दरभंगा जिले से सहरसा बाल सुरक्षित गृह में शिफ्ट किया गया था. मृतक किशोर मधुबनी जिले का रहने वाला था. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मृतक किशोर आज सुबह बाथरूम गया जिसके बाद वो वहाँ मृत पड़ा हुआ था. मृतक के गले मे गमछा लपेटा हुआ था जो कुछ और ही इशारे कर रही है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और FSL की टीम पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. फिलहाल किशोर की मौत किन परिस्थितियों में हुई पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बाइट - कमलेश्वर प्रसाद सिंह, हेडक्वार्टर डीएसपी, सहरसा.....
0
Report
DPDharmendra Pathak
FollowSept 10, 2025 11:48:09Chatra, Jharkhand:
*इंटर स्टेट चोर गिरोह का खुलासा, चोरी के बाईक के साथ शातिर चोर गिरफ्तार..!*
*चोरी का दो बाईक, चोरी के बाईक की डिक्की व घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जप्त..!*
*ANCHOR :* चतरा में सक्रिय बाइक चोर गिरोह के विरुद्ध हंटरगंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। विगत सात जुलाई को हंटरगंज थाना क्षेत्र में घटित मोटरसाईकिल चोरी कांड का पुलिस नें खुलासा कर लिया हैं। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज थाना क्षेत्र के करमा-पाण्डेपुरा ईलाके से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान काला रंग का चोरी का हीरो स्प्लेंडर मोटरसाईकिल के साथ एक चोर को धर दबोचा हैं। एसडीपीओ नें प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी प्रभात कुमार और उनकी टीम में शामिल अधिकारियों व जवानों नें जब बाईक सवार युवक को रुकने का इसारा किया, तो वह पुलिस को देखकर गाड़ी घुमाकर मौके से भागने लगा। जिसके बाद चेकिंग में शामिल पुलिस कर्मियों के द्वारा दौड़कर उसे पकड़ा गया। जब गाड़ी के कागजात की मांग गई तो पकडे गए युवक नें चोरी की गाडी होने की बात बताई। जिसके बाद पकड़े गए चोर के निशानदेही पर एक अन्य चोरी का हीरो स्पलेण्डर मोटर साईकिल व हंटरगंज थाना में पूर्व से दर्ज एक अन्य चोरी के मोटर साईकिल की डिक्की को बरामद किया गया हैं। एसडीपीओ नें बताया कि गिरफ्तार चोर के पास से अलग-अलग नंबरों का दो चोरी का मोटरसाईकिल, चोरी के मोटर साईकिल का डिक्की व मोबाइल बरामद किया गया हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहा है। वह पूर्व में इसी मामले में बिहार में जेल जा चुका है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार चोर के पास से पूछताछ के दौरान कई साक्ष्य पुलिस को मिले हैं। गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर भी अभियान तेज कर दिया गया हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अनुसार इस शातिर चोर की गिरफ्तारी से चतरा में वाहन चोरी की घटनाओं पर ब्रेक लगेगा। अभियान में थाना प्रभारी प्रभात कुमार, एसआई रूपेश कुमार, एएसआई शिव शंकर गोप समेत हंटरगंज थाना एवं पाण्डेपुरा पिकेट के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
*बाईट : संदीप सुमन, एसडीपीओ, चतरा।*
0
Report