Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
BareillyBareilly

Bareilly में कट्टर हिंदू संगठन की मांग: I Love Muhammad जुलूस पर पूर्ण प्रतिबंध?

AKAjay Kashyap
Sept 22, 2025 13:05:30
Bareilly, Uttar Pradesh
ANCHOR...आई लव मोहम्मद मामले में बरेली के हिन्दू संगठनों ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आई लव मोहम्मद जुलूस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है हिंदू संगठनों के मुताबिक नवरात्र के पावन पर पर कहीं ना कहीं शहर के माहौल को बिगड़ने की साजिश रची जा रही है और यह आई लव मोहम्मद का जुलूस उसी का एक पार्ट है हिंदू संगठनों ने सरकार से इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की है बाइट निखलेश्वर महाराज बाइट पंकज कठेरिया बाइट राजेन्द्र गुप्ता
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NSNeha Sharma
Sept 22, 2025 14:17:05
Jaipur, Rajasthan:आज से GST—2.0 की नई दरें लागू, आज से जीएसटी के 5%, 12%, 18% और 28% के स्लैब घटकर अब सिर्फ 5% और 18% हुई, कई आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी दरें कम हुई, कुछ लग्जरी और हानिकारक उत्पादों पर जीएसटी दरें बढ़ी, नए वाहनों की खरीद का सीधा लाभ ग्राहकों मिलने लगा, आम उपभोक्ताओं के रसोई का खर्च कम होगा, देश में नवरात्र पर 1.60 लाख करोड़ के कारोबार की उम्मीद, व्यापारियों ने नवरात्र में 30 प्रतिशत ज्यादा कारोबार की उम्मीद, जीएसटी 2.0 से देश की अर्थव्यवस्था बनेगी मजबूत, नेहा जोशी जयपुर एंकर— आज से देश—प्रदेश में नवरात्र के पहले दिन बाजार और ग्राहक दोनों को फेस्टिवल सीजन की सौगात मिली,,,, आज से देश—प्रदेश में जीएसटी की नई दरें लागू हो गई,,,,,, यानी जिन उत्पादों पर जीएसटी स्‍लैब कम किया गया है, उसका असर देखने को मिल रहा है,,,,,नवरात्र के पहले दिन सुबह से लोग बाइक और कारों की खरीद कर भगवान गणेश के दरबार पहुंचे जहां खरीददारों ने जीएसटी का पूरा लाभ मिलने की बात कहीं तो वहीं पूर्व सरकार में राज्यमंत्री रहे राजीव अरोडा ने बताया कि केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरे लागू करने में बहुत देर कर दी,लेकिन देर आए दुरस्त आए,,,,जीएसटी की नई दरों से आमजन से लेकर देश की अर्थव्यवस्था भी बढेगी,,,, बाइट -- व्यापारी ,, ग्राहक
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 22, 2025 14:16:58
Jalore, Rajasthan: जालौर जिले के सुंधा पर्वत पर स्थित चामुंडा माता मंदिर में आज घट स्थापना के साथ-साथ नवरात्रि की का शुभारंभ हुआ जिसमें पंडितों की ओर से वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ घट स्थापना की गई और मां भगवती जगदंबा की आराधना के साथ नवरात्रि आगाज हुआ। पंडित प्रमोद कुमार दवे ने बताया कि श्री चामुंडा माता ट्रस्ट की ओर से नवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है और भव्य शोभा श्रृंगार किया गया है। प्रतिदिन 9 दिन तक विशेष यज्ञ हवन पूजा और आराधना की जाएगी उन्होंने बताया कि हर साल की बातें इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ नवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राचीन ऐतिहासिक सुंधा माता तीर्थ में जालौर जिले सहित राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र सहित देश विदेश से भी या बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और मां चामुंडा की आराधना करते हैं या जो भी मन्नतें मांगी जाती है वह मन्नत मां भगवती जगदंबा मां चामुंडा माता की ओर से पूर्ण की जाती है यह यहां की विशेष मानता है जिसके चलते यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. byte__ प्रमोद दवे , पंडित
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 22, 2025 14:16:46
Tonk, Rajasthan:टोंक टोंक के दूनी कस्बे में अद्भुत आस्था: दूणजा माता को चढ़ाई जाती है शराब, पूरी बोतल पीने का है चमत्कारिक विश्वास टोंक (राजस्थान): राजस्थान के टोंक जिले के दूनी कस्बे में स्थित दूणजा माता मंदिर में हर साल नवरात्रि के दौरान अनोखी और आस्था से जुड़ी परंपरा देखने को मिलती है। इस मंदिर में भक्तों की मान्यता है कि जब उनकी मन्नत पूरी होती है, तो वे माता को मदिरा (शराब) अर्पित करते हैं — और आश्चर्यजनक रूप से माता की प्रतिमा यह शराब पी लेती है। तालाब के किनारे बने इस प्राचीन मंदिर में नवरात्रि के नौ दिनों तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। मान्यता है कि भक्त अपनी मनोकामना पूरी होने पर शराब की बोतल लेकर आते हैं, जिसे पुजारी माता की मूर्ति के मुख के पास लगाता है। बताया जाता है कि मूर्ति खुद शराब का सेवन करती है और शेष भक्तों के लिए छोड़ देती है। पाती गिरने को माना जाता है मन्नत पूरी होने का संकेत मंदिर में एक और रोचक परंपरा ''पाती'' से जुड़ी है। पाती एक फूल की पंखुड़ी होती है, जो माता की पोशाक से गिरती है। जब कोई भक्त किसी विशेष कार्य के लिए प्रार्थना करता है, तो पुजारी या वह स्वयं माता के सामने एक कागज रखता है। यदि उस पर पंखुड़ी गिरती है, तो यह माना जाता है कि माता ने ‘पाती’ दे दी है और कार्य सिद्ध होने वाला है। राजा भी रह गए थे चमत्कार से चकित मंदिर के पुजारी सूरज माली के अनुसार, वर्षों पहले एक स्थानीय राजा ने इस चमत्कार की सच्चाई जानने के लिए मंदिर के नीचे गहरी खाई खुदवाई थी, ताकि यह पता चल सके कि शराब कहां जाती है। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंततः राजा ने भी इसे माता की अलौकिक शक्ति मानते हुए श्रद्धा स्वीकार कर ली। राजनेता और अफसर भी मांगते हैं मन्नतें यहां केवल ग्रामीण श्रद्धालु ही नहीं, बल्कि पढ़े-लिखे वर्ग, अधिकारी और यहां तक कि राजनेता भी दर्शन के लिए आते हैं। माना जाता है कि प्रमोशन, संतान प्राप्ति या चुनाव में टिकट पाने जैसी इच्छाओं के लिए भी यहां मन्नत मांगी जाती है — और पूर्ण होने पर श्रद्धालु माता को शराब, पोशाक या सवामणी का भोग अर्पित करते हैं। बाइट 01 पुजारी बाइट 02 दर्शनार्थी बाइट 03 दर्शनार्थी
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 22, 2025 14:16:36
Sikar, Rajasthan:सीकर सीकर मजदूरी का काम करते नीचे गिरने से मजदूर की हुई मौत गोविंदम सिटी में निजी मकान में मकान की खिड़की में लगा रहा था जाली जाली लगाते समय सीढ़ी से गिरा नीचे मजदूर अयुब नीचे गिरने पर घायल अवस्था में आयु को लाया गया कल्याण अस्पताल अस्पताल में डॉक्टरों ने अयूब को किया मृत घोषित मृतक अयुब रहने वाला है मोहल्ला नारवान का सदर थाना इलाके के कंवरपुरा रोड की है घटना शव को रखवाया कल्याण अस्पताल की मोर्चरी में मृतक के परिजन कल्याण अस्पताल की मोर्चरी के बाहर बैठे हैं धरने पर मुआवजा देने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर है मांग परिजनों की सीकर के कंवरपुरा रोड पर स्थित रेजिडेंसी में काम करते वक्त सीढ़ी से गिरने से मजदूर की मौत हो गई। मजदूर यहां पर एक मकान में खिड़की की जाली लग रहा था इसी दौरान वह नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बड़ी संख्या में उसके परिजन और जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंच गए और मोर्चरी के बाहर धरना शुरू कर दिया। परिजनों का कहना है कि इस मामले में लापरवाही की वजह से उसकी मौत हुई है। मजदूर अयूब मोहल्ला नारवान का रहने वाला था। बाइट परिजन बाइट तारा चंद धायल उप जिला प्रमुख
0
comment0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
Sept 22, 2025 14:04:46
Niwari, Madhya Pradesh:एंकर- निवाड़ी शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद, शहर के बीचों बीच बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ दंत चिकित्सक डॉ सतेंद्र कौरव के साथ 3 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े अस्पताल के अंदर चेंबर में घुसकर जमकर की मारपीट, मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अज्ञात नकाबपोश बदमाश मौके से हुए फरार, घटना में डॉक्टर के हाथ में फ्रैक्चर सिर और आंख में आई गंभीर चोटें, मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी। बी.ओ.-1- दरअसल निवाड़ी शहर के बीचों बीच स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने अस्पताल के दंत चिकित्सक डॉ. सत्येंद्र कौरव पर उनके चेंबर में घुसकर मारपीट कर दी, बदमाशों के हमले में डॉक्टर कौरव के हाथ में फ्रैक्चर हो गया, साथ ही सिर और आंख में गंभीर चोटें आई हैं, जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिलों से पहुंचे 3 नकाबपोश बदमाशों ने पहले अस्पताल में घुसकर डॉक्टर कौरव का कमरा तलाशा और फिर अपने अन्य साथियों को अंदर बुलाकर चेंबर का दरवाजा बंद कर दिया, इसके बाद तीनों ने लात और घूंसे से बुरी तरह मारपीट कर दी, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने चेहरे पर तौलिया बांधकर मौके से फरार हो गए, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने पुलिस बल के साथ अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, फुटेज में तीनों बदमाश अस्पताल में घूमते नजर आ रहे हैं, शहर के बीचों बीच दिन दहाड़े हुई इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, घटना के दौरान सैकड़ों मरीज और कर्मचारी अस्पताल में मौजूद थे, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। वाईट-1- डॉ. सत्येंद्र कौरव (घायल दंत चिकित्सक) वाईट-2- डॉ. आर सी मलारया (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर निवाड़ी)
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Sept 22, 2025 14:04:36
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर अभय पाठक 7000927230 *खबर अपडेट* स्लग अपडेट एंकर अनूपपुर जिले के कोतमा के महाराजा मार्तण्ड महाविद्यालय में छात्रों ने महाविद्यालय में फैली अवस्था और छात्रों के पढ़ाई में प्रचार्य के द्वारा लापरवाही से आ रही दिक्कतों को लेकर धरना प्रदर्शन किया, महाविद्यालय के छात्रों ने कई घंटे तक महाविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला चढ़कर लापता प्रचार के बैनर और पोस्टर लगाए, 13 बिंदुओं पर मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौपा गया। और महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा उनकी मांगो पर सहमति जताने के बाद छात्रों ने अपना धरना समाप्त किया वीओ:-01 अनूपपुर जिले के कोतमा स्थित महाविद्यालय में पीने की पानी की समस्या, छात्रों के विषय आधार पर टाइम टेबल ना बना और शिक्षकों का क्लास रूम में ना आना पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना, स्पोर्ट टीचर के द्वारा छात्रों से दुर्व्यवहार और खेल सुविधा मुहैया ना करना के साथ 13 बिंदुओं को लेकर महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्र और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा ताला जड़कर कई घंटे तक धरना प्रदर्शन किया गया। वही महाविद्यालय के मुख्य गेट और शहर के अलग-अलग जगह पर प्रभारी प्रचार्य के लापता के बैनर पोस्टर भी लगाए गए। प्रभारी प्रचार्य को बुलाने के लिए कोतमा पुलिस से गुजारिश भी की गई, इसके कई घंटे बाद आंदोलनरत छात्रों से मिलने प्रभारी प्रचार्य वीके सोनवानी पहुचे। इसके बाद छात्रों ने अपना आंदोलन ज्ञापन सौंप कर बंद किया। बाइट 01 वी के सोनवानी प्रभारी प्राचार्य कोतमा कालेज बाइट 02 छात्र बाइट 03 छात्रा अभय पाठक अनूपपुर 7000927230
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Sept 22, 2025 14:04:22
Raipur, Chhattisgarh:एंकर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 22 किलोमीटर दूर बसा है भगवान शिव का ऐसा धाम, जो रहस्य और विशेषताओं की कई कहानी खुद में समेटे हुए है. दुर्ग जिले में घनी आबादी वाले देवबलोदा गांव में स्थित 13वीं शताब्दी के प्राचीन शिव मंदिर से ऐसी कई कहानियां, वास्तुकला और पौराणिक मान्यताएं जुड़ी है जो लोगों को बरबस ही यहां खींच लाती है. देखिए ये रिपोर्ट ओपनिंग पीटीसी- सत्य प्रकाश वीओ- रायपुर से सटा दुर्ग जिले का देवबलोदा. देवबलोदा देश-दुनिया में भगवान शिव के अलौकिक धाम के तौर पर जाना जाने लगा है. यहां स्थित शिव मंदिर की बनावट बेहद खास है, मंदिर की दीवार की शिला पर उकेरी गई कलाकृतियों में भी रहस्य और रोमांच है. यहां का कुंड, मंदिर, मंदिर निर्माण से जुड़ी किवंदती, सब अलग और विशेष है. यहां तक की स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां शिवलिंग स्वयं ही भूगर्भ से उत्पन्न हुए है, मतलब संव्यभू हैं. इस मंदिर का निर्माण कलचुरी युग में 13वीं शताब्दी में नागवंशी छिन्दक राजाओं ने करवाया था. वरिष्ठ पुरातत्वविद और पुरातत्व-संस्कृति विभाग के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर जी एल रायकवार इस बाबत जानकारी देते हुए कहते हैं कि ये मंदिर नागर शैली के निर्माण का अनूठा नमूना है बाईट- जी एल रायकवार, वरिष्ठ पुरातत्वविद वीओ- किवंदती है कि मंदिर का निर्माण एक ही व्यक्ति ने छमासी रात में किया था, यह भी की पूरा मंदिर एक ही पत्थर से बना हुआ है. रहस्य मंदिर के शिखर को लेकर भी है. मंदिर के शिखर को लेकर भी रहस्यमयी जनश्रुति है. इसके पीछे की कहानी यह है कि मंदिर को बनाने वाले इकलौते कारीगर ने इसका निर्माण छमासी रात में किया, मतलब जब छे महीने का दिन और छे महीने का रात हुआ करता था. कारीगर हर रात मंदिर का निर्माण करने से पहले पास के कुंड में नहाता था. उसके बाद नग्न अवस्था में ही इस मंदिर के निर्माण में जुट जाता था. उस कारीगर की पत्नी उसके लिए खाना लाती थी और काम में भी सहयोग करती थी. लेकिन एक रात जब वह मंदिर का निर्माण कर रहा था तब उसकी पत्नी की जगह उसकी बहन खाना लेकर आ रही थी. जब उस व्यक्ति ने देखा कि उसकी पत्नी की जगह उसकी बहन खाना लेकर आ रही है और वह नग्न अवस्था में था तो शर्म की वजह से उसने मंदिर प्रांगण में बने कुंड में ही छलांग लगा दी. उसके बाद से आज तक वो व्यक्ति कहां गया पता नहीं चल पाया और मंदिर का शिखर कारीगर नहीं बना पाया. कहा ये भी जाता है कि यहां मंदिर से सटे इस कुंड का पानी कभी सूखता नहीं. स्थानीय कहानियों के मुताबिक कारीगर के गायब होने से एक बेहद खास रहस्य भी जुड़ा है. बताया जाता है कि कुंड में एक सुरंग स्थित था जो रायपुर जिले के आरंग में निकलता था, कारीगर कुंड के सुरंग से आरंग में बाहर निकला और वहीं पत्थर की मूर्ति हो गया. हालांकि पुरात्वविद इसे प्रामाणिक नहीं मानते लेकिन जनश्रुतियों का जिक्र जरूर करते हैं बाईट- जी एल रायकवार, वरिष्ठ पुरातत्वविद वीओ- ये मंदिर नागर शैली के मंदिर निर्माण का अनूठा नमूना है. मंदिर के पास ही एक तालाब है जहां हमेशा सैकड़ों कमल खिले रहते हैं और कछुए के साथ बड़ी तादाद में मछलियां भी रहती हैं. मंदिर के दीवारों पर पशु-पक्षियों, वृक्षों, रामायण और महाभारत काल के दृश्यों, मिथुन क्रिया, जीवन शैली और विभिन्न देवी- देवताओं की सुंदर नक्काशी की गई है, जो उस समय की कला और जीवनशैली को दर्शाती है. पुरातत्वविद बताते हैं कि एक ही मंदिर पर रामायण और महाभारत काल को दर्शाया जाना अनूठा है और ऐसा छत्तीसगढ़ के दूसरे किसी मंदिर पर नहीं है. मंदिर की दीवार पर अशोक वाटिका उजाड़ने का दृश्य और कर्ण-अर्जुन युद्ध भी दिखाया गया है बाईट- जी एल रायकवार, वरिष्ठ पुरातत्वविद बाईट- जे आर भगत, पुरातत्वविद वीओ- शिवरात्रि में मंदिर में भव्य मेला लगता है, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. हालांकि सालों भर यहां श्रद्धालु आते रहते हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां विराजमान भगवान शिव सबकी मनोकामना पूरी करते हैं, वहीं कारीगर की कहानी भी उन्हें खींच लाती है वॉक्सपॉप- दो श्रद्धालु की हालांकि यहां से जुड़े कई ऐसे रहस्य और कहानियां हैं जो प्रामाणिक नहीं है या पुरातत्वविद नहीं मानते, बावजूद इसके स्थानीय लोगों को उसपर बहुत यकीन है फाइनल पीटीसी- कैमरापर्सन नरेश नवरंग के साथ सत्य प्रकाश.....
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Sept 22, 2025 14:04:16
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:*मैहर में हत्या की खौफनाक वारदात, पति ने पत्नी की मायके में आकर चाकू घोपकर की हत्या* जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में 14 वर्ष पूर्व ब्याह कर गई महिला की हत्या उसके पति ने मैहर जिले के सगमनिया में आकर चाकू घोपकर हत्या करदी और घटना को अंजाम देने के बाद अरोपी पति फरार हो गया। मृतिका अर्चना दुबे 35 वर्ष पति केशव प्रसाद के नशे से परेशान होकर 4 माह पूर्व अपने मायके मैहर के सगमनिया चली आई थी 3 बच्चों को लेकर, कल रात पति केशव अचानक आ धमका तो ससुराल वालों ने आव भगत की रात में खाना खाने के बाद मृतिका अपने कमरे में बच्चों के लेकर चली गई तो पति भी उस कमरे पहुंचा और बच्चों को किसी बहाने बाहर कर पत्नी पर लाठी से हमला सुरु कर दिया पत्नी के चिल्लाने पर मृतिका का बड़ा भाई जैसे ही चिल्लाने की आवाज सुनी तो दौड़ता हुआ कमरे में पहुंचा तो देखा पति पत्नी के गर्दन में दनदना हमला कर रहा है भाई ने रोकने की कोशिश की तो भाई पर हमला कर दिया इसी बीच मृतिका का छोटा भाई हल्ला सुनकर पहुंचा तो आरोपी चाकू दिखाता हुआ भाग खड़ा हुआ मृतिका को लहूलुहान हालत में दोनो भाई निजी वाहन से मैहर अस्पताल लेकर पहुंचे तो डक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया, सतना के अस्प्ताल में रात तकरीबन 12 बजे जैसे ही इमरजेंसी यूनिट में डॉक्टरों ने जांच की तो बताया महिला की मौत हो चुकी है। बाईट - मृतिका का भाई।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 22, 2025 14:03:55
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर- बांसवाड़ा जिले के आंबापुरा थाना क्षेत्र स्थित काला नाला गांव में रहने वाली किशोरी ने जहरिली दवा का सेवन कर लिया,गंभीर अवस्था में परिजनों ने एम्बुलेंस की मदद से किशोरी को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल बदरेल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद एमजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई,जिसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। परिजनों ने बताया कि रिता पुत्री कालु मईड़ा निवासी काला नाला क़ो रात क़ो अज्ञात नंबर से फोन आया जिसमें उसे डराया गया था जिस वजह से उसने आत्महत्या कर ली, परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आंबापुरा थाना पुलिस की हेड कांस्टेबल पार्वती ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वीओ - शव और परिजन बाइट - परिजन बाइट - जांच अधिकारी - आम्बापुरा थाना
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 22, 2025 14:03:42
Alwar, Rajasthan:एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए. एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी रामेश्वर लाल ने बताया कि 21 सितंबर 2025 को परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. कि उसकी बाइक अज्ञात चोर चोरी करके ले गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. और लगातार सुराग जुटाने के बाद आरोपी मनोज को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया है. पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है. ताकि यह पता लगाया जा सके कि चोरी में और कोई व्यक्ति शामिल है या नहीं. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में राहत का माहौल है. और वाहन चोरी पर अंकुश लगाने की दिशा में इसे अहम कदम माना जा रहा है. बाईट____ रामेश्वर लाल, थाना प्रभारी अरावली विहार।
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Sept 22, 2025 14:03:34
Jaipur, Rajasthan:जयपुर   मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर के मानसरोवर बाजार में पैदल मार्च करने निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी घटा जाने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मानसरोवर क्षेत्र के व्यापारियों से रूबरू हुए वह पैदल मार्च करते हुए व्यापारियों के सभी प्रतिष्ठानों पर जाकर उन्हें जीएसटी काम करने के फायदे की बताए,,, Vo.... 1 इस दौरान व्यापारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का माला साफा व पुष्प वर्षा के साथ अभिनंदन किया,,, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के उनके प्रतिष्ठानों पर पहुंचने पर बेहद खुशी जाहिर की,,, इस दौरान  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जिस तरह हमारे देश के प्रधानमंत्री ने टैक्स में कम कर के बड़ी बचत की है उसे हमारे व्यापारियों को बहुत बड़ा फायदा होगा,,, आम जनता का भी बड़ा फायदा होगा,,,, Bite- भजनलाल शर्मा - मुख्यमंत्री  Vo..... 2  व्यापारियों से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा खाने पीने की तमाम वस्तुओं पर जीएसटी कम करने से जनता को बड़ा फायदा हुआ है,,, शर्मा ने कहा कि यह लागू होगा तो प्रदेश की जनता को बड़ा फायदा होगा,  मानसरोवर के बाजार में पैदल मार्च करते हुए व्यापारियों से रूबरू हुए छोटे-छोटे व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर जाकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें जीएसटी कम होने के फायदे बताएं,,,, Bite---- भजन लाल शर्मा - मुख्यमंत्री  ग्राफिक्स--/-----  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया पैदल मार्च,  मानसरोवर के बाजार में यूडीएच मंत्री के साथ किया पैदल मार्च,  केंद्र सरकार द्वारा GST कम करने को लेकर आम जनता व्यापारियों से हुए रूबरू,  स्वदेशी वस्तुएं अपनाने को लेकर मुख्यमंत्री ने आमजन से किया अपील,  स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की तख्ती हाथ में लेकर पैदल चले मुख्यमंत्री शर्मा,  व्यापारियों में आमजन को समझाए जीएसटी कम होने के फायदे,  मुख्यमंत्री ने कहा GST कम होने से व्यापारियों व आमजन को होगा बड़ा लाभ, Vo---3  इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा व्यापारियों के साथ आम जनता के लिए भी यह बड़ी सौगात है उन्हें भी जीएसटी कम होने के बड़े फायदे होंगे अब तक लगातार टैक्स बढ़ाए जाने की स्थिति हम देखते थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार टैक्स में कमी की है,,, पहली बार देश में ऐसा देखने को मिला है कि आम जनता की सुविधा के लिए टैक्स में कमी की गई है,,,इससे देश ही नहीं प्रदेश की भी जनता को बड़ा लाभ होगा यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम जनता के लिए सच है जो कि देश के हर वर्ग के लिए वह सोच कर चलते हैं... Bite-  भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री 
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top