Back
दिल्ली पुलिस ने 7 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार!
Delhi, Delhi
प्रेस विज्ञप्ति
दिल्ली पुलिस
उत्तर-पश्चिम जिला
दिनांक: 01/07/2025
*उत्तर-पश्चिम जिला की फॉरेनर्स सेल द्वारा शालीमार बाग, दिल्ली से 07 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया, जिनमें 05 किन्नर शामिल हैं।*
* एक निर्वासित बांग्लादेशी नागरिक सुहान खान ने भारत में अवैध रूप से पुनः प्रवेश किया, जिसे फॉरेनर्स सेल ने दोबारा पकड़ा।
* तीन स्मार्ट मोबाइल फोन जिनमें प्रतिबंधित IMO ऐप इंस्टॉल था, बरामद किए गए। ये फोन बांग्लादेश में अपने परिवार से संपर्क के लिए प्रयोग किए जा रहे थे।
*घटना का संक्षिप्त विवरण:*
उत्तर-पश्चिम जिला की फॉरेनर्स सेल की समर्पित टीम ने सतर्क निगरानी एवं सुनियोजित अभियान के बाद 07 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें सुहान खान नामक एक ऐसा नागरिक भी शामिल है, जिसे 15 मई 2025 को इसी इकाई द्वारा भारत से निर्वासित किया गया था। 30 जून 2025 को उसे दोबारा पकड़ा गया, जिससे यह सिद्ध होता है कि कुछ लोग लगातार भारत में अवैध रूप से प्रवेश की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस की सतर्कता के आगे वे सफल नहीं हो सकते।
गिरफ्तारी के दौरान उनके कब्जे से तीन स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए गए जिनमें प्रतिबंधित IMO ऐप इंस्टॉल था और जिनका उपयोग वे बांग्लादेश में अपने परिजनों से संपर्क हेतु कर रहे थे। दिल्ली पुलिस सभी संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय में अवैध प्रवासियों की पहचान एवं कड़ी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।
*अभियान का विवरण:*
उत्तर-पश्चिम जिले में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें विशेष रूप से थाना शालीमार बाग क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस पहल के तहत एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें शामिल थे:
प्रधान सिपाही राजेन्द्र सिंह, सिपाही रोहित रंजन (थाना आदर्श नगर), निरीक्षक नेत राम, प्रधान सिपाही पूरन, सिपाही राजेश (थाना जहांगीर पुरी), उप निरीक्षक श्यामबीर, उप निरीक्षक सापन, प्रधान सिपाही विक्रम, प्रधान सिपाही प्रवीण, प्रधान सिपाही विकास यादव, सिपाही हवा सिंह एवं सिपाही दीपक बांगड़।
इस टीम का नेतृत्व निरीक्षक विपिन कुमार, प्रभारी, फॉरेनर्स सेल द्वारा किया गया और संपूर्ण पर्यवेक्षण श्री रंजीव कुमार, एसीपी/सीएडब्ल्यू सेल के अधीन रहा।
टीम ने मुख्य मार्गों, आंतरिक गलियों, खुफिया-आधारित स्थानों, आवासीय क्षेत्रों और ट्रैफिक चौराहों पर समन्वित एवं योजनाबद्ध ढंग से जांच अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर भीख मांगते हुए पाँच किन्नर संदेहास्पद स्थिति में मिले। पूछताछ में उनकी भारतीय नागरिकता संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद उन्हें विस्तृत पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया।
बाद में जांच में पुष्टि हुई कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक हैं, जो बिना वैध यात्रा दस्तावेज़, वीज़ा या अनुमति के भारत में अवैध रूप से रह रहे थे, जिससे विदेशी नागरिक अधिनियम, 1946 एवं अन्य आप्रवासन नियमों का उल्लंघन हुआ है।
इसके अतिरिक्त 30 जून 2025 की रात एवं प्रातःकालीन घंटों में एक व्यस्क पुरुष और एक व्यस्क महिला को भी थाना शालीमार बाग क्षेत्र से पकड़ा गया। सभी को फॉरेनर्स सेल लाया गया जहां पूछताछ के दौरान उनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए जिनमें प्रतिबंधित IMO ऐप इंस्टॉल था।
*गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण:*
* 1शाजिब @ रुपोशी पिता/पालक रहमान, किन्नर, 31 वर्ष | ग्राम- आजमपुर, पोस्ट- आजमपुर, थाना- अख़ौरा, जिला- ब्रह्मबरिया, बांग्लादेश
* 2मुनमुन पिता/पालक रऊफिक, किन्नर, 41 वर्ष | ग्राम- कांशीपुर, पोस्ट- नरायनगंज, थाना- नरायनगंज, जिला- नरायनगंज, ढाका, बांग्लादेश
* 3फैसल @ जुनकी पिता/पालक ऐनुद्दीन, किन्नर, 19 वर्ष | ग्राम- जुका, पोस्ट- जुका, थाना-जमालपुर, जिला- जमालपुर, बांग्लादेश
* 4सुहान खान पिता/पालक अब्दुल कादिर, किन्नर, 30 वर्ष, ग्राम- मौलवीबाजार, जिला- सिलहट, बांग्लादेश
* 5फरीदा खातून पिता/पालक हज़रत अली, किन्नर, 40 वर्ष, ग्राम- आजमपुर, पोस्ट- आजमपुर, थाना- अख़ौरा, जिला- ब्रह्मबरिया, बांग्लादेश
* 6 तस्लीमा पत्नी महबूब आलम, पुत्री जौहर अली, महिला, 50 वर्ष, ग्राम- फरीदपुर, पोस्ट- फरीदपुर, थाना/जिला- फरीदपुर, बांग्लादेश
* 7 कुर्बान अली @ पुत्र महबूब आलम, पुरुष, 26 वर्ष, ग्राम- फरीदपुर, पोस्ट- फरीदपुर, थाना/जिला- फरीदपुर, राज्य- ढाका, बांग्लादेश
ब*रामदगी:*
तीन स्मार्ट मोबाइल फोन, जिनमें प्रतिबंधित IMO ऐप इंस्टॉल था, और जिनका उपयोग बांग्लादेश में अपने परिजनों से संपर्क हेतु किया जा रहा था।
आगे की जांच जारी है एवं इन अवैध प्रवासियों को निर्वासित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
*(भीष्म सिंह), आईपीएस*
पुलिस उपायुक्त
उत्तर-पश्चिम जिला, दिल्ली
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement