Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nainital263001

दिल्ली का आर्किटेक्ट लापता: स्कूटी खाई में मिली, क्या है सच्चाई?

Gaurav Joshi
Jul 02, 2025 15:33:50
Nainital, Uttarakhand
एंकर। दिल्ली से नैनीताल घूमने आए आर्किटेक्ट अंकित धीमान की स्कूटी नैनीताल के पंगोट क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में खाई से बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस एसडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम ने जिस स्थान पर स्कूटी बरामद हुई वहां पर देर रात तक सर्च अभियान चलाया लेकिन पर्यटक का पता नहीं चल सका। जिसके बाद पुलिस की टीम बैरंग वापस लौट आई। दूसरे दिन एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने जंगल में पुनः सर्च अभियान चलाया। मगर लापता पर्यटक का कुछ पता नहीं चल सका सर्च अभियान के दौरान पुलिस को फोन के माध्यम से जानकारी मिली पर्यटक वापस अपने घर दिल्ली पहुंच गया जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। जानकारी देते हुए नैनीताल के अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र ने बताया स्थानीय ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी कि पंगोट के पास जंगल से एक मोबाइल मिला साथ ही खाई में स्कूटी दिखाई दे रही है और सड़क किनारे बैग और अन्य सामान रखा है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पर्यटक के समान को कब्जे में लिया साथ ही दुर्घटना का अंदेशा जताते हुए देर रात तक सर्च अभियान चलाया मगर पर्यटक का कुछ पता नहीं चल सका। बैग से मिले दस्तावेजों के आधार पर युवक की पहचान अंकित धीमान, प्रीतमपुरा दिल्ली के रूप में हुई। इसी दौरान युवक के परिजनों का फोन उसके मोबाइल पर आ गया जिसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलने के कुछ घंटे बाद युवक के माता पिता और पत्नी परिजन के साथ दिल्ली से नैनीताल घटना स्थल पहुंच गए। परिजनों के नैनीताल पहुंचने के बाद युवक ने अपने परिजनों से फोन से संपर्क कर दिल्ली में होने की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र ने बताया युवक आर्किटेक्ट है जो बीते सोमवार को हल्द्वानी किसी काम से आया था। जिसके बाद घूमने के लिए नैनीताल आ गया और उसने अपनी गाड़ी कर पार्किंग में खड़ी कर नैनीताल से स्कूटी किराए ली और पंगोट की तरफ चला गया। इसी दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया और उसकी स्कूटी खाई से बरामद हुई। घटना के बाद आज कोतवाली पुलिस ने फोन के माध्यम से युवक से बातचीत की तो युवक पहले पुलिस को गुमराह करता रहा। जब पुलिस ने सख्त रुख अपनाया तो उसने बताया उसका पत्नी के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। जिसके चलते उसने पूर्व में कई बार आत्म हत्या करने का फैसला किया और नैनीताल भी वह आत्महत्या करने के लिए पहुंचा था। मगर उसने फैसला बदल दिया और किराए में ली स्कूटी को खाई में धकेल कर वापस दिल्ली लौट गया ताकि परिजनों को लगे उसने आत्महत्या कर ली है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और उसने अपनी स्कूटी खाई में जानबूझकर फेंकी ताकि यह लगे कि उसने आत्महत्या कर ली है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाइट - डॉ जगदीश चंद्रा,एसपी नैनीताल।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement