Back
दिल्ली का जर्जर पुल: छात्रों का भविष्य खतरे में!
NANasim Ahmad
FollowJul 13, 2025 08:06:17
Delhi, Delhi
दिल्ली देहात स्टोरी
स्लग :- तिमारपुर जर्जर पुल से खतरा!
एंकर
दिल्ली में विकास के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं, जो इन दावों की पोल खोल देती हैं। आज हम बात करेंगे तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र की, जहाँ एक जर्जर पुल कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है। जहां प्रशासन की लापरवाही UPSC की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं का भविष्य खतरे में डाल रही है।
वीओ :1
यह है तिमारपुर विधानसभा का नेहरू विहार इलाका है यहीं पर यह एक बड़े नाले के ऊपर बना वो पुल है, जो मुखर्जी नगर और नेहरू विहार को आपस में जोड़ता है। लेकिन अब यह पुल सिर्फ एक रास्ता नहीं, बल्कि खतरा बन गया है। आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि पुल कितना जर्जर हो चुका है। इसकी लोहे की ग्रिलें टूट चुकी हैं और हालात इतने बदतर हैं कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
वाकथरु / नसीम अहमद
वीओ :2
आपको बता दें कि करीब दो महीने पहले तेज आंधी के कारण इस पुल की लोहे की ग्रिल टूटकर नाले में जा गिरी थी। यह एक स्पष्ट चेतावनी थी, जिसमे कई छात्र घायल भी हुए थे लेकिन प्रशासन की लापरवाही देखिए, उसके बाद भी इस पुल को न तो पुर्णतः बंद किया गया और न ही इसकी मरम्मत की गई। राहगीर आज भी इसी जर्जर पुल से आवागमन कर रहे हैं।
बाईट / राहगीर छात्रा
बाईट / राहगीर छात्र
वीओ : 3
इस पुल से सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि मुखर्जी नगर में यूपीएससी की तैयारी करने वाले हजारों छात्र-छात्राएं भी आवागमन करते हैं। ये वही छात्र हैं, जिनका भविष्य इस समय दांव पर लगा है। जिस स्कूल से छात्रों का आवागमन हो रहा है उसी पर बरसात के पानी की वजह से कई जगहों पर फिसलन हो चुकी है। यह साफ तौर पर किसी बड़े हादसे को दावत देता हुआ नज़र आ रहा है।स्थानीय लोगों में भी इस जर्जर पुल को लेकर भारी रोष है। उनकी शिकायत है कि प्रशासन उनकी जान जोखिम में डाल रहा है।
बाईट / स्थानीय महिला
बाईट / छात्र
वीओ 4
इस मामले में तिमारपुर विधानसभा के विधायक सूर्य प्रकाश खत्री से Zee मीडिया ने बात की तो उन्होंने बताया नेहरू विहार और मुखर्जीनगर की कनेक्टिविटी जोड़ने वाले जर्जर-जर्जर हालात में है उसे लेकर एक नई योजना बनाई जा रही है।जर्जर पुल को जल्द ही रिपेयर किया जाएगा लेकिन उसी के बराबर में एक बड़ा पुल बनाया जा रहा है। जिसका काम अभी चल रहा है इसका फायदा नेहरू विहार , मुखर्जीनगर और गोपालपुर गांव के लोगो को होगा। छात्र नेहरू विहार से मुखर्जी नगर जा आ रहे हैं उस पुल को लेकर कोई ठोस जवाब विधायक सूर्य प्रकाश खत्री की तरफ से नहीं दिया गया।
बाईट / सूर्य प्रताप खत्री , विधायक तिमारपुर।
वीओ: 5
सवाल यह है कि क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है? क्या इन छात्रों का भविष्य और राहगीरों की जान की कोई कीमत नहीं है?तिमारपुर के इस जर्जर पुल की कहानी केवल एक पुल की नहीं, बल्कि प्रशासनिक उदासीनता की कहानी है। यह कब सुधरेगी, यह देखने वाली बात होगी। जरूरत हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द इस ओर ध्यान दे और कोई बड़ा हादसा होने से पहले इसकी मरम्मत कराएगा।
वाकथरु से क्लोजिंग काटे....
रिपोर्ट /नसीम अहमद
Zee मीडिया
नेहरू विहार , तिमारपुर दिल्ली।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement