Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
दिल्ली का 'तिरंगा वाली भंडारा' अमरनाथ यात्रा में बिखेर रहा है राष्ट्रीय एकता!
WMWaqar Manzoor
Jul 24, 2025 10:20:56
Ganderbal,
As the annual Shri Amarnath Yatra 2025 progresses with devotion and enthusiasm, Shiv Gauri Sewa Mandal from Delhi has garnered attention for its uniquely themed langar, “Tiranga Wali Bhandara,” set up at the Baltal base camp. Unlike regular langars, this Bhandara is themed around the Indian national flag — the Tricolor. The organizers have prominently hoisted the flag at their site, and the entire setup reflects their love for the nation. The ‘Tiranga Wali Bhandara’ is not only serving food but also promoting a powerful message of national pride and communal unity during Amarnath Yatra. Speaking to SalaamTV, Vikas sharma , one of the langar organizers, said, "We have been running this langar for the past 19 years. Just as we offer devotion to Mahadev, we also express deep respect for our nation. That’s why we chose the theme of the Tricolor and named it ‘Tiranga Wali Bhandara’." He added that people from different faiths, including Hindus and Muslims, visit the langar and often take selfies with the national flag displayed at the site. Sangeeta Agarwal, another member of the organizing team, emphasized the message of brotherhood behind the initiative. "By embracing the Tiranga theme, we aim to spread harmony and unity. Locals and devotees alike show immense respect for the national flag. We want to assure all yatris that the arrangements, including security, are excellent. Everyone is welcome to come here without any fear," she said. Pilgrims feel blessed after performing the yatra as it gives them inner satisfaction and opportunity to experience the scenic beauty during their journey to the Holy Cave. Devotees appreciate the efforts of the administration and Shrine Board for making such wonderful arrangements. Devotees have remarked this year's yatra experience better than the earlier ones and that the yatra arrangements have improved significantly to their satisfaction. Pilgrims feel blessed after performing the yatra as it gives them inner satisfaction and opportunity to experience the scenic beauty during their journey to the Holy Cave.
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NTNagendra Tripathi
Jul 25, 2025 18:45:37
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर सुबह लापता हुए रिटायर्ड एयर फोर्स कर्मचारी अशोक जायसवाल को पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर सकुशल किया बरामद,तीन आरोपी गिरफ्तार। एसपी सिटी के नेतृत्व में शाहपुर पुलिस ने गुम हुए रिटायर्ड एयर फोर्स कर्मचारी अशोक जायसवाल को पुलिस ने महज 12 घंटे में ढूंढ लिया और उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पादरी बाजार निवासी अशोक जायसवाल सुबह स्विमिंग करने सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे परिजनों ने जताया था अपहरण की आशंका। पत्नी डॉ. सुषमा जयसवाल ने शाहपुर थाने मे इसकी सूचना दी उसके बाद पुलिस हरकत में आई और 6 टीम में गठित कर उनकी तलाश शुरू कर दी और पुलिस की अथक प्रयास से उन्हें सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। बाईट: अभिनव त्यागी, SP सिटी गोरखपुर। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आज सुबह 5:30 बजे सुबह एक्सरसाइज करने के लिए अपने घर से निकले थे और घर नही लौटे सुबह 10:30 बजे उनकी पत्नी के नंबर पर उनका कॉल आया जिसमें शिवकुमार जायसवाल ने बताया कि उनका कोई लेन देन बकाया था और जिन लोगों से लेनदेन बकाया था उन लोगों ने ज़बरदस्ती उनको बैठा लिया है यह सूचना प्राप्त होते हैं तुरंत थाना शाहपुर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया एवं उनके सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस की 6 टीमों को गठन किया गया था जिसके फल स्वरुप अशोक कुमार जायसवाल को 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। एवं तीन अभियुक्त करुणय दुबे, श्याम सुंदर एवं जनार्दन गौंड को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और उन्हें जेल भेजा जाएगा । एवं घटना में प्रयुक्त एक गाड़ी भी जप्त की गई है । अग्रिम विधि कार्रवाई प्रचलित है।
0
Report
TBTarsem Bhardwaj
Jul 25, 2025 18:45:28
Ludhiana, Punjab:
लुधियाना में 2 साल की बच्ची लापता:पिता बोला-प्लेटफार्म पर कर रहे थे रेस्ट,अचानक बेटी हुई गायब लुधियाना में आज रेलवे स्टेशन से एक 2 वर्ष की बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। बच्ची के परिजनों ने थाना जीआरपी की पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे चैक कर रही है। फिलहाल मामला पुलिस को संदिग्ध लग रहा है। बच्ची के पिता राजेश ने कहा कि वह झारखंड का रहने वाला है, और काफी समय से पंजाब में रह रहा है। वह धूरी से ट्रेन लेकर बीती रात लुधियाना रेलवे स्टेशन पर आ गया। आज सुबह दुर्गा माता मंदिर नजदीक किसी लंगर से नाश्ता करके वह प्लेटफार्म नंबर 7 पर रेस्ट करने के लिए बैठ गए। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस तभी कुछ देर बाद उन्होंने देखा कि उनकी 2 वर्षीय की बेटी लापता है। बच्ची का नाम रीना है। राजेश मुताबिक उसने रेलवे स्टेशन और आस-पास काफी बच्ची को ढूंढा लेकिन उसका कही कुछ पता नहीं चला। राजेश को शक है कि उसकी बच्ची को किसी ने उठा लिया है। बच्ची की मां सुशीला ने कहा कि प्लेटफार्म पर कबाड़ इक्ट्ठा करने वाले घूम रहे थे। बच्ची उनके साथ खेल रही थी। तभी कुछ देर बाद बच्ची लापता हो गई।उधर, सब-इंस्पेक्टर बीरबल ने कहा कि मामला संदिग्ध है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी चैक करवाए जा रहे हैं। घटना के कई एक्स घंटों बाद बच्ची का पिता थाना में शिकायत देने आया है। CWC में भी पता किया जा रहा है कि शायद बच्ची उनके पास ना हो। जल्द मामले को सुलझा लिया जाएगा। । Byte रेलवे पुलिस
0
Report
PTPawan Tiwari
Jul 25, 2025 18:30:19
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर एक ही थाना क्षेत्र में दो दिन से चार नाबालिक लड़कियां लापता बताई जा रही है।जनपद के गैड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र से चार नाबालिग लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। लापता लड़कियों में तीन छात्राएं हैं, जबकि एक लड़की प्राइवेट नौकरी करती थी। सभी दो दिन से लापता हैं। थाने पर दी गई तहरीर में बृजलाल गौतम पुत्र त्रिभुवन ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री कुसुम, उनके दोस्त की बेटी अंजनी (16 वर्ष), मीना देवी (16 वर्ष) और सुहानी यादव (17 वर्ष) दो दिन पहले सुबह घर से निकली थीं लेकिन वापस नहीं लौटीं। कुसुम, अंजनी और मीना स्कूल ड्रेस में सुबह 8:30 बजे स्कूल के लिए रवाना हुई थीं, जबकि सुहानी यादव उतरौला में एक प्राइवेट संस्था में कार्य करती थी, वह अपने कार्यस्थल के लिए गई थी। चारों के परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। चार नाबालिग लड़कियों के अचानक लापता हो जाने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजन परेशान हैं और उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। खोजबीन के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। साथ ही आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्राथमिक जांच में तीन लड़कियों के स्कूल और एक के काम पर जाने की पुष्टि हुई है।एसपी ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस सोशल मीडिया, मोबाइल लोकेशन और अन्य पहलुओं से भी जांच कर रही है। परिजनों ने जनता से सहयोग की अपील की है।
4
Report
PTPawan Tiwari
Jul 25, 2025 18:30:08
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद में शुक्रवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और दोपहर 2:00 बजे के बाद कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश देखने को मिली। खासकर तुलसीपुर क्षेत्र सहित नेपाल सीमा से सटे गांवों और नगर क्षेत्र में तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली। गौरतलब है कि बीते दिनों जिले का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। तेज धूप और उमस ने आमजन को काफी परेशान कर रखा था, लेकिन शुक्रवार को मौसम के बदले रुख से लोगों ने राहत की सांस ली। नगर क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी कहीं तेज बारिश तो कहीं हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलीं। तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया और मौसम सुहाना हो गया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने ठंडी हवाओं और बारिश का आनंद उठाया। बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। कृषि क्षेत्र के लिए भी यह बारिश बेहद फायदेमंद साबित हुई है। खासतौर पर गन्ना और धान की फसल के लिए यह पानी संजीवनी के समान है। किसानों ने बताया कि लंबे समय से बारिश का इंतजार था और यह वर्षा उनके लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगी। जिले के मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में मौसम में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं तथा कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
3
Report
DDDeepak Dwivedi
Jul 25, 2025 18:15:39
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल ऑटो से शराब की तस्करी करने वाले को पकड़ा आबकारी की टीम ने मंडीदीप से कजलीखेड़ा जा रहा था ऑटो चालक 3लाख 25 हजार की शराब की जप्त ऑटो से शराब तस्करी का लाइव वीडियो आया सामने आरोपी ऑटो चालक को किया गिरफ्तार भेजा जेल
6
Report
DDDeepak Dwivedi
Jul 25, 2025 18:15:29
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल संजय नगर में गोकुलदास चौराहा दुर्गा मंदिर के सामने जुआड़ियों का जमावड़ा खुले में ताश के पत्तों पर दाव लगाते हुए रहवासियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं रहवासी
10
Report
SYSUNIL YADAV
Jul 25, 2025 18:15:09
Pratapgarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग --- प्रतापगढ़ -- ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, बाइक से घर जा रहे थे दोनों युवक, अंतू कोतवाली के लोहिया नगर के पास हुआ हादसा,
11
Report
SYSUNIL YADAV
Jul 25, 2025 18:01:33
Pratapgarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग --- प्रतापगढ़ --- चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश इंजामुल को पैर में लगी गोली, मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती, इंजामुल पर हत्या का प्रयास,मारपीट सहित 5 मुकदमे है दर्ज, मुठभेड़ के दौरान साथी गुलजार भी गिरफ्तार, रानीगंज कोतवाली के जरियारी लच्छीपुर रोड का मामला,
7
Report
RBRAKESH BHAYANA
Jul 25, 2025 18:01:20
Panipat, Haryana:
3 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA मणप्पुरम गोल्ड लोन में गिरवी रखा दो ग्राहकों का 25 तोले सोना जांच में पीतल निकला, हंगामा पानीपत लोन के लिए रखा सोना मिला नकली लोन बैंक में गिरवी रखे गहने छुड़ाने के बाद जांच में दो ग्राहकों के 25 तोले सोना नकली निकला। धोखाधड़ी होने की सूचना पर अन्य ग्राहक भी गुरुवार शाम को बैंक में जुटे और हंगामा किया। सूचना पर शहर थाना पुलिस पहुंची और बैंक को सील कर दिया। शुक्रवार को बैंक खोलकर गहनों की जांच की जाएगी। तब पता चल पाएगा कि कितने ग्राहकों के साथ धोखा हुआ है। शहर थाना पुलिस ने फिलहाल एक ग्राहक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। गांव शिमला मौलाना के परमजीत ने बताया कि उसने साढ़े 35 तोले सोना वर्ष 2024 में जीटी रोड स्थित मणप्पुरम में गिरवी रखकर ऋण लिया था। शनिवार 19 जुलाई को पैसे जमा कराकर 19 तोले सोना छुड़ा लिया। शक होने पर गांव में सुनार से जांच कराई तो वह पीतल का निकला। रविवार को बैंक बंद था। सोमवार को दोबारा बैंक पहुंचा और अपना बाकी साढ़े 16 तोले सोना की घुमाने लगे। सोमवार से बुधवार जांच कराने की मांग तो बैंक वाले तक चक्कर कटवाए, लेकिन जांच नहीं करवाई। गुरुवार को वह अपने ग्रामीण परमजीत के साथ बैंक पहुंचा। परमजीत ने बताया कि उसने भी नवंबर 2023 में करीब नौ तोले सोना बैंक में गिरवी रखा था। गुरुवार को जांच की मांग की। पहले छह तोले सोने वाला पैकेट खुलवाया तो सोने का कड़ा नकली मिला। दो ग्राहकों के जेवरात नकली मिलने की सूचना पर बैंक में भीड़ जुटने लगी तो बैंक कर्मियों ने अंदर से ही ताला लगाकर बंद कर दिया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कमान संभाली और सभी ग्राहकों को शांत कराया। सभी को शुक्रवार सुबह आकर गहनों की जांच कराने के लिए कहा। आशंका है कि अन्य ग्राहकों के जेवरात में भी गड़बड़ी मिल सकती है। बाइट--सतीश वत्स , डीएसपी बाइट ग्राहक
9
Report
PSPradeep Sharma
Jul 25, 2025 18:01:10
Bhind, Madhya Pradesh:
बिग ब्रेकिंग,भिण्ड भिण्ड-पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को धमकी दिए जाने के मामले में नया मोड, -बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल, -रेखा तोमर के रिश्तेदार और गोविंद सिंह के बीच बातचीत का बताया जा रहा है वायरल ऑडियो, -डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना से पत्र लिखकर जान से मारने की धमकी दिए जाने की,की थी शिकायत, -शिकायत के बाद वायरल हुआ ऑडियो, -रेखा तोमर नाम की महिला से एक प्लॉट को लेकर चल रहा है पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविन्द सिंह का विवाद, -दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पूर्व में भी लगाए हैं गंभीर आरोप, -बातचीत में प्लॉट और लालसिंह पैलेस का जिक्र, -डॉक्टर गोविन्द सिंह के मेरेज गार्डन “लालसिंह पैलेस” में निकल रही है,रेखा तोमर नामक महिला की करीब 2250 sq ft जमीन, -उसी के संबंध में रेखा तोमर के मामा शैलेन्द्र चौहान ने डॉ गोविंद सिंह से की थी बातचीत । -ऑडियो में महिला को बदमाश बता रहे हैं पूर्व नेता प्रतिपक्ष, -एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी देते नजर आ रहे हैं दोनों पक्ष, ज़ी मीडिया नहीं करता वायरल ऑडियो की पुष्टि, प्रदीप शर्मा ज़ी मीडिया भिण्ड
12
Report
RBRAKESH BHAYANA
Jul 25, 2025 18:01:02
Panipat, Haryana:
3 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA मणप्पुरम गोल्ड लोन में गिरवी रखा दो ग्राहकों का 25 तोले सोना जांच में पीतल निकला, हंगामा पानीपत लोन के लिए रखा सोना मिला नकली लोन बैंक में गिरवी रखे गहने छुड़ाने के बाद जांच में दो ग्राहकों के 25 तोले सोना नकली निकला। धोखाधड़ी होने की सूचना पर अन्य ग्राहक भी गुरुवार शाम को बैंक में जुटे और हंगामा किया। सूचना पर शहर थाना पुलिस पहुंची और बैंक को सील कर दिया। शुक्रवार को बैंक खोलकर गहनों की जांच की जाएगी। तब पता चल पाएगा कि कितने ग्राहकों के साथ धोखा हुआ है। शहर थाना पुलिस ने फिलहाल एक ग्राहक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। गांव शिमला मौलाना के परमजीत ने बताया कि उसने साढ़े 35 तोले सोना वर्ष 2024 में जीटी रोड स्थित मणप्पुरम में गिरवी रखकर ऋण लिया था। शनिवार 19 जुलाई को पैसे जमा कराकर 19 तोले सोना छुड़ा लिया। शक होने पर गांव में सुनार से जांच कराई तो वह पीतल का निकला। रविवार को बैंक बंद था। सोमवार को दोबारा बैंक पहुंचा और अपना बाकी साढ़े 16 तोले सोना की घुमाने लगे। सोमवार से बुधवार जांच कराने की मांग तो बैंक वाले तक चक्कर कटवाए, लेकिन जांच नहीं करवाई। गुरुवार को वह अपने ग्रामीण परमजीत के साथ बैंक पहुंचा। परमजीत ने बताया कि उसने भी नवंबर 2023 में करीब नौ तोले सोना बैंक में गिरवी रखा था। गुरुवार को जांच की मांग की। पहले छह तोले सोने वाला पैकेट खुलवाया तो सोने का कड़ा नकली मिला। दो ग्राहकों के जेवरात नकली मिलने की सूचना पर बैंक में भीड़ जुटने लगी तो बैंक कर्मियों ने अंदर से ही ताला लगाकर बंद कर दिया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कमान संभाली और सभी ग्राहकों को शांत कराया। सभी को शुक्रवार सुबह आकर गहनों की जांच कराने के लिए कहा। आशंका है कि अन्य ग्राहकों के जेवरात में भी गड़बड़ी मिल सकती है। बाइट--सतीश वत्स , डीएसपी बाइट ग्राहक
3
Report
APAvaj PANCHAL
Jul 25, 2025 18:00:33
Jaipur, Rajasthan:
एंकर विजुअल के साथ पैकेज बनाएं एवज पांचाल झालावाड़ पीपलोदी में स्कूल की छत गिरने से मासूमों की मौत: दीवार पर लिखा "दया" श्लोक आज चीख रहा है — कहां है वो दया, कहां है वो प्रशासन? एंकर बचपन की हंसी अब तन्हा सी लगती है, स्कूल की घंटी अब सज़ा सी लगती है। जिन दीवारों पर पढ़ते थे 'करुणा' के पाठ, वहीं दीवारें बनीं बच्चों की आख़िरी सांस। राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में गुरुवार सुबह सरकारी स्कूल की छत गिर गई। नन्हें मासूम बच्चे जो सुबह स्कूल आए थे किताबें पढ़ने, सपने देखने और भविष्य संवारने — कुछ देर बाद मलबे में दबे पड़े थे। चीख-पुकार, खून से सनी यूनिफॉर्म और कांपते हुए मां-बाप... ये मंजर देखकर गांव का हर दिल दहल गया। दीवार पर उकेरा गया श्लोक — "दिखाने को कोई चीज है तो दया" — मानो उस क्षण क्रूर मज़ाक बन गया। बच्चों को नहीं पता था कि जिस दीवार से नैतिकता के पाठ पढ़े, वही दीवार उनकी कब्र बन जाएगी। दया तो दूर, यहां मिली प्रशासन की बेरुखी और लापरवाही। जब छत गिरी, स्कूल के कमरे धुएं और धूल से भर गए। बच्चों की चीखें मलबे में दब गईं। जो जिंदा निकले, वो भी गहरे ज़ख्मों और सदमे में थे। एक के बाद एक घायल बच्चों को गांववाले अस्पताल ले गए — कोई अपने बच्चे को गोद में उठाकर भागा, कोई किसी की मदद से। अस्पताल का दृश्य किसी युद्धक्षेत्र से कम नहीं था। डॉक्टरों की आंखें नम थीं। कोई CPR देकर जान बचाने की कोशिश कर रहा था, कोई ऑक्सीजन लगा रहा था, तो कोई उन नन्हे हाथों की पट्टियां कर रहा था जिनमें कभी रंगीन पेंसिलें हुआ करती थीं। अस्पताल के बाहर मातम पसरा था, गांव के मंदिरों में हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र गूंज रहे थे — हर श्वास में एक ही दुआ थी, "भगवान किसी बच्चे को न ले जाए।" वहीं, प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही पर खुद सरकारी कर्मचारी शर्मिंदा थे। एक मास्टर से पूछा गया कि क्या स्कूल की बिल्डिंग जर्जर थी — जवाब आया, "हमने नोट किया था पर ऊपर तक बात नहीं पहुंची..." क्या यही है संवेदनशीलता? क्या यही है बच्चों की सुरक्षा? गांववालों का गुस्सा अब आक्रोश में बदल रहा है। सवाल उठ रहे हैं — क्या प्रशासन को इन कमजोर दीवारों की खबर नहीं थी? क्या मासूम जानों की कीमत इतना सस्ता हो गया है? क्या हर बार हादसे के बाद ही जागेगा सिस्टम? आज गांव का हर नागरिक बोल उठा दीवारें तोड़ दीं, सपने कुचल दिए, तुमने अपने ही कल को मलबे में दफना दिया। अब ना कहना 'बच्चे देश का भविष्य हैं', क्योंकि तुमने ही उनका आज छीन लिया। अब वक्त है कि जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई हो, जर्जर स्कूलों का तत्काल सर्वे हो, और बच्चों की शिक्षा सिर्फ पाठ्यक्रम में नहीं, उनकी सुरक्षा में भी प्राथमिकता बने। इस हादसे ने पूरे राजस्थान को झकझोर दिया है। अब अगर प्रशासन फिर भी नहीं जागा — तो अगली बार कौन सी दीवार गिरेगी, कोई नहीं जानता। एवज पांचाल जी मीडिया जयपुर
8
Report
MKMohammad Khan
Jul 25, 2025 18:00:26
Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा। शहर के बीचों बीच संजय कॉलोनी से 12 साल की बच्ची लापता लापता खुशबू सोनी की तलाश में जुटे परिजन लापता खुशबू का अब तक नहीं चला पता तो बढ़ा आक्रोश सूचना पर एएसपी पारस जैन, सीओ सिटी सहित सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस कर रही हर एंगल से मामले की जांच शुक्रवार दोपहर दूध लेने निकली थी घर से खुशबू काफी देर लौटी नहीं तो मचा हड़कंप
11
Report
DKDARSHAN KAIT
Jul 25, 2025 18:00:21
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के युवक ने डायल 112 की उच्च अधिकारी को फोन पर दी गालियां,पुलिस आई तो युवक ने अपने घर मे तलवार से गला काटा कुरुक्षेत्र:- जिला कुरुक्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने पुलिस कन्ट्रोल रूम में फोन कर खुद को एक बड़ा अधिकारी बताया। जब कंट्रोल रूम के कर्मचारियों ने इसे मजाक समझकर फोन काट दिया तो उसने डायल 112 के उच्च अधिकारी को फोन लगा लिया। उसने उंसके साथ गाली-गलौज की। इसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए घर पहुंच गई। मगर, उसने खुद को अपने घर के कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने बाहर निकलने को कहा तो उसने चाकू या तलवार से खुद के गले और शरीर के अन्य हिस्सों को काट लिया। दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। लहूलुहान से लथपथ हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। थर्ड गेट चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसने अपने घर की दीवार पर अपने खून से काफी कुछ लिखा हुआ है। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर भी सैंपल एकत्रित करवाए हैं। अभी युवक का इलाज चल रहा है। फिट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के कब्जे से 2 तलवार, 1 चाकू और नकली पिस्टल बरामद हुई है। बाईट:- चौकी इंचार्ज विनोद कुमार बाईट,,,महिला पड़ोसी
8
Report
VRVIJAY RANA
Jul 25, 2025 18:00:10
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ सीटीईटी की परीक्षा को लेकर खबर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों को दी राहत जो अभ्यर्थी डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे एडमिट कार्ड याचिका लगाने वाले अभ्यर्थियों को मिली परीक्षा देने की अनुमति करीब 170 अभ्यर्थियों ने लगाई थी याचिका यानी इन्ही लोगों को मिली अनुमति 121- रविंद्र ढूल, याचिकाकर्ताओं के वकील
5
Report
Advertisement
Back to top