Back
शिव मंदिर के पास युवक की हत्या: नानवेज दुकान पर विवाद का खौफनाक अंजाम!
MDMahendra Dubey
FollowJul 12, 2025 11:01:32
Damoh, Madhya Pradesh
शिव मंदिर के सामने थी नानवेज की दुकान विरोध करने पर युवक को कार से रौंदा, हिन्दू युवक की मौत के बाद तनाव..
एंकर/ देश भर में सावन के महीने की शुरुवात के साथ ही जहां धार्मिक माहौल है वहीं कावड़ यात्रा के रास्ते मांसाहार की दुकानों को लेकर विवाद मचा है इस बीच एमपी के दमोह से बड़ी खबर है जहां शिव मंदिर के सामने नानवेज की दुकान का विरोध करने पर एक युवक को कार से कुचल दिया गया और दर्दनाक मौत के बाद इलाके में तनाव फैला हुआ है।
वीओ- एमपी के दमोह में शुक्रवार की देर शाम एक दर्दनाक वारदात सामने आई जब एक हिन्दू युवक को सरेआम एक कार ने रौंदा और उसकी मौत हो गई। ये सामान्य सड़क हादसा नही था बल्कि युवक को कार से रौंद कर मारा गया था। दमोह शहर के पठानी मुहल्ला इलाके में राकेश रैकवार उर्फ रक्के अपनी बुजुर्ग मां को डॉक्टर को दिखाने के लिए ले जा रहा था और अजमेरी गार्डन के पास एक तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद डाला , बुजुर्ग मां बाल बाल बच गई लेकिन राकेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार राकेश को कुचलते हुए भाग गई। जब बात खुली तो कार चलाने वाला युवक इसी इलाके में रहने वाला अकील खान था ।
वाक थ्रू- 1
वीओ- मृतक की मां और मामले की चश्मदीद बुजुर्ग महिला के मुताबिक जिस जगह वारदात हुई उसके पास ही अकील का पिता नासिर खान था जिसने इशारे से अकील को बताया कि यही वो शक्स है जिसे मारना है और फिर अकील ने तेज रफ्तार कार से ये घटना की। रात भर बरसते पानी मे राकेश की माँ इस जगह पर बैठी रही जहाँ ये दर्दनाक वारदात हुई है।
वाक थ्रू -2 खिलौना उर्फ नन्नी बाई रैकवार एवं उसके भाई बबलू के साथ वन टू वन
वीओ- अब सवाल यही की आखिर अकील ये ख़ौफ़नाक वारदात को अंजाम क्यों देगा तो मामला यहां साफ हुआ कि पठानी मुहल्ले से लगे अजमेरी गार्डन के पास प्रसिद्ध हजारी की तलैया है इस तालाब से लगा ऐतिहासिक महत्व का प्राचीन शिव मंदिर है जहां लोग श्रद्धा के साथ जाते है। अकील और उसके पिता ने कुछ सालों पहले मंदिर के क्षेत्र में अवैध कब्जा करके मकान बना लिया। बात यही तक सीमित नही थी बल्कि करीब तीन सालों से नासिर और अकील मंदिर के ठीक सामने नानवेज की दुकान लगाते थे , मंदिर के सामने मांस की बिक्री औऱ कतापीटी किया करते थे। मुहल्ले के लोगो ने इसका विरोध किया और इस विरोध का नेतृत्व मृतक राकेश रैकवार कर रहा था। शुक्रवार को इस बात को लेकर राकेश और नासिर के बीच विवाद हुआ और देर शाम नासिर के साथ मिलकर उसके बेटे अकील ने राकेश को कार से कुचल डाला।
आरोपी के घर और मंदिर से वाक थ्रू ऑफ स्थानीय लोगो से वन टू वन..
वीओ- हत्या की इस सनसनीखेज वारदात की वजह मंदिर के सामने से नानवेज की बिक्री बन्द करना सामने आई तो इस इलाके में रहने वाले लोग भी कहते हैं कि नासिर और अकील के इस क्रत्य को लेकर लोगो ने प्रशासन को शिकायत भी की लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया और अंजाम एक युवक की दर्दनाक मौत हुई।
बाईट- अनिल कुमार ( निवासी पठानी मुहल्ला दमोह)
वीओ- हत्या की इस सनसनीखेज वारदात के बाद शुक्रवार रात से फैला तनाव शनिवार को भी जारी रहा, शनिवार को राकेश के शव का पोस्टमार्टम हुआ तो आक्रोशित लोगों ने जमकर बबाल काटा। इलाके के हिंदूवादी संगठनों ने सड़को पर आकर विरोध जाहिर किया। हिन्दू संगठनों की माने तो इस पूरे मामले में प्रशासन की नादिरशाही है, लगातार इस क्षेत्र में मंदिर के सामने मांस की बिक्री की शिकायत साल 2022 से की जा रही है, प्रदेश सरकार ने खुले में मांस की बिक्री पर प्रतिबन्ध भी लगाया हुआ है लेकिन इतने संवेदनशील मामले में प्रशासन ने ध्यान नही दिया और आखिरकार विरोध की सजा युवक की मौत हुई। इन संगठनों ने उन ज्ञापन की कॉपी भी सार्वजनिक की है जो कि प्रशासन को दिए गए हैं। हिन्दू संगठनों के अलावा मांझी समाज ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और अब उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
बाईट- नित्या प्यासी ( नेता हिन्दू समाज दमोह)
बाईट- विक्रांत गुप्ता ( संयोजक हिन्दू युवा वाहिनी , भाजपा पार्षद नगर पालिका दमोह)
बाईट- अनूपकान्त रैकवार ( नेता मांझी समाज दमोह)
वीओ- हत्या की वारदात के बाद फैले तनाव के बीच पुलिस ने भी त्वरित कार्यवाही की है, जिले के एडिशनल एसपी सुजीत भदौदिया के मुताबिक कार से रौंदने के मामले में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले और पाया कि ये हादसा नही बल्कि हत्या ही है, मृतक की मां की रिपोर्ट पर अकील और उसके पिता नासिर खान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है, दोनो आरोपी पुलिस हिरासत में है वहीं कार भी जब्त की गई है, भदौरिया के मुताबिक हत्या की वजह में शिव मंदिर के पास मांस की बिक्री का विरोध भी सामने आ रहा है जिस को लेकर जांच की जा रही है वहीं मंदिर के पास से दुकान हटाने और अवैध निर्माण को अलग करने को लेकर भी प्रक्रिया शुरू की गई है।
बाईट- सुजीत भदौरिया ( एडिशनल एसपी दमोह)
वीओ- बहरहाल घटना ने इलाके में तनाव फैला दिया है वही पूरे घटनाक्रम में स्थानीय प्रशासन भी कटघरे में खड़ा है और देखना होगा कि इस मामले में अब क्या मोड़ आता है।
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement