Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agar Malwa465441

आगर मालवा अस्पताल में मरे कबूतरों का पानी, मरीजों में हड़कंप!

KYKaniram yadav
Jul 14, 2025 12:01:10
Agar, Madhya Pradesh
एंकर- आगर मालवा जिले के सिविल अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ सामाजिक संगठनों ने मरीजों की शिकायत पर पानी की टंकी को देखा और पाया कि उसमें कई कबूतर मरे हुए पड़े हैं। कबूतर पूरी तरह से सडे गए हैं साथ ही साथ पीने के पानी की टंकी का पानी भी पूरी तरह सड़ चुका है। पानी से बहुत अधिक बदबू भी आ रही है मामले में आगर मालवा जिले के नायक तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जब देखा तो पाया कि वाकई पानी में कई कबूतर मरे हैं जो पूरी तरह सड गए हैं। पानी बदला भी नहीं जाता है बल्कि इसी में पानी भर दिया जाता है बाइट- नायब तहसीलदार वीओ- इसके अलावा मामले ने और तुल पकड़ा जब कुछ मरीजों ने यह भी बताया कि बाहर से लैब वाले आते हैं और जिला अस्पताल से खून पेशाब के सैंपल लेकर जाते हैं तथा यहां के डॉक्टर बाहर की लेब में खून पेशाब की जांच करवाते हैं। उन्हें भारी भरकम पैसे भी चुकाना पड़ते हैं इसके अलावा कई मरीज ने अस्पताल में लैब के साथ-साथ शिकायत की है कि यहां पर नर्स और स्टाफ का व्यवहार भी ठीक नहीं है यहां के जो डॉक्टर हैं वह बाहर की दवाई भी लिखते हैं बाइट- शिवम सामाजिक कार्यकर्ता वीओ- इस पूरे मामले पर आगर मालवा जिले के सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन एवं अन्य डॉक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने इस पूरे मामले में पल्ला झाड़ते हुए जांच करवाने की बात कही जब उनसे पूछा गया कि आपको शिकायत मिले तभी आप जांच कराएंगे या पहले ही सभी चीजों पर नियंत्रण रखेंगे इस पर वह चुप्पी साधे नजर रहा है देखा जाए तो जिला अस्पताल के आला अधिकारी भी किसी तरह से मामले से दूरी बनाते नजर आए और अपनी जिम्मेदारी से दूर होते दिखे बाइट- मनीष कुरील सिविल सर्जन बाइट- जीतेन्द्र केथवाल RMO वीओ- जिला अस्पताल में अव्यवस्थाएं और वहां हो रही है अनिमितताओं को लेकर यह पहला मामला नहीं है। आए दिन यहां मरीज परेशान भी होते हैं साथ ही यहां पर कई अनियमितताएं समय पर देखी जाती है जिसका प्रशासन कोई ध्यान नहीं देता है
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top