Back
नशा मुक्ति अभियान: नरसिंहपुर में स्कूल छात्रों ने किया जागरूकता नाटक!
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 18, 2025 10:31:02
Narsinghpur, Madhya Pradesh
एंकर- पूरे मध्य प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है इस तारतम्य में नरसिंहपुर जिले मैं पुलिस प्रशासन द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ चौराहों पर नाटक नुक्कड़ के साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है नशा एक सामाजिक बुराई है नशा से घर परिवार बर्बाद होती है सभी लोग नशे से दूर रहे
बही पुलिस प्रशासन ने बताया नशा मुक्ति अभियान 15 जुलाई से चालू किया गया है और 30 जुलाई तक यह अभियान चलाया जाएगा
बाइट- स्कूली छात्राएं
बाइट- रत्नेश मिश्रा (sdop गाडरवारा)
3
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AWAnkit Waiker
FollowJul 18, 2025 14:37:08Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा जिले के चौरई में EOW आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री नीरज डहेरिया को 25000 और ग्राम रोजगार सहायक आशीष शर्मा को 5000 लेते रंगे हाथ पकड़ा.जबलपुर से आई EOW की टीम ने छिंदवाड़ा के चौरई में यह कार्यवाही की.जानकारी के अनुसार प्रार्थी लालजी सोलंकी ने शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत खिरखिरी में सड़क निर्माण के कार्य का निरीक्षण और नाली निर्माण और कार्य पूर्ण हो जाने पर पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में 65000 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 18, 2025 14:36:55Jaipur, Rajasthan:
खबर:--TV+HYPER KHABAR...
जिला:--KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:--बानसूर
जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:--Amit_yadav
लोकेशन:--बानसूर
Mob:--9694131304
Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022
इंट्रो:--बानसूर(कोटपूतली-बहरोड़)......बानसूर के बालावास रोड पर स्थित बंजारा और गाड़िया लोहार बस्ती में जलभराव से लोग परेशान हैं। जोहड़ का पानी घरों में घुस गया है। इस समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता राजेश बागड़ी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने नगरपालिका प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस कार्यकर्ता राजेश बागड़ी ने बताया कि लगातार बारिश से जोहड़ का गंदा पानी घरों में भर गया है। इससे लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ रही हैं। उन्होंने नगरपालिका से पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है।
नगरपालिका के ईओ ने मौके पर मौजूद लोगों को जल्द पानी निकासी का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में सीमांत पटेल, निहाल सिंह बंजारा और पप्पू राम बंजारा समेत सैकड़ों स्थानीय निवासी शामिल थे। सभी ने प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान मांगा है।
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 18, 2025 14:36:46Kota, Rajasthan:
कोटा
कांग्रेस में दिख रही अंदरूनी कलह अब आई खुलकर सामने
पूर्व मंत्री धारीवाल और गुंजल समर्थकों में खींचतान हुई शुरू
शहर महासचिव विपिन बरथुनिया को जेल भेजने के बाद दिखा आक्रोश
विपिन बरथुनिया ने धारीवाल के लिए भी बड़ी बात
जब तक धारीवाल रहेंगे यह सभी विधानसभाओं को हराकर मानेंगे
धारीवाल के सामने गोविंद सिंह डोटासरा, प्रहलाद गुंजल हार गए
एंकर : कोटा में कांग्रेस में दिख रही अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गई है। कुछ समय पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए दिग्गज नेता प्रहलाद गुंजल और पूर्व मंत्री शांति धारीवाल समर्थकों के बीच अभी भी खींचतान चल रही है। धारीवाल समर्थक अभिमन्यु सुराणा द्वारा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी को धमकी देने के बाद उसे जवाहर नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश करने के दौरान गुंजल समर्थन विपिन बरथुनिया ने उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद मामला और बिगड़ता चला गया। अब धारीवाल समर्थक की शिकायत पर गुंजल समर्थक विपिन बरथुनिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं तहसील कोर्ट से बाहर निकालने के विपिन ने धारीवाल पर जमकर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि जब तक धारीवाल है वह सभी विधानसभाओं को हराकर मानेंगे। आज संविधान हार गया और धारीवाल के सामने राहुल गांधी, गोविंद सिंह डोटासरा, प्रहलाद गुंजल और रविंद्र त्यागी भी हार गए धारीवाल ने कभी किसी का भला नहीं किया है। धारीवाल कभी भी कांग्रेस और कोटा का भला नहीं होने देंगे। इतना कहने के बाद पुलिस विपिन को जीप में डालकर जेल ले गई।
0
Share
Report
MSManish Singh
FollowJul 18, 2025 14:36:31Mumbai, Maharashtra:
date/-18.07.25
report/-manish kumar singh ara bihar
anchor)-चोट की वजह से रैली छोड़ निकले प्रशांत किशोर, समर्थकों ने निराशा*
जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर आज भोजपुर की आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में प्रस्तावित बिहार बदलाव सभा में भाषण नहीं दे सके और उन्हें लौटना पड़ा। प्रशांत किशोर सभा स्थल पहुंचने के दौरान समर्थकों से हाथ मिलाने के दौरान घायल हो गए। उनकी पसलियों में चोट आई है और स्थिति बिगड़ने पर उन्हें सभा स्थल से निकाल कर बाहर ले जाया गया है।
मंच से लगातार समर्थकों को यह बताया जा रहा था कि प्रशांत किशोर की चोट गंभीर हो सकती है है और इसलिए उनसे आज भाषण नहीं देने की अपील की गई है। मंच से घोषणा के बीच उनके लौट जाने पर समर्थक मायूस होकर बिना भाषण सुने लौट रहे हैं। हालांकि मंच से यह भी लगातार घोषणा की गई कि स्वस्थ होने पर जल्द ही प्रशांत किशोर आरा में सभा करेंगे।
बाइट/-मनोज सिंह(जिलाध्यक्ष जनसुराज )
बाइट/-डॉ विजय गुप्ता(जनसुराज नेता)
0
Share
Report
RKRajiv Kumar
FollowJul 18, 2025 14:36:21Begusarai, Bihar:
राजीव कुमार-बेगूसराय 18 जुलाई 2025
स्लग-ARREST
एंकर-बेगूसराय पुलिस ने 11 जुलाई को गोली मारकर हुए छोटू हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है । पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि छोटू कुमार को उसके दोस्त सुंदरम कुमार ने पैसा पचाने के लिए अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। दरअसल तेघरा थाना क्षेत्र के गौरा चौर में 11 जुलाई की सुबह बांध किनारे से छोटू कुमार का शव बरामद किया गया था। छोटू कुमार तेघड़ा थाना क्षेत्र के अंबा गांव का रहने वाला था और गया में रहकर डिलीवरी प्वाइंट का फ्रेंचाइजी लेकर काम करता था। वह अपने दोस्त की शादी में भाग लेने आया हुआ था। इस बीच उसका नजदीकी दोस्त सुंदरम कुमार फोन कर बुलाया और गौर चौर में उसे गोली मारकर हत्या कर दी और बांध किनारे शव को फेंक दिया था। पुलिस ने टेक्निकल और मैनुअल अनुसंधान के बाद सुंदरम कुमार को गिरफ्तार किया जिसने पूरी घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। दरअसल छोटू कुमार का काफी रुपया सुंदरम कुमार के यहां बकाया था। छोटू बार-बार सुंदरम से पैसे वापसी करने का दवाब दे रहा था। इसी से नाराज होकर सुंदरम ने छोटू की हत्या की प्लानिंग की और जब छोटू अपने दोस्त की शादी में बारात जाने के लिए निकला तो उसे बुलाकर चौर में ले जाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में तेघरा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ने तेघरा थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि छोटू कुमार हत्याकांड का खुलासा हो गया है। छोटू की हत्या उसके दोस्त सुंदरम ने रुपए के विवाद में किया था । उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है इस घटना में उसके सहयोग करने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बाइट- रविन्द्र मोहन प्रसाद सिंह-डीएसपी
0
Share
Report
IKIsateyak Khan
FollowJul 18, 2025 14:36:06Danapur, Bihar:
पटना के पाटलिपुत्र में 283 करोड़ की लागत से बनेगा बंदे भारत ट्रेन के कोच बनने वाली डीपी । रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान दी जानकारी ।
ANCHOR रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार पहुंचे दानापुर रेल मंडल के पाटलिपुत्र स्टेशन । रेलवे में चल रहे कई विकास योजना का लिया जायजा वही र प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए सौगात की कहीं बात कहा कि बहुत हर्ष की बात है कि आदरणीय प्रधानमंत्री ने 7200 करोड़ की योजना दी है जिसमें 5300 करोड़ रेलवे की योजना दी है इसी योजनाओं के तहत चार बंदे भारत यहां चलाई गई है दरभंगा से लखनऊ मालदा से लखनऊ पटना से दिल्ली मोतिहारी से दिल्ली यह बिहार के जनता के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने तोहफा दी है यह गाड़ियां सिर्फ जनरल क्लास और स्लीपर क्लास रहेंगे इसमें सिर्फ पैंटीकार की व्यवस्था है और यह गरीबों को मिलेगी यह बहुत बड़ी उपलब्धि है इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई जगह का शिलान्यास भी किया इसी आगे रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि दानापुर रेल मंडल के पाटलिपुत्र में 283 करोड़ की लागत से बंदे भारत की ट्रेन का मेंटेनेंस पाटलिपुत्र में होगी और पाटलिपुत्र में एक बेहतरीन बंदे भारत का डिपो भी होगा जो भारत वर्ष में पहले दिल्ली में और दूसरा पाटलिपुत्र में होगा कुल तेरह जगह बंदे भारत का डिपो बनाया जाएगा जिसमें एक पटना के पाटलिपुत्र में होगा यह हम लोगों के लिए बड़ी गर्व की बात है
BYTE सतीश कुमार रेलवे बोर्ड अध्यक्ष
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 18, 2025 14:35:46Jalore, Rajasthan:
जालौर
प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक अभय दास महाराज द्वारा जालौर के ऐतिहासिक किले में स्थित बायोसा माता मंदिर के दर्शन को लेकर शुरू हुआ विवाद गहराता जा रहा है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले जब महाराज मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुए, तो प्रशासन को आंतरिक सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने उनके दर्शन पर रोक लगा दी। इस रोक के विरोध में अभय दास महाराज ने अपनी कथा मंच से ही जिला प्रशासन व आयोजक कमेटी को ललकारते हुए कहा “मैं बायोसा माता के दर्शन करने जरूर जाऊंगा, कोई रोक सके तो रोक ले।”
इसके बाद महाराज बजरंग दल और समर्थकों के साथ मंदिर के लिए रवाना हो गए। जैसे ही वे किले की घाटी के नीचे पहुंचे, पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की, लेकिन वे चकमा देकर निकल गए और शहर के बाजार में भागते-भागते एक मकान की छत पर जा बैठे।अब पुलिस उस मकान की घेराबंदी कर चुकी है और महाराज वहीं ऊपर मौजूद हैं। प्रशासन को आशंका है कि यह मामला सांप्रदायिक तनाव में न बदल जाए,इसी कारण अधिकारी मुस्तैदी व समझदारी से मामले को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार,आयोजक कमेटी भी महाराज को समझाने में जुटी हुई है। फिलहाल शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है।
मामला यह है कि कथा वाचक अभ्यास महाराज की ओर से कथा के दौरान तीन-चार दिन पूर्व जालौर किले की घाटी पर स्थित बायोसा मंदिर के पास बनी हुई मजार को लेकर बयान दिया गया था. इसके बाद विशेष समुदाय के दो युवकों द्वारा उनके वीडियो पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई थी अभ्यास महाराज की शिकायत पर इसके बाद पुलिस ने विशेष समुदाय के दो युवकों को गिरफ्तार भी किया गया था. जिसके बाद बायोसा मंदिर के पास बनी मजार को लेकर दिए गए अभयदास महाराज के बयान और विशेष समुदाय के दो युवकों की हुई गिरफ्तारी के बाद सांप्रदायिक तनाव नहीं हो इसी को लेकर आज उन्हें वहां किले की घाटी पर बायोसा माता दर्शन के लिए जाने से पुलिस प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं दी गई थी।
लेकिन उनकी ओर से बड़ी संख्या में भीड़ के साथ वहां जा रहे थे पुलिस के रोकने के बावजूद पुलिस में प्रशासन को चकमा देकर जाने का प्रयास किया गया जिस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की गई और भीड़ को नियंत्रित करते हुए उनको रोकने का प्रयास किया गया।
बाइट__01 अभयदास महाराज
3
Share
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowJul 18, 2025 14:35:39Mirzapur, Uttar Pradesh:
राजेश मिश्र (मीरजापुर)
चुनार रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा
मालगाड़ी के तीन डब्बे हुए डिरेल
मालगाड़ी लाइन पर तीनों डब्बो के डिरेल होने से मचा हड़कंप
रेलवे का सचल दल मौके पर पहुचा
आननफानन में डिरेल हुए डब्बो को पटरी पर लाने का प्रयास हुआ तेज़
चुनार रेलवे स्टेशन का मामला ।
0
Share
Report
AMAjay Mehta
FollowJul 18, 2025 14:35:29Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद।
एंकर रीड - सब्जेक्ट कमेटी के चेयरमेन एवं विधानसभा उपाध्यक्ष कृष्ण मिढ़ा पहुंचे फतेहाबाद, जनस्वास्थ्य विभाग के चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण, जलभराव एवम जलनिकासी की समस्या से जूझ रहे माजरा रोड, अशोक नगर, धर्मशाला रोड का किया निरीक्षण, कहा फतेहाबाद में सीवरेज व्यवस्था बेहतर, चिल्ली झील का किया निरीक्षण, चिल्ली झील पर 8 करोड़ रुपए खर्च के सवाल पर कहा, हैरान हुए कृष्ण मिढ़ा, कहा हालात देखकर नही लगता यहां पैसा लगा होगा, मामले की जांच के दिए आदेश कहा सीएम से करेंगे बात।
वॉयस - विधानसभा उपाध्यक्ष एवं सब्जेक्ट समिति के अध्यक्ष कृष्ण मिढ़ा आज फतेहाबाद पहुंचे और उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विकास कार्यों का निरीक्षण किया। अपना निरीक्षण के दौरान हुए फतेहाबाद के चिल्ली झील क्षेत्र में पहुंचे और वहां की स्थिति का अवलोकन भी किया। इस दौरान मौके पर मौजूद शहर वासियों एवं समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने विधायक कृष्ण मिढ़ा को बताया कि चिल्ली झील के विकास के लिए अब तक 8 करोड रुपए खर्च किए जा चुके हैं, जिस पर विधायक कृष्ण मिढ़ा ने हैरानी जताते हुए कहा कि यहां की स्थिति को देखकर तो लगता नहीं कि यहां कोई पैसा खर्च हुआ होगा। उन्होंने कहा कि हर तरफ झाड़-झखाड़ और गंदगी पसरी हुई है। उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश भी दिए और कहा इस संबंध में वह सीएम से भी बात करेंगे। अपने निरिक्षण दौरे के दौरान उन्होंने जल भराव वाले क्षेत्र और जल निकासी की समस्या से जूझ रहे माजरा रोड अशोक नगर के इलाकों में जाकर स्थिति का जायजा लिया और वहां के निवासियों से बातचीत की। अशोक नगर और माजरा रोड के निवासियों ने बताया कि वह एक लंबे समय से सीवरेज व्यवस्था के बंद होने की वजह से नारकीय जीवन जी रहे हैं। इस पर कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि सीवरेज प्रणाली को दुरुस्त रखना का काम केवल प्रशासन का नहीं बल्कि हम सबका है उन्होंने कहा कि जी शिवराज से शराब की बोतल तकिए गोबर में अन्य सामान निकल रहा है वहां के हालात कैसे सुधर सकते हैं। उन्होंने इलाकावासियों से अपील करते हुए कहा कि हमे अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी तभी हमसब मिलकर व्यवस्था को सुधार पाएंगे।
बाइट - कृष्णा मिढ़ा, विधानसभा उपाध्यक्ष
0
Share
Report
PSPrashant Shukla
FollowJul 18, 2025 14:35:14Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी आज हुए भीषण एक्सीडेंट का लाइव वीडियो सामने आया है जिसमें एक शराबी ड्राइवर ट्रक को किस तरह लहराते हुए सड़क में चल रहा है यह साफ दिख रहा है और फिर उसने एक जीप को टक्कर मारी जिससे दो लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल तड़पते रहे
भीषण सड़क दुर्घटना में दो की मौत ना घायल
सिवनी भीषण सड़क हादसा में दो की मौत 9 लोग घायल राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में ग्राम रुखड के निकट एक मार्शल जीप को ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारदी इस दुर्घटना में नौ लोग घायल हो गए एवं एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई घायलों को कुरई अस्पताल लेजाया गया जंहा एक अन्य व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है
0
Share
Report
GLGautam Lenin
FollowJul 18, 2025 14:35:05Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा के बेड़ों मुख्य मार्ग में स्कूटी और बाइक की टक्कर में एक महिला समेत तीन गंभीर रूप से घायल
लोहरदगा- लोहरदगा जिला के भंडरा बेड़ों मुख्य मार्ग में बाइक और स्कूटी की टक्कर में एक महिला समेत तीन गंभीर रूप घायल हो गए। तेज बारिश की वजह से दोनों वाहनों में आपसी टक्कर हुआ। बाइक बेड़ों की ओर से लोहरदगा जिला आ रहा था। वही स्कूटी सवार बाइक में काफी समान लेकर लोहरदगा बेड़ो की ओर से रांची की ओर आ रहा था। दोनों वाहनों के बीच दुर्घटना बीच रोड़ में हुई। स्पीड की वजह से ये हादसा हुआ। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी की महिला दो सौ फीट आगे जाकर गिरी। स्थानीय लोगों की मदद से इन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
लोहरदगा से गौतम की रिपोर्ट
0
Share
Report
CRCHANDAN RAI
FollowJul 18, 2025 14:34:54Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल में कभी मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के करीबी रहे लल्लू मुखिया के कई ठिकानों पर आज पांच थानों की पुलिस ने छापेमारी की। कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के ठिकानों पर कोर्ट के आदेश पर छापेमारी की गई है। लल्लू मुखिया हत्या के एक मामले में अप्राथमिक अभियुक्त हैं। कभी लल्लू मुखिया मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के करीबी रहे थे। पिछले लोकसभा चुनाव से पूर्व ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे। उनके खिलाफ बाढ़ के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। लल्लू मुखिया 2020 के विधानसभा चुनाव में बाढ़ से निर्दलीय उम्मीदवार रह चुके हैं। तब वे कांग्रेस के उम्मीदवार सत्येंद्र बहादुर सिंह से मात्र 5000 वोट से पीछे रहकर तीसरे स्थान पर रहे थे। इस बार फिर वे लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में विधानसभा चुनाव के मैदान में ताल ठोक रहे हैं। इससे पूर्व मार्च में भी उनके घर एवं कई ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की थी। उस समय बाढ़ अनुमंडल के कई थानों की पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी कर उनके घर पर इश्तेहार भी चिपकाया था।
बाइट राकेश कुमार, एसडीपीओ 1, बाढ़
0
Share
Report
GLGautam Lenin
FollowJul 18, 2025 14:34:31Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा जिला के भंडरा बेड़ों मुख्य मार्ग में बाइक और स्कूटी की टक्कर में एक महिला समेत तीन गंभीर रूप घायल हो गए। तेज बारिश की वजह से दोनों वाहनों में आपसी टक्कर हुआ। बाइक बेड़ों की ओर से लोहरदगा जिला आ रहा था। वही स्कूटी सवार बाइक में काफी समान लेकर लोहरदगा बेड़ो की ओर से रांची की ओर आ रहा था। दोनों वाहनों के बीच दुर्घटना बीच रोड़ में हुई। स्पीड की वजह से ये हादसा हुआ। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी की महिला दो सौ फीट आगे जाकर गिरी। स्थानीय लोगों की मदद से इन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
लोहरदगा से गौतम की रिपोर्ट
0
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 18, 2025 14:34:18Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला से है। जहां पुलिस ने आभूषण दुकान से चोरी गए 40 लाख के सोने चांदी के आभूषण के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। बता दे कि रोहतास जिला के बिक्रमगंज में 14 जुलाई की रात मनोज आभूषण दुकान में शटर तोड़कर चोरों ने लाखों के आभूषण चुरा लिए थे। इस संबंध में पुलिस ने तहकीकात किया तथा मामले में इस कांड का मास्टरमाइंड रवि पासवान को गिरफ्तार किया। जिसकी निशानदेही पर चार अन्य अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। इसके बाद बिक्रमगंज के ही एक मानती ज्वेलर्स नामक दुकान से चोरी के बेचे गए 40 लाख के आभूषण के साथ दुकानदार धनजी कुमार को भी पकड़ लिया गया। इसके पास से भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण मिले हैं। जिसमें कई दर्जन अंगूठियां, सोने के गहने आदि बरामद हुए हैं। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि रवि पासवान के अलावा सिराज खान सिंकु पटेल, मनीष दीक्षित, दुकानदार धनजी कुमार तथा दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह सभी कुख्यात है तथा पहले भी जेल जा चुके हैं। इलाके में कई कांडों को अंजाम दे चुके हैं। साथ ही आभूषण दुकानों में चोरी करना इनका पुराना सकल रहा है। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने कई कांडों का उद्वेदन कर दिया है।
बाइट -- रौशन कुमार (एसपी) रोहतास।
0
Share
Report
PSPrashant Shukla
FollowJul 18, 2025 14:34:11Seoni, Madhya Pradesh:
मिशन लाईफ के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा तीन आर (3R) सूत्रों, रिड्यूस (Reduce), रियूस (Ruse) एवं रिसाईकल (Recycle) के भावना के अंतर्गत सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में लोहे के स्क्रैप मटेरियल से एक विशालकाय बाघ प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। जनवरी महिने में लोहे के अनुपयोगी सामग्रियों जैसे पुरानी साईकिल, पाईप, जंग लगी लोहे की चादरें आदि विविधतापूर्ण सामग्रियों से उक्त प्रतिमा का निर्माण प्रारम्भ किया गया था और अब वह लगभग अपनी पूर्णता की ओर है। जिस तरह से प्रधानमंत्री जी ने मेक इन इंडिया का प्रतीक चिन्ह एक सिंह को बनाया था और वह सिंह भी अनुपयोगी लोहे की सामग्री से बना डिजाइन था उसी से प्रेरणा लेकर लोहे के सक्रैप मटेरियल के इस बाघ कलाकृति की संकल्पना की गई है। यह तथ्य भी महत्वपूर्ण है कि इंटरनेट में उपलब्ध वल्र्ड रिकार्ड एकेदमी के अनुसार दुनिया में सबसे बड़ी बाघ की मूर्ति अमेरिका के जार्जिया राज्य में है जो 8 फिट ऊंची और 14 फिट लंबी है। जबकि पेंच टाइगर रिजर्व में बन रही लोहे के स्क्रैप मटेरियल की यह बाघ कलाकृति पूर्ण होने के उपरांत 16 फिट से अधिक उंची एवं 36 फिट से भी अधिक लंबी होगी।
0
Share
Report