Back
DC Ramban's Surprise Visit: Ensuring Quality Healthcare Amidst Bad Weather!
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 19, 2025 07:48:20
Ramban,
In view of inclement weather conditions and Advisory, DC Ramban visits SDH Banihal, reviews functioning
Slug-1908ZS_RBN_DC_VISIT_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Ramban
Anchor: In view of inclement weather conditions and Advisory by IMD, Deputy Commissioner Ramban Mohammad Alyas Khan, conducted a surprise inspection of Sub-District Hospital (SDH) Banihal to assess the availability of healthcare services.
During the visit, the Deputy Commissioner reviewed the overall functioning of the hospital, inspected different sections, and took a firsthand account of the availability of medical services and facilities. He personally interacted with patients and attendants to get direct feedback on the healthcare delivery system.
The DC visited various wards, checked cleanliness, patient care facilities, and directed the Block Medical Officer Banihal to ensure that patients are provided with quality healthcare. He emphasized the importance of maintaining round-the-clock services, ensuring availability of doctors and paramedical staff, and keeping essential medicines and diagnostic services fully functional.
The Deputy Commissioner directed BMO to utilize available space and infrastructure to augment the bedding capacity of the hospital to facilitate the patients. He also directed BMO to ensure effective implementation of Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY) – Ayushman Bharat and to make sure that patients avail free medical treatment.
The Deputy Commissioner was accompanied by SDM Banihal, Mohammad Naseeb Bajraan, Tehsildar, SDPO, and BMO Banihal during the inspection.
Feed.
Shots
Byte of DC Ramban Mohd Alyas Khan and BMO Banihal Dr Shabir Ahmed.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Hapur, Uttar Pradesh:
खबर यूपी के हापुड़ से है। जहां बहादुरगढ़ थाना पुलिस ने राम लखन हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या आरोपी बड़े भाई यशपाल को हत्या में इस्तेमाल किए गए फावड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया है। हापुड एएसपी विनीत भटनागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि बड़े भाई यशपाल ने शराब के नशे में प्रॉपर्टी विवाद के चलते छोटे भाई राम लखन की फावड़े से मार कर हत्या कर दी थी। आज बहादुरगढ़ पुलिस ने हत्यारोपी भाई यशपाल को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है राम लखन शराब पीने का आदी था और मनमाने ढंग से प्रॉपर्टी को बेच रहा था इसी बात को लेकर यशपाल और राम लखन के बीच आपस में विवाद हुआ पहले दोनों ने साथ बैठकर शराब की और उसके बाद विवाद होने पर दोनों में मारपीट हुई इसके बाद यशपाल ने फावड़े से राम लखन को मौत के घाट उतार दिया।
0
Report
ADArjun Devda
FollowAug 19, 2025 09:20:52Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _ जनसुनवाई के दौरान सीईओ की अचानक हुई तबीयत खराब,
अस्पताल में किया गया भर्ती, जिला मुख्यालय पर आज हरदा कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित के हुई, हरदा जिला पंचायत के सीईओ प्रवीण इवने ने स्थानीय लोगों की जन समस्या सुन रहे थे इसी दौरान उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके बाद में उन्हें स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों एवं अधिकारियों ने तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया,,,
Wt 01 अर्जुन देवड़ा हरदा
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowAug 19, 2025 09:20:38Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां छत्तीसगढ़ के स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के कैंटीन में भीषण आग लग गई बताया जा रहा है कि यूटिलिटी बिल्डिंग के विश्वेश्वरैया भवन की भवन की कैंटीन सिलेंडर लीकेज होने से अचानक भीषण आग लग गई तो वही आग लगते ही कैंटीन में अपरा तफरी मच गई इसके बाद पूरे ब्लॉक को खाली कराया गया तो वही दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई जहां दमकल की टीम की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है फिलहाल किसी प्रकार के जान और माल की नुकसान नहीं हुआ है.
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 19, 2025 09:20:27Thane, Maharashtra:
ब्रेकिंग...
कल्याण ग्रामीण मध्ये पावसाचा जोर कायम..
काळू, भातसा व उल्हास नदीला पूर...
काळू नदीवरील पूल पाण्यात खाली जाण्याची भीती ...
ॲंकर...
गेली दोन दिवसापासून पावसाने चांगली धुमशान सुरू आहे. यामुळे तालुक्यातील काळू, भातसा व उल्हास या नद्यांना चांगलाच पूर आलेला आहे. न नद्या दुसरी भरून वाहू लागल्या आहेत. नद्यांच्या पाणी पातळीत चांगली वाढ झाली आहे. पावसाचं प्रमाण असाचं राहिलं तर नदी लगतच्या परिसरात पूरसदृश्य परिस्थितीत निर्माण होण्याची शक्यता वर्तवली जात आहे. पावसाचं प्रमाण असंच राहील तर रूंदे गावाजवळील काळू नदीवर पूल पाण्याखाली जाण्याची भीती व्यक्त केली जात आहे. यामुळे परिसरातील १० ते ११ गावांचा संपर्क तुटला जाणार आहे.
कल्याण तहसिलदार सचिन शेजाळ यांनी नदीकाठच्या गावातील नागरिकांना सतर्क रहाण्याचे आवाहन केले आहे.
ओक्थ्रो....
0
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 19, 2025 09:20:00Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिग न्यूज
छतरपुर।
काग्रेस नेता पर मामला दर्ज होने पर प्रदर्शन ,युवक काग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन ,ज्ञापन मे आरोप लगाया कि काग्रेस के विधानसभा प्रभारी पुष्पेन्द्र कुशवाहा पर राजनैतिक रंजिश की वजह से झूठा प्रकरण कोतवाली थाने मे दर्ज किया ,युवक काग्रेस के जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि काग्रेस नेता की मम्मी पार्षद है नगरपालिका के भ्रष्टाचार की शिकायत काग्रेस नेता करते रहे हे ,जिसकी वजह उन पर फजीँ मामला दर्ज किया है, । यदि मामले की जांच नही की गई,तो काग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी।
बाईट-लोकेंद्र वर्मा-जिलाध्यक्ष युवक काग्रेस
बाईट-अखिल राठौर -एसडीएम
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 19, 2025 09:19:52Thane, Maharashtra:
ब्रेकिंग...
भातसा नदीला पूर आल्याने वालकस जवळील पूल पाण्याखाली....
वालकस-बेहरे गावातील नागरिकांचा संपर्क तुटला...
ॲंकर....
काल पासून मुसळधार कोसळणाऱ्या पावसामुळे अनेक नद्यांना पूर आलेला आहे. संततधार कोसळणाऱ्या पावसामुळे भातसा नदीला ही पूर आला आहे. यामुळे कल्याण तालुक्यातील वालकस जवळील पूल पाण्याखाली गेलायं. यामुळे वालकस व बेहरे गावातील नागरिकांचा काल पासूनच शहराशी संपर्क तुटला आहे. पावसाचं प्रमाण वाढतच आहे. यामुळे हा पूल लवकर ओसरणार नसल्याचे बोलले जात आहे. हा पूल यंदाच्या पावसाळ्यात तीसऱ्यांदा पाण्याखाली गेलाय. यामुळे येथील नागरिकांनी अतिशय बिकट परिस्थितीचा सामना करावा लागत आहे. या ठिकाणी नवीन पुलाच्या निर्मितीचे काम प्रगतीपथावर असून ते लवकरात लवकर पूर्ण व्हावे अशी मागणी ग्रामस्थ करत आहेत.
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowAug 19, 2025 09:19:42Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-19-8-25
Slug-Hathya-1
Anchor-बांका के अमरपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत दौना गाँव सोमवार की देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। अपराधियों ने बेखौफ होकर गाँव के ही मोहम्मद अब्बास का 27 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सारिक आलम को गोली मार दिया।
Vo- घायल अवस्था में परिजन उसे इलाज के लिए भागलपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।घटना सोमवार की देर रात्री की है। सोमवार को करीब रात्री 1 बजे मृतक सारिक अपने चालक मोहम्मद मैराज के साथ कार से गाँव में बकाया पैसे का तकादा करने निकला था। जैसे ही वह सज्जादपुर मस्जिद के समीप पहुँचा, तभी आधा दर्जन से अधिक सशस्त्र अपराधी अचानक कार पर टूट पड़े। अपराधियों ने पहले कार का शीशा तोड़ा और फिर सारिक पर सीधी गोली चला दी। मौके पर चालक मोहम्मद मैराज ने कहा कि वह कार से उतरकर बाहर ही खड़ा था जब तक वह कुछ समझ पाता, इससे पहले ही अपराधियों ने सारिक को गोली मारकर लहूलुहान कर दिया।
Vo-घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर जख्मी स्थिती में युवक को उपचार के लिए भागलपुर लेकर चले गये लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।परिजन मंगलवार की अहले सुबह मृतक के शव को अमरपुर थाना परिसर लेकर आये जहां थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह और एफएसएल की टीम के द्वारा मृतक के कार की बारीकी से जांच किया गया। जांच के दौरान कार की सीट में धंसा 3.15 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया।सूचना मिलते ही बांका एसडीपीओ अमर विश्वास अमरपुर थाना पहुँचे और परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर घटना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जांच की जा रही है। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मृतक का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
Vo हैघटना की खबर फैलते ही दौना, संग्रामपुर, गरीबपुर, धीमड़ा, चिरैया, सुलतानपुर, हसनपुर, महगामा और कटोरिया सहित दर्जनों गाँव से सैकड़ों ग्रामीण अमरपुर थाना पहुँच गए। ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि मृतक मोहम्मद सारिक आलम एक कुख्यात किस्म का युवक था। अवैध बालू कारोबार, रंगदारी और अन्य आपराधिक वारदातों में उसकी संलिप्तता रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि उसके आतंक से क्षेत्रवासी लंबे समय से परेशान थे।स्थानीय लोगों ने बताया कि अवैध कारोबार से सारिक ने करोड़ों रुपये की संपत्ति खड़ी कर ली थी। ग्रामीणों का मानना है कि अगर प्रशासन गहराई से जांच करे तो उसकी काली कमाई का पूरा नेटवर्क और उससे जुड़ी संपत्ति का खुलासा हो सकता है।घटना के बाद पूरे अमरपुर व आसपास के इलाके में तनाव का माहौल है। थाना परिसर में भारी भीड़ जुटने के कारण पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। वहीं प्रशासन भी मामले की तह तक जाने और अपराधियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी के लिए दबिश
Byite -- Gramine
Byite -- Gramine
Byite -Prijan
Report - बीरेंद्र banka
1
Report
AKAshwani Kumar
FollowAug 19, 2025 09:19:33Bhagalpur, Bihar:
एंकर- राहुल गांधी ,तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के क़ई नेता इलेक्शन कमीशन के खिलाफ वोट अधिकार यात्रा पर निकले हुए हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल से निकाले गए लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने यात्रा को लेकर राहुल तेजस्वी पर निशाना साधा है। यात्रा को बेकार बताया है शिक्षा रोजगार के मुद्दे पर बात करने की नसीहत भी दी है। इस पर बिहार में सियासत तेज है। कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने तेज प्रताप यादव को आड़े हाथों लिया है। तेज प्रताप की बोली को बीजेपी जदयू की बोली बताया है। अजीत शर्मा ने कहा कि वोट के अधिकार की यात्रा है , जिस तरह से नाम काटे हैं उसके खिलाफ यात्रा है। राहुल गांधी तेजस्वी यादव पर तेज प्रताप यादव उंगली उठा रहे हैं यह सूर्य को आइना दिखा रहे हैं। माफी मांगनी चाहिए देशवासियों से बिहार के लोगों से, तेज प्रताप यादव निश्चित रूप से एनडीए की बोली बोल रहे हैं। इस तरह की भाषा भाजपा और जदयू के लोग बोलते हैं इसके लिए बिहार की जनता उसे माफ नहीं करेगी।
Byte- अजीत शर्मा , कांग्रेस विधायक
4
Report
SLSanjay Lohani
FollowAug 19, 2025 09:19:11Satna, Madhya Pradesh:
सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र के कृपालपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां 15 वर्षीय बड़ी बहन ने अपनी 7 वर्षीय छोटी बहन की गला घोटकर हत्या कर दी। यह घटना छोटी बहन की बाजार जाने की जिद से शुरू हुई, जो अंत में उसकी मौत का कारण बन गई। पुलिस के अनुसार, गौड़ परिवार की 7 वर्षीय मासूम बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ बाजार जाने की जिद कर रही थी। दोनों एक ऑटो में सवार हुईं, लेकिन छोटी बहन की जिद से परेशान ऑटो चालक ने दोनों को दूसरी ऑटो में बैठने को कहा। इससे नाराज बड़ी बहन ने गुस्से में आकर रास्ते में ही छोटी बहन का गला दबा दिया और उसे सड़क किनारे खेत में फेंककर बाजार चली गई। उसे लगा कि छोटी बहन शायद उठकर घर चली जाएगी। शाम को जब बड़ी बहन वापस लौटी, तो उसने छोटी बहन को खेत में अचेत पाया। उसे उठाने पर पता चला कि उसकी मृत्यु हो चुकी है। उसी रात सड़क किनारे खेत में बच्ची का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां रिपोर्ट में गला घोटकर हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। शक के आधार पर बड़ी बहन से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 15 वर्षीय नाबालिग आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे किशोर सुधार गृह भेज दिया गया।
Byte --
देवेंद्र सिंह चौहान
सीएसपी
सतना।
3
Report
APAshwini Pandey
FollowAug 19, 2025 09:18:42Mumbai, Maharashtra:
मशहूर फ़िल्म निर्माता और यशराज फ़िल्म के मालिक आदित्य चोपड़ा के बंगले के बाहर मानो कोई नदी बह रही हो
ये बंगला काफ़ी बड़ा है जिसकी क़ीमत करीब १२० करोड़ रुपए है लेकिन करोड़ों के इस बंगले के बाहर तेज बारिश के चलते जलजमाव ने करोड़ों के इस बंगले पर मानो पानी फेर दिया है
जुहू के सबसे पॉश इलाके में स्थित है ये बंगला .
वॉक थ्रू- अश्विनी कुमार पांडेय
1
Report
ATANKUR TYAGI
FollowAug 19, 2025 09:18:34Mumbai, Maharashtra:
मुंबई के अँधेरी इलाके में ईस्ट साइड को वेस्ट साइड से जोड़ने वाला सबवे हर साल बारिश में भरने वाली सबसे पहली जगहों में से एक हैl इस सबवे के ऊपर से रेलवे लाइन निकलती है, ऐसे में बारिश के टाइम इस सबवे से पानी निकालने का सर एक ही तरीका होता है वो है कि इसके दोनों सिरों पर बड़े बड़े मोर्टार लगाए जाये तो समुद्र में हाई टाइड के कम होने की उम्मीद की जायेl इस सबवे के आस पास कई रेसीडेंशल और कमर्शियल दुकानें और इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है, अगर अंदाजा लगाया जाये तो इस अँधेरी इलाके में प्रति स्क्वायर फुट की कीमत 50,000 - 60,000 रूपये होती हैl इस इलाके में कई दुकानें करीब 40-50 साल पुरानी हैl
हमने ज़याज़ा लिया इस इलाके की कई दुकानो का जो पिछले कई दशकों से यहाँ मौजूद हैl पहली दुकान जिसमे हम गए वहाँ के मालिक ने हमें बताया की उनके दादा जी ने इस टिम्बर की दुकान की शुरुआत करी थी, आज इस इलाके में इतनी बड़ी दुकान किराये से भी लेने जायेंगे तो करीब ढाई लाख से तक आएगी जबकि खरीदने पर करीब 15-20 करोड़ रूपये खर्च हो जायेंगेl इसके बावजूद इन्हे हर साल इस इलाके में पानी भरने की शिकायत का सामना करना पड़ता हैl इस साल भी इनका अंदर रखा समान ख़राब हो गया है हालाँकि इन्होने दुकान पर एक सेफ्टी वॉल भी गेट पर ही बनाई है लेकिन फिर भी पानी इनकी दुकान में चला जाता है, और इस साल भी करीब डेढ़ से दो लाख का सामान ख़राब हो गया हैl हालाँकि बाकी के सामान को बचाने के लिए इन्होने स्पेशल प्लेटफार्म बनाये है लेकिन फिर भी इनका सामान ख़राब हो जाता हैl
Ankur Tyagi From Timber Shop
मुंबई के अँधेरी इलाके में ईस्ट साइड को वेस्ट साइड से जोड़ने वाला सबवे हर साल बारिश में भरने वाली सबसे पहली जगहों में से एक हैl इस सबवे के ऊपर से रेलवे लाइन निकलती है, ऐसे में बारिश के टाइम इस सबवे से पानी निकालने का सर एक ही तरीका होता है वो है कि इसके दोनों सिरों पर बड़े बड़े मोर्टार लगाए जाये तो समुद्र में हाई टाइड के कम होने की उम्मीद की जायेl इस सबवे के आस पास कई रेसीडेंशल और कमर्शियल दुकानें और इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है, अगर अंदाजा लगाया जाये तो इस अँधेरी इलाके में प्रति स्क्वायर फुट की कीमत 50,000 - 60,000 रूपये होती हैl इस इलाके में कई दुकानें करीब 40-50 साल पुरानी हैl
हमने ज़याज़ा लिया इस इलाके की कई दुकानो का जो पिछले कई दशकों से यहाँ मौजूद हैl पहली दुकान जिसमे हम गए वहाँ के मालिक ने हमें बताया की उनके दादा जी ने इस टिम्बर की दुकान की शुरुआत करी थी, आज इस इलाके में इतनी बड़ी दुकान किराये से भी लेने जायेंगे तो करीब ढाई लाख से तक आएगी जबकि खरीदने पर करीब 15-20 करोड़ रूपये खर्च हो जायेंगेl इसके बावजूद इन्हे हर साल इस इलाके में पानी भरने की शिकायत का सामना करना पड़ता हैl इस साल भी इनका अंदर रखा समान ख़राब हो गया है हालाँकि इन्होने दुकान पर एक सेफ्टी वॉल भी गेट पर ही बनाई है लेकिन फिर भी पानी इनकी दुकान में चला जाता है, और इस साल भी करीब डेढ़ से दो लाख का सामान ख़राब हो गया हैl हालाँकि बाकी के सामान को बचाने के लिए इन्होने स्पेशल प्लेटफार्म बनाये है लेकिन फिर भी इनका सामान ख़राब हो जाता
Byte :- टिम्बर शॉप कीपर
बाइट :- लोकल Shopk
1
Report
PPPRASHANT PARDESHI
FollowAug 19, 2025 09:18:29Dhule, Maharashtra:
Anchor -
\\Bनवापुर तालुका के बाल अमराई शिवरा में कुछ दिनों से तेंदुए खुलेआम घूमते देखे गए, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया, जिसके कारण वन विभाग ने चेतावनी जारी की।\\B
नवापूर तालुक्यातील बाल अमराई शिवारात काही दिवसापासून बिबट्याच्या मुक्त संचार दिसून येत होता, त्यामुळे परिसरामध्ये भीतीच्या वातावरण पसरलं होतं, त्यामुळे वनविभागाच्या वतीने विसरवाडी बालअमराई या परिसरामध्ये पिंजरे लावण्यात आले होते, या पिंजऱ्यात बिबट्या अडकला आहे. नंदुरबार जिल्ह्यातील नवापूर, तळोदा, अक्कलकुवा या परिसरात मोठ्या प्रमाणावर बिबट्यांच्या वावर आहे. त्यामुळे बिबट्यांकडून नागरिकांवर हल्ला करण्याच्या घटनेत मोठी वाढ झाली आहे त्यामुळे वनविभागाच्या वतीने पिंजरे लावून बिबट्यांना जेरबंद करण्यात येत आहे.
प्रशांत परदेशी, नंदुरबार.
1
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
FollowAug 19, 2025 09:17:38Bilaspur, Chhattisgarh:
स्टोरी आईडिया अप्रोवड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट.
स्लग- कीरतपुर-मनाली फोरलेन मार्ग स्थित मंडी भराड़ी चौक के समीप हुआ लैंडस्लाइड में पहाड़ी से गिरा भारी मलबा, भुस्खलन के चलते फोरलेन का एक हिस्सा हुआ बंद तो दूसरे हिस्से से हो रही वाहनों की आवाजाही तो लोगों ने जल्द मलबा हटाकर फोरलेन को बहाल करने की कड़ी अपील.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज
टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश.
एंकर- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में मानसून का दौर जारी है. जहां एक ओर जिला में रुक-रुक के हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है तो दूसरी तरफ भारी बरसात के चलते भूस्खलन की तस्वीरें भी सामने आ रही है. जी हां मामला किरतपुर-मनाली फोरलेन मार्ग स्थित बिलासपुर के मंडी भराड़ी चौक का है जहां फोरलेन मार्ग पर भूस्खलन होने के चलते भारी मात्रा में पहाड़ी से मलबा सड़क पर आ गिरा है. वहीं इस घटना में गनीमत यह रही कि भूस्खलन के दौरान कोई भी वाहन मलबे की चपेट में नहीं आया अन्यथा कोई बड़ा हादसा पेश हो सकता था. गौरलतब है की कुल्लू, मनाली व धर्मशाला जाने वाले पर्यटक इसी फोरलेन से होकर गुजरते हैं और रोजाना काफी संख्या में वाहनों की आवाजाही इस फोरलेन मार्ग से होती है ऐसे में भूस्खलन से बंद हुए फोरलेन मार्ग के एक हिस्से को बिल्कुल बंद कर दिया गया है और दूसरे हिस्से से वाहनों की आवाजाही की जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मंडी भराड़ी चौक के समीप हुए इस भूस्खलन के बाद से अबतक एनएचएआई द्वारा मार्ग की बहाली के लिए कोई भी मशीन नहीं लगाई गई है और उन्होंने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि जल्द ही इस मार्ग से मलबा हटाया जाए ताकि पर्यटकों व स्थानीय लोगों को आने जाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो सके. वहीं इस भारी भूस्खलन के चलते मंडी भराड़ी गांव के स्थानीय ग्रामीणों की जमीन को काफी नुकसान पहुंचा है और प्रभावित लोगों ने इसका जिम्मेवार एनएचएआई के अधिकारियों को ठहराया है जिनके द्वारा सही तरीके से डंगा नहीं लगाया और बरसात के दौरान पहाड़ी से सारा मलबा सड़क पर आ गिरा है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन, एनएचएआई अधिकारियों व सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द सुरक्षा दीवार लगाई जाए अन्यथा मंडी भराड़ी गांव के कई घरों को भूस्खलन के चलते नुकसान हो सकता है और स्थानीय ग्रामीण बेघर हो सकते हैं. साथ ही ग्रामीणों ने जबतक फोरलेन मार्ग के हालातों में सुधार नहीं होता तबतक टोल प्लाजा को बंद करने की मांग भी केंद्र सरकार से की है.
मंडी भराड़ी चौक से वॉक थ्रू.
बाइट- कनिका कुमारी, स्थानीय महिला, मंडी भराड़ी.
नरेश कुमार, स्थानीय निवासी, मंडी भराड़ी.
विपिन राणा, स्थानीय दुकानदार, मंडी भराड़ी.
धर्मपाल, स्थानीय निवासी, मंडी भराड़ी.
0
Report
MKMukesh Kumar
FollowAug 19, 2025 09:16:42Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 19-08-2025
SLUG - SPORTS_COMPETITION
A.INTRO - जहानाबाद में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा गांधी मैदान में मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम अलंकृता पांडे ने दीप प्रज्वलित कर एवं गुब्बारा उड़ाकर किया। इस मशाल खेल प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 539 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिए। मशाल खेल प्रतियोगिता को सही ढंग से संचालन करने के लिए 40 से अधिक शारीरिक शिक्षकों की भी तैनाती की गई है। डीएम अलंकृता पांडे ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि खिलाड़ियों को अपने खेल के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। जिला प्रशासन हर तरह से उनके मदद के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि यह मशाल खेल प्रतियोगिता जहानाबाद में आयोजित की गई है। इसमें प्रथम स्थान लाने वाले खिलाड़ी को 2500 एवं दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले को 1500 रुपया एवं तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 1000 रुपये का इनाम दिया गया। इस मौके पर भारी संख्या में खेल प्रेमी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन जिला खेल पदाधिकारी की अध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम के दौरान अपर जिला समाहर्ता अनिल कुमार सिन्हा सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावे खेल प्रेमी उपस्थित रहे। मैदान में खिलाड़ियों के उत्साह और दर्शकों की उपस्थिति ने आयोजन को खास बना दिया।
Byte - अलंकृता पांडेय,जिलाधिकारी, जहानाबाद
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 19, 2025 09:16:23Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : नमक कारोबार पर पड़ी पानी भराव की मार
नमक क्यारियों में बरसाती व गंदे नाले का पानी भरने से ठप हुआ नमक उत्पादन
नमक झील क्षेत्र में पानी भराव होने से नमक उत्पादन को बड़ा नुकसान
3 से 4 माह तक ठप रह सकता है नमक उत्पादन
उत्पादन बंद होने से नमक श्रमिक हुए बेरोजगार
एंकर - डीडवाना क्षेत्र में लगातार बरसात का दौर जारी है। इस बरसात से किसानों की फसलो को भले ही फायदा हुआ हो, मगर डीडवाना की नमक झील में नमक का उत्पादन ठप हो गया है। बरसात से डीडवाना के नमक उत्पादन को बड़ा नुकसान हुआ है।
आपको बता दें कि डीडवाना नमक झील में डेढ़ हजार से अधिक क्यारियां मौजूद है, जिसमें गत दिनों हुई बरसात का पानी भर गया है। समूची झील बरसाती पानी से लबालब हो चुकी है। इसके अलावा डीडवाना शहर के नालों का पानी भी नमक झील को दूषित कर रहा है। जिससे नमक उत्पादन पर 3 से 4 महीने तक ब्रेक लग गया है। क्यारो में भरे पानी को सूखने में लम्बा समय लग सकता है, जिससे नमक उत्पादन ठप हो गया है। इसकी वजह से जहां नमक उद्योग से जुड़े मजदूर बेरोजगार हो गए हैं, वहीं नमक उत्पादकों को भी आर्थिक नुकसान हुआ है। नमक उत्पादकों के अनुसार उन्हें प्रति क्यारा दस से पंद्रह हजार का नुकसान हुआ है। और जब तक नमक उत्पादन बन्द रहेगा इसका तीन गुना नुकसान और भुगतना पड़ेगा।
नमक झील में नमक उत्पादन बंद होने से नमक क्यारों में काम करने वाले नमक श्रमिक बेरोजगार हो गए हैं और अपने घरों को लौट गए है। जब बरसात का मौसम समाप्त होगा और बरसाती पानी में कमी आएगी, तब फिर से नमक का उत्पादन शुरू हो सकेगा। लेकिन इसके लिए नमक उत्पादकों को कई महीनो का इंतजार करना पड़ेगा। नमक उत्पादकों के अनुसार प्रति क्यारा दस से पंद्रह हजार का नुकसान हुआ है। और जब तक नमक उत्पादन बन्द रहेगा इसका तीन गुना नुकसान और होगा होगा।
बाईट -01- रामनाथ व्हाइट चोला
बाइट -02- रामलाल ब्लू कलर का चोला
बाइट -03 राजू राम ब्लू कलर शर्ट
0
Report