Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hapur245101

हापुड - रामलखन हत्याकांड का हुआ खुलासा,प्रॉपर्टी विवाद में बड़े भाई ने फावड़े से की थी हत्या।

Aug 19, 2025 09:23:19
Hapur, Uttar Pradesh
खबर यूपी के हापुड़ से है। जहां बहादुरगढ़ थाना पुलिस ने राम लखन हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या आरोपी बड़े भाई यशपाल को हत्या में इस्तेमाल किए गए फावड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया है। हापुड एएसपी विनीत भटनागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि बड़े भाई यशपाल ने शराब के नशे में प्रॉपर्टी विवाद के चलते छोटे भाई राम लखन की फावड़े से मार कर हत्या कर दी थी। आज बहादुरगढ़ पुलिस ने हत्यारोपी भाई यशपाल को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है राम लखन शराब पीने का आदी था और मनमाने ढंग से प्रॉपर्टी को बेच रहा था इसी बात को लेकर यशपाल और राम लखन के बीच आपस में विवाद हुआ पहले दोनों ने साथ बैठकर शराब की और उसके बाद विवाद होने पर दोनों में मारपीट हुई इसके बाद यशपाल ने फावड़े से राम लखन को मौत के घाट उतार दिया।
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAtul Kumar Yadav
Aug 19, 2025 11:16:38
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से ही जहां गोंडा जिले में यूरिया खाद लेने के लिए भारी बरसात के बीच भी महिलाएं लाइन में लगी हुई है और अपने-अपने नंबर का इंतजार कर रही हैं। यह वीडियो साधन सहकारी समिति धानेपुर का है जहां आप देख सकते हैं कि किस तरीके से बरसात हो रही है और महिलाएं भीगती हुई इस बरसात में यूरिया खाद के लिए लगी हुई है। लगातार गोंडा जिले में यूरिया खाद को लेकर के इसी तरीके से महिलाओं और पुरुषों की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिल रही है सुबह 8:00 बजे लाइन लग जाती है और शाम 7:00 ही किसानों की लंबी लाइन खत्म होती है। यूरिया खाद की किल्लातों को लेकर की किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और किसान लगातार साधन सहकारी समितियां पर पहुंच कर लाइनों में लग रहे हैं।
0
comment0
Report
RARAM ANUJ
Aug 19, 2025 11:16:27
Dehradun, Uttarakhand:
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि सरकार जिस तरह से जबरन धर्म परिवर्तन के कानून को लेकर आ रही है । ऐसे में सरकार लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रही है । यह भारतीय संविधान के खिलाफ है सरकार को ऐसा कानून लाना चाहिए सबके लिए समान है। हरक सिंह रावत पूर्व कैबिनेट मंत्री
0
comment0
Report
RARAM ANUJ
Aug 19, 2025 11:16:23
Dehradun, Uttarakhand:
Anchor जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर उत्तराखंड की धामी सरकार बड़ा कानून ला रही है हिंदुओं का कहना है कि सरकार को सख्त से सख्त कानून लाना चाहिए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए । जबरन धर्म परिवर्तन करने वालों के खिलाफ एक्शन होना चाहिए और उनकी संपत्तियों को जब्त करना चाहिए हिंदुओं से बातचीत की जी मीडिया की टीम ने
0
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Aug 19, 2025 11:05:41
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद में एक दूध व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी । घटना ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर गांव के पास की है । बताया जाता है कि मृतक प्रिंस कुमार अपने गांव गोड़तारा से दूध लेकर ओबरा बाजार जा रहे थे । ज्यों ही वे सदीपुर के पास पहुंचे , बाइक पर सवार 3 अपराधियों में से एक ने पीछे से गोली मार दी और भाग निकले । घटना के बाद आसपास के लोग वहां जमा हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी । बाद में घायल हालत में उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है । घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है और परिजन सदमे में हैं ।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है । बाईट-प्रिंस कुमार ,घायल दूध व्यवसायी
3
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Aug 19, 2025 11:05:30
Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है एंकर उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन में विपक्ष के द्वारा हुए हंगामे को लेकर संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि कांग्रेस के विधायक सदन में जनहित के काम नहीं होने देना चाहते हैं। अपनी बात को रखने का एक तरीका होता है कांग्रेस अमर्यादित और अभद्र तरीके से सदन के भीतर व्यवहार कर रही है। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना किसी भी तरह से सही नहीं कहा जा सकता है। सदन नियमों से चलता है। स्पीकर जब उनकी बात को स्वीकार करेंगे तो उसे पर चर्चा होगी जो मामला पहले से हाईकोर्ट में चल रहा है उसे पर विपक्ष चाहता है की चर्चा हो। बाइट सुबोध उनियाल संसदीय कार्य मंत्री
3
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Aug 19, 2025 11:05:26
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा-सादुलपुर लोकेशन-सादुलपुर स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार मोबाइल-9785440021 @sadulpurJsunil मुंदीताल में हुआ विकास कार्यों का लोकार्पण ग्रामीणों ने फूलों की वर्षा कर किया राजेंद्र राठौड़ व देवेंद्र झाझड़िया का भव्य स्वागत सादुलपुर _ मुंदी ताल ग्राम पंचायत में मंगलवार को आयोजित भव्य समारोह में पूर्व प्रतिपक्ष नेता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ तथा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया पहुंचे। यहां उन्होंने करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।ग्राम पंचायत सरपंच रजनी देवी धानक की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुंदी ताल पहुंचने पर ग्रामीणों ने दोनों नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्रामीणों ने जेसीबी से फूलों की वर्षा कर ऐतिहासिक दृश्य बना दिया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है। उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि यदि कोई इन कार्यों में अड़चन डालने का प्रयास करेगा तो उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया जाएगा। राठौड़ ने कहा कि कुछ लोग चुनाव के वक्त गांवों में जहर घोलते हैं और फिर पांच साल तक जनता के बीच नजर नहीं आते, लेकिन भाजपा सरकार ने हर गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है ।वहीं पूर्व सांसद प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया ने कहा कि आज जिस विद्यालय में खेल मैदान का लोकार्पण किया गया है, वे स्वयं इसी विद्यालय में खेलते हुए बड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि गरीब व किसान के बेटे खेलों में आगे बढ़ें, यह समाज की जिम्मेदारी है। यदि गरीब का बेटा कोई मेडल जीतता है तो उसका सम्मान अवश्य होना चाहिए। झाझड़िया ने भावुक होते हुए कहा कि यदि लोकसभा चुनाव में उन्हें समर्थन मिलता तो वे आज भारत सरकार में खेल मंत्री होते और खेल जगत का परिदृश्य बिल्कुल अलग होता। इस मौके पर चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, भाजपा प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया, भाजपा नेता राकेश जांगिड़, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे। बाइट : राजेंद्र सिंह राठौड़ पूर्व नेता प्रतिपक्ष
2
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Aug 19, 2025 11:05:17
Jaipur, Rajasthan:
* *समरस और समर्थ समाज के निर्माण के लिए अनुसूचित जाति का उत्थान जरूरी- SC आयोग अध्यक्ष आशीष - जयपुर- राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष आज से दो दिवसीय जयपुर दौरे पर है .इस दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओं की मीटिंग ली.इस दौरान किशोर मकवाना ने कहा केंद्र सरकार, राज्य सरकार और अनुसूचित आयोग की मंशा समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को न्याय दिलाना है, ताकि समरस और समर्थ समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है। मकवाना ने सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में यह बात कही। इस दौरान सदस्य वड्डेपल्ली रामचंदर, लवकुश कुमार साथ रहे। आयोग ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, मुख्य सचिव सुधांश पंत बैठक में मौजूद रहे . इस दौरान अविनाश गहलोत ने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार 17.08 प्रतिशत यानी कुल 1 करोड़ 22 लाख लोग अनुसूचित जाति से आते हैं। उन्होंने आयोग को आश्वस्त किया कि अनुसूचित जाति से जुड़ी राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ इस वर्ग तक पहुंचाने के प्रयासों में और गति लाई जाएगी। note -file attched 2c
3
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Aug 19, 2025 11:05:09
Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है एंकर समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी के बयान को लेकर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा है कि देश में कोई भी योजना केंद्र सरकार किसी जाति के लिए या धर्म के लिए लागू नहीं करती बल्कि सभी के लिए लागू की जाती है। जो भी पत्र इस योजना का लाभ लेते हैं उनकी जाति या धर्म नहीं देखा जाता है। अबू आजमी जैसे नेताओं के बयान यह बताते हैं कि वह सिर्फ एक धर्म विशेष के दम पर ही राजनीति करना जानते हैं और तुष्टिकरण की राजनीति से ही आगे बढ़ते हैं बाइट सुबोध उनियाल संसदीय कार्य मंत्री उत्तराखंड सपा नेता अबू आजमी के बयान को लेकर उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य का कहना है कि उन्हें अबू आज़मी के बयान की जानकारी नहीं है । लेकिन सरकार को किसी भी धर्म विशेष को लेकर ही कोई कार्रवाई नहीं करनी चाहिए संविधान में सभी के लिए बराबर हक होनी चाहिए बाइट यशपाल आर्य नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड
2
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Aug 19, 2025 11:04:59
Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर -सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन, सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा, आजादी के इतने साल बाद भी सड़क के लिए परेशान ग्रामीण, बरसात के समय मरीजों को अस्पताल तक लाने में भारी मुसीबतों का करना पड़ता है सामना, सड़क न होने से कीचड़ और दलदल भरे रास्ते से निकलने के लिए मजबूर ग्रामीण, कुरारा विकास खंड क्षेत्र के सिकरोड़ी गाँव के कालीमाई डेरा का मामला। BYTE:-अरुण श्रीवास (स्थानीय निवासी) BYTE:- रामकिशुन (स्थानीय निवासी)
2
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Aug 19, 2025 11:04:51
Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है एंकर उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन में विपक्ष का जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस ने सदन में नियम 310 के तहत अपराध एवं कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा की मांग की। ज़ी मीडिया से खास बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मनोज तिवारी और हरीश धामी ने बताया कि जिस तरह से पंचायत चुनाव में अपराध चरम पर रहा है। इसकी चर्चा सदन में होनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष के साथ मारपीटाई और उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कांग्रेस के विधायकों का कहना है कि सदन में अगर चर्चा नहीं होगी तो वह सदन को नहीं छोड़ेंगे। भले ही उन्हें रात भी सदन में गुजारनी पड़े टिक टेक कांग्रेस विधायक
3
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Aug 19, 2025 11:04:42
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास रोड का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक चलती बाइक के ऊपर खड़ा होकर रील बनवाता हुआ नजर आ रहा है। इस खतरनाक तरीके से रील बनाने वाले युवक की चलती बाइक से गिरकर जान भी जा सकती है, लेकिन रील बनाने के नशे में युवक अपनी जान की परवाह किए बगैर रील बनबाने में मस्त दिख रहा है। वहीं इस बाइक के दोनों तरफ दूध के डिब्बे भी बंधे हुए हैं। वी/ओ.1-वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक चलती बाइक पर खड़ा होकर रील बनवा रहा है। और साथी बगल में चल रही बाइक पर बैठकर उसकी रील बना रहा है। जबकि बाइक के दोनों तरफ दूध के डिब्बे बांध रखे हैं, उस बाइक दूसरा युवक बाइक चला रहा है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि युवक की जान जोखिम में है और किसी समय बड़ा हादसा हो सकता है। इस वीडियो को पीछे चल रहे किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Aug 19, 2025 11:04:17
Mumbai, Maharashtra:
TVU-17 server 182 मुंबई में आम जीवन अस्त-व्यस्त करोड़ों की सोसाइटी पॉश इलाकों में लोगों के करोड़ों के घर में लबालब पानी भर रहा है इमारत के नीचे पानी इतना बढ़ गया है कि लोग अपने ही घर में कैद होकर रह गए हैं कुछ सालों पहले करोड़ों में ली गई उनकी एक घर ऐसे समय में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस वक्त ये तमाम लोग होम अरेस्ट हो कर रह गए है.
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Aug 19, 2025 11:04:06
Korba, Chhattisgarh:
एंकर - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविलियन, प्रोत्साहन राशि में 50 वृद्धि सहित ठेका प्रथा बंद जैसी 3 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश के मितानिन आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। प्रदेश संघ के आह्वान पर कोरबा जिले के भी मितानिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. हड़ताल में जाने से पहले जिले के मितानिन कोरबा के घंटाघर में इकठ्ठा हुए उसके बाद तीन-तीन की लाइन में पैदल यात्रा कर कलेक्टरेट की ओर कुच किये. मितानिनों की भीड़ इतनी ज्यादा थी की सबसे पहले क्रम की मितानिनों और अंतिम क्रम की मितानिनों में 2 किमी का फासला था. इस दौरान मितानिन प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी का नारा लगाते नजर आए. कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार के सामने पहुंचकर मितानिन संघ अपनी आवाज बुलंद करने लगे. मुख्य द्वार के सामने पुलिस का पहरा था जिन्होंने मितानिनों को बाहर रोका और उनके डेलिगेशन को डिप्टी कलेक्टर से मिलने अंदर भेजा गया. जहां मितानिनों ने अपनी मांग का ज्ञापन सौंपा. मितानिनों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय प्रदेश में भाजपा ने उनके प्रोत्साहन राशि में 50% वृद्धि करने का वादा किया था 20 महीने बीत जाने के बावजूद आज तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया इसलिए उन्हें सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ रहा है. इस दौरान मितानीनों ने चेतावनी दी है अगर उनकी मांग नहीं मानी जाएगी तो वह और उग्र प्रदर्शन करेंगे. ग़ौरतलब है की इन दिनों प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैँ, अब मितानिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. इन कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत आपातकालीन सेवाओं से लेकर विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई तक पूरी तरह बंद हो जाएगी जिसका सीधा असर प्रदेशभर की स्वास्थ्य व्यवस्था पर पड़ेगा. ऐसे में जल्द संवाद कर इनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो जाएगी। वाकथ्रू बाइट - मितानिन
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Aug 19, 2025 11:03:19
Jammu, :
*Kishtwar Cloud Burst:* Rescue Operation continues on 6th day. 67 Bodies recovered so far. *Drone video of Kishtwar rescue operation*
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 19, 2025 11:03:13
Noida, Uttar Pradesh:
*मैहर के प्राचीन मंदिर दुर्दशा का शिकार,कट्टरपंथियों का मंदिरों पर कब्जा,कई मंदिरों से मूर्तियां गायब,हिन्दू पीट रहे छाती* - धार्मिक नगरी मैहर में प्राचीन सैकड़ो साल पुराने मंदिरों से मूर्तिया गायब...प्रशासन की अनदेखी से मंदिरो की ऐसी दुर्दशा देख कर आप भौचक्का रह जाएंगे...मंदिरों के रखरखाव के लिए करोड़ो रूपये पानी की तरह बहाने वाले सिस्टम ने मंदिरों को कर दिया अनदेखा.... - एक दिन पहले जिस धार्मिक नगरी में भगवान शिव के नंदी को तोड़ा गया उस मैहर के मंदिरों की ग्राउंड देखकर आप चौंक जाएंगे... - धर्म के ठेकेदारों देख लीजिए प्राचीन मंदिरों की दुर्दशा...ये मैहर का गर्वधा ताल है जो अब गटर बन गया है...ताल के किनारे 12 मंदिर बनाये थे जो अब चुनिंदा बच्चे है... - ताल के किनारे वाला ये मंदिर पहले देखिये इस मंदिर मूर्ति गायब है...मंदिर दुर्दशा का शिकार हो गया... (वॉक थ्रू - 1) - दूसरा मंदिर देखिये इससे मूर्ति गायब लोगो ने मंदिर पर कब्जा कर कबाड़ा रख लिया...पास में शौचालय बना लिया शिव की मूर्ति का अता पता नही...हिन्दू कह रहे है तालाब गंदा कर दिया कट्टरपंथी औरंगजेब मानसिकता ने मंदिर से मूर्ति फेंक दी है...प्रशासन सोया हुआ है मंदिरों और धरोहर के नाम पर बजट प्रशासन डकार रहा है... (वॉक थ्रू -2) - हम और आगे बढ़ते है...यंहा एक प्राचीन कलाकृति का मंदिर मिलता है जिसको चारो और से कब्जा लिया है...कपड़े सुखाए जा रहे है दर्जनों ब्लेट पड़ी है...कट्टरपंथियों के कब्जा करने का खेल जारी है...हालांकि शिव की मूर्ति यंहा से भी गायब है.. वरिष्ठ समाज सेवी विष्णु चौरसिया बताते है कि मैहर में दो सौ साल पुराने मंदिरों की दुर्दशा हो रही है...मैहर में तालाब और उनके किनारे राजा ब्रजनाथ जी निर्माण कराया था जिसको धीरे धीरे दूसरे धर्म के लोग मूर्ति गायब कर कब्जा कर रहे है...दुख होता है मंदिरों पर प्रहार होते देख बर्दाश्त नही होता... (वॉक थ्रू - 3) - इसी तालाब के किनारे एक और शिव मंदिर जिसमे कुछ समय पहले शिव की मूर्ति चोरी हुई बवाल बढ़ते देख दूसरी शिव की मूर्ति लगाई नंदी का स्वरूप बताता है की शिव की मूर्ति भी प्राचीन रही होगी... (वॉक थ्रू - 4) - यह संकुटा तालाब है एक दिन पहले तालाब के किनारे इसी शिव मंदिर के नंदी को तोड़कर ध्वस्त किया गया जिसके बाद इस शहर में बवाल खड़ा हो गया पुलिस ने हालांकि FIR दर्ज कर ली है पर अब तक यह साफ नहीं हुआ है की मूर्ति तोड़ने वाले कौन है... (वॉक थ्रू - 5) - ये तो अंधेर है मंदिर में शिव विराज है पर बाहर खड़े होने मुश्किल बदबू के चलते...मंदिर के आसपास लोग शौच कर रहे है...कचरे की भरमार...हालात ऐसे है कि मंदिर में शिव भले ही विराजे है और गंदगी का अंबार देख आत्मा शिव की यंहा निवास नही करती होगी... (वॉक थ्रू- 6) - ज़ी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा का अगला पड़ा विश्वास समाज का मंदिर जिसमे लोग मंदिर में ही शौच करके जा रहे है...बमुश्किल प्रमोद यंहा पहुचे ...यंहा हिन्दू संगठन के लोग गंदगी देख छाती पीट रहे है... (वॉक थ्रू 7- ज़ी मीडिया प्रमोद शर्मा ) (वॉक थ्रू 8- मंदिर में छाती पीट रहे हिंदू) - शिव मंदिर गटर में छुप गया है जंहा पहचना मुश्किल हो गया है...बुश्किल प्रमोद पहुचे तो मूर्तिया यंहा से गायब मिली... (वॉक थ्रू -9) - मैहर शहर के बीचों बीच बस्ती के बीच के शिव मंदिर को बाहर से दीवार ढक दिया है...हमे बाहर मंदिर गुम्बज दिखाई दी हम एक घर से होते कैमरामैन रजत दुबे के साथ मंदिर तक पहुचे तो देखा मंदिर पर कब्जा कर लकड़ियां रखी जा रही है....मूर्ति का तो कहना कि क्या... मैहर के हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने साफ कहा हमारी संस्कृति धर्म और प्राचीन परंपरा पर औरंगजेब की मानसिकता प्रहार कर रही है मंदिरों से मूर्तियां फेंकी जा रही है मंदिरों पर कब्जे किये जा रहे हैं प्रशासन मंदिरों का रखरखाव सही ढंग से नहीं कर पा रहा है... (वॉक थ्रू - 10) - मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने कहा शिव के नदी को तोड़ने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है लोगों को हिरासत में लिया गया है कार्रवाई की जा रही है जी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा ने जब मंदिरों से मूर्तियां गायब होने का सवाल किया तो एसपी सुधीर अग्रवाल ने कहा अब तक कोई शिकायत नहीं आई है शिकायत आएगी वह आधार पर कार्रवाई आगे करेंगे... (121- सुधीर अग्रवाल एसपी मैहर) - मैहर शहर है, जिसका इतिहास धार्मिक, पुरातात्विक और सांस्कृतिक महत्व से जुड़ा है। मैहर का नाम "माई का हार" (माँ का हार) से लिया गया है, क्योंकि यहां देवी सती का हार गिरा था, जिससे यह 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है.... - आधुनिक विकास महाराजा बृजनाथ सिंह जूदेव ने 20वीं शताब्दी में मैहर का आधुनिक विकास किया, जिसमें पुलघटा, रेलवे स्टेशन और उस्ताद अलाउद्दीन खां को मैहर लाकर मैहर घराने की स्थापना शामिल है....
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top