Back
धाराशिव हाईवे पर दिनदहाड़े डकैती: CCTV में कैद लुटेरों की पूरी कहानी
NJNitish Jha
Sept 10, 2025 11:02:10
Mumbai, Maharashtra
धाराशिव ब्रेकिंग
.............
धाराशिव में दिनदहाड़े हाईवे पर डकैती का सनसनीखेज़ वारदात, कैमरे में कैद हुई रोमांचक लूट
चलते ट्रक पर चढ़कर ट्रक में रखा माल लूटा गया
धुले-सोलापुर हाईवे पर येरमाला के पास रत्नापुर में गिरोह ने अंजाम दी वारदात
इससे पहले भी कई बार हुई लूट की घटनाएँ, हाईवे बन रहा है लुटेरों का अड्डा
पुलिस प्रशासन की साफ लापरवाही
7
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowSept 10, 2025 15:06:35Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ------
बोकारो एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर चलाया गया बुलडोजर। एलोरा हॉस्टल विस्तारीकरण में खड़ा कर रहा था बाधा जहां इस बाधा को दूर करने को लेकर चलाया गया बुल्डोजर ताकी जल्द से जल्द बोकारो से हवाई उड़ान चालू किया जा सके।
बताते चले कि बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारिकरण को लेकर बोकारो स्टील प्रबंधन रेस हो गया है। आज इसी को लेकर बोकारो स्टील प्लांट के सिक्योरिटी ने एलोरा स्थित कैंटीन तथा भवन पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान कैंटीन को धाराशायी कर दिया गया। हलांकि यदि विधिवत डोजरिंग हुआ तो पांच दर्जन से अधिक लोगों के परिवार सड़क पर आ जायेंगे। स्थानीय निवासियों की माने तो बीएसएल प्रबंधन ने 10 दिनों का समय खाली करने का दिया है यदि निर्धारित अवधि में मकान खाली नहीं हुआ तो प्रबंधन डोजरिंग कर तोड़ देगा। वैसे स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले बिजली, पानी काटे जायेंगे इसके बाद डोजरिंग होगा।
बाइट-- एलोरा हॉस्टल निवासी
0
Report
SKSHIV KUMAR
FollowSept 10, 2025 15:06:25Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में खुद को एक जनप्रतिनिधि का प्रतिनिधि बताने वाले ने सरकारी मंडी को ही डांस फ्लोर बना दिया। यहां बच्चों के मुंडन संस्कार में बार-बालाओ ने जमकर अश्लील डांस किया। इस दौरान लोग बार-बालाओ के साथ मौज मस्ती कर रहे थे।इसी बीच पुलिस ने छापेमारी कर दी। बताया जा रहा है कि सरकारी मंडी में चल रहा कार्यक्रम बिना पुलिस के अनुमति के किया जा रहा था। पुलिस के पहुंचते ही बार बालओ के साथ डांस कर रहे आयोजन नरेंद्र मिश्रा समेत सभी मौके से फरार हो गए। बार बालाओ का अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
0
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर: शनिवार को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत पीपल चौराहे पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ। पिंक बूथ चौकी के सामने दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं, जिससे दोनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए।
दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर शहर के व्यस्ततम चौराहों पर सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर किया है।
0
Report
SPSatya Prakash
FollowSept 10, 2025 15:04:54Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर डीएसपी स्तर के पुलिस अधिकारियों का तबादला. राज्य सरकार ने 58 उप पुलिस अधीक्षकों का किया तबादला. रमाकांत साहू को सिविल लाइन रायपुर का सीएसपी बनाया गया. बृजेश तिवारी को एटीएस में मिली जिम्मेदारी. मंजुलता राठौर को गरियाबंद का उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया. गृह विभाग ने जारी किया आदेश......
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 10, 2025 15:01:07Noida, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद दो शातिर महिला चोरो ने घर में की चोरी। घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल।
मामला थाना वेव सिटी के डासना इलाके का है।
वायरल सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दो महिला चोर मंगलवार की सुबह गली में आती है। इनमें एक महिला की गोद में छोटा बच्चा भी है। घात लगाकर बच्चे को गोद में लिए हुए महिला चोर घर में घुसती है।
जबकि बाहर गली में खड़ी दूसरी महिला चोर निगरानी कर रही है।
कुछ देर बाद अंदर घुसी महिला बाहर गली में निगरानी कर रही महिला को गोद में लिए बच्चे को पकड़ा कर फिर से घर के अंदर घुस जाती है।
कुछ देर बाद बाहर खड़ी महिला भी अंदर घर में चली जाती है।
तभी अचानक दोनों महिलाएं तेजी से बाहर निकल कर जाने लगती है। दरअसल इस दौरान एक छोटा बच्चा स्कूल जाने के लिए घर से बाहर निकलता है। उसी बच्चे की आहट से दोनों महिलाएं बाहर निकल जाती है। लेकिन उस बच्चे के जाने के बाद फ…
0
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
जिले के ललिया थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना में, कोडरी गाँव में एक ही परिवार के दो बच्चों को छत पर सोते समय एक जहरीले करैत सांप ने डस लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान 8 वर्षीय शुभम और 12 वर्षीय शिवानी के रूप में हुई है। यह घटना सोमवार की रात की है जब परिवार के सदस्य छत पर सो रहे थे। रात करीब 2:30 बजे, परिवार के एक सदस्य ने शिवानी के गले में सांप लिपटा हुआ देखा। सांप को मार दिया गया, लेकिन तब तक वह दोनों बच्चों को काट चुका था। बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ एंटी-स्नेक वेनम इंजेक्शन दिया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। शुभम ने सुबह 7:30 बजे और शिवानी ने 20 मिनट बाद दम तोड़ दिया।
0
Report
KCKumar Chandan
FollowSept 10, 2025 15:00:21Ranchi, Jharkhand:
रांची
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट परिसर में देवघर जिला के मधुपुर स्थित कजरा गांव निवासी शहीद अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी का पार्थिव शरीर पहुंचा । शहीद अग्निवीर नीरज कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर सीएम हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने श्रद्धांजलि
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शहीद अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची परिसर पहुंचकर जम्मू-कश्मीर के लद्दाख (सियाचिन) में शहीद हुए देवघर जिला के मधुपुर स्थित कजरा गांव निवासी अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ईश्वर से वीर शहीद की आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
शहीद अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी देवघर जिला के मधुपुर स्थित कजरा गांव के निवासी थे। वे जम्मू-कश्मीर के लद्दाख (सियाचिन) में तैनात थे। अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी देश की सेवा में वीरगति को प्राप्त हुए हैं।
बाइट ...हेमंत सोरेन, सीएम ,झारखंड
0
Report
Khajani, Uttar Pradesh:
गामा पहलवान सिर्फ रूद्रपुर गांव के ही नहीं बल्कि देश की धरोहर थे। स्वर्गीय चंद्रप्रकाश मिश्र उर्फ गामा पहलवान ने कुश्ती के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और दक्षता का लोहा मनवाया था,वो अपने देश और समाज की खातिर कुछ कर गुजरने की इच्छा रखते थे। किन्तु नियति के क्रूर पंजों ने उन्हें असमय हम सभी के बीच से छीन लिया,महज 30वर्ष की आयु में उनका हम सब के बीच से चले जाना समाज की एक अपूर्णीय क्षति है।उक्त विचार ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह और पूर्व विधायक संत प्रसाद बेलदार ने भारत केसरी स्वर्गीय चंद्रप्रकाश मिश्र उर्फ गामा पहलवान की 25 वीं पूण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किए,कहा कि समाज के हित में जीने वाले लोग अमर हो जाते हैं,उन्हें सदियों तक याद किया जाता है,श्रद्धांजलि सभा को अन्य ने भी संबोधित किया।
4
Report
Bahuwa Rural, Uttar Pradesh:
ललौली क्षेत्र के बनारसी गांव में घर से खरीददारी के लिए जा रहे बाइक सवार की खंभे से टकराने से मौत हो गई। हादसे में सर में गंभीर चोट लगने से अधेड़ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
4
Report
Khajani, Uttar Pradesh:
सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार पितृ पक्ष (श्राद्ध पक्ष) में अपने देव तुल्य पितरों के तर्पण और पिंण्डदान के लिए खजनी क्षेत्र से दर्जनों की संख्या में श्रद्धालू गया धाम और जगन्नाथ पुरी की यात्रा के लिए रवाना हुए। ग्रामवासियों तथा अपने परिजनों के साथ गेरूए वस्त्रों में गाजे-बाजे के साथ अपने गांव तथा क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर भ्रमण के बाद चारोधाम तीर्थ यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को विदा किया गया। इस दौरान रूद्रपुर गांव से जयप्रकाश तिवारी अपनी धर्मपत्नी के साथ मखानी गांव के ध्रुव नारायण पाल और दीनानाथ जायसवाल बेलूडीहां गांव के अवधनारायण पांडेय अपनी धर्मपत्नी के साथ तथा अन्य विभिन्न गांवों के दर्जनों लोग सपत्नीक (धर्मपत्नी के साथ) श्रद्धापूर्वक गयाधाम एवं तीर्थस्थलों (चारोधाम) की यात्रा के लिए रवाना हुए।
1
Report
AYAmit Yadav
FollowSept 10, 2025 14:47:26Jaipur, Rajasthan:
खबर:--टीवी+हाईपर,
जिला:--कोटपूतली-बहरोड़,
लोकेशन: नीमराना,
रिपोर्टर:-अमित यादव,
इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह,
मोबाइल:-8824783266
ट्विटर:-@amitktp888,@harioms99573454..
लोकेशन:--नीमराना.....
अपडेट:-खबर...
इंट्रो:--नीमराणा(कोटपूतली-बहरोड़)....नीमराणा में थाना क्षेत्र के मोल्डिया गांव में दोपहर एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। अजमेर से आई मधु किन्नर की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटपुतली-बहरोड़ एसपी देवेंद्र कुमार नीमराणा थाने पहुंचे और मौके पर हालात का जायजा लिया।
पुलिस ने वारदात की तह तक पहुंचने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा सामने आ रहा है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। वही घटना के बाद किन्नर समाज मे भारी आक्रोश देखने को मिला समाज के लोग बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आए और विलाप करते हुए न्याय की मांग की। लोगों में गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने और हालात काबू में रखने के लिए भारी पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात कर दिया गया है।. फिलहाल पुलिस ने समझाईस कर मामले को शांत करवा दिया और बदमाशों की तलाश मे जुटी हुई है।
बाइट:--देवेंद्र कुमार SP कोटपुतली बहरोड़....
4
Report
PPPraveen Pandey
FollowSept 10, 2025 14:47:15Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- जॉली एलएलबी 3 फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेता अक्षय कुमार कानपुर के रेप 3 मॉल पहुंचे...इस दौरान उनके साथ अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी मौजूद रहे
CLOSE PTC- बताया जा रहा है कि करीब 5000 हजार से ज्यादा फैंस जॉली एलएलबी की टीम को देखने पहुंचे थे
NEED INPUT- रेप 3 मॉल से और बैकग्राउंड में अगर संभव हो तो जॉली एलएलबी 3 फिल्म के पोस्टर हो
5
Report
SKSHIV KUMAR
FollowSept 10, 2025 14:47:01Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- शाहजहांपुर में रिहायशी इलाके में विशाल मगरमच्छ आ जाने से हड़कंप मच गया
CLOSE PTC- मगरमच्छ के रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली
NEED INPUT- जंगल या तालाब PTC के बैकग्राउंड में रहे
2
Report
AKAtul Kumar
FollowSept 10, 2025 14:46:49Mainpuri, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- अलीगढ़ से मानवता को रौंदने वाला वीडियो सामने आया है
CLOSE PTC- आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है और जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है...
1
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowSept 10, 2025 14:46:41Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c (1009ZUP_FZB_dabangai_R )
Date-10/09/2025
दबंगई
ANC-- यूपी के फिरोजाबाद से आया यह वीडियो यह बताने के लिए काफी है कि शायद अब दबंगो के मन से पुलिस का खौफ हट चुका है यह वीडियो शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित नारायण चौराहे का है जहां आधा दर्जन से अधिक दबंग मिलकर एक युवक की पिटाई कर रहे हैं यह वारदात कोतवाली से महज कुछ ही दूरी पर घटित हुई है आधा घंटे तक यह मारपीट चलती रही लेकिन मौके पर पुलिस का कोई सिपाही तक नहीं पहुंचा और दबंग पीट कर फरार हो गए ।
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
3
Report