Back
दारा सिंह चौहान ने किया ऐतिहासिक वृक्षारोपण, 37 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य!
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowJul 09, 2025 09:38:00
Deoria, Uttar Pradesh
रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी
लोकेशन...देवरिया
एंकर.... देवरिया जनपद के बरियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र में आज उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने वृक्षारोपण एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में शिरकत किया।
और पौधारोपण किया। कार्यक्रम से पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने विधिवत पूजा पाठ और भूमि पूजन भी किया और उसके बाद पौधारोपण का कार्यक्रम शुरू हुआ।
आपको बता दें जनपद में आज 35 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है और इसी कार्यक्रम के तहत बरियारपुर क्षेत्र में एक बड़ा आयोजन कर हजारों की तादाद में पेड़ लगाए गए ।
वही मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज हम एक रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं।
पूरे प्रदेश में 37 करोड़ वृक्ष लगेंगे आज एक ऐतिहासिक दिन है।
बाइट... दारा सिंह चौहान..कैबिनेट मंत्री...उत्तरप्रदेश सरकार
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MTMadesh Tiwari
FollowJul 09, 2025 14:05:30Gopalganj, Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/ 09.07.2025
FROM :-MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG:0907_ZBJ_GOP_UDGHATAN_R
ANCHOR:- भोरे विधायक सह शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जिले के भोरे विधानसभा के ख़िरीडीह पंचायत में स्टेडियम का उद्घाटन किया आज बुधवार को 2 सौ मीटर ट्रैक रहित स्टेडियम का उद्घाटन कर खिलाड़ियों को चाभी सौप दी गई
विजयीपुर प्रखंड के ख़िरीडीह में 2 करोड़ रुपये की लागत से खेल मैदान स्टेडियम का निर्माण कराया गया है जिसमे 2 सौ मीटर का ट्रैक भी बनाया गया है स्टेडियम के निर्माण से ग्रामीणों में खुशी है
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि ख़िरीडीह में जो स्टेडियम का निर्माण हुआ है इसका उद्देश्य है कि खेल में बढ़ावा देना ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से इस स्टेडियम का निर्माण हुआ है आप देख सकते हैं फुटबॉल मैदान भी है साथ ही दौड़ने के लिए 2 सौ मीटर का ट्रैक का भी निर्माण हुआ है इससे युवा बर्गो में खासा उत्साह है अच्छा प्रदर्शन कर यहाँ के खिलाड़ी भी आगे बढ़ेंगे भोरे व कटेया प्रखंड में भी स्टेडियम बनरहा है साथ ही हर पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण हो रहा है
बाइट-सुनील कुमार, शिक्षा मंत्री,बिहार सरकार
0
Share
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 09, 2025 14:05:19Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर-
झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर आज अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की और से राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम में कथित भ्रष्टाचार और कटौतियों के विरोध में शहीद स्मारक से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ रोष जताया और मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष उम्मेद महला ने बताया कि आरजीएचएस में चिकित्सा संस्थानों और अधिकारियों की मिलीभगत से बजट का दुरुपयोग हो रहा है। सरकार योजना में कटौती कर रही है, जिससे कर्मचारियों की दवा और जांच सुविधाएं प्रभावित हैं। योजना को चिकित्सा विभाग को सौंपने और कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति से भी असंतोष है।जिला संयोजक योगेश जाखड़ ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें न मानी गईं तो प्रदेशव्यापी आंदोलन होगा।
बाइट 1 उम्मेद महला ,जिला अध्यक्ष अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 09, 2025 14:05:10Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-वाहन की चपेट में आने से हिरण घायल-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 09 जुलाई 2025
एंकर-रणथंभौर के जंगल से भटककर आज एक हिरण का बच्चा ( चीतल ) सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के भैरू दरवाजा के नजदीक मुख्य सड़क पर आ गया । इस दौरान हिरण का बच्चा मुख्य सड़क से तेज गति से गुजर रहे एक वाहन की चपेट में आ गया और घायल हो गया । स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरण को रेस्क्यू कर पशु चिकित्सालय पहुँचाया । जहाँ उसका उपचार किया गया । जानकारी के मुताबिक एक हिरण का बच्चा रणथंभौर के जंगल से निकलकर भैरू दरवाजे के नजदीक पैट्रोल पम्प के पास मुख्य सड़क पर आ गया था ,जिसे एक वाहन ने टक्कर मार दी ,वाहन की टक्कर से हिरण का बच्चा घायल हो गया ।हिरण के बच्चे के घायल होने के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे सड़क के किनारे ले जाकर उसकी सुरक्षा की। इसी के साथ ही घटना की जानकारी वन विभाग को दी। जानकारी मिलने के बाद रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। और हिरण के बच्चे को रेस्क्यू कर रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के वेटरनरी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां हिरण के बच्चे का उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार फिलहाल हिरण के बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 09, 2025 14:04:59Jalore, Rajasthan:
जालोर में अखिल भारतीय सरकारी कर्मचारी महासंघ और राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर सैकड़ों कर्मचारियों ने जोरदार धरना और प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष किशनलाल सारण अध्यक्षता में धरना सभा हुई जिसमें , राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारीयो ने संबोधित किया।
सभा में केंद्र व राज्य सरकार की कर्मचारी और मजदूर विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए आठवां वेतन आयोग लागू करने, चार श्रम संहिताओं को निरस्त करने, PFRDA कानून रद्द करने, OPS बहाल करने, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने और एनईपी 2020 को वापस लेने जैसी प्रमुख मांगें उठाई गईं।
धरना स्थल से कलेक्ट्रेट तक एक किमी लंबी रैली निकाली गई, जिसमें नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। रैली के बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, शिक्षक, पैरा टीचर, चिकित्सा, पंचायत और महिला कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने संघर्ष तेज करने का संकल्प दोहराया।
byte__01 कर्मचारी संघ पदाधिकारी
0
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 09, 2025 14:04:50Jaipur, Rajasthan:
जिला - जयपुर
लोकेशन - बगरू
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़
फोन - 8502005949
@sunil_jangid29
@jaipur_police
बगरू (जयपुर)
नेवटा गांव में मिला युवक का शव,
युवक की हत्या कर डाला गया सुनसान इलाके में शव,
सोशल मीडिया की मदद से हुई मृतक युवक की पहचान,
मृतक युवक तोफ़ान बैरवा था बीड़ रामचंद्रपुरा, रेनवाल मांझी का निवासी,
परिजनों ने सेज थाने में करवाया हत्या का मामला दर्ज,
FSL टीम ने घटना स्थल से जुटाए साक्ष्य,
पुलिस मृतक का मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम,
शव परिजनों को सौंपा,
पुलिस जुटी हत्या की गुत्थी सुलझाने में,
सेज थानाधिकारी उदयसिंह शेखावत कर रहे है मामले की जांच।
एंकर... सेज थाना इलाके के नेवटा गांव में चलावरिया की ढाणी के पास एक कॉलोनी में आज सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला, ग्रामीणों की सूचना पर सेज थानाधिकारी उदयसिंह शेखावत मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और मृतक युवक की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए गए, मृतक के परिजनों की तलाश के लिए फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिससे दोपहर बाद मृतक के परिजन सेज थाना पहुंचे, तो मृतक की पहचान तोफ़ान बैरवा निवासी बीड़ रामचंद्रपुरा, रेनवाल मांझी के रूप में हुई, मृतक युवक टैंट हाउस में मजदूरी का काम करता था। एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए है, मृतक के परिजनों की ओर से सेज थाने में अज्ञात लोगों द्वारा युवक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया, पुलिस ने शव को बगरू उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल ओर एसीपी बगरू हेमेंद्र शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली, उच्चाधिकारियों ने पुलिस टीमों को जल्द मामले का खुलासा करने के लिए दिशा निर्देश दिए, परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया, मृतक के शरीर पर धारदार हथियार की चोट के कई निशान मिले जिससे पुलिस प्रथमदृष्ट्या इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है, पुलिस अब युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है, थानाधिकारी उदयसिंह शेखावत ने बताया कि युवक की कही ओर हत्या कर यहां डाला गया है, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।
बाइट - उदयसिंह शेखावत, थानाधिकारी, सेज।
0
Share
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 09, 2025 14:04:43Pilibhit, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- प्राइवेट हॉस्पिटल किस तरह इलाज के नाम पर लाखों रुपए वसूल रहे हैं...इसकी एक बानगी पीलीभीत में देखने को मिली है...जहां पैसे कमाने के चक्कर में डॉक्टर 3 दिन तक मुर्दे का इलाज करते रहे
CLOSE PTC- आरोपों की जांच के लिए CMO ने डॉक्टरों के एक पैनल का गठन किया है....जो इस पूरे मामले की जांच करेगी और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी
0
Share
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowJul 09, 2025 14:04:32Panna, Madhya Pradesh:
हरसा बगौहां का शिवराज नाला पार करते समय बहने लगा बाइक सवार ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर बचाया , तेज बारिश के चलते एंबुलेंस भी फंसी
बरसात में मुसीबत बने बिना पुलिया के नाले पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आने के कारण नहीं हो पा रहा निर्माण
एंकर -- पन्ना टाईगर रिज़र्व अंतर्गत आने वाले हरसा बगौहां नाला पार करते समय आज एक बाइक सवार अचानक पानी के तेज बहाव में बहने लगा जिसे मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा जान जोखिम में डालकर बचाया गया है। इस दौरान सैकड़ों लोगों के साथ 108 एंबुलेंस भी फंसी रही, बताया गया है कि विगत तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण हरसा बगौहां मार्ग के सभी 11 नाले उफान पर हैं। 8 छोटे नाले तो लोग किसी तरह पार कर लेते हैं लेकिन शिवराज नाला, बलैया नाला और कुंडा नाला पार करना मुश्किल होता है। पन्ना टाइगर रिजर्व के हस्तक्षेप के कारण आजादी के 78 सालों बाद भी हरसा बगौहां मार्ग में पक्की सड़क और नालों में पुलिया का निर्माण नहीं हो पा रहा है। कुछ समय पूर्व यह सड़क स्वीकृत हुई थी काम भी शुरू हुआ लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के द्वारा ठेकेदार के जेसीबी व डंफर जप्त कर लिए जाने से काम फिर रुक गया जिससे इस मार्ग पर पड़ने वाले दर्जन भर से अधिक ग्रामों के लोगों को इस आधुनिक युग में भी आवागमन में मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
उक्त मार्ग के दर्जन भर ग्रामों में अधिकांश कृषि एवं पशुपालन व्यवसाय से जुड़े लोग रहते हैं जो अपने उत्पाद पन्ना पहुंच कर बेंचते हैं लेकिन बरसात के दिनों में नाले उफान पर होने के कारण वह पन्ना नहीं जा पाते। यह लोग किसी तरह बरसात में यह घाटा सह लेते हैं लेकिन किसी व्यक्ति के बीमार होने या किसी गर्भवती महिला को उपचार की आवश्यकता होने पर उसे अस्पताल ले जाना मुश्किल होता है क्योंकि यहां डायल हंड्रेड और 108 एंबुलेंस जैसे इमरजेंसी वाहन पहुंचना भी मुश्किल होता है। नालों में पानी कम होने पर लोग चारपाई या फिर कंधों पर उठाकर मरीज को नाला पार कराते हैं ऐसा करते समय कई बार लोग नाले में बह चुके हैं।
बाइट - दिनेन्द्र सिंह पूर्व सरपंच
0
Share
Report
HSHITESH SHARMA
FollowJul 09, 2025 14:03:56Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग जिले में पिछले 14 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है दुर्ग जिले की जीवनदायिनी नदी उफान पर आ गई है पिछले 6 घण्टो में ही शिवनाथ अपने खतरे के तक पहुंच गई है दरअसल दुर्ग जिले में 14 घंटे से रुक रुक कर बारिश हो रही है बारिश को देखते हुए प्रशासन ने एलर्ट जारी कर दिया है नदी के किनारे आसपास बसे गांव में प्रशासन ने मुनादी भी करा दी है तो वही नदी के मुहाने पर बसे गांव का संपर्क भी जिला मुख्यालय से टूट गया है सनावद के आसपास 32 लोग बाढ़ में फंस गए इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने सभी लोगों का रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है मौसम विभाग ने दुर्ग जिले के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है बारिश को देखते हुए 29 अति संवेन्दनशील गांव जहाँ पर शिवनाथ का पानी प्रवेश कर जाता है उनमें एलर्ट जारी कर दिया गया है वही 13 गांव जो कि नदी से बिलकुल सटे हुए हैउनमें मुनादी कराई गई है नदी के किनारे एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात कर दिया गया है तो वही गोताखोर भी पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है.WT-HITESH SHARMA
0
Share
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 09, 2025 14:03:40Jaunpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- jaunpur में उधार की चाट देने से मना करने पर दबंगों ने एक विकलांग को की दुकान पर जमकर उत्पात मचाया है
CLOSE PTC- स्थानीय लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है...ताकि पीड़ित विकलांग दुकानदार को न्याय मिल सके
1
Share
Report
STSumit Tharan
FollowJul 09, 2025 14:03:31Jhajjar, Haryana:
झज्जर ब्रेकिंग न्यूज़
मौसम ने बदला मिजाज, लोगों को गर्मी से राहत
झज्जर में मौसम अचानक सुहावना हो गया है। ठंडी-ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी है।
तेज़ हवाएं चलने लगी हैं और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ झज्जर में भारी वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है।
बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है। हालांकि, लोग मौसम के इस खुशनुमा बदलाव का आनंद ले रहे हैं।
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 09, 2025 14:03:23Nagaur, Rajasthan:
नागौर
बजरी लीजधारकों का नागौर में हल्ला बोल
जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया, बोले- सरकार से खनन की अनुमति, फिर भी जनता की आड़ में राजनेता परेशान कर रहे
एंकर - नागौर जिले के रियांबड़ी में ग्रामीणों और बजरी खनन करने वालों के बीच हुई झड़प के बाद आज बजरी खनन के लीजधारकों ने नागौर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया । लीजधारकों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया और खनन के लिए सरकार से अनुमति होने के बावजूद आम जन के विरोध को देखते हुए सुरक्षा की भी मांग की है। इस दौरान बजरी लीज धारक नमन चौधरी व सुशील जाजड़ा ने कहा कि राज्य सरकार की विधिवत स्वीकृत वैध बजरी लीज़ पर कार्य करने के बावजूद लगातार राजनीतिक, सामाजिक एवं प्रशासनिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है।
दोनों लीजधारकों के नेतृत्व में सैकड़ों बजरी व्यापारियों ने जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में लिखा है कि सरकार से स्वीकृत लीज़ें पूरी तरह वैध हैं। ये सभी जरूरी दस्तावेज, शुल्क और शर्तों के साथ स्वीकृत हुई हैं। लेकिन गत 7 जुलाई को ग्रामीणों ने वाहनों पर हमला किया, JCB मशीन को जलाया, धर्मकांटे को आग लगाने की कोशिश की, कर्मचारियों से मारपीट व धमकियां दीं। इन घटनाओं की वजह से वैध खनन कार्य को सुनियोजित तरीके से बाधित किया जा रहा है।
वही रामेश्वर छाबा ने कहा कि कुछ स्थानीय राजनीतिक नेता इस पूरे मामले को जानबूझकर भड़काने का प्रयास कर रहे हैं और जनता को गुमराह कर सरकारी ऑक्शन में रिलीज हुई माइन में खनन कार्य को अवैध साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग अवैध खनन को खुली छूट दिलाने के हिमायती हैं। आज ज्ञापन देकर गत 7 जुलाई को हुई हिंसक घटना के मुख्य दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने, लीजधारकों व उनके स्टाफ को प्रशासनिक सुरक्षा और संरक्षण देने, सरकार से स्वीकृत खनन को बाधा मुक्त और सुरक्षित वातावरण में संचालित करने हेतु प्रशासनिक सहयोग करने, राजनीतिक हस्तक्षेप व प्रशासनिक पक्षपात की उच्च स्तरीय जांच करवाने और प्रशासन की ओर से आमजन को सरकारी स्वीकृति प्राप्त लीगल लीज के बारे स्पष्ट जानकारिक देने की मांग की है।
बाइट - नमन चौधरी बजरी लीज धारक (डाढी मे )
बाइट - रामेश्वर छाबा स्थानीय नेता (सफेद शर्ट)
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 09, 2025 14:03:06Kurukshetra, Haryana:
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में पहले छाए काले बादल फिर बरसात सुरु, गर्मी से मिली राहत लोगो राहत कई दिनों से उमस भरी गर्मी से पड़ रही थी
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 09, 2025 14:02:42Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के कुम्भलगढ़ से बड़ी खबर,
कुम्भलगढ़—देवगढ़ मोहर्रम मामले पर राजसमंद सांसद द्वारा दिए बयान का विरोध,
कुम्भलगढ़ के केलवाड़ा बस स्टैंड पर सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ का फूंका पुतला,
कुम्भलगढ़ के हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने राजसमंद सांसद का जताया विरोध,
कुंभलगढ़ दुर्ग में ताजिया विवाद पर दिए बयान से हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता हैं नाराज,
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सांसद से की हिंदू समाज से माफी मांगने की मांग,
राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने मीडिया से वार्ता के दौरान दिया था बयान,
मेवाड़ में 36 कौम को साथ लेकर चलने की परंपरा,
किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन की नहीं थी कोई जरूरत,
ऐसे धरना प्रदर्शन या आंदोलन से जाता है गलत संदेश,
मेरे पास देवगढ़ से किसी भी पक्ष से कोई जानकारी या अनुरोध नहीं आया था,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के कुम्भलगढ़—देवगढ़ में मोहर्रम के दौरान उपजा विवाद उस वक्त शांत हो गया था लेकिन राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ द्वारा कल दिए गए बयान ने मामले को फिर से ताजा कर दिया है। आपको बता दें कि राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ द्वारा दिए गए बयान से नाराज हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कुम्भलगढ़ के केलवाड़ा में विरोध जताया है। हिंदू संर्घष समिति सदस्य आशीष मेवाड़ा के नेतृत्व में केलवाड़ा बस स्टैंड पर सांसद महिमा कुमारी का विरोध जताते हुए पुतला फूंका गया है। इस पूरे मामले पर हिंदू संर्घष समिति सदस्य आशीष मेवाड़ा ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि आप महाराणा प्रताप के वंशज हैं। हिंदुओं के साथ जो भेदभाव रख रहे हैं यह गलत है। अपने बयान को सही करें और कुम्भलगढ़ के संपूर्ण हिंदू समाज से माफी मांगे। दरअसल आपको बता दें कि राजसमंद सांसद महिमा कुमारी ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा था मेवाड़ में 36 कौम को साथ लेकर चलने की परंपरा है। किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन की जरूरत नहीं थी। ऐसे धरना प्रदर्शन या आंदोलन से गलत संदेश जाता है। मेरे पास देवगढ़ से किसी भी पक्ष से कोई जानकारी या अनुरोध नहीं आया था। बता दें कि कुम्भलगढ़ में हुए धरना प्रदर्शन में कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ भी शामिल हुए थे और उनके आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए थे।
बाईट—आशीष मेवाड़ा,हिंदू संघर्ष समिति सदस्य,कुम्भलगढ़
बाईट—महिमा कुमारी मेवाड़,सांसद,राजसमंद
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में खंड शिक्षा अधिकारी भरखनी, डॉक्टर सुनील कुमार सिंह द्वारा विकासखंड भरखनी अंतर्गत संचालित निजी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बी आर कुशवाहा आदर्श विद्यालय, सवायजपुर तथा आई. एस. पब्लिक स्कूल, सवायजपुर में निर्धारित मान्यता कक्षा 1 से 5 से अधिक स्तर अर्थात कक्षा 6 से 12 तक की अवैध कक्षाओं का संचालन होते हुए पाया गया, जो कि सर्वथा असंवैधानिक एवं नियमों के प्रतिकूल है। निरीक्षण के समय खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से ऐसी सभी अमान्य कक्षाओं को बंद करवाते हुए विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया गया।
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 09, 2025 14:02:28Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:--विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़)..विराटनगर नगर पालिका प्रशासन ने कस्बे के बस स्टैंड के नजदीक स्थित तिजो के जोहडे में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की। लोगों ने नगरपालिका की कार्यवाही का विरोध जताते हुए नगर पालिका प्रशासन पर कार्यवाही में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया।
दोपहर के समय नगरपालिका कनिष्ठ अभियंता हरि सिंह प्रजापत तहसीलदार लालाराम यादव गिरदावर गोपाल लाल मीणा नगर पालिका के दस्ते एवं पुलिस प्रशासन के साथ जेसीबी लेकर बस स्टैंड स्थित तिजों के जोहड़े में अतिक्रमण हटाने पहुंचे जहां लोगों ने नगर पालिका प्रशासन की कार्रवाई पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कार्यवाही का विरोध किया। स्थानीय निवासी शिवम सैनी, महावीर सैनी, लाली देवी, मीनू , कृष्ण सैनी ने बताया कि कस्बे के बस स्टैंड स्थित जोहड़े की करीब 50 प्रतिशत भूमि पर लोगों ने पक्के निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया लेकिन नगर पालिका प्रशासन उन पक्के निर्माण को हटाने के बजाय व्यक्ति विशेष गरीब लोगों को टारगेट बनाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है। वही नगरपालिका प्रशासन ने पूर्व में इस संबंध में कोई नोटिस भी नहीं दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उक्त जोहड़ की भूमि अब्दुल रहमान प्रकरण में दर्ज है। जिस पर राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश अनुसार किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण या निर्माण नहीं हो सकता ।लेकिन नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते लोगों ने यहां पक्के निर्माण कर पक्की दुकान एवं बहु मंजिला कॉम्प्लेक्स का निर्माण कर लिया जिन पर नगर पालिका प्रशासन कार्रवाई करने के बजाय व्यक्ति विशेष को निशाना बनाकर कार्रवाई कर इतिश्री कर रहा है। इस दौरान नगरपालिका प्रशासन एक चारदीवारी व चबूतरा तोड़कर कार्यवाही की इतिश्री कर चला गया।
बाईट---01....मीनू देवी पीड़ित..
बाईट --02....शिवम सैनी पीड़ित
पीड़ित ने लगाए आरोप ---- पीड़ित शिवम सैनी ने आरोप लगाया कि नगरपालिका प्रशाशन ने बिना पूर्व नोटिस या सूचना के कार्यवाही की। जब परिजनों ने प्रशासन से बात करने का प्रयास किया तो प्रशासन ने हमारे गेट बंद कर दिए प्रशासन ने हमारा पशु आश्रय स्थल तोड़ दिया वहीं जोहड़ में हो रहे अन्य पक्के निर्माण की तरफ इनका ध्यान नहीं गया।
0
Share
Report