Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chatra825401

चतरा में डांडिया गरबा नाइट का धमाकेदार आगाज, विधायक ने फीता काटा

DPDharmendra Pathak
Sept 29, 2025 01:01:05
Chatra, Jharkhand
चतरा में दो दिवसीय डांडिया गरबा नाईट का हुआ शुभारंभ चतरा : चतरा गौरक्षणी परिसर में रविवार की देर शाम को दो दिवसीय डांडिया गरबा नाइट प्रारंभ हुआ। इस दौरान स्थानीय कलाकारों और युवक युवतियों ने जमकर धमाल मचाया। कार्यक्रम का उदघाटन चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने फीता काटकर औऱ नारियल फोड़कर किया। इस दौरान स्थानीय युवक युवतियों और महिला पुरुषों ने डांडिया गरबा नृत्य का जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के आयोजक गंगाधर शास्त्री ने बताया कि इस तरह के प्रतियोगिता में भाग लेने से नृत्य कला के शौकीन लोगों के अंदर छुपी प्रतिभा न सिर्फ निखरती है बल्कि इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने से कलाकारों के अंदर की झिझक भी दूर होती है। आयोजकों ने आगे बताया कि प्रतियोगिता में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है, वो भी निःशुल्क। शाम के 8 बजे से शुरू हुआ डांडिया गरबा का यह कार्यक्रम रात्रि के करीब एक बजे तक चला। कलाकारों की  प्रस्तुति से सम्पूर्ण वातावरण गरबामय बना रहा। वहीं उदघाटन के दौरान विधायक ने गौरक्षिणी परिसर में हॉल निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की गई। बाइट 1 : गंगाधर शास्त्री, संरक्षण गौशाला न्यास बोर्ड चतरा।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MVManish Vani
Sept 29, 2025 02:30:53
Jobat, Madhya Pradesh:एशिया कप में भारत की जीत का महोत्सव गरबा पंडाल में नजर आया, अलीराजपुर जिले के जोबट में भारत की जीत पर देश का झंडा लहराते हुए महिला गरबा खेलते नजर आई मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर भारत की ऐतिहासिक विजय होते होते ही गरबा का पूरा पंडाल देशभक्ति के गीतों और भारत माता की जय किनारो से गूंज उठा, गरबा पांडाल कुछ देखा फल के लिए स्टेडियम बन गया और चेहरा गर्व वह उत्साह से चमक उठा, यह तस्वीर अलीराजपुर जिले के जोबट से आई है, भारत की जीत का जश्न गरबा पांडाल में नजर आया, महिला महिलाएं भारतीय ध्वज लेकर गरबा पांडाल में गरबे खेलने नजर आई, भारत की जीत की खुशियां महिलाओं ने काफी उत्साह के साथ मनाई
2
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 29, 2025 02:30:12
Noida, Uttar Pradesh:मुंबई | भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 जीता। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, "BCCI बेहद खुश है और हम भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल में पाकिस्तान को हराने के लिए बधाई देते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ तीनों मैच एकतरफा रहे और हम अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को देश का नाम रोशन करने के लिए बधाई देते हैं। हमें अपनी टीम पर बहुत गर्व है और उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है। हमारे सशस्त्र बलों ने सीमा क्षेत्र में भी ऐसा ही किया है। अब दुबई में भी यही हुआ है। इसलिए यह एक शानदार पल है... हमने फैसला किया है कि भारतीय टीम को 21 करोड़ रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। यह इनाम खिलाड़ियों और सभी सहयोगी स्टाफ में बांटा जाएगा।"मुंबई | BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, "हमने ACC अध्यक्ष से एशिया कप 2025 ट्रॉफी न लेने का फैसला किया है, जो पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। इसलिए हमने उनसे इसे न लेने का फैसला किया। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह(ACC अध्यक्ष) पदकों के साथ ट्रॉफी भी ले जाएँगे। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हम आशा करते हैं कि ट्रॉफी और पदक जल्द से जल्द भारत को लौटा दिए जाएँगे... नवंबर में दुबई में ICC सम्मेलन है। अगले सम्मेलन में, हम ACC अध्यक्ष के कृत्य के खिलाफ एक बहुत ही गंभीर और कड़ा विरोध करने जा रहे हैं।"
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Sept 29, 2025 02:16:33
Banka, Bihar: Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-29-9-25 Slug-Apradhi Anchor-बांका पुलिस ने 25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी जगदंबी पंजीयारा को किया गिरफ्तार, हत्या सहित दर्ज है कई मामले Vo-बांका पुलिस को फरार और वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए, बांका पुलिस ने फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी जगदंबी पंजीयारा को गिरफ्तार किया 45 वर्षीय जगदंबी पंजीयारा, फूल्लीडूमर थाना क्षेत्र के  नगरडीह गाँव का रहने वाला है, पिछले 10 सालों से फरार चल रहा था. उस पर हत्या, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम सहित सात गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि इस कुख्यात अपराधी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.इस गिरफ्तारी अभियान में फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार, एसआई शरद श्रीवास्तव, एएसआई अमीर कुमार मालाकार, एएसआई प्रमोद कुमार और चौकीदार दीप नारायण पासवान शामिल थे.  Byite-SP Banka-Upandra nath Verma Report-Birendra banka
2
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Sept 29, 2025 02:16:26
Narayanpur, Jharkhand: Anchor- झारखण्ड-बिहार-यूपी की सीमा पर अवस्थीत है ग़ढ़वा जिला का केतार प्रखंड। इस पवित्र स्थल आस्था का ऐसा गढ़, जहाँ सिर्फ गाँव ही नहीं, दूर-दराज़ से भी लोग खिंचे चले आते हैं। क्योंकि यंहा माँ भगवती खुद विराजमान है। नवरात्रों में श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केन्द्र बना हुआ है। ऐसी मान्यता है की जब राजा दक्ष प्रजापति के यहां यज्ञ हुआ था, उस समय हुए सती के हुए बावन हिस्सों में से कर का हिस्सा यहां गिरा था. जिसके कारण केतार दुर्गा मंदिर शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध है जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर झारखंड के अंतिम छोर पर बिहार-यूपी सीमा पर प्रखंड मुख्यालय अवस्थित मां चतुर्भुजी भवगती मंदिर राज्य में शक्तिपीठों में से एक है। मान्यता है कि यहां आकर सच्चे मन से मन्नत मांगने पर पूरी होती है। यहां झारखंड सहित पड़ोसी राज्यों के श्रद्धालु भी पूजा करने पहुंचते हैं। प्राकृतिक छटा और मनोरम वादियों के गोद में बसे होने के कारण प्रकृति प्रेमी भी बर्बस खींचे चले आते हैं। मंदिर पूजा अर्चना को लेकर तड़के चार बजे से रात्रि आठ बजे तक यहां मां का पट खुला रहता है। दोपहर बारह बजे सिर्फ आधा घंटा के लिए मंदिर का कपाट बंद किया जाता है। मंदिर से लाखों लोगों की श्रद्धा और आस्था जुड़ी हुई है। बताया जाता है कि जिस तरह उत्तर प्रदेश के विंध्याचल में विंध्यवासिनी मां, बिहार के तारा चंडी मां, या मां मुडेश्वरी। वहीं आसाम के कामाख्या मंदिर या कोलकाता का काली मंदिर हो। उक्त मंदिरों की जो मान्यता है वैसा ही मां भगवती चतुर्भुजी मंदिर की मान्यता है। मां चतुर्भुजी भगवती की कृति की गाथा व महिमा बहुत प्राचीन है। मान्यता है कि सती के पिता राजा दक्ष ने अपने घर आयोजित होने वाले यज्ञ में भगवान शंकर और माता सती को आमंत्रित नहीं किया। जब पिता के घर हो रहे यज्ञ के आयोजन की खबर माता सती को हुई तो उन्होंने भगवान शंकर से पिता के घर जाने की जिद किया। भगवान शंकर ने उन्हें बिना निमंत्रण के पिता के घर नहीं जाने की सलाह दी। उसपर माता सती अपने जिद पर अडिग रहीं। अपने पति भगवान शंकर की बातों की अवहेलना कर सती अपने पिता के घर गई। वहां उनके मायके में पिता सहित सभी लोगों ने उन्हें और उनके पति भगवान शंकर के लिए खिल्ली उड़ाई। उससे आहत होकर सती ने यज्ञ मंडप में कूदकर अपनी जान दे दी। सती द्वारा आत्मदाह किए जाने की सूचना पर पहुंचे भगवान शंकर ने सती के मृत शरीर को अपने कंधों पर रख कर तांडव नृत्य किया था। उसके बाद सती के मृत शरीर कई टुकड़ों में विभक्त होकर धरती पर गिरा था। सती के शरीर के अवशेष जहां जहां गिरे थे वहां शक्तिपीठ की स्थापना हुई। ऐसी मान्यता है कि सती का दायां हाथ केतार के भैंसहट में गिरने के कारण कालांतर में यहां का नाम केतार पड़ा। मान्यता है के एक बैगा को मां ने स्वप्न दिया। उसके बाधार पर बैगा जब स्थल पर पहुंच देखा तो वहां माता की प्रतिमा थी। उसके बाद सोनपुरा स्टेट के राजा को जब इसकी जानकारी हुई तो प्रतिमा को हाथी पर रखकर राजदरबार ले जाना चाहा। मां भगवती को जिस हाथी से लाया जा रहा था वह राजदरबार में न पहुंचकर एक जगह बैठ गया। काफी प्रयास के बाद जब हाथी नहीं उठा तो प्रतिमा को वहीं स्थापित कर दिया गया। कालांतर में चतुर्भुजी मंदिर के रूप में लोग जानने लगे। इस मंदिर में शारदीय नवरात्र व चैत्र मास के नवरात्रि के दौरान विशेष उत्सव मनाए जाते हैं। साथ ही चैत्र मास की नवमी तिथि से वैशाख पूर्णिमा तक एक माह तक चलने वाले मेला का भव्य आयोजन किया जाता है। उसमें झारखंड सहित यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से लाखों श्रृद्धालुओं का आगमन होता है। जहां लोग मां चतुर्भुजी भगवती की पूजा अर्चना कर खुशहाल जीवन और निरोगी काया के लिए मां भगवती से आशीर्वाद मांगते हैं। मंदिर के गर्भगृह में साठ किलो चांदी से बनाए गए श्रीयंत्र पर अष्टधातु से निर्मित मां की अलौकिक प्रतिमा अद्वितीय है। साथ ही भव्य और आलीशान मंदिर अतिथियों के विश्राम के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित विश्राम गृह, गाड़ियों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था, पीने का स्वच्छ पानी, मंदिर परिसर में रंग बिरंगे फूलों से महकता उद्यान आने वाले श्रद्धालुओं का मन मोह लेता है। BYTE- बाल मुकुंद पाठक,पुजारी/रामप्रीत ठाकुर,स्थानीय/कन्हैया प्रसाद,स्थानीय
0
comment0
Report
PPPRAFULLA PAWAR
Sept 29, 2025 02:15:55
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 29, 2025 02:00:50
4
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top