सायबर फ्राड: युवक के खाते से गायब हुए 52 हजार रुपये!
MDMahendra Dubey
Aug 30, 2025 01:00:26
Damoh, Madhya Pradesh
फिर हुआ सायबर फ्राड, युवक के एकाउंट से निकले 52 हजार...
एंकर/ तमाम तरह के जागरूकता अभियान और कई मामलों के सामने आने के बाद सायबर फ्राड के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं। दमोह जिले से फिर एक ऐसे ही फ्राड का मामला सामने आया है जब एक युवक के।एकाउंट से 52 हजार रुपये निकाले गए है। दरअसल मड़ियादो थाना क्षेत्र के पाली के रहने वाले युवक निमिराज राजपाल के पास एक फोन कॉल आया उसके भाई की मोबाइल सिम बंद थी और उसे चालू कराने कस्टयूमर केयर का कर्मचारी बताकर शख्स ने निमिराज से उसका आधार नम्बर बैंक एकाउंट डिटेल सहित तमाम जानकारी ली और सिम चालू करने की बात कही। निमिराज ने सारी जानकारी दे दी लेकिन कई घण्टो बाद भी जब सिम चालू नही हुई तो वो एक स्थानीय दुकान पर गया, सिमकार्ड चालू कराया और जब उसने अपना फोन पे चेक किया तो उसके एकाउंट से 52 हजार रुपये निकाले जा चुके थे, निमिराज के मुताबिक उसके।एकाउंट में 52 हजार 300 रुपये थे और अब महज 300 रुपये ही बचे है। पीड़ित ने मड़ियादो पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि सायबर सेल की मदद से ऑनलाइन फ्राड करने वाले का पता लगाया जा रहा है।
बाईट- निमिराज राजपाल ( पीड़ित पाली दमोह)
बाईट- सुजीत भदौरिया ( एडिशनल एसपी दमोह)
14
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
खंडवा में पटवारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर के एक विशाल रैली कलेक्ट्रेट में निकाली। रैली के माध्यम से उन्होंने खंडवा कलेक्ट्रेट में पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसके बाद खंडवा एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा। पटवारी संघ की मांग है कि जिस तरह से सॉफ्टवेयर में दिक्कतों के कारण पटवारी को निलंबित किया जा रहा है अगर यह समस्याएं दूर नहीं की गई तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन होगा।
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG- 30 08JALG_AMALNER_KHADSE_MANGAL_GRAH TEMPLE
Assigned by -
Date- 30 -08-25
File _VDO 4Photo
Byte -1
जळगाव,अमळनेर
जळगावच्या अमळनेर येथील जगप्रसिद्ध मंगळग्रह देवतेचे आमदार एकनाथराव खडसे यांनी घेतले दर्शन
श्री मंगळ ग्रह देवतेच्या जन्मोत्सवानिमित्ताने आमदार एकनाथ खडसे यांनी पत्नी मंदा खडसे यांच्यासमवेत मंगळग्रह मंदिर येथे विधिवत पूजन तसेच आरती केली
श्री मंगळ ग्रह मंदिरात जन्मोत्सवा निमित्त तीन दिवसीय महासोहळा पर्वाची सुरूवात २९ ऑगस्ट रोजी श्री महाभोमयागाने झाली.
मंगळवारी मंगळ ग्रह जन्मोत्सव येण्याचा तब्बल २७ वर्षांनी मंगलयोग आला असल्याने त्यानिमित्ताने
श्री मंगळ जन्मोत्सव महासोहळ्याला सुरूवात झाली आहे..
बाईट _आमदार एकनाथ खडसे, राष्ट्रवादी काँग्रेस (शरद पवार गट)
रजनीश
पटना
Anchor पटना के गांधी मैदान में बीजेपी का मौन धारणा है यहां पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा जो अब बीजेपी में शामिल हैं,पहुंचे उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच शुक्रवार को हुई झड़प पर कहा कि कांग्रेस अपना मूल्य खो चुकी है जिसके।लिए जानी जाती थी लिहाजा इस तरह के दृश्य देखने को मिल रहे हैं,उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के कांग्रेस में सक्रिय होने के बाद से अवमूल्यन हुआ है
चैट अनिल शर्मा,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष,मौजूदा बीजेपी नेता
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 3008ZTJALG_NATIONAL SPORTS DAY
Assigned by -
Date- 30 -08-25
File _VDO 4Photo
Byte -
Anch - क्रीडा व युवा कल्याण मंत्रालय (भारत सरकार), जिल्हा प्रशासन जळगाव व कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ यांच्या संयुक्त विद्यमाने विद्यापीठात आयोजित राष्ट्रीय क्रीडा दिनाचा कार्यक्रमाचे उद्घाटन जळगाव लोकसभेच्या खासदार स्मिता वाघ यांच्या हस्ते संपन्न झाले. यावेळी विद्यापीठाचे कुलगुरू प्रा. व्ही एल माहेश्वरी उपस्थित होते.
राष्ट्रीय क्रीडा दिनानिमित्त आयोजित कार्यक्रमात विद्यापीठाच्या योगशास्त्र विभागात उत्कृष्ट कामगिरी करणाऱ्या विद्यार्थ्यांचा मान्यवरांच्या हस्ते प्रमाणपत्र देऊन गौरव करण्यात आला. त्यानंतर विद्यार्थ्यांनी योगाचे प्रात्यक्षिक दाखवत रोज सर्वांना सोप्या पद्धतीने करता येईल असा योगाभ्यास करून दाखवत सर्वांना रोज योगाभ्यास करण्याचे आवाहन केले.
तापी
तापी : सोनगढ़ तालुका के दौण गाँव स्थित गौमुख झरने में नहाने उतरी तीन महिलाएँ बह गईं।अचानक ऊपरी क्षेत्र से पानी का बहाव बढ़ जाने के कारण तीन महिलाएँ बह गईं।
नवसारी के विजलपुर से घूमने आई तीन महिलाओं में से दो को बचा लिया गया, जबकि एक की मौत हो गई।
68 वर्षीय भानुबेन गोरासे का शव महाराष्ट्र की सीमा से बरामद हुआ।
महाराष्ट्र की सीमा से शव मिलने पर नवापुर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की है।
एंकर :-- अंबाला कैंट में टांगरी नदी का पानी बीते कल निचले इलाकों में घुस गया था। लेकिन अब टांगरी नदी का जलस्तर कम होने से पानी उतर गया है। अब टांगरी का जलस्तर 13500 क्यूसेक पर आ गया है जो कल 30 हजार क्यूसेक से ऊपर बह रहा था।
वीओ :-- अंबाला कैंट में टांगरी नदी का पानी निचले इलाकों में आ जाने से कल बाढ़ जैसे हालात हो गए थे लेकिन कल शाम से पानी कम होने लगा था और आज सुबह टांगरी का जलस्तर कम हो गया जिससे निचले इलाकों से पानी उतर गया है और कहीं कहीं पानी रह गया है जहां ड्रेनेज सिस्टम ठीक नही है उसके इलाका स्थिति सामान्य है और अब बाढ़ का खतरा भी टल गया है। कल टांगरी नदी का जलस्तर 30 हजार क्यूसेक को पार कर गया था जोकि यह घटकर 13500 क्यूसेक रह गया है। अंबाला कैंट में बाढ़ जैसे हालात पहाड़ों में ज्यादा बारिश की वजह से हुए थे अब पहाड़ो में बारिश रुक गई है। जिससे धीरे धीरे हालात सामान्य होने लगे हैं। लोगों का कहना है पानी इस बार काफी आया उनका काफी नुकसान हुआ है। प्रशासन को उनकी मदद करनी चाहिए।
बाईट :-- इलाका वासी।
बाईट :-- इलाका वासी।
गाजियाबाद के पुलिस कर्मियों ने तैयार किया अपराधियों के खिलाफ ‘कवच’तैयार कर लिया है।अपराधियों के खिलाफ मोर्चा संभालने के लिए गाजियाबाद पुलिस कर्मियों ने अब एक नया ‘कवच’ तैयार कर लिया है। दरअसल, कवच एक विशेष सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसके तहत पुलिस कर्मियों को जमीन पर उतरकर बिना हथियार अपराधियों को धूल चटाने की तकनीकें सिखाई जा रही हैं।
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन कवच संस्था ने किया। संस्था लंबे समय से आत्मरक्षा की बारीकियां सिखा रही है और अब तक कई आर्मी कमांडो व फौजियों को प्रशिक्षित कर चुकी है। इस बार पुलिस इंस्पेक्टरों और एसीपी स्तर के अधिकारियों को ऐसी तकनीकें सिखाई गईं, जिनका इस्तेमाल सड़क पर अचानक सामने आए अपराधी से निपटने में किया जा सकता है।
प्रशिक्षण के दौरान एसीपी सूर्यबली मौर्य खुद मैदान में उतरीं और पुलिस बल को अपराधियों पर काबू पाने की व्यावहारिक तकनीकें सिखाईं। उन्होंने बताया कि यह ट्रेनिंग सिर्फ ताकत पर आधारित नहीं है, बल्कि इसमें चालाकी और फुर्ती का इस्तेमाल करना सिखाया जाता है ताकि बिना हथियार भी अपराधियों को मात दी जा सके।
गाजियाबाद एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि ‘कवच’ जैसा प्रोग्राम पुलिस बल के लिए ढाल की तरह है। इससे न केवल उनकी शारीरिक क्षमता में बढ़ोतरी होती है बल्कि आत्मविश्वास भी मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि पुलिस को अपराधियों से आमने-सामने की टक्कर में हमेशा तैयार रहना चाहिए और यही प्रशिक्षण उन्हें जमीनी स्तर पर हर चुनौती का सामना करने लायक बनाता है।
इस ट्रेनिंग के बाद पुलिस कर्मियों ने कहा कि अब वे किसी भी परिस्थिति में अपराधियों को सीधे मैदान में धूल चटाने के लिए और अधिक सक्षम महसूस कर रहे हैं।
बाइट एसीपी सूर्य बली मौर्य
बाइट एसीपी भास्कर वर्मा
शॉट्स ट्रेनिंग सेशन और कवच से अपराधियों को धूल चटाने के गुर सिखाते हुए
लखनऊ
एलडीए का बुलडोजर वरूण विहार व नैमिष नगर योजना में गरजा
प्रवर्तन टीम ने 6 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की
मोहनलालगंज, गोसाईंगंज व दुबग्गा में 8 अवैध प्लाटिंग तोड़ी गई
सौभाग्य सिटी नाम से विकसित हो रही अवैध कॉलोनी ध्वस्त
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर कार्रवाई
जम्मू-कश्मीर में बड़ी तबाही हुई है. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले और रामबन में बादल फटने से हाहाकार मच गया है….. रामबन में बादल फटने से जहां अब तक पांच लोगों की मौत हुई है, वहीं रियासी जिले में बादल फटने से अब तक 7 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. दोनों जगहों पर अब भी कई लोग लापता हैं. दर्जनों घर मलबों में तब्दील हो चुके हैं. रामबन जिले के राजगढ़ गांव में बादल फटा है. यहां तेज बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ और मलबे में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. वहीं, रियासी के माहौर डब्बर गांव में बादल फटा है. रियासी में लैंडस्लाइड भी हुई है, जिससे कई घर तबाह हो चुके हैं. तबाही से लोगों को बचाने का काम जारी है. रेस्क्यू टीम राहत कार्य में जुट चुकी है. चलिए जानते हैं जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से कहां-कहां तबाही.
ब्रेकिंग :- चन्दौली....
- जाती प्रमाण पत्र जारी करने के मांग पर जमकर हंगामा
- गोंड समुदाय के सैकड़ो लोगों ने तहसील परिसर में किया हंगामा
- अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बनाए जाने कि मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन
- गोड समाज के नेताओं और नौगढ़ तहसीलदार अनुराग सिंह के बीच हुई जमकर बहस
- दोनो के बीच बात इतनी बढ़ गयी कि धक्का मुक्की व तोड़फोड़ करने का ग्रामीणों ने किया प्रयास
- मौके की नजाकत को देखते हुए एसडीएम विकास मित्तल, नौगढ़ थानाध्यक्ष ने मौके पर मामले को सम्भाला
- राजस्व विभाग ने नौगढ़ थाने में दी दर्जनों लोगो के खिलाफ दी तहरीर
- नौगढ़ थाने में 13 लोगो के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- मुकदमा दर्ज कर नौगढ़ पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
- नौगढ़ तहसील परिसर मे शुक्रवार दोपहर बाद का बताया जा रहा मामला।
विजुअल + F.I.R. कि कॉपी
फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 30/8/2025
रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली/ उत्तराखंड
एंकर - चमोली के जोशीमठ-बॉर्डर एरिया मार्ग पर भूस्खलन के कारण यातायात तीन दिनों से ठप है। बीआरओ के जवान सड़क खोलने के कार्य में जुटे हुए हैं। पहाड़ से गिरते बोल्डरों और लगातार बारिश के बावजूद जवान सड़क खोलने में लगे हुए हैं।
मार्ग बंद होने से एक दर्जन से अधिक गांवों का आना-जाना प्रभावित हुआ है और भारतीय जवानों को बॉर्डर एरिया में खाद्य सामग्री पहुँचाने में भी परेशानी हो रही है। बीआरओ के अधिकारी ओसी 123 आरसीसी मेजर विवेक सोनी ने बताया कि जवान पूरी क्षमता से कार्य कर रहे हैं और सड़क को जल्द ही यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
बीआरओ सड़क खोलने के लिए विस्फोटक और ब्लास्टिंग तकनीक का प्रयोग कर रहा है, जिससे पहाड़ का बड़ा हिस्सा जो सड़क पर आ गया है, उसे हटाया जा सके।
लखनऊ
संभल में हुए हिंदुओ पर अत्याचार का मामला
संभल कूच करने की तैयारी शुरू
विश्व हिन्दू रक्षा परिषद ने शुरू की तैयारी
आज दोपहर 12 बजे कूच करने से पहले मंत्रोच्चार और श्रीराम की आरती करके हिंदुओ को वापस संभल में बसाने का लिया गया प्रण
आरती और चंदन लगाकर यात्रा की तैयारी शुरू की सनातन सेना ने
चूरू
विधानसभा सुजानगढ़
लोकेशन सुजानगढ़
स्थानीय संवाददाता
राजकुमार चोटिया
मोबाइल 9214650451
एक सप्ताह बाद भी नहीं हुई बरसाती पानी निकासी,
सरकारी विभाग व घरों मेरे भरा पानी,
प्रशासन केके दावों की खुल रही है पोल,,
सुजानगढ़। एक शायर द्वारा लिखी यह शायरी भीगी मिट्टी की महक प्यास बढ़ा देती है, दर्द बरसात की बूंदों में बसा करता है, आपदा में फंसे नगरवासियों को बरसात की बूंदों द्वारा दिये गये दर्द को बयां कर रहा है।
वहीं दूसरी ओर सरकारों का पसंदीदा विषय हमेशा से गणित रहा है कागज पर आंकड़ों की राजनीति-सरकारें प्रबंधन की कक्षाओं में हमेशा अनुपस्थित ही रही है आपदा में अव्यवस्थित नीति, संभवतया यह बात सुजानगढ़ प्रशासन की आपदा प्रबंधन की नीति पर सटीक भी बैठ रही है। रविवार को हुई बरसात को करीब एक सप्ताह का समय हो गया है। लेकिन शहर के नाथो तालाब बास, होली धोरा, दुलिया बास, भौजलाई बास में रहने वाले सैंकड़ों परिवार अभी भी बरसात के पानी से घिरे हुए हैं। बरसात का यह पानी केवल सडक़ों पर ही नहीं है, अपितु इसने घरों में कमरों और रसोई तक अपनी पंहूच बना रखी है। बरसात के इस पानी ने चालीस से अधिक परिवारों को दूसरे सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर कर दिया है, वहीं अनेक परिवार चाह कर भी अपना घर नहीं छोड़ पा रहे हैं। सैंकड़ों घर की दीवारों में खींची लकीरे बेहद डरावनी है, इन घरों में रहने वालों का साहस ही है, कि वे अपने इस क्षतिग्रस्त आशियाने का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। कहने को तो प्रशासन बहुत कुछ कर रहा है, लेकिन धरातल पर परिणाम ढाक के तीन पात वाले ही नजर आ रहे हैं। स्थिति यह है कि प्रशासन के पास पंप आते हैं तो केबल नहीं मिलती, केबल है तो पाइप लाइन के लिए पाइप नही मिलते। रविवार को बरसात के आने के बाद जल भराव क्षेत्रों से पानी निकासी के जो प्रबंध प्रशासन को सोमवार शाम या मंगलवार तक कर लेने चाहिये थे, वे प्रबंध बरसात रूकने के तीन -चार दिन बाद शुरू हुए। पच्चीस किलोमीटर दूर सालासर से पंप लाने में प्रशासन को एक सप्ताह का समय लग गया, जो कि प्रशासन की आपदा में राहत के प्रति संजीदगी को स्पष्ट दर्शाता है। जन चर्चा है कि उपखंड अधिकारी महोदय के लिए एफसीआई में सड़ चुका अनाज, इंसानों की जिंदगियों से ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। कारण कि एसडीएम साहब का पूरा समय एफसीआई गोदाम से पानी निकासी के प्रयासों में दे रहे हैं। बाकी शहर के डूबे हुए नागरिक शायद उनके लिए किसी ओर स्थान पर है। हालांकि जिला कलेक्टर आपदा प्रबंधन की मॉनिटरिंग कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे है।
पूरे चूरू जिले में केवल सुजानगढ़ ही ऐसा शहर है, जो बरसाती पानी की आपदा का दंश झेल रहा है।
पानी निकासी के लिए सुजानगढ़ प्रशासन पूर्णतया विफल नजर आ रहा है। सुजानगढ़ प्रशासन की प्रभावी मोनिटरिंग नहीं होती है तो शायद पानी निकासी में और भी कई दिन लग सकते है।
अब पीड़ित जनता को जिला कलेक्टर से उम्मीद है कि कलक्टर स्वय सुजानगढ़ में अपना समय देकर मॉनिटरिंग करे तो पानी निकासी के प्रयासों में गति मिल सकती है जिससे लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है। वहीं दूसरी ओर विभिन्न मौहल्लों में सडक़ों और घरों में दो-तीन फीट तक जमा बरसाती पानी अब बदबू देने लगा है। लोगों का जीवन समय बीतने के साथ दुभर होता जा रहा है,और वे नरकीय जीवन जीने पर मजबूर है,
बरसाती व गन्दे पानी में कैद लोगों और महिलाओं का आरोप है कि प्रशासन ने अब तक उनकी कोई सुध नहीं ली है, अनेक घरों में खाने पीने का राशन समाप्त हो गया है, कई घरों में बिस्तर तक पानी में भीग गये है, लोगों के पास बिछाने और ओढऩे को कपड़े नहीं है, लेकिन प्रशासन के अधिकारियों के पास शायद अभी इतना समय नही है कि वे इस बरसाती पानी के कारण घरों में कैद इन अघोषित बंदियों की कोई सुध ले सके। लोग अभी भी प्रशासन और सरकार से ना उम्मीद नहीं हुए है, उन्हे पूर्ण विश्वास है कि प्रशासन उनकी सुध लेगा और जिस बरसाती पानी से वे अपने घरों में कैद है, उससे वह उन्हे आजादी दिलायेगा। इस संबंध मेजब जिम्मेदार अधिकारियों से जी मीडिया ने बात करनी चाही तो उन्होंने कमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।
बाइट_ रमेश चंद्र, दिव्यांग पीड़ित (बिना कपड़े)
बाइट_ टीकूराम, पीड़ित (पानी में खड़ा हुआ)
बाइट_ बबलू बजरंगी, पीड़ित (लंबे बाल वाला)
बाइट __ओमप्रकाश वर्मा, उपखंड अधिकारी(सफेद शर्ट)
पीलीभीत जनपद के ट्रांस शारदा क्षेत्र में बाढ़ का संकट लगातार गहराता जा रहा है। क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा, शास्त्री नगर सहित कई गांव शारदा नदी के उफान की वजह से बुरी तरह प्रभावित हैं। शास्त्री नगर गांव में नदी का पानी घरों तक घुस आया है, जिससे ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं चंदिया हजारा जाने वाले मुख्य मार्ग पर तीन से चार फीट तक पानी चल रहा है, जिसके चलते आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। लोग नाव या अस्थाई साधनों व पानी में घुसकर निकलने पर मजबूर हैं।