Back
कानपुर में स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर 39.13 लाख की साइबर ठगी!
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर
स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर कारोबारी से 39.13 लाख की साइबर ठगी
कानपुर नगर – स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर एक कारोबारी से साइबर ठगों ने 39.13 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने करीब दो माह तक कारोबारी को झूठे मुनाफे का लालच देकर अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर कराई। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने और रुपये मांगने शुरू कर दिए, जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने इस संबंध में साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित गौरव कुमार चकेरी के मौर्य भवन में रहते हैं और मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के सिसौली के निवासी हैं। मिली जानकारी के अनुसार, गौरव को सोशल मीडिया पर स्टॉक मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। इसके बाद उन्हें 'वेनगार्ड फोरम नाम के टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया।
इस ग्रुप से जुड़े लोगों ने खुद को इन्फोनेटिव साल्यूशन नामक कंपनी से जुड़ा बताया और आईपीओ (IPO) में निवेश के नाम पर कई बार में गौरव से कुल 39.13 लाख रुपये जमा करवा लिए। यह रकम 6 फरवरी से 28 अप्रैल 2025 के बीच अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराई गई।
ग्रुप पर गौरव के नाम से आईपीओ अलॉट होने और निवेश की रकम को कई गुना दिखाने पर उन्हें शुरुआत में कोई शक नहीं हुआ। लेकिन जब उन्होंने अपनी जमा रकम वापस मांगी, तो आरोपियों ने और पैसे मांगने शुरू कर दिए। इस पर गौरव को ठगी का संदेह हुआ और उन्होंने मामले की शिकायत साइबर थाना में की।
डीसीपी क्राइम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
बाइट_कासिम आबिदी (डीसीपी क्राइम)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement