Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
CUK में Patel के 150वें जन्मदिवस पर National Unity Day का जोरदार आयोजन
WMWaqar Manzoor
Oct 31, 2025 11:08:46
In a resounding tribute to the "Iron Man of India" and architect of national unity, the Central University of Kashmir (CUK) organized a series of inspiring events today to mark the 150th birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel, celebrated annually as Rashtriya Ekta Diwas or National Unity Day. The festivities, held at the picturesque Tulmulla campus in Ganderbal district, underscored Sardar Patel's enduring legacy of integrating over 560 princely states into a unified India, fostering patriotism and communal harmony among the youth. The day commenced with a solemn opening ceremony graced by distinguished dignitaries, including the Guest District Commissioner of Ganderbal, Additional Commissioner of Revenue, Registrar of Central University of Kashmir, Deputy Director of My Bharat, and the NSS Coordinator. Their presence highlighted the collaborative spirit of administration, academia, and youth empowerment initiatives in promoting national integration. The program unfolded with captivating performances of traditional Kashmiri folk singing and cultural dances, mesmerizing the audience with the region's rich artistic heritage. These vibrant displays served as a poignant reminder of India's cultural mosaic, echoing Sardar Patel's vision of "Ek Bharat, Shreshtha Bharat" (One India, Great India). The highlight of the celebrations was a grand Mass Unity March, flagged off from the CUK campus and proceeding to the revered Mata Kheer Bhawani Temple before returning to the university. Over 600-700 enthusiastic students participated, representing CUK, Degree College Ganderbal, and five local schools. The march symbolized collective resolve towards unity, with participants chanting slogans and carrying placards honoring Sardar Patel's contributions to India's freedom and integrity.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 31, 2025 17:46:44
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 31, 2025 17:46:18
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस को सूचना मिली थी कि भौंरा ओपी अंतर्गत भौंरा सात नंबर उर्दू स्कूल के बगल में स्थित एक बंद पड़े मकान में बम रखा हुआ है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच चार जिंदा बम को बरामद की. पुलिस बरामद बम को निष्क्रिय कर जाँच में जुट गई है. पुलिस ने शक के आधार पर भौरा सात नम्बर के रहने वाले मोइनुद्दीन नामक युवक को हिरासत में लेकर कर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बरामद बम को पानी में डालकर निष्क्रिय कर दिया. इधर घटना की सूचना पाकर जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार भौंरा ओपी पहुँच कर हिरासत में लिए गए युवक से की पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले की गंभीरता से कर रही छानबीन कर रही है.
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 31, 2025 17:45:54
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर में एक युवक का तमंचे के साथ डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी। आरोपी युवक की पहचान देवबंद थाना क्षेत्र के गांव बंदरजुड्डा निवासी शिवम पुत्र प्रदीप के रूप में हुई है। वायरल वीडियो में शिवम हाथ में तमंचा लहराते हुए फिल्मी गाने पर डांस करता नजर आ रहा है। यह वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है, लेकिन खुलेआम हथियार के साथ इस तरह का प्रदर्शन कानून का उल्लंघन माना गया है। देवबंद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी शिवम के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद से ही आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच में आरोपी की पहचान कर ली गई है। उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा。
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Oct 31, 2025 17:45:38
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में 200 रुपए की उधारी मांगने पर बुजुर्ग किराना दुकानदार की बेरहमी से हत्या,गांव में फैली सनसनी,आरोपी देवर भाभी फरार हरदोई जिले में हरपालपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव में एक सनसनीखेज हत्या ने इलाके में दहशत फैला दी है। 60 वर्षीय बुजुर्ग किराना दुकानदार इंद्रपाल उर्फ भूरा का रक्तरंजित शव गांव के बाहर महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के पास पड़ा मिला।प्रारंभिक जांच में सिर पर ईंट, कुल्हाड़ी और डंडे से प्रहार की आशंका जताई जा रही है।शव के पास खून से सना डंडा भी बरामद हुआ है।बताया जा रहा है कि महज 100-200 रुपए को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग दुकानदार की बेरहमी से हत्या की गई है।पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर गहन छानबीन शुरू कर दी है। परिजनों के मुताबिक, इंद्रपाल पलिया चौराहे पर एक छोटी किराने की दुकान चलाते थे। वे रोजाना शाम को घर पर भोजन करने के बाद दुकान पर लेटने चले जाते थे। गुरुवार (30 अक्टूबर) शाम करीब सात बजे वे घर से निकले थे,लेकिन दुकान नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। रात में गांव के बाहर कॉलेज के पास उनका शव देखा गया,जिसकी सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी मच गई। पीड़ित के बेटे सुरजीत ने बताया कि उसके पिता का गांव के ही छंगा की भाभी पर 100-200 रुपये की उधारी थी। वे बार-बार रुपए मांग रहे थे, लेकिन भाभी चुकाने से बच रही थी। आज शाम को इसी बात पर झगड़ा हुआ था,छंगा और उसकी भाभी ने गुस्से में आकर सिर पर वारकर उसके पिता की हत्या कर दी और दोनों फरार हो गए।परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर छंगा और उसकी भाभी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मौके पर पहुंची हरपालपुर थाने की पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।पुलिस मृतक के बेटे सुरजीत की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। बाइट -- सुरजीत मृतक का बेटा
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Oct 31, 2025 17:45:22
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Oct 31, 2025 17:30:51
0
comment0
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Oct 31, 2025 17:30:37
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Oct 31, 2025 17:16:20
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात बंबावड़ गांव स्थित पेरीफेरल पुल के समीप हुई। जहां बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर फायर झोंक दिया। गोली लगने से वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान महिपाल (45) निवासी बंबावड़ बादलपुर के रूप में हुई है। वह लंबे समय से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। उनकी गांव में ही प्रापर्टी डीलर की दुकान गांव है। पुलिस के अनुसार वारदात शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे की है। हमलावर गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम ने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। घटना के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि दोपहर के समय डायल-112 पर एक अज्ञात व्यक्ति के घायल अवस्था में मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही घटना का सफल अनावरण कर हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा। बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 31, 2025 17:15:42
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top