Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
गंदरबल में ठंड के बीच पर्यटकों की भीड़, सोनमर्ग-मानसबल की खूबसूरती का लुत्फ
WMWaqar Manzoor
Dec 10, 2025 05:30:39
GANDERBAL — Even as the cold wave tightens its grip across the Valley, tourists continue to throng popular destinations in Ganderbal, keeping the winter tourism spirit alive. Visitors from various parts of the country were seen enjoying the chilly weather at Sonamarg, Manasbal, and other scenic spots .\n\nTourists said the cold is adding to the experience rather than discouraging them. Many were seen taking selfies and capturing the winter landscapes during their visit.\n\nLocals associated with the tourism sector expressed satisfaction over the steady flow of visitors. They said they are hopeful that footfall will further increase in the coming days, especially after the region receives its next spell of snowfall.\n\nA tourist from Delhi said, “The weather is extremely cold, but it is enjoyable. I appeal to people across the country to visit Kashmir and experience its beauty. It is truly a paradise.”
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JGJugal Gandhi
Dec 10, 2025 06:51:31
Alwar, Rajasthan:केसरोली के पास दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक सवार पिता-पुत्र को पिकअप ने मारी टक्कर, 10 वर्षीय देव की मौत अलवर उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गांव केसरोली के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। भरतपुर जिले के नदबई थाना क्षेत्र के गांव कवई निवासी जितेंद्र कुमार जाटव अपने 10 वर्षीय बेटे देव जाटव के साथ बाइक से अलवर में काम पर आ रहे थे। इसी दौरान केसरोली के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाला देव जाटव सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी。 पुलिस ने पहुंचकर बच्चे को सामान्य चिकित्सालय अलवर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल पिता जितेंद्र कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया गया。 दुर्घटना के बाद परिवार और गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। बाइट: परिजन —
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Dec 10, 2025 06:51:17
Jhunjhunu, Rajasthan:पिलानी(झुंझुनूं) सामाजिक सरोकारों को समर्पित रहा झुंझुनूं जिले के युवा जनसेवक डॉ. मधुसूदन मालानी का जन्मदिन, जिलेभर में हुए विभिन्न कार्यक्रम शेखावाटी अंचल में सामाजिक कार्यों से अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके युवा जनसेवक डॉ. मधुसूदन मालानी का 25वां जन्मदिन इस बार पूरी तरह समाजसेवा को समर्पित रहा। मंगलवार को झुंझुनूं जिलेभर में दिनभर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से उनके जन्मदिन को यादगार बनाया गया। बच्चों, युवाओं व बुजुर्गों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। नवलगढ़ के डूमरा में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने केक काटकर डॉ. मालानी का जन्मदिन मनाया। इसी क्रम में पिलानी स्थित बिरला सार्वजनिक अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया तथा मरीजों को फल वितरित किए गए。 डॉ. मालानी ने चिड़ावा की नंदी गौशाला पहुंचकर गौसेवा की। वहीं खुडानिया गांव में ग्रामीणों ने उन्हें लड्डुओं से तौलकर अनोखे अंदाज में जन्मदिन मनाया। इसके अलावा क्षेत्र के कई अन्य स्थानों पर भी लोगों ने समारोह आयोजित कर उनके प्रति स्नेह व शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Dec 10, 2025 06:50:57
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Dec 10, 2025 06:50:44
:*जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग के प्रयासों से त्रियुगीनारायण बन रहा लोकप्रिय डेस्टिनेशन डेस्टिनेशन वेडिंग पॉइंट* *2022 से 2025 तक 750 शादियों ने बढ़ाई क्षेत्र की पर्यटन और आर्थिकी में रौनक* त्रियुगीनारायण को डेस्टिनेशन वेडिंग हब के रूप में विकसित करने के जिला प्रशासन के निरंतर प्रयास अब रंग ला रहे हैं। भगवान शिव और देवी पार्वती के पौराणिक विवाह स्थल के रूप में प्रसिद्ध यह धाम अब तेजी से देश-दुनिया के जोड़ों की पहली पसंद बन रहा है। यहाँ आयोजित होने वाली शादियों से क्षेत्र की स्थानीय आर्थिकी में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है तथा पर्यटन को भी नए आयाम मिल रहे हैं। स्थानीय होटल, होमस्टे, परिवहन, फूल-व्यवसाय, बैंड-बाजा एवं पुजारी समुदाय को सीधा लाभ मिल रहा है। इसी सकारात्मक परिवर्तन को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से खंड विकास अधिकारी थराली नितिन धानिया द्वारा भी अपनी शादी का आयोजन त्रियुगीनारायण में ही किया गया। प्रशासनिक स्तर पर यह पहल क्षेत्र में वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में नई ऊर्जा और पहचान ला रही है। त्रियुगीनारायण पुरोहित समिति के अध्यक्ष सच्चिदानंद पंचपुरी ने बताया कि 2022 से यहां औपचारिक रूप से विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके उपरांत शिव-पार्वती के दिव्य विवाह स्थल पर डेस्टिनेशन वेडिंग की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2022 से 2025 के बीच कुल 750 विवाह संपन्न हुए, जिसमें वर्ष 2022 में 50 विवाह, 2023 में 200 विवाह, 2024 के 200 विवाह तथा 2025 में अब तक 300 विवाह संपन्न हो चुके है। लगातार बढ़ती मांग और प्रशासनिक प्रयासों के चलते त्रियुगीनारायण अब उत्तराखण्ड का प्रमुख डेस्टिनेशन वेडिंग पॉइंट बन चुका है। आने वाले समय में यहाँ बेहतर सुविधाओं, बुनियादी ढांचे और पर्यटन व्यवस्था के विस्तार से इस क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में और तेजी आने की उम्मीद है.
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Dec 10, 2025 06:50:26
Motihari, Bihar:मोतिहारी में नए एकेडमिक वर्ष के लिए छात्रों का एडमिशन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मोतिहारी में कभी एक ही सरकारी स्कूल जिला स्कूल मोतिहारी का दबदबा रहा करता था पर कालांतर में इमैनुअल और सन्तफ्रांसिस जैसे निजी स्कूलों के आने के बाद लोगो को अच्छे निजी स्कूलों में अपने बच्चों की एडमिशन करवाने का अवसर मिला पर अब मोतिहारी में एक से बढ़कर एक निजी स्कूल के खुल जाने के बाद अब नौनिहालों को दूरदराज भेजने की आवश्यकता नहीं है। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर तक निजी स्कूलों की बाढ़ है पर इसमें कुछ ऐसे स्कूल भी है जो बच्चों को ना सिर्फ बेहतर माहौल में शिक्षा दे रही है बल्कि उनके अंदर के खेल प्रतिभा से लेकर डांस ,संगीत प्रतिभाओं को सजाने और संवारने का भी काम कर रही है।मोतिहारी में किड जी, माउंट लिट्रा,डीएवी, जीडी गोयनका,सन्तफ्रांसिस और जयपुरिया जैसे ब्राण्ड के स्कूलों के खुल जाने के बाद मोतिहारी के बच्चों में मैनर से लेकर इंग्लिश बोलने की कला किसी बड़े शहर के स्कूलों से कम नही है। मोतिहारी में वर्ष 26-27 सेशन के लिए एडमिशन टेस्ट शुरू हो गया है। जयपुरिया स्कूल में मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप भी दिया जा रहा है। मोतिहारी में खुले जयपुरिया जैसे निजी स्कूलों में अपने बच्चे की गतिविधियों को पैरेंट्स देख इसके लिए स्कूल से लेकर बस तक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है ताकि पेरेंट्स अपने बच्चे की क्लास रूम से लेकर बस में बैठने तक कि गतिविधियों को देख सके।निजी स्कूलों में छात्रों को पढ़ाई के साथ फल खाने के लिए अलग से एक पीरियड फिर लंच के लिए अलग से एक-एक पीरियड निर्धारित किया गया है ताकि पढ़ाई के साथ छात्रों का स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहे। कई अच्छे निजी स्कूलों के खुल जाने के बाद मोतिहारी अब बदल रहा है ।
0
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Dec 10, 2025 06:50:18
Koderma, Jharkhand:जैक के द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पिछले तीन सालों से कोडरमा लगातार पूरे राज्य में अव्वल आ रहा है। ऐसे में इस बार भी बेहतर परिणाम आ सके, उसे लेकर टॉप 200 विद्यार्थियों को बोर्डिंग के साथ स्पेशल क्लास की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। क्लासरूम में बैठकर शिक्षक के जरिये परीक्षा की तैयारी कर रहे ये कोडरमा जिले वह 26 छात्र छात्राएं हैं जिनका चयन बोर्डिंग कम स्पेशल क्लास के लिए किया गया है यहां बच्चों को रहने खाने की सुविधा के साथ 45 दोनों का स्पेशल क्लास दिया जा रहा है ताकि पिछले तीन बार की तरह इस बार भी बेहतर परिणाम के साथ कोडरमा पूरे राज्य में टॉप रहे। स्पेशल क्लास के लिए टॉप 200 बच्चों को चयनित करने के लिए जिला स्तर पर एक टेस्ट लिया गया था, जिसके आधार पर चयनित होकर बच्चे यहां तक पहुंचे हैं। बागीटांड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पुराने भवन में 45 दिनों का यह स्पेशल क्लास शुरू किया गया है, जिसमें दसवीं के डेढ़ सौ और 12वीं की 50 चयनित बच्चे यहां 24 घंटे के लिए रह रहे हैं। इन बच्चों के रहने, खाने और सोने का भी विशेष इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही इन बच्चों का सिलेबस कंप्लीट करने के साथ रिवीजन के लिए भी फूल प्रूफ प्लान बनाया गया है। जिसके तहत यहां बच्चे आकर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। परीक्षा की तैयारी के मद्देनजर टॉप 200 बच्चों को जो सुविधा यहां मिल रही है, उससे बच्चे भी खुश है और उनका उत्साह दोगुना हो गया है। एक तय रूटिंग के मुताबिक सुबह 9:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक बच्चों को जिले के सरकारी और गैर सरकारी उच्च कोटि के शिक्षकों के द्वारा पढ़ाया जा रहा है, साथ ही परीक्षा की फूल प्रूफ तैयारी कराई जा रही है। यहाँ परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों को मानना है कि जो माहौल यहां जिला प्रशासन के द्वारा उन्हें उपलब्ध कराई जा रही है, उससे आगामी बोर्ड परीक्षा में नतीजा और भी बेहतर होंगे। अंत के शब्द: 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बेहतर परिणाम का सिलसिला बनाए रखने के लिए कोडरमा जिला प्रशासन ने यह अनोखी पहल की है। निजी बोर्डिंग स्कूलों के तर्ज पर सरकारी स्कूल के चयनित टॉप 200 बच्चों को यहां स्पेशल क्लास के जरिए परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। साथ ही यहां पढ़ाई जाने वाली सामग्री और वीडियो स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ भी साझा किया जा रहा है ताकि बाकी बच्चों की तैयारी भी पूरी हो सके।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 10, 2025 06:49:50
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 5 दिसंबर से लापता युवक का शव आज पानी से भरे गड्ढे में तैरता हुआ मिला, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान बखरी गांव निवासी महादेव साहनी के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार कुंदन कुमार 5 दिसंबर से अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। थक-हारकर परिवार ने बखरी थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस भी लगातार तलाश में जुटी थी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसी बीच आज सुबह ग्रामीण जब खेत की ओर गए तो पानी भरे गड्ढे में एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया। पास जाकर देखा तो वह कुंदन कुमार का शव था। इसकी सूचना तुरंत बखरी थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिर युवक की मौत कैसे हुई यह हादसा है या इसके पीछे कोई और वजह। इलाके में घटना के बाद दहशत और मातम का वातावरण बना हुआ है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 10, 2025 06:49:12
Bhilwara, Rajasthan:Badnore क्षेत्र में भालू का आतंक बढ़ रहा है; चार महीनों में तीन से चार हमले हुए, दो घायल. वन क्षेत्र में संसाधनों के अभाव के कारण वनकर्मी और ग्रामीण खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वन विभाग की लापरवाही और साधनों की कमी इसका खामियाज़ा दोनों पक्ष भुगत रहे हैं. बैराठ माता जंगल क्षेत्र में लगभग चार महीने पहले एक भालू और उसके दो शावकों ने एक वनकर्मी पर हमला किया; कमरे में लकड़ी के सहारे ही सामना करना पड़ रहा है. पिछले 5 वर्षों में क्षेत्र में अत्यधिक जंगल विकसित हो गया है, जिससे पैंथर, भालू और अन्य जंगली जानवरों की संख्या बढ़ी है और आए दिन हमले की घटनाएँ सामने आ रही हैं. कस्बे से करीब 2 किलोमीटर दूर आराम भवन के पास खेत में एक भालू तारबंदी में उलझ गया और उसका वीडियो 29 नवंबर को शूट कर वायरल हुआ. वन विभाग के अनुसार संसाधनों के अभाव में घटनाओं पर समय पर पहुँचना भी मुश्किल है; गंगापुर से बदनोर रोड से आना पड़ता है जिसमें 4–5 घंटे लग जाते हैं. सरकार और अधिकारियों से संसाधन उपलब्ध करवाने की मांग बार-बार की गई है, पर समाधान अभी तक नहीं हुआ.
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 10, 2025 06:49:01
Bhilwara, Rajasthan:बोरेला ग्राम पंचायत में प्रशासक हटाने की मांग तेज, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा संयुक्त ज्ञापन आसींद पंचायत समिति की बोरेला ग्राम पंचायत में नियुक्त प्रशासक को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ग्राम पंचायत बोरेला के वार्ड पंचों व ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को संयुक्त ज्ञापन सौंपते हुए वर्तमान प्रशासक को तत्काल हटाने की मांग की。 ग्रामीणों ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद भी नियमों के विपरीत प्रशासक की नियुक्ति कर दी गई है। पंचायती राज विभाग जयपुर द्वारा 18 नवंबर 2025 को जारी आदेश तथा जिला परिषद कार्यालय को 19 नवंबर 2025 को प्राप्त निर्देशों के बावजूद पूर्व सरपंच कंचन गुर्जर (कोली) और वर्तमान प्रशासक को पद से नहीं हटाया गया है। इससे प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं。 ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जिला परिषद कार्यालय की पंचायत शाखा के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से आदेशों को दबाया जा रहा है और राजनीतिक दबाव में कार्य किया जा रहा है。 ज्ञापन में मुख्य मांगें ग्राम पंचायत बोरेला में प्रशासक हटाने/नियुक्ति संबंधी आदेशों का तत्काल पालन 18/11/2025 एवं 19/11/2025 के आदेशों पर की गई कार्रवाई की प्रतिलिपि सार्वजनिक की जाए संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध निष्पक्ष जांच जांच रिपोर्ट व कार्रवाई की जानकारी मीडिया में सार्वजनिक की जाए आवश्यक होने पर एसीबी में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल कैप्टन पोखर लाल पोसवाल, मुरलीधर कोली अम्बालाल गुर्जर (वार्ड पंच), प्रभुलाल (वार्ड पंच), प्रकाश चंद मेघवंशी, टीकम चंद मेवाड़ा, सत्यनारायण गुर्जर, मेवा राम मेघवंशी, उगम लाल गुर्जर, उद्योगपति भेरूनाथ योगी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे。 ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे。
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 10, 2025 06:48:52
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर विस के शीत सत्र के पहले दिन विजन 2047 पर चर्चा पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान का मंत्री केदार कश्यप ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस को हमेशा सिर्फ एक परिवार की चिंता रहती है.. देश के भविष्य की चिंता कभी कांग्रेस ने नहीं की.. प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था भी अच्छी है..कानून व्यवस्था की स्थिति खराब तो कांग्रेस ने की थी.. Sir पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान का पर मंत्री कश्यप ने बोला तीखा हमला- कांग्रेस ने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के नाम जोड़े. SIR में ऐसे लोगों के नाम कट रहे तो कांग्रेस को दर्द हो रहा..हम SIR की प्रक्रिया का स्वागत करते हैं.. बाइट- केदार कश्यप, वन मंत्री
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 10, 2025 06:48:45
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का शीत सत्र में पहले दिन विजन 2047 चर्चा पर बयान धान खरीदी हो नहीं रही, टोकन की जगह किसानों का गला कट रहा.. पूरे प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है.. आज के समय कानून व्यवस्था की स्थिति संभल नहीं रही है.. ऐसी परिस्थिति में 2047 पर चर्चा की बात सिर्फ ढकोसला है.. सरकार लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.. छग में SIR के गणना पत्रक भरने का कल अंतिम दिन.. मामले में भूपेश बघेल ने कहा- अभी तो सिर्फ गणना पत्रक भरने का काम चल रहा है.. जब सूची आएगी तब पता चलेगा कितने का नाम कटा.. BJP बांग्लादेशी, पाकिस्तानी के नाम पर हल्ला मचाती है.. सूची से पता चलेगा कितने बांग्लादेशी और पाकिस्तानी हैं.. बाइट- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 10, 2025 06:48:38
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। सोशल मीडिया पर रील बनाकर एक युवक ने अपनी जान दे दि। देवीलाल पिता भेरूलाल (25), निवासी, भेरूगढ़, ने कथित तौर पर ज़हरीला पदार्थ सेवन कर इंस्टाग्राम रील बनाई, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। युवक रील के अंदर बैठकर अज्ञात जहरीला पदार्थ खाते हुए खुद का वीडियो रिकॉर्ड करता दिखाई दे रहा है। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। वीडियो की तकनीकी जांच की जा रही है युवक ने जहर क्यों खाया इन सभी बिंदुओं पर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक कल ही जहरीला पदार्थ खाने के बाद अस्पताल पहुंचा था, लेकिन हालत नाजुक होने के चलते उसे बचाया नहीं जा सका। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मोबाइल डेटा के आधार पर आगे की जांच कर रही है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top