Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aurangabad431001

बाबा दूधेश्वर नाथ मंदिर में सावन की सोमवारी पर भक्तों की उमड़ी भीड़!

MKMANISH KUMAR
Jul 28, 2025 02:49:22
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra
लोगों की आस्था का अटुट केन्द्र बनता जा रहा है औरंगाबाद के देवकुण्ड का बाबा दूधेश्वर नाथ मंदिर । सावन की तीसरी सोमवारी पर भक्तों की भारी भीड़ यहां उमड़ पडी है और सभी कतारबद्ध होकर भगवान शंकर के जलाभिषेक करने को लेकर अपनी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं । औरंगाबाद से 70 किलोमीटर दूर देवकुण्ड धाम में हाथों में जल और कांवर लिये श्रद्धालूओं की लम्बी कतार यह बताने के लिये काफी है कि इस मंदिर की महत्ता कितनी खास है । सूबे के विभिन्न इलाकों से श्रद्धालु यहां हमेशा आते रहते हैं लेकिन सावन के महीने में यहां की रौनक देखने ही बनती है । खासकर सोमवार को आसपास का पूरा इलाका श्रद्धालुओं से भर जाता है और हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान हो जाता है । मंदिर में आये भक्तों का मानना है कि यहां आने से उनके सारे कष्ट तो दूर होते ही हैं , भोलेनाथ उनकी मुरादो को भी पूरी कर देते है ।मान्यता यह है कि नीलम के इस शिवलिंग की स्थापना भगवान श्रीराम ने स्वयं अपने हाथों से तब की थी जब अपने पितरों का तर्पण करने गयाजी जाने के क्रम में वे च्यवन ऋषी के दर्शन हेतु यहां रूके थे । बताया जाता है कि भगवान विष्वकर्मा ने औरंगाबाद जिले में एक ही रात में स्वयं तीन तीन मंदिरों देव ,उमगा तथा देवकुंड का निर्माण अपने हाथों से किया था जिसमे यह मंदिर भी एक है । पर्यटन की असीम संभावनाओं से भरा यह मंदिर हालांकि पूर्ण विकसीत नहीं हो पाया है मगर दिन ब दिन श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। यहां पहुंचने वाले भोले भक्तों ने बताया कि पटना गायघाट से कांवर में जल भरकर सभी देवकुंड के लिये निकले थे और उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। बाईट-1-बीरेंद्र सिंह, श्रद्धालु, पटना बाईट-2- रंजीत कुमार, श्रद्धालु, पटना
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
STSharad Tak
Jul 28, 2025 08:06:33
Sirohi, Rajasthan:
video extra
0
Report
LSLaxmi Sharma
Jul 28, 2025 08:06:27
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा दौसा जिले के खटुंबर गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक कोष से बने कक्षा कक्षों की छतों से बारिश का पानी टपकता है जिसके चलते विद्यार्थी परेशान रहते हैं कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रहलाद मीणा का कहना है उन्होंने कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है
0
Report
MKMohammad Khan
Jul 28, 2025 08:06:18
Bhilwara, Rajasthan:
BREAKING NEWS लोकेशन –शाहपुरा जिला रिपोर्टर दिलशाद खान इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार मो –9001494573 @Bherulalluxkar शाहपुरा जिला बहाली की मांग को लेकर, शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद स्मरण पत्र के माध्यम से वादे को पूरा करने को लेकर दिया ज्ञापन,मांग पूरी नहीं होने तक हर महीने की 28 तारीख को दिया जाएगा ज्ञापन।
0
Report
NTNagendra Tripathi
Jul 28, 2025 08:05:48
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर गोरखपुर में आज हुई बारिश से मौसम हुआ सुहाना। गर्मी से परेशान लोगों को मिली राहत। गोरखपुर में आज हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है, जिससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है। बारिश के कारण तापमान में कमी आई है, जो वर्तमान में 28-29 डिग्री सेल्सियस के बीच है। आर्द्रता 90% से अधिक है, जिससे वातावरण में ठंडक महसूस हो रही है। गोरखपुर में आज सुबह से ही मुश्लाधार बारिश हो रही है, जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आई है। बारिश के कारण सड़कों पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है और दिन के उजाले में भी लोगों को गाड़ी के हेडलाइट को जलाकर चलना पड़ रहा है। इस बारिश से किसानों को अपनी फसलों के लिए राहत मिली है, खासकर धान और सब्जियों की फसलों के लिए यह बारिश काफी फायदेमंद साबित होगी । मौसम विभाग के अनुसार गोरखपुर जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
0
Report
RVRaunak Vyas
Jul 28, 2025 08:05:38
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Rounak vyas bikaner Story - छात्र संघ चुनाव बहाल की मांग, संभाग के सबसे बड़े श्रीडूंगर महाविद्यालय में छात्रों का हंगामा, सड़को पर उतरे एबीवीपी छात्र, पुलिस और छात्रों के बीच हल्की झड़प, कई स्टूडेंट्स को लिया हिरासत में, लंबे समय से विद्यार्थी कर रहे है छात्र संघ चुनाव की मांग, मांग नहीं मानने से नाराज स्टूडेंट्स का प्रदर्शन पूर्व मुख्यमंत्री का जलाया पुतला Intro - छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने की मांग को लेकर बीकानेर के संभाग स्तरीय सबसे बड़े महाविद्यालय श्रीडूंगर कॉलेज में आज छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा।एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने कॉलेज परिसर से लेकर मुख्य सड़कों तक जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान हालात उस समय तनावपूर्ण हो गए, जब छात्रों और पुलिस के बीच हल्की झड़प हो गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने हालात को काबू में लेने की कोशिश की और कई छात्रों को हिरासत में भी लिया गया प्रदर्शनकारी छात्र लंबे समय से राजस्थान में छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत छात्रों को अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार मिलना चाहिए आज के विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला भी जलाया गया विद्यार्थियों की चेतावनी है कि अगर जल्द ही चुनाव की घोषणा नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा। logsheet shorts बाईट - छात्र नेता
0
Report
VAVijay Ahuja
Jul 28, 2025 08:05:11
Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग– स्थान– उधम सिंह नगर रिपोर्टर– विजय आहूजा ऐंकर– भीषण गर्मी के बाद भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान जोरो पर है।मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मतदाता पहुंच रहे है और मतदाता स्थानीय मुद्दों को लेकर वोटिंग कर रहे है। वॉक थ्रू विजय आहूजा
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jul 28, 2025 08:05:03
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- राजस्थान के झालावाड़ में हुए सरकारी स्कूल हादसे के बाद जी मीडिया की टीम उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की रियलिटी चेक करने के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंची है। जहां गोंडा में जी मीडिया संवाददाता अतुल कुमार यादव द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय जानकी नगर का रियलिटी चेक किया गया जहां पर देखने को मिला की कक्षा 6,7, 8 और प्रधानाध्यापक का कक्षा जर्जर अवस्था में है आए दिन छत के प्लास्टर गिर रहे हैं जिससे प्रधानाध्यापक के साथ बच्चों को भी काफी दिक्कतें हो रही है। इस विद्यालय को सितंबर 2024 में ही जिला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जर्जर विद्यालय के रूप में घोषित किया गया है इस विद्यालय का निर्माण 2001 में कराया गया था। इन दोनों बरसात के मौसम में इस विद्यालय के छात्रों से पानी भी टपकता हैं और बच्चे किसी तरीके से अपनी जान जोखिम में डालकर मजबूरी में यहां पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। गोंडा जिले में कुल 731 विद्यालयों को जर्जर घोषित किया गया है जहां के मूल भवन, अतिरिक्त भवन का और रसोई घर जर्जर अवस्था में है। वही जब जी मीडिया की टीम ने रियलिटी चेक के बाद अपर जिला अधिकारी आलोक कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी की तरफ से जिला बेसिक सरकारी को निर्देश दिया गया है। कोई ऐसा जर्जर भवन या कक्ष है जो जर्जर है उसका परीक्षण करवा लें किसी भी दशा में ऐसे भवन या कक्षों में बच्चों को ना पढ़ाया जाए। अगर शासन से धनराशि की आवश्यकता है तो शासन से मंगवा करके जो भी आवश्यकता है उसे ठीक करवाया जाए। वही जर्जर स्कूलों में बच्चों के पढ़ने को लेकर कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश है। कि सुरक्षित भवनों में ही बच्चों को पढ़ाया जाए आगे जो भी शासन के निर्देश है उसके अनुसार कार्रवाई की जाए। WKT_रियल्टी चेक जर्जर स्कूल- अतुल कुमार यादव- संवाददाता गोंडा। बाइट_1- आलोक कुमार- अपर जिलाधिकारी गोंडा। वीओ- यह झंझरी शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर है जिसे सन 2001 में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए बनाया गया था। लेकिन अब यह 24 साल बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर पूरी तरीके से जर्जर हो चुका है। यहां कक्षा 6, 7,8 कमरों में अब धीरे-धीरे प्लास्टर उजाड़ कर गिरने शुरू हो गए हैं। अत्यधिक बरसात होने पर यहां छतों से पानी भी टपकने लगता है बच्चे जिस कमरे में बैठते हैं वह तो जर्जर हा ही साथ ही प्रधानाध्यापक का कमरा भी पूरी तरीके से जर्जर है। पूरे उच्च प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग में सीलन भी आ रही है जिससे बच्चों की चिंताएं है ज्यादा बढ़ गई है। वही जब विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 7 की छात्रा वैष्णवी मिश्रा ने बताया कि हमारे विद्यालय में छत गिर रही है पानी टपक रहा है हम लोगों को पढ़ने में काफी दिक्कतें हो रही है। हम लोगों को डर लगा रहता है कि कहीं हमारे ऊपर यह छत का प्लास्टर गिर ना जाए हम चाहते हैं सरकार से कि इसे ठीक करवा दे। वही कक्षा 8 में पढ़ने वाले वैभव मिश्रा ने बताया कि बहुत दिक्कत हो रही है बरसात होने के कारण पानी यहां पर टपक रहा है। छत का प्लास्टर गिर रहा है छत में दरार आ गई है हम चाहते हैं कि स्कूल की रिपेयरिंग हो जाए ताकि हम लोगों को पढ़ने में किसी भी प्रकार की दिक्कत है ना हो हम लोग अच्छे से पढ़ाई कर सके। वहीं सहायक अध्यापक दीप्ति श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों को बहुत दिक्कत हो रही है बारिश होती है तो लगता है की छत कहीं गिर ना जाए। बच्चों को इधर-उधर करके हम लोग बैठाते हैं बरसात जब होती है तो छत टपकती रहती है। हम लोगों ने इसकी जर्जर होने की सूचना बेसिक विभाग को भेज दिया है। बच्चों को भी डर लगता है बच्चे कहते हैं मैंम हम क्या करें गिर जाएगा हमारे ऊपर तो क्या होगा बच्चे इसके नीचे बैठना नहीं चाहते हैं फिर भी हम लोग बैठते हैं। बाइट_2- वैष्णवी मिश्रा- छात्रा कक्षा सात। बाइट_3- वैभव मिश्रा- छात्र कक्षा आठ। बाइट_4- दीप्ति श्रीवास्तव- सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय जानकी नगर। Visual
0
Report
SDSurendra Dasila
Jul 28, 2025 08:04:45
Dehradun, Uttarakhand:
फीड 2c पर अपलोड की गई है एंकर उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग लगातार जारी है। गढ़वाल लोकसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने पौड़ी जनपद के कोट ब्लॉक के अपने पैतृक गांव नकोट में पहुंच कर अपने मत का प्रयोग किया। इस दौरान सांसद अनिल बलूनी ने कहा की पंचायत चुनाव में बहुत अच्छी तस्वीर देखने को मिल रही है कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक सभी गांव इस समय गुलजार हैं। बड़ी संख्या में लोग अपने गांव में वोट डालने पहुंच रहे हैं यह बहुत सुखद है लोगों को अपने गांव आना चाहिए चुनाव के बहाने ही सही गांव में वह रौनक देखने को मिल रही है। बाइट अनिल बलूनी सांसद गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी का कहना है की उत्तराखंड के गांव में आबादी बढ़ाने के लिए वह प्रयासरत हैं। अपना वोट अपने गांव योजना के तहत उनकी कोशिश है कि गांव में लोगों की जनसंख्या बड़े और पलायन खत्म करने की ओर बड़ा अभियान शुरू किया जा सके। बाइट अनिल बलूनी सांसद गढ़वाल लोकसभा
0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Jul 28, 2025 08:04:36
Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- बलिया में हो रही तेज बारिश के बीच पेड़ गिरा ,कई घंटे तक रहा यातायात बाधित रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी स्थान- बलिया दिनाँक-28-07-2025 एंकर-बलिया में मौसम का मिजाज कुछ इस कदर बदल है कि देर रात से ही लगातार हो रही बारिश की वजह से बलिया शहर के आर्य समाज रोड में एक विशालकाय पेड़ गिर गया। पेड गिरने की वजह से कई घण्टे तक यातायात बाधित रहा। हालांकि जेसीबी के जरिए पेड़ को रास्ते से हटाया गया और इसके बाद यातायात शुरू हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे या पेड़ 30 से 40 साल पुराना था लेकिन तेज बारिश की वजह से गिर गया। बाईट-दिलीप कुमार,स्थानीय निवासी
0
Report
VKVINOD KANDPAL
Jul 28, 2025 08:04:26
Haldwani, Uttarakhand:
ANCHOR : गांव की सरकार चुनने के लिए दूसरे फेज़ की वोटिंग जारी है, अपने नेता को चुनने के लिए लोग मतदान केदो के बाहर लंबी-लंबी लाइन में नजर आ रहे हैं, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने पनियाली बूथ पर अपने मत का प्रयोग किया, उन्होंने जनता से मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की, बाइट : बेला तोलिया, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत सीट पर उम्मीदवार उमा निगल्टिया ने कुरिया गाँव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया, उन्होंने कहा की जनता के मतदान के प्रति अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है, उन्होंने भी जनता से मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की. बाइट : उमा निगल्टिया, उम्मीदवार
0
Report
HHHarvinder Harvinder
Jul 28, 2025 08:04:03
Mahendragarh, Haryana:
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी का नारनौल दौरा 11 साल की सरकार में भाजपा का संगठन सबसे मजबूत कांग्रेस में पिछले 18 साल से नहीं है संगठन केवल एक प्रदेश अध्यक्ष के भरोसे चल रही है हरियाणा कांग्रेस उदयभान जी भी विधानसभा चुनाव के बाद घर पर ही है
0
Report
ADAnkush Dhobal
Jul 28, 2025 08:03:04
Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आमने-सामने नज़र आ रहे हैं. दोनों के बीच ठनी हुई नज़र आ रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि संवैधानिक पद पर रहकर राज्यपाल को इस तरह की बयानबाजी शोभा नहीं देती है. गुरुवार को राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से नशे की रोकथाम को लेकर किए जा रहे काम पर सवाल खड़े किए थे. राज्यपाल के मुताबिक, प्रदेश उड़ता हिमाचल की तरफ़ बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है. राज्यपाल के इन्हीं सवालों पर मुख्यमंत्री की तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी है. VO—- गुरुवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन में प्रेसवार्ता के दौरान कहा था कि प्रदेश में नशे के मामले 340 फ़ीसदी तक बढ़ गए हैं. जब भी नशा मुक्ति केंद्र खोलने की बात सामने आती है, तब राज्य सरकार हर बार ही जगह तलाशने की बात करती है. राज्यपाल ने यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें नशे की रोकथाम के लिए काम करने के निर्देश दिए गए थे. इसके बाद उन्होंने इस संबंध में काम शुरू किया. राज्यपाल ने यह भी दावा किया कि पंचायत स्तर पर नशे की रोकथाम के लिए अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं. राज्यपाल के इसी बयान पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्यपाल की ओर से इस तरह की बयानबाजी अशोभनीय है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे के संबंध में राज्यपाल जो कुछ भी कह रहे हैं, इस बारे में भी राजभवन जाकर उनसे बातचीत करेंगे. Elements Governor byte CM byte 2C
0
Report
Jul 28, 2025 08:02:43
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिस पर वीडियो में दिख रही महिला अंजली पांडेय सामने आईं और मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह वीडियो 15 से 20 दिन पुराना है, दीपक प्रजापति उनके लेडीज़ पार्लर में जबरन घुस आया और षडयंत्र रचते हुए चोरी छुपे वीडियो बना ले गया, जबकि शिकायतकर्ता महिला के स्व. पति से दीपक करीब एक करोड़ रुपए नत्थू कुशवाहा के नाम से ले जा चुका है, जिसको लेकर उनकी तरफ से मुकदमा भी दर्ज कराया गया है, इसी मुदकमे से बचने तथा पैसा न वापस करने पड़े इसलिए यह वीडियो अवैध रूप से बनाकर वायरल कराया गया है, पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि इससे उनकी व उनके परिवार की छवि धूमिल हुई है जिस पर वह वीडियो बनाने वाले और उसको वायरल करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं

0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 28, 2025 08:02:24
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी इन्फोर्मर गुणवंत कलाल 95876 96292 अखिलेश शर्मा लोकेशन-सीमलवाडा हेडलाइन- चौरासी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की शिव यात्रा का आगाज, धम्बोला के खाखलेश्वर महादेव मंदिर से हुआ आगाज, तीन चरणों में 63 शिव मंदिरों तक पहुंचेगी यात्रा एंकर इंट्रो- चौरासी(डूंगरपुर)- डूंगरपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी की ओर से चौरासी विधानसभा क्षेत्र में गुजराती पंचाग के अनुसार सावन मास के पहले सोमवार को धम्बोला के खाखलेश्वर महादेव मंदिर से शिव यात्रा का आगाज किया गया है | भाजपा की ये शिव यात्रा तीन चरणों में चौरासी विधानसभा क्षेत्र के 63 शिव मंदिरों में जाएगी | जहा भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा साथ ही 5-5 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश भी दिया जाएगा | बॉडी- भाजपा की ओर से भगवान शिव की पूजा-अर्चना और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए शिव यात्रा का आगाज किया गया है | जिसके तहत आज धम्बोला के खाखलेश्वर महादेव मंदिर में भाजपा नेताओं की ओर से भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया ओर डूंगरपुर जिले व प्रदेश में खुशहाली की कामना की गई | वही इसके बाद मंदिर परिसर में भाजपा की ओर से 5 पौधे लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया गया | भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक पटेल ने बताया कि गुजरात पंचांग के अनुसार सावन के पहले सोमवार को आज चौरासी विधानसभा क्षेत्र के 15 शिव मंदिरों में शिव यात्रा जायेगी और सभी शिव मंदिरों में भाजपा की ओर से जलाभिषेक करने के बाद 5-5 पौधे लगाए जायेंगे | वही अगले दो चरणों में सोमवार के दिन ही अन्य शिवालयो तक शिव यात्रा निकाली जाएगी वहा भी भाजपा की ओर से जलाभिषेक करने के बाद 5-5 पौधे लगाए जायेंगे | इस मौके पर वन एवं पर्यावरण जिला प्रभारी महेश शर्मा, जिला महामंत्री पंकज जैन, ईश्वरलाल लबाना, सुरमाल परमार, जिला उपाध्यक्ष हंसमुख पंड्या, प्रधान कारी लाल ननोमा सहित कार्यकर्ताओं ने इस यात्रा में भाग लिया। बाईट- महेश शर्मा वन एवं पर्यावरण जिला प्रभारी भाजपा अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Jul 28, 2025 08:02:09
Pali, Rajasthan:
पाली संदीप राठौड़ @Palisandeep_ पाली शहर में एक शाम लाखोटिया महादेव के नाम अंतरराष्ट्रीय स्तरीय भक्ति संध्या सावन के अन्तिम सोमवार 4 अगस्त को होगी। शहर में लगातार 36वें वर्ष भी मेला आयोजित होगा जिसको लेकर लाखोटिया महादेव मेला मण्डल के सेवा समिति ने सर्किट हाऊस में झाबरसिंह खर्रा को निमंत्रण दिया, इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी भी मौजूद रहे ।
0
Report
Advertisement
Back to top