Back
राजस्थान स्कूल हादसे के बाद गोंडा के जर्जर विद्यालयों की सच्चाई सामने आई!
AKAtul Kumar Yadav
Jul 28, 2025 08:05:03
Kanpur, Uttar Pradesh
एंकर- राजस्थान के झालावाड़ में हुए सरकारी स्कूल हादसे के बाद जी मीडिया की टीम उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की रियलिटी चेक करने के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंची है। जहां गोंडा में जी मीडिया संवाददाता अतुल कुमार यादव द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय जानकी नगर का रियलिटी चेक किया गया जहां पर देखने को मिला की कक्षा 6,7, 8 और प्रधानाध्यापक का कक्षा जर्जर अवस्था में है आए दिन छत के प्लास्टर गिर रहे हैं जिससे प्रधानाध्यापक के साथ बच्चों को भी काफी दिक्कतें हो रही है। इस विद्यालय को सितंबर 2024 में ही जिला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जर्जर विद्यालय के रूप में घोषित किया गया है इस विद्यालय का निर्माण 2001 में कराया गया था। इन दोनों बरसात के मौसम में इस विद्यालय के छात्रों से पानी भी टपकता हैं और बच्चे किसी तरीके से अपनी जान जोखिम में डालकर मजबूरी में यहां पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। गोंडा जिले में कुल 731 विद्यालयों को जर्जर घोषित किया गया है जहां के मूल भवन, अतिरिक्त भवन का और रसोई घर जर्जर अवस्था में है। वही जब जी मीडिया की टीम ने रियलिटी चेक के बाद अपर जिला अधिकारी आलोक कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी की तरफ से जिला बेसिक सरकारी को निर्देश दिया गया है। कोई ऐसा जर्जर भवन या कक्ष है जो जर्जर है उसका परीक्षण करवा लें किसी भी दशा में ऐसे भवन या कक्षों में बच्चों को ना पढ़ाया जाए। अगर शासन से धनराशि की आवश्यकता है तो शासन से मंगवा करके जो भी आवश्यकता है उसे ठीक करवाया जाए। वही जर्जर स्कूलों में बच्चों के पढ़ने को लेकर कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश है। कि सुरक्षित भवनों में ही बच्चों को पढ़ाया जाए आगे जो भी शासन के निर्देश है उसके अनुसार कार्रवाई की जाए।
WKT_रियल्टी चेक जर्जर स्कूल- अतुल कुमार यादव- संवाददाता गोंडा।
बाइट_1- आलोक कुमार- अपर जिलाधिकारी गोंडा।
वीओ- यह झंझरी शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर है जिसे सन 2001 में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए बनाया गया था। लेकिन अब यह 24 साल बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर पूरी तरीके से जर्जर हो चुका है। यहां कक्षा 6, 7,8 कमरों में अब धीरे-धीरे प्लास्टर उजाड़ कर गिरने शुरू हो गए हैं। अत्यधिक बरसात होने पर यहां छतों से पानी भी टपकने लगता है बच्चे जिस कमरे में बैठते हैं वह तो जर्जर हा ही साथ ही प्रधानाध्यापक का कमरा भी पूरी तरीके से जर्जर है। पूरे उच्च प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग में सीलन भी आ रही है जिससे बच्चों की चिंताएं है ज्यादा बढ़ गई है। वही जब विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 7 की छात्रा वैष्णवी मिश्रा ने बताया कि हमारे विद्यालय में छत गिर रही है पानी टपक रहा है हम लोगों को पढ़ने में काफी दिक्कतें हो रही है। हम लोगों को डर लगा रहता है कि कहीं हमारे ऊपर यह छत का प्लास्टर गिर ना जाए हम चाहते हैं सरकार से कि इसे ठीक करवा दे। वही कक्षा 8 में पढ़ने वाले वैभव मिश्रा ने बताया कि बहुत दिक्कत हो रही है बरसात होने के कारण पानी यहां पर टपक रहा है। छत का प्लास्टर गिर रहा है छत में दरार आ गई है हम चाहते हैं कि स्कूल की रिपेयरिंग हो जाए ताकि हम लोगों को पढ़ने में किसी भी प्रकार की दिक्कत है ना हो हम लोग अच्छे से पढ़ाई कर सके। वहीं सहायक अध्यापक दीप्ति श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों को बहुत दिक्कत हो रही है बारिश होती है तो लगता है की छत कहीं गिर ना जाए। बच्चों को इधर-उधर करके हम लोग बैठाते हैं बरसात जब होती है तो छत टपकती रहती है। हम लोगों ने इसकी जर्जर होने की सूचना बेसिक विभाग को भेज दिया है। बच्चों को भी डर लगता है बच्चे कहते हैं मैंम हम क्या करें गिर जाएगा हमारे ऊपर तो क्या होगा बच्चे इसके नीचे बैठना नहीं चाहते हैं फिर भी हम लोग बैठते हैं।
बाइट_2- वैष्णवी मिश्रा- छात्रा कक्षा सात।
बाइट_3- वैभव मिश्रा- छात्र कक्षा आठ।
बाइट_4- दीप्ति श्रीवास्तव- सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय जानकी नगर।
Visual
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AAAkshay Anand
FollowDec 09, 2025 01:05:40102
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowDec 09, 2025 01:02:4468
Report
CRCHANDAN RAI
FollowDec 09, 2025 01:02:2830
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowDec 09, 2025 01:02:1779
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowDec 09, 2025 01:01:5535
Report
MDMahendra Dubey
FollowDec 09, 2025 01:01:4838
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowDec 09, 2025 01:01:3378
Report
APAnand Priyadarshi
FollowDec 09, 2025 01:01:2532
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowDec 09, 2025 01:00:4672
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowDec 09, 2025 01:00:2633
Report
369
Report
390
Report
281
Report
420
Report
228
Report