Back
फिरोजाबाद में अपराधियों ने मांगी रहम, पुलिस का खौफ!
PKPREMENDRA KUMAR
Aug 12, 2025 07:45:20
Firozabad, Uttar Pradesh
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 1208ZUP_fzb_MAFI_r)
Date-12/08/2025
रहम मांगते अपराधी
Anc-- वैसे तो उत्तर प्रदेश में योगीराज में अपराधी परलोक का टिकट कटा रहे हैं या फिर पुलिस के डर से प्रदेश छोड़ने को मजबूर हैं ताजा तस्वीर यूपी के फिरोजाबाद जिले के दक्षिण थाने की है जहां यह कान पकड़ कर माफी मांगते युवा कुछ घंटे पहले गुंडई की तस्वीर पेश कर रहे थे लेकिन अब यह रहम की भीख मांग रहे हैं दर असल बीती रात एक रात दुकानदार को उसकी दुकान से खींचकर सड़क पर भी रहने से लात घुसो से मार कर घायल कर दिया था पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चारों पांचो युवकों को हिरासत में ले लिया है अब पुलिस के डर से यह कान पड़कर माफी मांग रहे हैं
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSHIV KUMAR
FollowAug 12, 2025 11:00:46Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में कांग्रेस जिला कमेटी ने ऐलान किया है कि अब वो भी राहुल गांधी के तर्ज पर वोटर लिस्ट की जांच करेंगे और वोटर लिस्ट में खामियों का खुलासा करेंगे। इससे पहले एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने बेरीकेटिंग करके कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक दिया। इसके बाद यहां जमकर हंगामा हुआ। एनएसयूआई कार्यकर्ता डीएम को ज्ञापन देना चाहते थे। कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस करके यह बात कही है कि अब वह बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट की जांच करेंगे और राहुल गांधी की तर्ज पर जिले स्तर पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों का खुलासा करेंगे।
बाईट -रजनीश गुप्ता, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस जिला कमेटी
0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowAug 12, 2025 11:00:38Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - कोरबा जिले के एक गांव में फैली डायरिया,
1 पुरुष सहित 12 ग्रामीण डायरिया के प्रकोप से हुए बीमार,
कुएँ के दूषित पानी पीने से हुए डायरिया से ग्रसित,
हुआ उल्टी-दस्त,
स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैम्प,
PHC उतरदा की टीम ईलाज में जुटी,
कैंप में डायरिया पीड़ितों का चल रहा ईलाज,कुंए का दूषित पानी पीने ग्रामीणों को किया गया मना,
कुएँ पर भी फ्लेक्स लगाकर ग्रामीणों को किया जा रहा सतर्क,
पाली ब्लॉक के नेवसा गांव की घटना...
बाइट - एस एन केसरी, CMHO कोरबा
0
Report
Parsada, Uttar Pradesh:
सीतापुर महोली विधानसभा में लगातार दलितों पर हो रहे अत्याचार उत्पीड़न, दलित बस्तियों में जलभराव की समस्या को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष विश्वदीप चौधरी की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ एसडीएम महोली को सौंपा गया। जिसमे बताया गया कि महोली तहसील के गांव गुरसंडा में दलित आबादी में बरसात का पानी भरा हुआ है।जिससे कई मकानों में दरार पड़ गई है।कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए है।
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 12, 2025 11:00:28Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
feed through TVU
Rounak vyas
bikaner
Story - बीकानेर से खबर
ऑल इन्डिया एन्टी-टेरेरिस्ट फ्रन्ट के अध्यक्ष मनिन्दर जीत सिंह बिट्टा आज बीकानेर में।
पीबीएम अस्पताल की सीएस मून्दड़ा मेमोरियल विंग में प्रेसवार्ता।
आतंकवाद के ख़िलाफ़ हमेशा मुखर रहे हैं बिट्टा।
बिट्टा ने झेले हैं कई आतंकवादी हमले।
12 अगस्त से 14 अगस्त तक बीकानेर में रहेंगे मनिन्दर जीत सिंह बिट्टा।
सीमावर्ती एरिया में स्थित साँचु चौकी भी जाएंगे बिट्टा।
मीडिया से बातचीत में बिट्टा ने कहा-महापुरुषों के कर्म, देश की संस्कृति के लिए निकलना हमारा धर्म है।
पहलगाम हमले पर बोले बिट्टा।
कहा-कई राजनैतिक पार्टियाँ इसका मज़ा ले रही हैं।
पहलगाम हमले से पहले पूरा कश्मीर कमाने लग गया था।
हर धर्म के लोग कश्मीर में सुरक्षित और ख़ुश थे।
पाकिस्तान को कश्मीरियों की ख़ुशी रास नहीं आई।
पीएम मोदी धर्मनिरपेक्षता का सन्देश लेकर सऊदी अरब गए।
पाकिस्तान को ये नहीं हुआ बर्दाश्त।
पहलगाम हमला उसी के बदले में किया गया।
देश की सेनाओं ने दुश्मन को मुँह तोड़ जवाब दिया।
तुर्की और अमेरिका के ड्रोन्स को बरबाद कर दिया हमारी सेनाओं ने।
आतंकवाद की सबसे बड़ी फ़ैक्टरी है पाकिस्तान।
ट्रम्प ने अब बढ़ावा देना शुरू कर दिया।
पीओके हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे।
कई राजनैतिक पार्टियों को देश से मतलब नहीं।
पहले हिन्दोस्तान बना हुआ था धर्मशाला।
कोई भी घुस जाता था देश में।
मोदी के पीएम बनने के बाद लगाम लगी।
हिन्दोस्तान सभी धर्मों के लोगों का।
लेकिन अवैध घुसपैठियों का आना बर्दाश्त नहीं।
अगर दुश्मन एक गोली चलाएगा तो हम सौ गोली चलाएंगे।
धारा 370 हटने पर दुनियाँ का कोई भी देश पाकिस्तान के साथ खड़ा नहीं हुआ।
पंजाब का सोशल मीडिया देश विरोधी है।
देश के ख़िलाफ़ एक्टिविटीज़ में लिप्त है वहाँ का मीडिया।
पंजाब में अशान्ति के पीछे आईएसआई।
एक भी सिख संगठन नहीं उठाता राष्ट्र विरोधी सोशल मीडिया के ख़िलाफ़ आवाज़।
भारत की मज़बूती अमेरिका सहित कई देशों को बर्दाश्त नहीं।
भारत को मुँह तोड़ जवाब देना भी आता है।
राष्ट्र को ख़तरा बाहर से ज़्यादा घर के अन्दर से है।
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की एक-एक ज़मीन सुरक्षित।
Logsheet
shorts
बाईट - मनिन्दर जीत सिंह बिट्टा (ऑल इन्डिया एन्टी-टेरेरिस्ट फ्रन्ट के अध्यक्ष )
0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
FollowAug 12, 2025 11:00:23Auraiya, Uttar Pradesh:
name gaurav Shrivastava
location auraiya
औरैया में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।जहां चचेरे भाई ने ही अपनी 14 वर्षीय बहन के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया और बाद में उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी। घटना 9 अगस्त 2025 की है।पूरा मामला बिधूना कोतवाली के कक्षपुरा के मजरे का है।
घटना के दिन वह अपने ताऊ के घर राखी बांधकर रात घर लौटी थी। मृतिका अकेली घर में थी क्योंकि उसकी मां और बहनें नोएडा गई थीं। पिता घर के बाहर झोपड़ी में सो रहे थे।पुलिस की पूछतांझ में आरोपी सुरजीत सक्सेना ने बताया कि दिन में राखी बंधवाने के बाद उसने उस रात अधिक शराब का सेवन कर लिया था।देर रात वह शौच के लिए खेत में गया। वहां से लौटते समय आरोपी दीवार फांदकर घर में घुस गया। और मृतिका के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया मृतिका के चिल्लाने पर उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह जाकर अपने कमरे में सो गया।अगली सुबह जब मृतिका के पिता ने देखा कि बेटी नहीं उठी, तो पड़ोस की एक बच्ची की मदद से घर का दरवाजा खुलवाया। अंदर बेटी चारपाई पर मृत मिली। उसके कपड़ों पर खून के धब्बे थे। आरोपी भी मौके पर पहुंचा था और आगे आगे सब कुछ करा रहा था। जिससे कि उस पर शक न जाए। बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म और गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है। इसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया।
आरोपी को भी हिरासत में लिया गया। कड़ाई से पूछताछ पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कपड़ों को भी फॉरेंसिक जांच को भेजा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि खुलासा करने वाली एसओजी व बिधूना कोतवाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए इनाम दिया जा रहा है।
बाइट: अभिजीत आर शंकर एसपी औरैया
0
Report
SKSumit Kumar
FollowAug 12, 2025 11:00:11Hathras, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ हाथरस
हाथरस में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है... पुलिस ने एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है... पूछताछ में सामने आया है... कि मृतका अलीगढ़ जिले के अकराबाद की रहने वाली थी... जिससे उसकी सौतेली माँ परेशान रहती थी... बता दें कि महिला की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया था... एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया था... जानकारी सामने आयी है कि... पहले महिला को नशीला पदार्थ मिला कर खाना खिलाया... जिसके बाद उसका सिर काटा गया था... हत्यारों के कब्जे से पुलिस ने आलाकत्ल चाकू बरामद किया है... एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को ₹25000 नगद पुरस्कार से सम्मान किया...
बाइट- चिरंजीव नाथ सिन्हा, पुलिस अधीक्षक
0
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी। जिला महानगर अध्यक्ष में दिल्ली में चुनाव आयोग कार्यालय जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ,नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी,राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित 300 विपक्षी सांसदों की गिरफ्तारी ने पूरे देश में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। इसी कड़ी में वाराणसी में जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी ने मोदी–योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ज़िला मुख्यालय पर जबरदस्त “हल्ला बोल” प्रदर्शन किया।
जिलाधिकारी कार्यालय के पोर्टिको में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी की, धरना दिया और जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एडीएम को एक तीखा ज्ञापन सौंपा।
प्रद
1
Report
ASArvind Singh
FollowAug 12, 2025 10:51:06Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-प्रदर्शन-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 12 अगस्त 2025
एंकर-सवाई माधोपुर जिले के सूरवाल बांध के डूब क्षेत्र में आने वाले किसानों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सूरवाल बांध की गहराई को कम करने की मांग की है। ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मांग करते हुए कहा कि बांध को निर्माण करने के दौरान इसकी गहराई 11 फीट थी। लेकिन धीरे-धीरे 11 फीट की गहराई को बढ़ाकर 16 फीट कर दिया गया है। जिससे आसपास इलाके के खेत डूब क्षेत्र में आ गए हैं और फसले लगातार नष्ट हो रही हैं। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि आटूण कला खुर्द मथुरापुर गुडासी गांव के खेत सूरवाल बांध की अधिक भराव क्षमता के कारण डूब में आ रहे हैं। जिससे किसानों की फसले डूब रही है और उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा है। पिछले वर्ष भी किसानों की लगभग 2000 बीघा भूमि डूब क्षेत्र में रही। जिससे उन्हें लाखों का नुकसान उठाना पड़ा ।इस बार भी हालात सही नहीं है। ऐसे में किसानों ने सूरवाल बांध के भराव क्षमता को कम करने की मांग को लेकर आर्थिक नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।
बाईट-1-ग्रामीण
बाईट-2-ग्रामीण
3
Report
AGAdarsh Gautam
FollowAug 12, 2025 10:50:57Sidhi, Madhya Pradesh:
AVB:- मध्य प्रदेश की सीधी जिले में जिला प्रशासन ने सीधी विधायक रीति पाठक की अगुवाई में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया था, जिसमें देशभक्ति के नारों से सीधी गुंजायमान हो गया, इस भव्य तिरंगा यात्रा रैली में आगे आगे बैंड बाजा और पीछे डीजे वाहन और उसके पीछे सीधी विधायक रीति पाठक और कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी समेत पुलिस अधीक्षक तमाम प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे दरअसल यह भव्य तिरंगा यात्रा कलेक्ट्रेट से शुरू हुई जो सभी अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि पैदल चलते हुए पूजा पार्क पहुंचे जहाँ जाकर समाप्त हुआ है यह तिरंगा यात्रा रैली में कलेक्टर ने सभी तिरंगा यात्रा रैली में शामिल अधिकारी छात्र समेत आम जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई है और सभी से इसका पालन करने की अपील की है, यह तिरंगा यात्रा कलेक्ट्रेट से पूजा पार्क तक 20 मिनट के भीतर पहुंची है जो शहर भर में चर्चा का विषय बन गई है, इस भव्य तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए सीधी विधायक रीति पाठक ने कहा कि कलेक्टर के द्वारा स्वच्छता की जो शपथ दिलाई गई है उसका पालन हम सभी को करना है जिससे मां स्वच्छ रहेगी बल्कि आसपास का माहौल भी स्वच्छ रहेगी वहीं सीधी विधायक रीति पाठक ने मीडिया से चर्चा के दरमियान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर यह भव्य तिरंगा यात्रा निकल गया था जिसमें आप सभी ने देखा की कितनी बड़ी लंबी लोगो की कतार और कितना विशाल था, 10 तारीख से लेकर 15 तारीख तक प्रत्येक घर में तिरंगा लहराता रहे जिसके लिए हर घर तिरंगा का आयोजन किया गया है लेकिन इसके साथ ही लोगों से एक बड़ी अपील है कि जैसे ही 15 अगस्त की शाम ढले उसकी ठीक बाद तिरंगे झंडे को सा सम्मान निकालकर उसे सुरक्षित रख लिया जाए ताकि अगले बरस फिर उसका उपयोग किया जा सके, यह लहराता हुआ तिरंगा हम सबको कितनी कुर्बानियों के बाद मिला है इससे आप सभी भलीभांति बाकी हैं इसलिए इस तिरंगे झंडे का सम्मान करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है,
बाईट :-1रीति पाठक सीधी बिधायक पूर्व सांसद
1
Report
KSKamal Solanki
FollowAug 12, 2025 10:50:24Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग- उफनती नर्मदा नदी में छलांग लगाने वाले पति-पत्नी में से पत्नी का शव मिला पति की तलाश जारी
एंकर
विगत दिवस सोमवार रात धार जिले के कुक्षी की निसरपुर चौकी क्षेत्र में नर्मदा नदी पर स्थित छोटी कसरावद की पुलिया से रात्रि करीब साढ़े 8 बजे अज्ञात महिला पुरुष अपनी दो माह की मासूम बालिका को बिलखता पल पर ही छोड़कर उफ़नती नर्मदा नदी में कूद गए थे , जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था और घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोग और निसरपुर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर उक्त मासूम बालिका को अपने आश्रय में लिया और उसे अस्पताल भिजवाया , वहीं पुल से कूदने वाले अज्ञात दंपति के विषय में तलाशी अभियान चलाया गया , इस दौरान पुल से पानी की बोतल , कूदने वाले दंपति में पुरुष का दुपट्टा आदि सामान भी मिले है , इसके बाद से बड़वानी और धार जिले की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा SDRF दल के साथ तलाशी अभियान शुरू किया गया , जिसमें आज सुबह पुलिस को और एसडीआरएफ दल को पुल से कूदने वाले महिला पुरुष में से महिला का शव मिला है , पुलिस के अनुसार उक्त महिला का शव घटना स्थल के आसपास ही पानी के अंदर से एसडीआरएफ की टीम के प्रयासों से मिला है , जिसकी पहचान भी स्थानीय लोगों ने रात में जिन कपड़ों में उन्हें पूल तरफ जाते देखा था कपड़े पहचान कर की है , वही गोताखोरों की टीम और पुलिस कूदने वाले पुरुष के शव की भी तेजी से तलाश कर रही है और पानी के बहाव क्षेत्र में दूर तक नर्मदा नदी में विभिन्न साधनों के माध्यम से पुरुष के भी शव की तलाश की जा रही है , कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव के अनुसार मृत्यको की अभी पहचान नहीं हुई है , महिला का शव निकाल लिया गया है तथा पुलिस ने सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से जानकारी के लिए प्रयास रात से ही शुरू कर दिए हैं , घटना को लेकर बारीकी से हर एंगल पर जानकारी जुटाना के प्रयास जारी हैं , इधर मासूम बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ है तथा प्रशासन की देख रेख में है
बाइट - राजेश यादव , थाना प्रभारी कुक्षी
नोट:- सुबह यदि इस खबर को बड़वानी से चलाई हो तो कृपया फिर बड़वानी से चला ले..... यदि धार से चलाई हो तो धार से चला ले यह घटना धार और बड़वानी जिले के बीच की है
3
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 12, 2025 10:50:12Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratkam
रतलाम में स्वतंत्रता दिवस और आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस का सख़्त चेकिंग अभियान लगातार जारी है। इसी अभियान के तहत नामली-जावरा फोरलेन पर पुलिस ने एक लोडिंग पिकअप वाहन को रोका। वाहन रुकते ही चालक और उसका साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें बड़ी मात्रा में अवैध बीयर और अंग्रेजी शराब बरामद हुई। कुल 192 पेटियां जब्त की गईं, जिनकी बाजार कीमत करीब 6 लाख 75 हजार रुपए आंकी जा रही है। नामली पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब आखिर कहां से लाई जा रही थी और कहां सप्लाई की जानी थी।
इसी तरह की कार्रवाई जिले के सैलाना मे भी हुई है जहा एक बोलेरो वाहन से 12 पेटी अवैध शराब जप्त हुई है, जिसकी कीमत 21 हजार से ज्यादा बताई जा रही है इस अवैध शराब परिवहन मे एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है जो वहां चालक है, इस मामले. मे. भी पड़ताल की जां रही है की अवैध शराब कहा से कहा जा रह थी
बाइट - अमित कुमार एसपी रतलाम
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
3
Report
YMYadvendra Munnu
FollowAug 12, 2025 10:49:58Hazaribagh, Jharkhand:
exclusive visuals
NTPC की जनसुनवाई में ग्रामीणों, पुलिस और अधिकारियों में झड़प, जीएम समेत कई घायल, 15 गाड़ियां क्षतिग्रस
जनसुनवाई को लेकर भड़के ग्रामीण, गाड़ियों में तोड़फोड़, एनटीपीसी जीएम समेत कई अधिकारी और पुलिसकर्मी घायल
भारी पुलिस बल की तैनाती, इलाके में तनाव बरकरार
हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में मंगलवार को NTPC बादाम कोल ब्लॉक की जनसुनवाई को लेकर भारी बवाल हुआ। गोंदलपुरा और एनटीपीसी बादाम कोल ब्लॉक क्षेत्र के रैयतों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय को घेर लिया। दरअसल, जनसुनवाई का आयोजन बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में होना था, लेकिन बाद में इसे महगाई कला स्थानांतरित कर दिया गया। ग्रामीण पहले से आक्रोशित थे।
आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में महगाई कला पहुंचे और यहां सरकारी अधिकारियों और पुलिस बल के साथ तीखी झड़प हो गई। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिसकर्मी और अधिकारियों में झड़प हो गई, जिनमें एनटीपीसी बादाम के जीएम एके सक्सेना समेत कई अधिकारी और पुलिसकर्मी सहित ग्रामीण घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने करीब 15 सरकारी और पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की।
0
Report
RZRajnish zee
FollowAug 12, 2025 10:49:53Patna, Bihar:
ELECTION SPL STORIES
DNDZBJ_PTN_JKGP_1208_R
रजनीश पटना
जनता का घोषणा पत्र विशेष चुनावी कार्यक्रम पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से
पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में मौजूदा प्रारूप के अनुसार 3 लाख 63 हजार मतदाता है, पहले के सूची से 27 हजार मतदाताओं का नाम कटा है.. ही सकता है इसमें कुछ और नाम जुटे अंतिम प्रारूप आना बाकी है
मुस्लिम,यादव,कुशवाहा,वैश्य इस विधानसभा क्षेत्र के प्रभावी मतदाता है
पटना साहिब क्षेत्र सिखो के दशमे गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के जन्मस्थान के लिए देश दुनिया में जाना जाता है
मारूफगंज मंडी पूर्वी भारत की महत्वपूर्ण व्यवसायिक केंद्र है
जाम की समस्या से थोड़ी राहत,जेपी गंगा पथ के निर्माण से मिली है
मंगल तालाब को दो बार बनवाया गया लेकिन अभी इसकी स्थिति खराब है
24 करोड़ रुपए की योजना राशि इसके लिए स्वीकृत हुई है
जल जमाव की स्थिति और गंदगी की समस्या स्थानीय लोग बताते हैं
महंगाई की समस्या भी मुद्दा है,जबकि सत्ता पक्ष विकास का मुद्दा लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगी
विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव यहां से 1995 से लगातार विधायक चुनकर आते रहे हैं
1995 से विपक्ष उम्मीदवार के तौर पर आरजेडी और कांग्रेस के उम्मीदवारों से नंदकिशोर यादव का सामना हुआ है
आमजन का कहना है कि गंदगी,जलजमाव,महंगाई शराबबंदी,रोजगार और स्वास्थ्य सेवा यहां महत्वपूर्ण मुद्दा इस बार के चुनाव में होगा
स्थानीय लोगों में कुछ अपने विधायक के काम काज से खुश हैं वहीं कुछ का कहना है कि जिस तरह का कद है नंदकिशोर यादव का उस अनुसार और काम होना चाहिए था...
जनता के घोषणापत्र में क्या है खास जनता का मुद्दा देखते हैं चुनावी विशेष कार्यक्रम पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से
चैट ....
3
Report
AGAbhishek Gour
FollowAug 12, 2025 10:49:43Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम - इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही कटनी निवासी अर्चना तिवारी 27 वर्ष गत 7 अगस्त से लापता चल रही है।अर्चना की तलाश नर्मदापुरम पुलिस के साथ ही मध्यप्रदेश के कई जिलों की पुलिस कर रही है।अर्चना तिवारी के परिजन आज अर्चना की तलाश करते हुये इटारसी जीआरपी थाने पहुँचे।जहाँ अर्चना के दोनों भाइयों ने जीआरपी थाने एव इटारसी रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में अर्चना के फुटेज खंगाले।
वीओ- आज सुबह अर्चना तिवारी के बड़े भाई अभय तिवारी अपने छोटे भाई एवं एक परिजित के साथ इटारसी पहुँचे।जहाँ उन्होंने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को जीआरपी थाने में बैठकर देखे।करीब दो से तीन घण्टे तक जीआरपी पुलिस की उपस्थिति में अर्चना के भाइयों ने फुटेज देखे।इस दौरान इन्हें कोई सफलता नही मिली।लगातार अर्चना तिवारी के परिजन जहाँ, जहाँ से सूचना मिल रही है उन स्थानों पर पहुँचकर अर्चना के सबंध में जानकारी जुटा रहे है।दो दिन पूर्व भी अर्चना की अंतिम मोबाइल की लोकेशन के आधार पर नर्मदापुरम के नर्मदा ब्रिज के आसपास नदी में एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्चिंग की गई थी।लेकिन कोई सफलता टीम को नही मिली थी।आज जीआरपी थाने में सीसीटीवी कैमरों में फुटेज देखते हुये अर्चना तिवारी के भाई अभय तिवारी ने बड़े मायूस होते हुये बताया कि अर्चना बहुत अच्छी लड़की है।और धार्मिक भी है।अर्चना तिवारी के लापता होने के बाद से पूरा परिवार दुखी है।अर्चना की माँ का रो रो कर बुरा हाल है। जब अर्चना 7 अगस्त को इंदौर से कटनी के लिये नर्मदा एक्सप्रेस से निकली थी तब उसकी बात उसकी माँ से हुई थी।उसने माँ से कहा कि में आ रही हु।हम लोग लगातार अर्चना को तलाश कर रहे है।प्रशासन भी हमारी मदद कर रहा है।वस अर्चना मिल जाये।इस सबंध में जीआरपी टीआई संजय चौकसे ने बताया कि अर्चना तिवारी के परिजन जीआरपी थाने आये है।उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखाये जा रहे है।अभी तक अर्चना के इटारसी आने के कोई फुटेज नही मिले है।
वाइट(A1)- अभय तिवारी अर्चना के भाई कटनी।
वाइट(A2)- संजय चौकसे टीआई जीआरपी थाने इटारसी।
3
Report
ADAnkush Dhobal
FollowAug 12, 2025 10:49:33Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- हिमाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर शिमला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री की सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों का सामना युवा पीढ़ी को करना है. इस कार्यक्रम के द्वारा युवाओं को एड्स के प्रति जागरूक करने और नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को पढ़ाई के लिए सरकार ने एक प्रतिशत की ब्याज दर से 20 लाख तक का ऋण देने की भी योजना शुरू की है, ताकि युवाओं की पढ़ाई में बाधा न आए.
VO—- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को पढ़ाई के लिए एक प्रतिशत की ब्याजर दर से ऋण उपलब्ध करवाने की योजना शुरू की है. डॉ यशवंत सिंह परमार ऋण योजना के तहत 20 लाख तक का लोन युवा पढ़ाई के लिए ले सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की सोच है कि युवाओं की पढ़ाई में कोई बाधा न आए. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर एड्स के प्रति जागरूकता और नशे से दूर रहने का संदेश युवाओं को दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों का सामना युवा पीढ़ी को करना है.
बाइट -- सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश
VO -- वहीं, कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत विपक्षी नेताओं को डिटेन करने के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने महत्वपूर्ण सवाल उठाए हैं. केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को उनके सवालों का जवाब देना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं और मुख्य विपक्षी दल के प्रमुख नेता है. उनके सवालों का जवाब देने की बजाय उन पर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर उन पर इस तरह के आक्षेप लगाए जाते हैं, जो सही नहीं हैं.
बाइट -- सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश
1
Report