Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dungarpur314001

सागवाड़ा-गलियाकोट सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार: क्या होगी कार्रवाई?

ASAkhilesh Sharma
Jul 09, 2025 06:36:39
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर विधानसभा-सागवाडा अखिलेश शर्मा लोकेशन-सागवाडा हेडलाइन- सागवाड़ा-गलियाकोट सड़क निर्माण में अनियमितताएं, काम पूर्ण होने से पहले ही जगह-जगह से टूट रही सड़क,निर्माण की समयावधि भी बीती एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के सागवाडा में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से मनाई जा रही सागवाडा-गलियाकोट सडक घटिया निर्माण के चलते जगह-जगह से सड़क टूटने लगी है और डामर उखड़ रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि सड़क अभी पूरी तरह बनी भी नहीं है और उससे पहले ही क्षतिग्रस्त होने लगी है | ऐसे में सड़क निर्माण में गंभीर अनियमितताओं के साथ भ्रष्टाचार की बू आ रही है। हालाकि विभाग क्षतिग्रस्त सडक के लिए ठेकेदार को नोटिस देकर पुनः निर्माण की बात कर रहे है | वही इस सडक का निर्माण अप्रैल 2024 पूर्ण होना था लेकिन काम भी अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है | बॉडी- दरअसल राज्य सरकार की ओर से सागवाडा से गलियाकोट तक के लिए 11 किमी सड़क स्वीकृत हुआ था | जिसके लिए 9 करोड़ 29 लाख के बजट का आदेश मेसर्स हरिश्चंद्र पटेल को दिया था | ठेकेदार की ओर से 29 जुलाई 2023 को काम शुरू किया था और ये काम 29 अप्रैल 2024 तक पूर्ण करना था | सड़क निर्माण की समयावधि बीते एक साल से ऊपर हो गया लेकिन अभी तक सडक का निर्माण कार्य पूर्ण नही हुआ है | वही ठेकेदार की ओर से सडक निर्माण का कार्य घटिया किया जा रहा है | घटिया निर्माण का ही उदाहरण है की जितना काम ठेकेदार की ओर से सडक का किया गया है वहा पर सडक क्षतिग्रस्त होने लगी है | बारिश में डामर निकला, निकले कंक्रीट सार्वजनिक निर्माण विभाग के अनुसार 11 किमी सड़क में से 10 किमी का कार्य पूर्ण हो गया है | वही जलदाय विभाग की ओर से पाइप लाइन डालने के कार्य के चलते एक किमी का काम नहीं हो पाया है | लेकिन ठेकेदार की ओर से जो 10 किमी की सड़क का कार्य करवाया गया है वह कार्य क्षतिग्रस्त होने लगा है | सड़क पर जगह- जगह पर डामर निकल रहा है, कंक्रीट बाहर निकल आई है वही कई जगह पर सड़क धंस गई है ओर गड्ढे हो गए है | ऐसे में सड़क निर्माण में गंभीर अनियमितताओं के साथ भ्रष्टाचार की बू आ रही है। सडक टूटने से हादसे होने की आशंका स्थानीय नागरिकों ने सड़क की खराब हालत को लेकर चिंता जताई है। लोगो का कहना है कि सड़क पर चलना जोखिम भरा हो गया है और दुर्घटनाओं की संभावना लगातार बनी हुई है। बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में सड़क की स्थिति और भी खराब हो सकती है। लोगो ने सार्वजनिक विभाग से जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत करवाते हुए आमजन को राहत देने की मांग की है | इधर जब इस मामले में सार्वजनिक निर्माण के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने भी माना की सडक कुछ जगहों पर क्षतिग्रस्त हुई है | इसको लेकर ठेकेदार को नोटिस दिया जायेगा और टूटी सडक का पुनर्निर्माण करवाया जाएगा | बाईट-1 हरीश अहारी जिला परिषद सदस्य बाईट-2 माधव जोरवाल अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग सागवाडा बहरहाल सागवाड़ा-गलियाकोट सड़क निर्माण में अनियमितताएं एक गंभीर मुद्दा है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सड़क का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है और पहले ही जगह-जगह से टूटने लगी है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है। खेर अब देखने वाली बात होगी की जिम्मेदार सार्वजनिक निर्माण विभाग इस समस्या का समाधान कब तक करवाते हुए जनता को राहत पहुंचता है | अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top