Back
बस्तर में धर्मांतरण पर विवाद: गांव ने पास्टर को रोका!
GSGAUTAM SARKAR
Jul 31, 2025 17:15:20
Kurustikur, Chhattisgarh
एंकर - बस्तर में लगातार धर्मांतरण और मंतातरण को लेकर आदिवासी बहुल क्षेत्रों में वादविवाद होता रहता है यह कोई नई बात नहीं है खास कर यह विवाद की स्थिति डेड बॉडी को कफन दफन को लेकर होता है । क्योंकि बस्तर में आदिवासी रूढ़िवादी परंपरा को मानते है जिसमे कोई भी व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद ग्रामीण या आदिवासी परंपरा के अनुसार शव को दफन किया जाता है जबकि ईसाई समाज में मूल धर्म की परम्परा से इतर होता है । भानुप्रतापपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कुडाल में ग्रामीणों ने एक अनोखा पहल किया है जिसमे गांव के चारो ओर एक एक बोर्ड लगाया गया है जिसमें पास्टर और पादरी को गांव में घुसाने की पूर्ण प्रतिबंध है साथ ही बोर्ड बकायदा सविधान की अनुरूप नियम कायदा भी लिखा गया है । इस तरह की पहल करने वाला कांकेर जिला में पहला गांव ग्राम कुडाल में लगभग 9 धर्मांतरित परिवार ।10 दिन पहले धर्मांतरित परिवार के एक महिला की मृत्यु होने के बाद कफन दफन को लेकर गांव में बवाल हुआ था जिसके बाद ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर पास्टर पादरी को गांव में आने से सख्त मना किया गया है हम आप को बता दे की पांचवी अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा की मान्यता होता है जो अपने संस्कृति और परंपराओं के सुरक्षा करने के लिए निर्णय लेने में सक्षम है ।
बाइट.... बिनेश गोटी (सरपंच)
बाइट.....बंसीलाल सलाम (गले में व्हाइट गमछा)
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRahul shukla
FollowAug 01, 2025 14:02:22Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी – नशा मुक्ति अमेठी अभियान के अंतर्गत करीब 5 लाख रुपए कीमत की अवैध स्मैक हुई बरामद।
कमरौली थाने की पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली तलाशी।
तलाशी में ही युवक के पास से बरामद हुई करीब 50 ग्राम अवैध स्मैक।
जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने गिरफ्तार युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए युवक को भेजा जेल।
0
Report
SKSumit Kumar
FollowAug 01, 2025 14:02:16Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस
जिले में दबंगों का खौफ
खतरे में प्राचीन शिव मंदिर!
मंदिर की जमीन, कुंए पर कब्जा
करीब 200 साल पुराना मंदिर
इलाके मंदिर की है बड़ी अस्था
लोगों की शासन से मांग
सिकंदराराऊ के जाऊ का मामला
हाथरस जिले में दबंगों ने शिव मंदिर की जमीन पर कब्जा कर लिया.... जिससे स्थानीय लोग मंदिर परिसर में कोई भी आयोजन नहीं करा पा रहे है.... ग्रामीणों की माने तो... शिव मंदिर करीब 200 साल पुराना है.... मंदिर की आस पास के इलाकों में काफी अस्था है.... पूरा मामला हसायन क्षेत्र के जाऊ गांव का है... सावन के महीने में इस मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए आते है... लेकिन मंदिर की जमीन पर कब्जा होने से परिसर में कोई भी आयोजन नहीं होता.. मंदिर परिसर में एक कुंआ भी है.... जिसे दबंगों ने ढक दिया है... ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि... कई बार कानूनगो और लेखपाल समेत कई अधिकारी जांच पड़ताल के लिए आए... लेकिन दबंगों के डर से किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की... ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से कार्रवाई कर.. मंदिर की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है....
बाइट- स्थानीय निवासी
0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowAug 01, 2025 14:02:06Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट.. त्रिपुरेश त्रिपाठी
लोकेशन...देवरिया
एंकर...देवरिया जनपद में जी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है ।
जिसमें पुलिस ने पीड़िता को बरामद करने के साथ ही पास्को एक्ट के अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया है।
ज़ी मीडिया ने कल प्रमुखता से खबर दिखाई थी कि देवरिया जनपद के गोरीबाजार थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थान से दो नाबालिक बच्चियों को मुस्लिम युवक बहला कर अपने साथ लेकर फरार हो गए थे।
पूरे मामले में भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने डीजीपी को पत्र भी लिखा था ।
जिसमें पूरी घटना को लव जेहाद से जोड़ते हुए कहा गया था कि एक सुनियोजित तरीके से हिंदू लड़कियों को फसाया जा रहा है ।
खबर दिखाई जाने के बाद देवरिया की जो पुलिस अब तक सो रही थी वह नीद से जाग गई और गोरीबाजार थाना के कस्बे से जो पीड़िता घर से गई थी ।
पुलिस ने उसे बरामद कर लिया साथी आरोपी समीर अली को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।
आपको बता दें पुलिस सूत्रों के मानो तो इन दोनों को नेपाल से पकड़ा गया है।
पर जो पुलिस ने आधिकारिक बयान दिया है उसके मुताबिक इन्हें गौरी बाजार क्षेत्र से ही बरामद किया गया है।
फिलहाल दूसरे आरोपी सेनुल की तलाश में पुलिस की टीमें रवाना हो चुकी हैं। सूत्रों के माने तो इनका लोकेशन मुंबई में मिल रहा है।
बाइट....सुनील सिंह..अपर पुलिस अधीक्षक...देवरिया
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 01, 2025 14:01:59Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....01.8.2025
Name ... Neena jain
location.... saharanpur
anchor....सहारनपुर के थाना मंडी कोतवाली क्षेत्र के खाता खेड़ी इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मृतका के भाई रिजवान ने बताया कि उनकी बहन के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी। उसने कुछ दिन पहले पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। रिजवान का आरोप है कि ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या की और उन्हें इसकी सूचना तक नहीं दी। पड़ोसियों से सूचना मिलने पर जब वे मौके पर पहुंचे, तो उनकी बहन मृत अवस्था में मिली।परिजनों के अनुसार, मृतका परमिना कुछ दिन पहले पुलिस से मिलकर खुद को ससुराल पक्ष से खतरा होने की जानकारी भी दे चुकी थी। उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।महिला की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी और उसके पांच बच्चे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग की है।
बाईट:-रिजवान मृतक का भाई
बाईट:-वियोम बिंदल एसपी सिटी
0
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowAug 01, 2025 14:01:48Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली....
- डीडीयू जीआरपी आरपीएफ को फिर मिली बड़ी कामयाबी
- चेकिंग के दौरान दो युवकों से बरामद किए 52 लाख कैश
- दोनों युवकों के पास एक पिट्ठू बैग में भरे हुए थे 500 के नोटों की गड्डियां
- दोनों युवक वाराणसी से कैश लेकर जा रहे थे हावड़ा
- दोनों युवक महाराष्ट्र के सांगली जिले के निवासी
- बरामद कैश और दोनों युवकों को इनकम टैक्स टीम के किया गया हवाले
- देर रात डीडीयू जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज से जीआरपी आरपीएफ की टीम ने 29.33 लाख कैश के साथ दो लोगों को पकड़ा था
- 81 लाख से अधिक कैश के साथ चार लोगों को आरपीएफ जीआरपी टीम ने पकड़ा,
- डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1/2 से आरपीएफ जीआरपी टीम को मिली सफलता.
Byte : कुंवर प्रभात सिंह, सीओ, जीआरपी, वाराणसी, प्रयागराज अनुभाग.
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 01, 2025 14:01:29Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा: एंटी करप्शन टीम ने नोहझील थाने के सिपाही को पकड़ा
- मथुरा में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत, एंटी करप्शन टीम ने नोहझील थाने में तैनात एक सिपाही को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि सिपाही का नाम नीरज है। टीम ने यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की, जिसमें आरोप था कि सिपाही किसी काम के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था।
एंटी करप्शन टीम ने सिपाही नीरज को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
0
Report
GZGAURAV ZEE
FollowAug 01, 2025 14:01:23Kasganj, Uttar Pradesh:
कासगंज में दबंगों ने युवक पर बरसाए लात घूंसे,सीसीटीवी फुटेज आया सामने
गौरव तिवारी
कासगंज
यूपी के कासगंज में बीच सड़क पर दबंगों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की है मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मारपीट करने वाले लोगों की तलाश में जुट गई है
दरअसल मामल जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क हिंदुस्तान मार्बल की समीप की घटना है बीच सड़क पर दबंगों ने युवक को लात घूंसो से जमकर मारपीट की है युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई सीसीटीवी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
0
Report
ANAJAY NATH
FollowAug 01, 2025 14:01:14Sambalpur, Odisha:
ସମ୍ବଲପୁରୀ ଭାଷା କୁ ଅଷ୍ଟମ ପରିଚ୍ଛେଦ ରେ ସାମିଲ କରାଯିବା ପାଇଁ ଦାବୀ କରାଯିବା ସହ ସମ୍ବଲପୁରୀ ଦିନ ପାଳନ କରିଛି ଓଡିଶା ସାଂସ୍କୃତିକ ସମାଜ | ଓଡିଶା ସାହିତ୍ୟ ଏକାଡେମୀ ଓ ଓଡିଶା ସାଂସ୍କୃତିକ ସମାଜ ତରଫରୁ ଆୟୋଜିତ ସମ୍ବଲପୁରୀ ଦିନ ଅବସରରେ ସମ୍ବଲପୁରୀ ସାହିତ୍ୟ ରଥି ସତ୍ୟନାରାୟଣ ବହିଦାର ଙ୍କର ସ୍ମୃତି ଚାରଣ କରାଯିବା ସହ କବିତା ପାଠ ର ଆୟୋଜନ କରାଯାଇଥିଲା |
Byte - ସତ୍ୟନାରାୟଣ ବାଗ, କବି
Byte - ବିଭୁତି ପଟ୍ଟନାୟକ, ଗାୟକ
Byte - ଡକ୍ଟର ପରେଶ ଚନ୍ଦ୍ର ଦାନୀ, ସଭାପତି, ଓଡିଶା ସାଂସ୍କୃତିକ ସମାଜ, ସମ୍ବଲପୁର
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 01, 2025 14:01:05Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@sadulpurJsunil
शहर में जर्जर भवनों पर नगर पालिका प्रशासन करेगा कार्रवाई
24 घंटे में गिराएं भवन, वरना पालिका करेगी ध्वस्तीकरण जारी किया नोटिश
सादुलपुर नगर पालिका ने शहर में सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जर्जर व असुरक्षित भवनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। बी.आर.के.जी. बैंक के पास स्थित दो जर्जर भवनों को लेकर दो व्यक्तियों को नोटिश जारी किया है। नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी राकेश अरोड़ा बताया कि जारी नोटिस में यदि 24 घंटे के भीतर संबंधित भवनों को स्वयं के स्तर पर ध्वस्त नहीं किया गया, तो नगर पालिका राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 243 के तहत प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए स्वयं भवन गिरा देगी, और इसकी समस्त लागत भवन मालिकों से वसूली जाएगी। अरोड़ा ने बताया कि यह भवन इतने जीर्ण-शीर्ण हो चुके हैं कि कभी भी गिर सकते हैं, जिससे राहगीरों, आस-पास के दुकानदारों व आमजन को जान-माल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि भवन मालिक स्वयं 24 घंटे में भवन गिराकर नगर पालिका को सूचना देने के भी निर्देश दिए गए हैं उन्होंने बताया कि अगर भवन के गिरने से कोई दुर्घटना होती है, तो पूरी जिम्मेदारी भवन मालिक की होगी। उन्होंने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान जयपुर के आदेश अनुसार जनसुरक्षा को खतरा बनने वाले असुरक्षित भवनों को तुरंत हटाया जाने की कार्रवाई की जावेगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि यदि कहीं और भी कोई जर्जर भवन दिखाई दे, तो उसकी जानकारी तुरंत पालिका को दें, ताकि समय रहते कोई बड़ा हादसा रोका जा सके।
बाइट : राकेश कुमार आरोड़ा अधिशासी अधिकारी सादुलपुर
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowAug 01, 2025 14:00:59Bulandshahr, Uttar Pradesh:
कोर्ट ने सभी दोषियों को कटघरे मे खड़ा किया, सज़ा सुनाने के लिए सभी दोषियों को कोर्ट में बुलाया, कुछ ही मिनटों में होगा सज़ा का ऐलान
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowAug 01, 2025 14:00:48Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन में अदालत ने सपा विधायक रमाकांत यादव को किया दोष मुक्त।
Anchor :- चुनावी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद आज आजमगढ़ जिले के एमपी/एमएलए स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट के जज अनुपम कुमार त्रिपाठी ने वर्तमान विधायक व पूर्व सांसद रमाकांत यादव को दोष मुक्त कर दिया।
V.O. :- अभियोजन पक्ष के अनुसार 7 फरवरी 2016 को आजमगढ़ जिले के पवई ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव होना था। चुनाव से एक दिन पूर्व दोपहर में रमाकांत यादव अपने कई समर्थकों के साथ कुछ गाड़ियों के काफिले से ब्लॉक के करीब से गुजरे। तत्कालीन पवई थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने रमाकांत यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। रमाकांत यादव की तरफ से पैरवी कर रहे अधिवक्ता के अनुसार इस मामले में अभियोजन पक्ष की तरफ से कुल 7 गवाह पेश किए गए थे। दोनों पक्षों की दलीलों के सुनने के बाद अदालत ने रमाकांत यादव को दोष मुक्त कर दिया।
0
Report
NSNitesh Saini
FollowAug 01, 2025 14:00:39Sundar Nagar, Himachal Pradesh:
लोकेशन मंडी :
स्लग :
मंडी कुल्लू नेशनल हाईवे बहाली का कार्य जारी, छोटे वाहनों के लिए खोलने की तैयारी, बारिश बन रही बाधा
मंडी (नितेश सैनी) :
एंकर : पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने पुष्टि की है कि चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। शुक्रवार सुबह पंडोह डेम से आगे सड़क धंसने के बाद यह मार्ग बाधित हो गया था। साक्षी वर्मा ने बताया कि भारी बारिश कार्य में बाधा बन रही है, लेकिन एनएचएआई और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और हाईवे को प्राथमिक रूप से छोटे वाहनों के लिए खोला जा रहा है। हाईवे के दोनों ओर भारी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं, जिसमे छोटे वाहनो को धीरे-धीरे निकालने का प्रयास हो रहा है। एहतियात के तौर पर वाहनों को पंडोह डेम से पहले और नेरचोक फोरलेन पर ही रोक दिया गया है और कुल्लू की तरफ के वाहनो को पनारसा फोरलेन पर रोका गया है।फिलाहल अभी कुछ वाहनो को वेकल्पिक मार्ग कटोला बजोरा होकर भी निकाला जा रहा है।
गौरतलब है कि पंडोह डेम से आगे का हिस्सा शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे अचानक धंस गया था, जिससे मंडी-कुल्लू मार्ग पूरी तरह बंद हो गया था। हादसे में एक वाहन मलबे की चपेट में आया, हालांकि उसमें सवार व्यक्ति सुरक्षित रहा। सड़क धंसने की यह घटना उसी वैकल्पिक मार्ग पर हुई है, जिसे वर्ष 2023 में कैंची मोड़ के क्षतिग्रस्त होने के बाद अस्थायी रूप से उपयोग में लाया गया था। अब वही मार्ग भी टूट चुका है, जिससे शिवाबदार गांव का संपर्क पूरी तरह कट गया है।
साक्षी वर्मा ने यह भी कहा कि जब तक मौसम में सुधार नहीं होता और पहाड़ी की स्थिति स्थिर नहीं होती, तब तक बड़े वाहनों के लिए मार्ग बहाल करना संभव नहीं है।
बाइट : साक्षी वर्मा, एसपी मंडी
0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowAug 01, 2025 14:00:22Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--पटना के जानीपुर में हुई हत्या की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंची पुलिस।सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और अगले 24 घंटे में खुलासा संभव है। घटना को हादसा दिखाने के लिए हत्या के बाद आग लगाई गई थी। स्थानीय लोगों ने आवाज सुनी लेकिन किसी ने आरोपी को पकड़ने या पुलिस को सूचित करने की कोशिश नहीं की। पुलिस ने 20 से 25 लोगों से पूछताछ की है और कई संदेहास्पद लोग हिरासत में हैं। कुल 8 टीमें अलग-अलग एंगल से जांच कर रही हैं। हत्या किसी रिश्तेदार ने की है।
बाइट--भानु प्रताप सिंह वेस्ट एसपी पटना
0
Report
SKSandeep Kumar
FollowAug 01, 2025 13:58:54Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर-यमुना और बेतवा नदियों ने ख़तरे के निशान को किया पार,
वर्तमान में 106.540 मीटर यमुना और 106.120 पर प्रवाहित हो रही हैं बेतवा नदी,
103.63 मीटर यमुना और 104.54 मीटर बेतवा नदी का ख़तरे का बिंदु,
ख़तरे के निशान से 3 मीटर ऊपर यमुना और ख़तरे के निशान से करीब 2 मीटर ऊपर बह रही है बेतवा नदी,
लगातार बढ़ रहे जलस्तर से दोनों नदियों ने रौद्र रूप किया धारण,
नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में लोगों के घरों में भरा बाढ़ का पानी,
निचले इलाकों के लोगों को घरों से निकाल कर बाढ़ आश्रय स्थल किया गया शिफ्ट,
बाढ़ आश्रय स्थल में लोगों के खाने पीने और चिकित्सा व्यवस्था सहित बुनियादी सुविधाओं के किये गए इंतजाम,
बाढ़ के कारण कई गांवों का जिला मुख्यालय से कटा संपर्क,
कई गाँव टापू में हुए तब्दील,
बाढ़ का पानी भरने से गिरे कई मकान,
बाढ़ से प्रभावित लोगों को मदद मुहैया कराने में जुटा जिला प्रशासन।
BYTE:- रामखिलावन (पीड़ित)
BYTE:- बाबूलाल (पीड़ित)
वॉक थ्रू संदीप कुमार हमीरपुर
14
Report
PPPrakash Pandey
FollowAug 01, 2025 13:54:50Mau, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- मऊ में थानाध्यक्ष समेत 20 पुलिस वालों पर FIR दर्ज करने की दी कोर्ट ने दिया आदेश
CLOSE PTC- हालांकि जिला प्रशासन ने आरोपी पुलिसकर्मियों के प्रभाव में आकर मामला दबाने की कोशिश की...लेकिन SP की जांच में पुलिस की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी
3
Report