Back
जैसलमेर में छतरियों के निर्माण पर विवाद: विधायक ने रात बिताई!
SDShankar Dan
FollowJul 11, 2025 08:34:52
Jaisalmer, Rajasthan
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
जैसलमेर के बासनपीर मे पौराणिक छतरियों को लेकर हुआ विवाद
पोकरण विधायक महंत प्रताप पूरी ने छतरियों के पास खुले में बिताई रात
रात भर हुआ जागरण, पौराणिक छतरियों का हो रहा निर्माण
जैसलमेर
जैसलमेर में गुरुवार को बासनपीर गांव में हुए विवाद व पत्थरबाजी की घटना के बाद पोकरण विधायक महंत प्रताप पूरी ने घटनास्थल पर ही रात बिताई। वे रात को वहीं सोये और अपनी देखरेख में जब तक छतरियों का निर्माण पूरा नहीं हो जाता तब तक वहां से नहीं जाने का फैसला किया है।
रात को उनके साथ कई लोग भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने रात्रि जागरण का भी आयोजन किया। वहीं महंत प्रताप पूरी वहीं पर खाट बिछाकर सोए। इससे पहले हुए विवाद और पत्थर बाजी की घटना के बाद जिले के बीजेपी नेताओं के आवला बाड़मेर व शिव से भी कई बीजेपी के नेता बासनपीर गांव पहुंचे। सभी ने इस घटना की निंदा की और छतरियों के निर्माण को शुरू करवाने का आह्वान किया।
गौरतलब है कि जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव में रियासतकालीन वीर झुंझार रामचंद्र जी सोढ़ा और हदूद जी पालीवाल की स्मृति में बनी छतरियों के निर्माण के दौरान हुए विवाद को लेकर सैकड़ों महिलाओं व युवाओं के द्वारा पत्थरबाजी कर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें करीब 4 लोग घायल हुए है। इस घटना में एक पुलिसकर्मी नरपत सिंह को भी चोटे लगी है। जिसके बाद घायलों का इलाज जारी है। कई गाड़ियों की भी तोड़-फोड़ की गई, हालांकि अब पुलिस ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए 15 से अधिक महिलाओं सहित 2 दर्जन से अधिक लोगों को डिटेन किया है।
बाइट - महंत प्रताप पुरी विधायक पोकरण
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AMAjay Mishra
FollowJul 11, 2025 13:36:30Rewa, Madhya Pradesh:
लगातार हो रही बारिश से रीवा में बीहर नदी का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर
एसडीईआरएफ की टीम ने सभी प्रमुख घाटों का लिया जायजा
लोगों को घाटों से दूर रहने की दी गई समझाइश
बीती रात से रीवा जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी
संभाग में अब तक 350 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 11, 2025 13:35:59Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर में हो रही रूक रूक कर मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सबसे चिंताजनक स्थिति झांसी-खजुराहो फोरलेन हाईवे पर बमीठा से खजुराहो रोड के बीच है, जहाँ 3 फीट से भी ज़्यादा पानी भर गया है, जिससे पूरा हाईवे तालाब में तब्दील हो गया है। इस बारिश ने आम लोगों और राहगीरों के लिए भारी मुसीबत खड़ी कर दी है, जिससे उन्हें आवागमन में भीषण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस गंभीर स्थिति ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) की घोर लापरवाही को उजागर कर दिया है। जिससे जल निकासी पूरी तरह बाधित हो गई है। यही कारण है कि थोड़ी सी बारिश में ही सड़क पर इतना पानी जमा हो जाता है।,स्थानीय लोगों ने इस पर गहरी नाराज़गी जताई है और जिम्मेदार अफसरों की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। बमीठा थाना क्षेत्र की ये तस्वीरें साफ़ बयां कर रही हैं कि विकास के नाम पर कैसे लापरवाही का साम्राज्य खड़ा है, जहाँ बुनियादी ढांचे की अनदेखी की जा रही है और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
0
Share
Report
RSR.B. Singh
FollowJul 11, 2025 13:35:28Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- टीकमगढ़ जिले में पुलिस ने अंधे हत्याकांड का किया खुलासा, रेलवे पुल के पास लहूलुहान हालत में मिला था 38 वर्षीय पुष्पेन्द्र लोधी का शव, पुलिस ने राजू राजपूत को गिरफ्तार कर किया घटना का खुलासा, पकडे गये आरोपी ने पूछताछ दौरान पुलिस को बताया की मृतक ने उसकी पत्नी के चरित्र के बारे में की थी अश्लील टिप्पणियां।
बी.ओ.-1- दरअसल यह पूरा मामला टीकमगढ़ जिले के देहात थाना क्षेत्र के नारगुड़ा रेलवे पुल के पास का है, जहां दो दिन पहले एक युवक का लहूलुहान हालत में शव मिला था, जिसकी पहचान पुष्पेंद्र लोधी निवासी माडूमर के रूप में हुई थी, घटना की सूचना पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और उक्त मामले में आज राजू उर्फ राजेंद्र राजपूत को गिरफ्तार कर उससे घटना के संबंध में पूछतांछ की तो राजेन्द्र लोधी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया की 8 जुलाई की रात करीब 8 बजे वह अपने दोस्त पुष्पेंद्र लोधी के साथ शराब पी रहा था, तभी पुष्पेंद्र ने मेरी पत्नी के चरित्र के बारे में अश्लील टिप्पणियां की जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया, जिसको लेकर उसने पहले पुष्पेंद्र को धक्का दिया और फिर पास में पड़े पत्थर से उसके सिर और मुंह पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई, पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
वाईट-1- सीताराम ससत्या (एडिशनल एसपी टीकमगढ़)
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 11, 2025 13:35:18Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़
छतरपुर।
भारी बारिश से स्थानीय पुखराव नदी का पुल बहा,
चार गांवों का संपर्क टूटा
बमीठा थाना क्षेत्र के पन्ना नेशनल पार्क के अंदर भुसोर और गंगऊ बांध के बीच पुखराव नदी का पुल भारी बारिश के कारण बह गया,
खरयानी, पलकोहा, ढोड़न समेत चार गांवों के लोगों का आवागमन पूरी तरह हो गया ठप, पुल केन-बेतवा लिंक परियोजना के निर्माण कार्य के चलते पुराने रिपटे को तोड़कर एक अस्थायी पुल के रूप में बनाया गया था। पुल बह जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 11, 2025 13:35:10Sikar, Rajasthan:
ज़िला - सीकर
विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर
लोकेशन - लक्ष्मणगढ़
स्थानीय संवाददाता, पूनम विशाल SKR 4
फ़ोन नम्बर - 9351274354
@ POONAMVISHAL6
हैडर/हैडलाइन- गोचर भूमि को बचाने के लिए साधु संतों के सानिध्य में भुख हड़ताल धरना शुरू
एंकर इन्ट्रो- लक्ष्मणगढ़ इलाके में गोचर भूमि को बचाने और भूमि पर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमणों को हटाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के सामने गोभक्तों द्वारा आज धरना व भुख हड़ताल शुरू की गई है। साधु संतों के सानिध्य व बीएल ग्रुप के गोभक्त अनुज बादूसर के नेतृत्व में मुख्य बाजार से विशाल रैली के रूप में धरना स्थल पहुंचे ओर आन्दोलन शुरू किया गया है। इस से पुर्व 3 जुलाई को लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी मोहरसिंह मीणा को ज्ञापन दिया गया था। धरना स्थल पर संत विकास नाथ महाराज सहित शेखावाटी के अनेक साधु संत व गोभक्त ओर जनप्रतिनिधि मौजूद थे। गोभक्त अनुज बादूसर ने बताया कि जब तक मांग का समाधान नहीं किया जाता तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। धरना स्थल साधु संत और गोभक्तो द्वारा भजन कीर्तन किया जा रहा है।
बाइट 1अनुज बादूसर गोभक्त लक्ष्मणगढ़
बाइट 2 राजेश खाखल पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मणगढ़
0
Share
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 11, 2025 13:34:52Panipat, Haryana:
2 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
पानीपत में 7 हत्यारों को उम्रकैद की सजा
5 साल पहले की थी पड़ोसी युवक की हत्या
कोर्ट ने 7 को किया बरी
पानीपत में जिला कोर्ट ने हत्या के 7 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं, कोर्ट ने 7 लोगों को बरी भी किया है।
एडिशन सेशन जज अंबरदीप सिंह की कोर्ट ने दोषी पवन, सत नारायण, कीमती, राजपाल, जयसिंह, अनिल और अजय को सबूतों और गवाहों के आधार पर उम्रकैद की सजा सुनाई है।
साथ ही दोषियों पर 20-20 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न देने पर दोषियों को 6-6 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। दोषियों ने जुलाई 2020 की रात को गांव लोहारी में पड़ोसी युवक अंकुश की पशुबाड़े के विवाद में तलवारों से हमला करके हत्या की थी।
इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में राजेंद्र ने बताया था कि वह गांव लोहारी का रहने वाला है। उसका पशु-बाड़ा है, जो गांव की वाल्मीकि बस्ती के साथ लगता है। इस पर कब्जा करने के लिए आरोपी पहले भी कई बार झगड़ा कर चुके है।
इतना ही नहीं, आरोपी पशुबाड़े में आने से भी रोकते है। आरोप था कि आरोपी कहते है कि तुम्हारे इस बाड़े और खेत की जमीन के कारण उन्हें परेशानी होती है। जिस बारे में पहले भी थाने में कई बार शिकायतें दे चुके है, लेकिन हर बार मौजिज लोगों के कहने पर समझौता हो जाता है।
9 जुलाई 2020 की रात करीब 9 बजे आरोपी हथियारों से लैस होकर रंजिशन घर के बाहर पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खटखटाया। धमकियां सुनने के बाद बेटे नीरज ने अपने फोन से थाना SHO को कॉल की। लेकिन डेढ़ घंटे तक भी पुलिस नहीं आई। यहां तक कि आरोपी भी बाहर ही खड़े रहे।
जिसके बाद आरोपी दीवार फांद कर घर के भीतर घुस गए थे। उन्होंने भीतर घुसते ही लाठी-डंडों, तलवारों, गंडासियों से घर के सामान, बाइक तोड़ दी और पशुओं पर हमला कर दिया। बचाव में आए लोगों पर भी हमला किया। इस बीच बेटे अंकुश को नीचे गिरा दिया और उसकी गर्दन और शरीर के कई हिस्सों पर तलवार से हमला कर दिया। जिससे अंकुश की मौत हो गई थी।
बाइट-राजेश चौधरी,डीए
0
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 11, 2025 13:34:30Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - बाबा आम्रेश्वर धाम में श्रावणी मेला का उद्घाटन समारोह।
एंकर - श्रावण माह की शुरुआत के दिन आज खूँटी के बाबा आम्रेश्वर धाम में श्रावणी मेला आज से शुरू हो गया। जो आगामी 9/8/2025 तक चलेगी। इस मेला का केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ , स्थानीय तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, खूँटी विधायक रामसूर्या मुंडा , पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति की अगुवाई में स्वयंभू देवाधिदेव महादेव के गर्व गृह में पूजन एवं आरती कर नारियल फोड़कर श्रृंगार पूजन किये। बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति की अगुवाई में श्रवण की शुरुआत के दिन आयोजित भव्य श्रृंगार पूजन में जिला प्रशासन और आम जन भी शामिल हुए। इस दौरान मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने जल, दूध, फल, फूल, बेलपत्र, मधु, घी आदि से अभिषेक किया गया। और महा आरती के साथ संजय सेठ राम सूर्या मुंडा रामकुमार पाहन, अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव, मनोज कुमार आदि के द्वारा इसके पश्चात् नारियल फोड़कर मेला का उद्घाटन भी किया गया।
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि बाबा आम्रेश्वर धाम पहुंच कर मोदी जी के लिए प्रार्थना और उनको और शक्तिशाली बनाने के दिशा में प्रार्थना किया। उन्होंने कहा कि बाबा भोलेनाथ मोदी जी को इतनी शक्ति दो कि जिस प्रकार से देश को आगे बढ़ाने में उनका योगदान रहा है और भी शक्ति दो ताकि भारत विश्व गुरु बन जाए। उन्होंने बाबा से यह भी प्रार्थना की की झारखंड और उन्नति करें झारखंड के लोग आगे बढ़ें झारखंड के लोगों को स्वस्थ रखें यह भोलेनाथ से हमारी प्रार्थना है।
खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि बाबा भोलेनाथ हम सब पर कृपा बनाए रखें सावन में हम लोग आते हैं और पूजा पाठ करते हैं इस प्रकार या धाम हम सब के लिए गर्व की बात है और इस पर कृपा सब पर बनी रहे।
तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने बताया कि बाबा आम्रेश्वर धाम ऐतिहासिक धाम रहा है। यहां दूर-दराज से लोग पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं यहां की आस्था और विश्वास अपरंपार है। बाबा भोलेनाथ का पर कृपा बनाए रखें। उन्होंने कहा कि इस बार बारिश में पुल ढह गया था, जिसे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एक इशारे पर फूल का निर्माण हो पाया मैंने स्वयं जाकर उसे यह प्रार्थना की थी कि यह बहुत ही आवश्यक सड़क है इसका निर्माण होना अति आवश्यक है इसके निर्माण से दूर दराज के ही नहीं बल्कि आसपास के गांव के लोगों के लिए भी आवागमन के लिए काफी सुविधा होगी।
बाईट - संजय सेठ, रक्षा राज्यमंत्री, भारत सरकार।
बाईट - राम सूर्या मुण्डा, विधायक, खूँटी।
बाईट - सुदीप गुड़िया, विधायक, तोरपा ।
0
Share
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 11, 2025 13:33:16Darbhanga, Bihar:
स्लग-सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत दरभंगा जिला में कुल 4 लाख 24 हजार 289 लाभार्थियों को कुल 46 करोड़ 96 लाख 33 हजार 500 रुपये भुगतान
एंकर-दरभंगा जिले के प्रेक्षागृह में सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित हुआ,दिप प्रव्जलित कर कार्यक्रम की सुरुआत हुई,
कार्यक्रम में सांसद श्री गोपाल जी ठाकुर, राज्यसभा सदस्य डॉ० धर्मशीला गुप्ता एवं बेनीपुर के विधायक श्री विनय कुमार चौधरी के द्वारा संबोधित किया गया है। आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा, जिला अधिकारी, दरभंगा, समेत कई आलाधिकारी और सैकड़ो पेंशनधारी मौजूद थे,
दरभंगा जिला में कुल 4 लाख 24 हजार 289 लाभार्थियों को कुल 46 करोड़ 96 लाख 33 हजार 500 रुपये भुगतान किया गया,जिसमें मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 178884 लाभार्थियों को कुल* *199632800 रुपये, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत 31818 लाभार्थियों को 35019400 रुपये, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 29694 लाभार्थियों को 32682600 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन के तहत 3692 लाभार्थियों को 4061200 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 33741 लाभार्थियों को 37125900 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय* वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 146460 लाभार्थियों को 161111600 रुपये डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया*।
वही पेंशन पाने वाले महिला दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी की लहर दिख रही थी सभी नीतीश कुमार द्वारा 400 से 1100 राशि करने को ले धन्यबाद दे रहे थे
बाइट-बैधनाथ ,दिव्यांग लाभुक
बाइट-सुशील, दिव्यांग लाभुक
बाइट-ममता ,लाभुक
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 11, 2025 13:33:08Kota, Rajasthan:
कोटा
उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ओर राज्यपाल हरीभाऊ किशनराव बागडे कल कोटा में
रानपुर स्थित ट्रिपल आईटी में चौथा दीक्षांत समारोह कोटा में कल को होगा आयोजित
दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ होंगे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में राज्यपाल हरीभाऊ किशनराव बागडे होंगे विशिष्ट अतिथि
समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट अध्यक्ष संचालक मंडल ट्रिपल आईटी करेंगे अध्यक्षता
ट्रिपल आईटी कोटा के निदेशक प्रोफेसर एनपी पाढ़ी ने दी जानकारी
एंकर : कोटा के रानपुर में स्थित ट्रिपल आईटी में चौथा दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ और राज्यपाल हरिभाऊ बागडे शामिल होंगे। इसी को लेकर आज निदेशक प्रोफेसर एनपी पाढ़ी ने जानकारी दी और बताया कि बीटेक और एमटेक में ग्रेजुएट हुए स्टूडेंट्स डिग्री लेंगे। इसके अलावा समारोह में दो गोल्ड मेडल भी वितरित किए जाएंगे। अब तक 75% स्टूडेंट मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी हासिल कर चुके हैं। साथ ही हाईएस्ट पैकेज ट्रिपल आईटी कोटा का करीब 63 लाख रुपए रहा है।
बाइट : प्रोफेसर एनपी पाढ़ी, निदेशक, ट्रिपल आईटी
0
Share
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 11, 2025 13:32:42Baran, Rajasthan:
SUPER FAST
एंकर _इंट्रो। बारां जिले के अंता पंचायत समिति में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्ता के बीएलओ सुपरवाइजर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें बारां तहसील के 49 बीएलओ ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को फोर्म नं 6, 7, 8 फार्म भरने के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर का अतिरिक्त जिला कलेक्टर बारां श्री दिव्यांशु शर्मा व निर्वाचन समन्वयक श्री हीरालाल वर्मा ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान शर्मा ने बीएलओ को महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए साथ ही निर्वाचन समन्वयक द्वारा भी बीएलओ को फोर्म भरने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
विजुअल _प्रशिक्षण
0
Share
Report
Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल।
भोपाल के नगर निगम जोन—17 में आने वाले हाऊसिंग बोर्ड चौराहे पर निरीक्षण के दौरान एएचओ राम रतन लोहिया ने गंदगी करने पर बॉम्बे चिकन शॉप संचालक—सप्लायर पर बड़ी कार्यवाई करते हुए 50 हजार रुपए का जुर्माना किया। इसी तरह अन्य मांस विक्रेताओं पर भी 11 हजार से ज्यादा जुर्माना किया गया। इस कार्रवाई की भनक लगने पर मांस विक्रेताओं में हड़कंप मच गया और तुरंत सफाई करवाते, अपनी दुकानें कवर करते नजर आए।
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 11, 2025 13:32:36Kota, Rajasthan:
कोटा
उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ओर राज्यपाल हरीभाऊ किशनराव बागडे कल कोटा में
रानपुर स्थित ट्रिपल आईटी में चौथा दीक्षांत समारोह कोटा में कल को होगा आयोजित
दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ होंगे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में राज्यपाल हरीभाऊ किशनराव बागडे होंगे विशिष्ट अतिथि
समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट अध्यक्ष संचालक मंडल ट्रिपल आईटी करेंगे अध्यक्षता
ट्रिपल आईटी कोटा के निदेशक प्रोफेसर एनपी पाढ़ी ने दी जानकारी
0
Share
Report
SMSandeep Mishra
FollowJul 11, 2025 13:32:28Dindori, Madhya Pradesh:
Anchor -डिंडोरी के शहपुरा इलाके में लगातार दो घंटे से हुई मूसलाधार बारिश की वजह से रयपुरा इलाके में साकुल नदी उफान पर है, साकुल नदी में उफान होने की वजह से पुल डूब गया है, तस्वीरो में देख सकते हैं की बाढ़ में कैसे एक जानवर बहता हुआ दिखाई दे रहा है लालपुर गांव समेत आधे दर्जन से ज्यादा गांव का शहपुरा मुख्यालय से संपर्क टूट गया है साकुल नदी में बाढ़ होने की वजह से सैकड़ों स्कूली बच्चे और ग्रामीण पुल के इस पार फंसे हुए हैं अब इन बच्चों के सामने मुसीबत यह है कि आखिर ये अपने घर कब पहुंचेगे वहीं लोग बाढ़ का पानी कम होने का इंतजार कर रहे है।वही जिला मुख्यालय के देवरा गांव में कटोरा नाला भी उफान पर है जिससे देवरा गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है m
0
Share
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowJul 11, 2025 13:32:22Shahdol, Madhya Pradesh:
एंकर -पानी बचाने की बात हो रही है, लेकिन शहडोल जिले में जल चौपाल के नाम पर अफसरों को घी-बादाम खिलाए जा रहे हैं। काजू 5 किलो, किशमिश 3 किलो, और नमकीन 30 किलो... जी हां, ये आंकड़े किसी शादी समारोह के नहीं, बल्कि जल संरक्षण कार्यक्रम के खर्चों से जुड़े हैं। जब गांव में कुएं सूखे हों, और तालाब पानी को तरस रहे हों, तब अफसरों की थाली में कैसे हो सकता है ये शाही स्वागत? चलिए आपको दिखाते हैं, सूखे कुएं और तरबतर थालियों की ये कहानी...
विओ01-छत्तीसगढ़ सीमा से सटे शहडोल के गोहपारू जनपद की ग्राम पंचायत भदवाही में बीते महीने "जल चौपाल" का आयोजन हुआ। मकसद था — गांव-गांव जाकर वर्षा जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना। लेकिन हकीकत ये है कि ये चौपाल जल बचाओ नहीं, 'खर्च बढ़ाओ' योजना बन गई।
चौपाल के आयोजन में पंचायत रजिस्टर में जो खर्च दर्ज हुआ है, वह किसी राजसी दावत से कम नहीं —
• काजू – 5 किलो
• बादाम – 5 किलो
• किशमिश – 3 किलो
• नमकीन – 30 किलो
• बिस्किट – 20 पैकेट
• दूध – 6 किलो
• शक्कर – 5 किलो
• और अफसरों के लिए घी – 2 किलो
कुल खर्च – 19,010 और ऊपर से एक और बिल – 5,260… जिसमें विशेष रूप से ‘घी’ का जिक्र है।
विओ02-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जल गंगा संवर्धन अभियान एक नेक सोच है। लेकिन जब ज़मीनी अमला इसे 'घी-बादाम योजना' बना डाले, तो जनता सवाल जरूर उठाएगी। पंचायत भदवाही में अफसरों की मेज़ पर जहां बादाम और किशमिश थे, वहीं गांव की महिलाएं पानी की एक-एक बूंद के लिए मीलों चल रही हैं।
लोग अब यही कह रहे हैं — साहब हम तो पानी ढो रहे हैं... आप हमारी थाली भी खाली कर गए...
बाइट01-
(मुद्रिका सिंह – प्रभारी जिला पंचायत सीईओ)
जल चौपाल का आयोजन हुआ था, उसमें हम लोग भी थे और ग्रामीण भी। चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई थी, लेकिन काजू-बादाम के बिल हमारी जानकारी में नहीं थे। मामला संज्ञान में आया है, जांच कराएंगे।
दिलचस्प बात ये है कि जल संरक्षण के नाम पर जिन बोरी बंधन कार्यों की बात हुई, वह भी पहली ही बारिश में बह गए। और प्रभारी सीईओ को इसकी जानकारी तक नहीं। सवाल यह है कि अगर योजना पानी को नहीं रोक पाई, तो फिर खर्चा किसके लिए और क्यों?
अपडेट,,,
ड्राई फ्रूट घोटाले में Zee media का बड़ा खुलासा — पंचायत सचिव ने कैमरे पर मानी गड़बड़ी!
एंकर- Zee media ने एक और बड़ा खुलासा किया है। शहडोल जिले के भदवाही पंचायत में ड्राई फ्रूट खरीदी में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस मामले में पहली बार पंचायत सचिव ललन बैगा ने कैमरे के सामने बिल फर्जी लगाने की बात कबूल की है।
दरअसल, जल संरक्षण के नाम पर सरकारी आयोजन में ड्राई फ्रूट – काजू, बादाम, किशमिश आदि भारी मात्रा में खरीदे जाने का बिल दर्शाया गया। लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही निकली।
Zee media की टीम ने जब मामले की पड़ताल की तो भदवाही पंचायत के सचिव ललन बैगा ने खुद कैमरे के सामने स्वीकार किया कि ड्राई फ्रूट की वह मात्रा वास्तव में खरीदी ही नहीं गई थी, जितनी दिखाकर बिल बनाए गए थे।
बाइट 02– पंचायत सचिव ललन बैगा (कैमरे पर):
"हां, जितना सामान दिखाया गया उतना आया नहीं था...बिल बनवा लिया गया था..."
इस घोटाले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर केदार सिंह ने तत्काल जांच के आदेश दिए। मामले की जांच दो सदस्यीय टीम — पीसीओ राजाराम सिंह और डीपीओ राम प्रताप प्रजापति कर रहे हैं।
प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि अधिकारियों ने ड्राई फ्रूट की इतनी भारी मात्रा में खपत नहीं की थी, जितनी बिल में दर्शाई गई।
0
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 11, 2025 13:31:45Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/रतलाम
रतलाम में 2 करोड़ 60 लाख रुपए की लेन देंन मे सुपारी लेकर एक कपड़ा व्यापारी को धमकाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी राहुल जाट को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में इस मामले के पीछे किसी बड़े लेन-देन की बात सामने आ रही है, वहीं आरोपी के साथ और भी लोगों के जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है।
दरअसल, रतलाम के कपड़ा व्यापारी निर्मल पीपाड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 1 जुलाई से उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से लगातार कॉल आ रही थी। 7 जुलाई को आए कॉल में कॉलर ने खुद को राहुल जाट बताया और कहा कि उसने एक बड़े व्यापारी से 2 करोड़ 60 लाख रुपए लेनदेन में उनकी सुपारी ली है। कॉलर ने व्यापारी से कहा कि अगर उन्होंने लेनदेन का कोई निपटारा नहीं किया, तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।
लगातार कॉल आ रही थी, लेकिन जब धमकी दी गई कि मेरी सुपारी ली गई है तो मैं घबरा गया और तुरंत पुलिस से शिकायत की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल जाट को गिरफ्तार कर लिया। एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके पीछे का नेटवर्क खंगाला जा रहा है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तह तक पहुंचने में जुटी है।
(बाइट – निर्मल पीपाड़ा, फरियादी कपड़ा व्यापारी)
(बाइट – अमित कुमार, एसपी रतलाम)
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Share
Report