Back
बोकारो में चोरी की घटनाओं पर लगाम: टास्क फोर्स ने किया बड़ा खुलासा!
Bokaro Steel City, Jharkhand
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----;
बोकारो के शहरी क्षेत्र में निरंतर घर में चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक, नगर के नेतृत्व में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया। इस टास्क फोर्स के द्वारा लगातार शहर में हो रही चोरी की बढ़ती घटनाओं में अंकुश लगाने को लेकर शहर के विभिन्न जगहों पर निरंतर छापामारी की जा रही थी और सूचना संकलन की जा रही थी । इसी क्रम में एक जुलाई को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक चोर सेक्टर-4/डी के तरफ रेकी कर रहा है और घर में चोरी करने के फिराक में है। ऐसे में शहर में चोरी की घटना को रोकने के लिए गठित की गई टास्क फोर्स के द्वारा इसकी सूचना तत्काल बोकारो एसपी को देते हुए छापामारी दल मौके पर पहुंची। उक्त सूचना पर छापामारी दल के द्वारा त्वरीत कारवाई करते हुए 53 वर्षीय अपराधकर्मी सोनु उर्फ आलम अंसारी उर्फ बादशाह खान को गिरफ्तार किया गया तथा उनके निशानदेही पर घर में चोरी की गई सोने के मंगलसूत्र,सोना जैसा चेन सहित बाली को बरामद किया गया। इसके साथ ही एक साईकिल सहित 10 साईकिल को बरामद किया गया।
बोकारो के सेक्टर 4 थाना प्रभारी ने कहा की पकड़े गए अपराधी का अपराधिक इतिहास भी रहा है।
बाइट -- संजय कुमार, सेक्टर 4 थाना प्रभारी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement