Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sirsa125055

सिरसा में कांग्रेस का पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, आम जनता की चालान काटने का विरोध!

VKVIJAY KUMAR
Jul 08, 2025 11:01:45
Sirsa, Haryana
एंकर - सिरसा जिला में पुलिस प्रशासन के  द्वारा आम लोगों के चालान काटे जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने सिरसा एसपी ऑफिस में आज धरना प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की धक्का मुक्की भी देखने को मिली जहां कांग्रेसी कार्यकर्ता अपना मांग पत्र सिरसा  के एसपी मयंक गुप्ता को देना चाहते थे लेकिन पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को आगे जाने से रोक दिया जिस पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एसपी मयंक गुप्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही मांग पत्र नहीं लेने के चलते कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मांग पत्र का दाह संस्कार पुलिस कप्तान के ऑफिस के सामने ही कर दिया और आने वाले दिनों में एक बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी भी कांग्रेस की तरफ से दी गई है। वीओ - कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा ने कहा कि सिरसा जिला में पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाने की आड़ में आम गरीब जनता के धड़ल्ले से चालान काटे जा रहे हैं यहां तक की पुलिस गली मोहल्लों और पार्कों तक के बाहर खड़े टू व्हीलर और खेतों में जा रहे किसानों तक के चालान काटे जा रहे हैं राजकुमार शर्मा ने कहा कि एक तरफ पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाने की बात करती है और हरियाणा सरकार इमरजेंसी की 50वीं वर्षगांठ मनाती है लेकिन खुद अघोषित इमरजेंसी लगाए हुए हैं वही राजकुमार ने कहा कि वहीं पिछले दिनों भाजपा नेता से डीएसपी से  माफी मंगवा कर  वीडियो वायरल कर   पुलिस का मनोबल गिराने का काम किया । राजकुमार ने कहा कि पुलिस का काम अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का है ना कि आम जनता को परेशान करने का । राजकुमार ने कहा कि आज  के बाद भी पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने को मजबूर होगी। बाइट -राज कुमार शर्मा (कांग्रेस नेता ) वीओ - कांग्रेस नेता सुमित बेनीवाल और सुभाष जोधपुरिया ने कहा कि सिरसा में लोगों के चालान काटे जाने के विरोध में कांग्रेस ने एसपी के खिलाफ प्रदर्शन कर एक मांग पत्र देने की कोशिश की लेकिन हालात यह है कि एसपी या कोई भी पुलिस का अधिकारी मांग पत्र लेने को भी तैयार नहीं दिखा नवीन केडिया ने कहा कि यह सिरसा के इतिहास में पहली बार है कि कोई अधिकारी मांग पत्र लेने तक के लिए भी अपने ऑफिस को छोड़कर नीचे नहीं आया और यहां उन्हें मांग पत्र का दाह संस्कार करना पड़ा है नवीन केडिया ने कहा कि अगर पुलिस का इसी तरह से रूख रहेगा तो मजबूरन कांग्रेस को एक बड़ी मीटिंग करके आगे के लिए सख्त रणनीति बनानी पड़ेगी उन्होंने कहा कि सिरसा की भोली भाली जनता के साथ इस तरह की लूट कांग्रेस पार्टी हरगिज नहीं होने देगी। बाइट - सुमित बेनीवाल , सुभाष जोधपुरिया  ( कांग्रेस नेता )
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top