Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bikaner334001
बीकानेर में कांग्रेस का धरना: करोड़ों के स्कैम का किया खुलासा!
RVRaunak Vyas
Aug 22, 2025 10:46:03
Bikaner, Rajasthan
Assign desk Rounak vyas bikaner Story - नगर निगम में विरोध प्रदर्शन, कांग्रेस पार्षदों का प्रदर्शन, नगर निगम के मुख्य गेट पर लगाया धरना, कांग्रेस के पार्षदों ने कहा- बीकानेर में हो रहा करोड़ों का स्कैम शहर के हालात खराब, नहीं हो रहे काम, जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी परेशान, धरने पर पूर्व पार्षद प्रफुल्ल हटीला, आजम अली, आनंद सिंह सोढ़ा, यूथ कांग्रेस देहात अध्यक्ष भंवरलाल कूकणा सहित अनेक लोग रहें मौजूद, निगम के अधिकारियों ने लिया मांग पत्र, दिया आश्वासन Intro - बीकानेर में कांग्रेस के पार्षदों का जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला जहाँ शहर के नगर निगम में कथित अनियमितताओं और कामकाज की सुस्ती का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्षदों ने आज निगम के मुख्य गेट पर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बीकानेर में “करोड़ों का स्कैम” हो रहा है, जिसके चलते शहर की मूलभूत समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। पार्षदों का कहना है कि विकास कार्य ठप पड़े हैं, सफाई, सड़कों और सार्वजनिक सुविधाओं को लेकर जनता ही नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधि भी लगातार परेशान हैं। विरोध स्थल पर पूर्व पार्षद प्रफुल्ल हटीला, आज़म अली, आनंद सिंह सोढ़ा, यूथ कांग्रेस देहात अध्यक्ष भंवरलाल कूकणा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। लंबे समय तक चली नारेबाज़ी के बीच निगम अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से लिखित मांगपत्र प्राप्त किया और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारी नेताओं ने साफ कहा कि यदि तय समयसीमा में ठोस कदम नहीं उठे, तो आंदोलन को आगे तेज किया जाएगा। Logsheet shorts बाईट - प्रफुल्ल हटीला (पूर्व पार्षद )
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRahul shukla
Aug 22, 2025 12:32:38
Amethi, Uttar Pradesh:
ANCHOR- अमेठी जिले के संग्रामपुर मार्ग पर टिकरिया गांव स्थित मालती नदी के पास बना वैकल्पिक मार्ग पानी में बहे हुए करीब एक महीने बीत चुका है। जलस्तर कम हो जाने के बावजूद कार्यदाई संस्था अब तक मार्ग की मरम्मत नहीं करा सकी। गुरुवार को टिकरिया गांव के स्थानीय ग्रामीणों के सब्र का बांध जवाब दे गया। जिसके ग्रामीणों के प्रयास से बांस बल्ली से साईकिल और पैदल नदी पार करने के लिए पुल बनाया गया। वैकल्पिक रास्ता बंद होने से रहने से छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को रोजाना 10 से 15 किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। विद्यालय जाने वाले बच्चों, ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों और आम राहगीरों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। समस्या लंबी खिंचने पर अब स्थानीय युवक खुद आगे आए और उन्होंने बांस और बल्ली लगाकर पैदल व साइकिल से गुजरने लायक अस्थायी रास्ता बनाना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा क्योंकि विभाग ने अब तक कोई पहल नहीं की। वहीं एक ग्रामीण ने कहा कि कार्यदाई संस्था के मुंशी से कई बार समस्या से अवगत कराते हुए मांग की गई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, हम सब छोटे-छोटे किसान है उस पार खेत है खेती बाड़ी में काफी समस्या हो रही है। हम सब ने मिलकर समस्या के समाधान के लिए कुछ विकल्प निकाला है। ग्रामीण और गांव के स्कूली बच्चे अब पैदल और साईकिल से उस पार जा सकेंगे। बाइट- रामबोध कश्यप- स्थानिए ग्रामीण वी0ओ0- वहीं पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जानकारी होने पर ग्रामीणों को बांस बल्ली से मार्ग बनाने को लेकर मना किया गया था लेकिन फिर भी ग्रामीणों द्वारा इस तरीके से पुल बनाया गया है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए पॉल को हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं पानी का भाव कम होने पर वैकल्पिक मार्ग को बनाया जाएगा। बाइट- शैलेंद्र कुमार- अधिशासी अभियंता- पीडब्ल्यूडी - प्रांतीय खंड- अमेठी note कृपया 2008ZUP_AMT_BANS_POOL_R1 ही खबर ले 2008ZUP_AMT_BANS_POOL_R डिलीट या drop कर दे
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 22, 2025 12:31:05
Agra, Uttar Pradesh:
22 अगस्त आगरा स्लग नेशनल इनपुट पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश का असर अब निचले इलाकों पर पड़ रहा है,जिसके बाद हथिनीकुंड बैराज और गोकुल बैराज से 2 लाख से ज्यादा पानी छोड़े जाने के बाद आगरा में यमुना का रौद्र देखने को मिल रहा है इससे न सिर्फ आम लोगों के लिए बल्कि मोहब्बत की निशानी ताज पर भी खतरा मंडरा रहा है लोकेशन आगरा रिपोर्ट कपिल अग्रवाल मोहब्बत की निशानी ताज महल पर बढ़ते यमुना के जलस्तर से खतरा मंडराने लगा है,भले ही ताजमहल की नींव में शाल की लकड़ी का इस्तेमाल हुआ हो जो नींव को मजबूती देती हो लेकिन यमुना में गिरने वाले नाले और फैक्ट्रियों से निकलने वाले जहरीले केमिकलयुक्त एसेट्स न सिर्फ यमुना को प्रदूषित कर रहे है बल्कि ताज की खूबसूरती के लिए भी अब खतरा बन गए है,ये कहना है आगरा के पर्यावरण विद डॉक्टर शरद गुप्ता का,उनका कहना था कि जब ताजमहल बना था तो खूबसूरती और बेहतरीन इंजीनियरिंग का नमूना बने ताज के लिए यमुना वरदान थी,हमारे बचपन तक यमुना ताजमहल से लगकर बहती थी और यमुना की हिलोरें अलग आनंद देती थी लेकिन बदलते दौर और विकास के नाम पर यमुना को प्रदूषित किया जा रहा है जिससे बढ़ते जलस्तर से नींव को भी खतरा है और पानी उतरने के बाद गंदगी भी खतरा बनेगी,क्योंकि गंदगी से पैदा कीट न सिर्फ दीवारों को बल्कि नींव को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है बाइट डॉ शरद गुप्ता/पर्यावरण विद आगरा में लगातार बढ़ता जलस्तर अब ताज तक पहुंचने लगा है,ताजमहल के पार्श्व में बहती यमुना ताज के पार्श्व में बने पार्क तक पहुंच गई है जहां से ताजमहल की चारदीवारी महज चंद कदम दूर है, वॉक थ्रू कपिल अग्रवाल ताजमहल के पास बने गांव वाले भी बढ़ते यमुना के जलस्तर से भयभीत है,हालांकि प्रशासन द्वारा यहां मुनादी भी कराई गई है और लेखपाल को भेजकर स्थित का जायजा भी लिया जा रहा है,ग्रामीणों का कहना है कि अगर 4 से 5 फुट पानी और बढ़ा तो उनके घरों तक पानी पहुंच जाएगा बाइट ग्रामीण
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Aug 22, 2025 12:30:58
Unnao, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज । उन्नाव - आवारा कुत्तों का आतंक । गाय के बछड़े को निवाला बनाने के लिये घेरकर बेरहमी से नोचा । बुजुर्ग ने किसी तरह बचाई बछड़े की जान । बछड़े के चिल्लाने पर क्षेत्रीय बुजुर्ग ने किसी तरह बचाई बछड़े की जान । पहले कई बच्चों व बड़ों को काट चुके हैं आवारा कुत्ते । पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के शक्तिनगर मोहल्ले की पूरी घटना ।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Aug 22, 2025 12:30:37
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ------ दक्षिण अफ्रीका के कैमरून में फंसे प्रवासी मजदूरों का हुआ बकाया भुगतान,17 मजदूर की हो रही हैं वतन वापसी। बोकारो सहित हजारीबाग के मजदूर है फंसे हुए। बताते चले कि दक्षिण अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के सभी 19 प्रवासी मजदूरों को वेतन भुगतान हो गया है।17 मजदूरों की शनिवार को वतन वापसी होगी।मालूम रहे कि चार माह से वेतन नहीं मिलने के कारण खाने-पीने में परेशानी संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद भारत सरकार हरकत में आयी है।आखिरकार भारतीय दूतावास में की मदद से झारखंड के बोकारो और हजारीबाग जिले के कैमरून में 19 मजदूरों के बकाया वेतन और वतन वापसी को लेकर संबंधित कंपनी व मजदूरों के बीच सफल वार्ता हुई और बकाया वेतन का भुगतान के साथ वतन वापसी का भी रास्ता साफ हो गया है।उक्त खबर की सूचना पर प्रवासी मजदूरों के परिवार में खुशी की लहर देखी जा रही है।इस कार्य के लिए परिजनों ने सरकार के साथ ही साथ सभी मिडिया और प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली के प्रति आभार जताया है।बताते चलें कि हजारीबाग और बोकारो के 19 मजदूर काम करने कैमरून गये थे।ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड कंपनी में काम करने के दौरान 11 मजदूरों को चार महीने और 8 मजदूरों को दो महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा था, इस वजह से इन सभी को खाने पीने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद सभी मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर वतन वापसी की गुहार लगाई थी।इसके बाद सरकार ने सक्रियता दिखाते हुए सभी मजदूरों की वतन वापसी कराई। *वापसी करने वाले 17 मजदूरों में ये हैं,* *हजारीबाग (विष्णुगढ़)* आघनू सोरेन( भेलवारा) अशोक सोरेन( खरकी) चेतलाल सोरेन ( खरकी) महेश मरांडी ( खरकी) रामजी मरांडी ( खरकी) लालचंद मुर्मू ( खरकी) बुधन मुर्मू (नरकी) जिबलाल मांझी (चानो) *हजारीबाग (टाटीझरिया)* छोटन बासके( टाटीझरिया) राजेंद्र किस्कू( टाटीझरिया) *बोकारो (गोमिया)* प्रेम टुडू ( चिलगो) सिबोन टुडू (चिलगो) सोमर बेसरा( करी खुर्द) पुराण टुडू( करी खुर्द) रामजी हांसदा (बडकी सिधाबारा) विरवा हांसदा ( बडकी सिधाबारा) महेन्द्र हांसदा(बडकी सिधाबारा) शामिल हैं। जबकि हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ पर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकी के फूलचंद मुर्मू और बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के पोखरिया के बब्लू सोरेन की 26 अगस्त को वतन वापसी होगी।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Aug 22, 2025 12:30:23
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली.... - डीडीयू जंक्शन पर पहुंची 03621 गया दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन - गया जंक्शन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने ट्रेन का किया शुभारंभ - अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पहुंचने पर भाजपा विधायक और रेल अधिकारियों ने किया स्वागत - डीडीयू जंक्शन पर मुगलसराय बिजली विधायक रमेश जायसवाल ने दिखाई हरी झंडी - भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने कहा, जनपद सहित पूर्वांचल के विभिन्न जनपद के लोगों को होगा लाभ - अमृत काल में अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सौगात देने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद - चौथी अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिली जनपद को, दिल्ली के लिए यात्रा करने वालों लोगों को मिलेगा लाभ. Byte : रमेश जायसवाल, भाजपा विधायक, मुगलसराय चंदौली.
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 22, 2025 12:30:15
Agra, Uttar Pradesh:
22 अगस्त आगरा स्लग अटल पुरम आगरा विकास प्राधिकरण की नई टाउनशिप अटल पुरम को लेकर लोगों में उत्साह,लगातार प्राधिकरण के ऑफिस में बढ़ रही भीड़,भूखंड संख्या से ज्यादा आ चुके अब तक आवेदन, लोकेशन आगरा रिपोर्ट कपिल अग्रवाल प्राधिकरण की प्रतीक्षारत अटल टाउनशिप की 5 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉन्च कर आगरा वासियों को नई सौगात दी,करीब 36 साल बाद प्राधिकरण ने 138 हेक्टेयर में फैली इस टाउनशिप की 8 अगस्त से ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी जिसके बाद से लगातार लोगों की रुचि अपने घर के सपने को साकार करने में देखी जा रही है,अटल पुरम टाउनशिप में कुल 1430 प्लॉट्स है जिसने सभी वर्गों के साथ आरक्षण का भी पूरा ध्यान रखा गया है,सर्वे टीम ने लोगों की सहूलियत के हिसाब से 40 मीटर से लेकर 500 मीटर तक के भूखंड शामिल किए गए है,जिसमें कमर्शियल प्लॉट्स से लेकर ग्रुप हाउसिंग और कन्वेशन हाल तक शामिल है टाउनशिप को लेकर जी मीडिया से बात करते हुए प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अरुण मौली ने बताया कि पहले फेज में कुल 322 भूखंडों की बुकिंग शुरू हुई है अभी 15 दिन ही हुए है और भूखंडों से ज्यादा आवेदन आ चुके है जबकि ये बुकिंग अभी 8 सितंबर तक खुली है उन्होंने ये भी बताया कि प्राधिकरण में एक फैसिलिटी सेंटर भी बनाया गया है जहां हर रोज 150 से 200 लोग टाउनशिप की जानकारी लेने आ रहे है,जहां हमारी टीम उनके हर सवाल और जानकारी को साझा कर रहे है बाइट अरुण मौली/उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण
0
comment0
Report
Aug 22, 2025 12:25:23
Gonda, Uttar Pradesh:
कजरीतीज जलाभिषेक के दृष्टिगत पृथ्वीनाथ मंदिर पर चल रही तैयारियों का निरीक्षण के संबंध में जिलाधिकारी महोदया, की बाइट।
2
comment0
Report
ANAJAY NATH
Aug 22, 2025 12:18:36
Sambalpur, Odisha:
(FIRST PTC) ଆୟୁର୍ବେଦ ଔଷଧ ରେ ଭରପୁର ବରଗଡ଼ ଜିଲ୍ଲା ପାଇକମାଲ ଅନ୍ତର୍ଗତ ଗନ୍ଧମାର୍ଦନ ପର୍ବତ| ଅନେକ ଔଷଧୀୟ ବୃକ୍ଷରେ ଭରପୁର ଏହି ଜଙ୍ଗଲ|ଏହି ପର୍ବତ ର ଔଷଧୀୟ ବୃକ୍ଷ ଉପରେ ନିର୍ଭର କରି ଅନେକ ବଇଦ ବିଭିନ୍ନ ପ୍ରକାରର ଔଷଧ ତିଆରି କରୁଛନ୍ତି| ଯାହା କି ଅନେକ ରୋଗ ର ଉପଶମ ମଧ୍ୟ ହେଉଛି | କୁହାଯାଏ ପଦମପୁର ର ରଜା ରୋଗ ରେ ପୀଡିତ ଥିଲେ| କୌଣସି ଉପାୟରେ ସୁସ୍ଥ ହେଉନଥିଲେ|ଏହି ଅଂଚଳ ର ଜଣେ ବଇଦ ଗନ୍ଧମାର୍ଦନ ପର୍ବତ ରୁ ଔଷଧ ସଂଗ୍ରହ ସହ ତିଆରି କରି ତାଙ୍କୁ ସୁସ୍ଥ କରିଥିଲେ| ରଜା ସୁସ୍ଥ ହେବା ପରେ ଉପହାର ସ୍ୱରୂପ ତାଂକୁ ପାଇକ ମାଲ ରୁ ଚାରି କିଲୋମିଟର ଦୂର ରେ ଗୋଟିଏ ଗାଁ ଦେଇଥିଲେ|ସେହି ଗ୍ରାମ ର ନାଁ ବଇଦ ପାଲି ଦେଇଥିଲେ|ଆଜି ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ସେଇ ଗାଁ ସେ ଦିନର ମୁକ ସାକ୍ଷୀ ଭାବରେ ଦଣ୍ଡାୟମାନ| ଏହି ପର୍ବତ ରେ ଅନେକ ଔଷଧୀୟ ବୃକ୍ଷ ରହିଥିବା କାରଣରୁ ଏଇଠି ନୃସିଂହନାଥ ଆୟୁର୍ବେଦିକ ମହାବିଦ୍ୟାଳୟ ଓ ଗବେଷଣାଗାର ରହିଛି| ଏହା ଦ୍ୱାରା ନୁଆଁ ନୁଆଁ ଆୟୁର୍ବେଦ ଔଷଧ ସହ ଔଷଧୀୟ ବୃକ୍ଷ ର ପରୀକ୍ଷା କରାଯାଉଛି| ସ୍ଥାନୀୟ ବଇଦ ମାନେ ମଧ୍ୟ ଏହି ପର୍ବତ ରୁ ଜଡି buti ସଂଗ୍ରହ କରି ଆୟୁର୍ବେଦିକ ଔଷଧ ତିଆରି କରୁଛନ୍ତି|ଯତଦ୍ୱାରା ନିଜେ ଅନେକ ରୋଗୀ ଙ୍କୁ ମଧ୍ୟ ଠିକ କରୁଛନ୍ତି| Byte - ବିକ୍ରମ ସରାଫ,କବିରାଜ, ମୀଠୀପାଲି, Byte - ତେଜରାଜ ସିଂ,କବିରାଜ, Byte - ପରମେଶ୍ୱର ପ୍ରଧାନ,କବିରାଜ Byte - ଡାକ୍ତର ନଳିନୀ ଦାସ, ଭାରପ୍ରାପ୍ତ, ପ୍ରିନସିପାଲ (END PTC)
4
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Aug 22, 2025 12:18:12
Jhabua, Madhya Pradesh:
झाबुआ शहर के राधाकृष्ण कालोनी में रहने वाला बुजुर्ग 21/7/2025 बल्फ लगाते समय गिर गया और उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जिसकी मौत हो गई थी...जिसकी सूचना अस्पताल से पुलिस को दी गई थी मृतक की मौत के बाद मृतक का पीएम करवाया गया पीएम रिपोर्ट से पता चला कि मृतक को चोट के निशान है इस मामले को गंभीरता से लेते हुवे जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस ने तथ्य खंगालना शुरू किए तो पता चला कि मृतक का बेटा उसके पिता से काफी नाराज था तथा रात्रि में 1बजे उसके पिता के सिर पर हथौड़ी से वार कर दिया और उसकी हत्या कर दी पुलिस द्वारा सख्ती से पूछने पर मृतक के बेटे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त औजार जप्त कर लिए , पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया और उसे वहां से जेल भेज दिया .... आर्थिक तंगी के कारण की हत्या पुलिस के अनुसार युवक आर्थिक तंगी से परेशान था वह मकान बेचना चाह रहा था जिसे उसके पिताजी बेचने नहीं दे रहे थे...युवक का आरोप हे कि मेरे पिताजी मुझे पैसे भी खर्च के लिए नहीं देते थे....जिसके कारण पुत्र ने पिता की जान लेली बाइट 01। आर सी भास्करे थाना कोतवाली झाबुआ
4
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Aug 22, 2025 12:18:04
Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल में अवैध डेयरियों पर निगम की बड़ी कार्रवाई, सदर बाजार से 4 पशु जब्त,डेयरी संचालक ने कहा कोर्ट के निगम को नोटिस के बाबजूद निगम की यह धक्काशाही ,कई डायरिया को सील किया गया। करनाल में अवैध डेयरियों पर नगर निगम की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को निगम की टीम ने सदर बाजार इलाके में छापेमारी करते हुए एक डेयरी को सील कर 4 पशुओं को जब्त कर लिया। इस दौरान डेयरी संचालक मौके से ताला लगाकर फरार हो गया। निगम टीम ने ताला तोड़कर कार्रवाई पूरी की और पकड़े गए पशुओं को टैगिंग के बाद फूसगढ़ स्थित गौशाला में भेज दिया। निगम का सख्त रुख: उप नगर आयुक्त अभय सिंह ने बताया कि डेयरी संचालकों को कई बार नोटिस जारी किए गए थे और उन्हें पिंगली डेयरी कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट होने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन बार-बार चेतावनी के बावजूद अनदेखी की गई। उन्होंने साफ कहा कि अब जो भी डेयरी निर्धारित स्थल पर शिफ्ट नहीं होगी, उसकी डेयरी सील होगी और पशु जब्त किए जाएंगे। डेयरी शिफ्टिंग के लिए निगम की सुविधाएं: नगर निगम ने पिंगली डेयरी कॉम्प्लेक्स में डेयरी संचालकों के लिए तमाम सुविधाएं मुहैया करवाई हैं: बिजली और पानी के कनेक्शन सड़कों का निर्माण स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था फाउंडेशन हेतु 3 फुट मिट्टी की मुफ्त भरपाई अब तक करीब 35 डेयरियां कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट हो चुकी हैं, जबकि 80 डेयरियों का निर्माण कार्य जारी है। संचालक का आरोप—“निगम की धक्काशाही”: वहीं डेयरी संचालक नवीन कुमार ने निगम पर धक्काशाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि वे अपनी पत्नी का इलाज कराने अस्पताल गए हुए थे, तभी निगम टीम ने बिना सूचना दिए उनकी डेयरी सील कर दी और 4 पशुओं को जब्त कर लिया। नवीन कुमार का दावा है कि कोर्ट ने भी नगर निगम को नोटिस दिया है और उन्हें पिंगली चौक पर 602 गज का प्लॉट दिया गया है। उन्होंने निगम से 500 गज का प्लॉट मांगा था, जिसके लिए 3 लाख रुपये का डीडी भी जमा करवा चुके हैं। निगम की चेतावनी: नगर निगम अधिकारियों ने दो टूक कहा है कि यह कार्रवाई शहर में स्वच्छता और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए की जा रही है। चेतावनी दी गई है कि नियम तोड़ने वाली हर अवैध डेयरी पर इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाइट्स: अभय सिंह, उप नगर आयुक्त नवीन कुमार, डेयरी संचालक
2
comment0
Report
KSKamal Solanki
Aug 22, 2025 12:17:54
Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग: भारी पुलिसबल की तैनाती में नमाज.....इमामबाड़ा पर PWD के कब्जे के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा स्थान: धार / मध्यप्रदेश एंकर: धार के हटवाड़ा स्थित इमामबाड़ा पर मंगलवार रात प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय के आदेश के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने इमामबाड़ा भवन पर कब्ज़ा ले लिया। मौके पर आदेश चस्पा किया गया, जिसमें स्पष्ट लिखा है कि यह भवन पीडब्ल्यूडी की संपत्ति है। वही इस मामले कों लेकर मुस्लिम समाज की और सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी लगाई गई थी SC ने मुस्लिम समाज धार की याचिका पर सुनवाई से इंकार किया। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को प्रशासन के आदेश के खिलाफ स्थानीय ऑथरिटी के पास आवेदन देने को कहा है। स्थानीय अपीलेट ऑथरिटी इस मामले में सबूतों को देखते हुए अपील पर फैसला लेगी...... वीओ: धार एसडीएम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश के पालन में ताजिया कमेटी के सदर अनवर खान, मोहम्मद सिद्दीकी सहित सभी संबंधित व्यक्तियों को नोटिस दिया था। आदेश के मुताबिक, दो सप्ताह के भीतर परिसर खाली करने का निर्देश दिया गया था। नोटिस की तामील इमामबाड़ा के दरवाजे पर चस्पा की गई थी। समयसीमा खत्म होने के बाद मंगलवार देर रात प्रशासन ने भवन को कब्ज़े में लिया। पूर्व आदेश में स्पष्ट किया गया था कि इमामबाड़ा भवन मध्यप्रदेश शासन के पीडब्ल्यूडी विभाग की संपत्ति है। ताजिया कमेटी लंबे समय से इसे किरायेदार की हैसियत से उपयोग कर रही थी, लेकिन किराया नियमित रूप से जमा नहीं किया गया। इस कारण यह अनधिकृत कब्ज़ा माना गया। कब्ज़ा लेने की पूरी प्रक्रिया के दौरान वैधानिक कार्रवाई की गई। सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने मौके पर और पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात रखा। आज शुक्रवार था लिहाजा शहर में जुम्मे की नमाज अदा की गई जिसके मद्देनज़र शहरभर में भारी पुलिसबल तैनात किया गया.....धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया "इमामबाड़ा को लेकर हाईकोर्ट में पिटीशन लगी थी। कमिश्नर स्तर पर अपील भी हुई थी, जो निरस्त कर दी गई। आदेशों के आलोक में एसडीओ रेवेन्यू ने इमामबाड़ा को पीडब्ल्यूडी की संपत्ति माना।पूरी कार्रवाई में कानून का पालन किया गया और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। शहर में शांति है आज जुम्मे की नमाज भी शांतिपूर्ण तरीक़े से अदा की गई शहरभर में चप्पे चप्पे पर पुलिसबल तैनात है.... बाइट मनोज कुमार सिंह एसपी धार धार की भोजशाला में नमाज अदा करने के बाद शहर काजी वाकर सादिक ने कहा हम पिछले 750 वर्षो से यंहा नमाज अदा करने के लिए आ रहे हैं हमने बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज अदा की कहीं किसी प्रकार का कोई टेंस नहीं है यहां की हिंदू मुस्लिम जनता एक है.... इमामबाड़ा को हिंदू मुसलमान का प्रश्न नहीं है pwd जो बोलता है कि हमारा भवन है वहां मुस्लिम कम्युनिटी जब से इसका निर्माण हुआ तब से वहां ताजिए बना रही है अपनी रीति रिवाज पूरे कर रही है तो इसके हिसाब से 1991 स्पेशल परविजन एक्ट लगता है.... और इसमें एक आदेश आ चुका है जो सब में कॉम्पेंसिव है और सब में लागू होता है और इसमें किसी ने कोई आदेश दिया होगा तो यकीनन वह कोर्ट आफ कंटेंप्ट होगा..... शहर काजी ने कहा कि हम हिंदू मुस्लिम सांस्कृतिक एकता मंच हमारे यहां जो बहन बेटी बच्चियों जिनकी शादी होती है और जो छोटी-मोटी बातों में आकर घरों में बैठ जाती है हम उनका बैठकर समझौता करवाते हैं काउंसलिंग करते हैं... तो हम एक मंच यह भी बनाने वाले हैं जो सभी धर्म का रहेगा जिसमें चाहे हिंदू मुस्लिम सिख इसाई किसी भी धर्म की बहन बेटियां घर पर आकर बैठ गई हो उनके लिखित में शिकायत लेकर काउंसलिंग करवाएंगे..... अंत में कहां की सभी से निवेदन है कि विषय बहुत सारे हैं अगर किसी के पास कोई काम नहीं है तो मेहनत मजदूरी करें फालतू में हिंदू मुसलमान का मामला बनाने की कोशिश ना करें बाइट :- वकार सादिक शहर काजी धार
2
comment0
Report
SBShowket Beigh
Aug 22, 2025 12:17:46
Srinagar, :
Kanzalwan Villagers in Gurez Travel 4 Kilometers for Rations Despite Having a Local Store Gurez:- Despite the presence of a ration store in Kanzalwan village of Gurez valley in North Kashmiri's Bandipora district, residents are still forced to travel nearly four kilometers to collect their essential food supplies. Speaking to the media, local residents expressed their frustration, revealing that although a new ration store was constructed several years ago, it remains non-functional. The reason, they said, lies in an ongoing and unresolved dispute between the landowner and the government. This deadlock has left the store closed and useless, forcing villagers—many of whom are elderly or without transportation—to endure the long walk to the nearest functional store. The residents are now urging authorities to intervene. They have made a collective appeal to Chief Minister Omar Abdullah, the Deputy Commissioner of Bandipora, the MLA of Gurez, the SDM of Gurez, and the Tehsildar of Gurez, demanding a prompt resolution to the issue. The villagers hope that the matter will be addressed urgently to prevent further inconvenience and suffering in the days to come.
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Aug 22, 2025 12:17:41
Srinagar, :
*Bring Facts in Public Domain, Not Much Known Despite Govt Ordering Enquiry* *MMU Forms 7-Member Committee of Jurists; Need for Transparency, Local Slaughterhouses & Strong Halal Mechanism : Mirwaiz* Srinagar, August 22, 2025: While addressing the Friday congregation ar Jama Masjid Srinagar today, Mirwaiz-e-Kashmir Dr. Moulvi Muhammad Umar Farooq expressed deep concern over the rotten meat scandal that has shaken people’s trust and created widespread anxiety for the past more than two weeks. Mirwaiz said that despite assurances in media by authorities regarding thorough investigation into this serious matter, not much is known about it’s follow up - which are the people behind it , for how long has it been going on , have any arrests been made? All this needs to be put in public domain, to address people’s concern and anxiety with regard to this matter . Mirwaiz said once that is done it is imperative that a foolproof mechanism is put in place to ensure such incidents never recur. “There should be no leniency whatsoever with those involved in this heinous act that puts people’s health and lives at grave risk,” he emphasized. He stressed that Kashmir needs its own regulated slaughterhouses where proper hygiene, Islamic guidelines, and food safety measures are strictly observed. Both the government and the business community must gear up to establish these facilities, as the people cannot blindly trust what comes from outside without scrutiny. Mirwaiz further said that the Muttahida Majlis-e-Ulama (MMU), in its meeting yesterday, has constituted a 7-member committee comprising jurists from all schools of thought to deliberate on the issue. He added that MMU already has a Halal Certification Board, which will now be expanded and strengthened to ensure compliance with Islamic standards. “MMU is fully willing to cooperate with the government in this matter to preserve the Islamic character of halal food and to safeguard the health and trust of our people,” Mirwaiz reiterated.
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 22, 2025 12:17:37
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9794859773 भीलवाड़ा। डीजीजीआई जयपुर और उदयपुर की कार्रवाई रत्नाकर ग्रुप पर दूसरे दिन भी जारी रही। शुक्रवार को कंपनी के कर्मचारी और अधिकारियों से पूछताछ की गई। अब तक की पूछताछ में रत्नाकर इस्पात इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शंकरलाल चौधरी के घर, कॉर्पोरेट ऑफिस और दो फैक्ट्रियों पर दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच में पचास करोड़ रुपए से अधिक की टैक्स चोरी सामने आई है। हालांकि विभागीय टीमों ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है सूत्रों के हवाले से यह जानकारी भी सामने आई है कि दूसरे दिन की जांच में 30 से ज्यादा अधिकारी ग्रुप से जुड़े दो दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ में जुटे हुए हैं। शंकरलाल के साथ ही अन्य डायरेक्टर प्रेम देवी जाट, गीता देवी जाट, राहुल चौधरी की भूमिका पर भी डीजीजीआई गहनता से जांच कर रही है। डीजीजीआई की जांच में सामने आया कि प्रदेश स्तर पर 7 फर्में स्क्रेप के लाखों टन की आवाजाही करती है। इस आवाजाही को फर्जी चालान, बिल्टी और ई वे बिल बनाकर अंजाम दिया जाता था। भीलवाड़ा की अन्य फर्में भी इस काम में जुड़ी हुई थी। पिछले दिनों डीजीजीआई ने 706 करोड़ रुपए की कर चोरी का खुलासा किया था। कुख्यात महावीर ट्रेडिंग कंपनी द्वारा टैक्स चोरी का यह सिंडिकेट चलाया जा रहा था। जिसमें सात लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी। इन्हीं से पूछताछ और दस्तावेज की गहनता से जांच के बाद रत्नाकर ग्रुप और उसके डायरेक्टर शंकरलाल चौधरी का नाम सामने आया है। इसके बाद डीजीजीआई ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 22, 2025 12:17:30
Ganderbal, :
A residential house was partially damaged in a fire incident at Bunpora Dangerpora Sopore in North Kashmir. The house belonging to Mohd Shafi Parra, son of Abdul Jabbar Parra, caught fire reportedly due to a short circuit, as per initial reports. Fire and Emergency Service Sopore teams, along with the Department Officer Warpora and local volunteers of Dangerpora, immediately swung into action to douse the flames and prevent the fire from spreading to nearby houses. Naib Tehsildar Duroo Sopore, Ab Rasheed Sofi, also reached the spot to oversee rescue efforts. Officials said the situation was brought under control after timely intervention, though the house suffered partial damage.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top