Back
भिंड में सत्ता और प्रशासन के बीच संघर्ष: विधायक ने लिखा पत्र!
PSPradeep Sharma
Aug 28, 2025 11:19:49
Bhind, Madhya Pradesh
हेडर-सत्ता बनाम प्रशासन की लड़ाई ने फिर पकड़ा तूल, विधायक नरेंद्र कुशवाहा ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर को विशेष अधिकार हनन की कार्रवाई के लिए लिखा पत्र, राजस्व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, मुख्यमंत्री के नाम विधायक पर विधि संगत कार्रवाई के लिए एडीएम को दिया ज्ञापन।
एंकर- कलेक्टर बनाम विधायक विवाद भिंड में अब थमने का नाम नहीं दे रहा है, एक और जहां राजस्व अधिकारियों ने लामवंद होकर भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा कलेक्टर से की गई अभद्रता के खिलाफ एडीएम को ज्ञापन दिया और काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है साथ ही आवश्यक कार्यो को छोड़कर काम बंद कर दिया है, तो वहीं जिले के कई तहसील कार्यालय में ताला डालकर हड़ताल की गई है, तो दूसरी ओर सदर विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी करने का आग्रह किया गया है, विधायक का आरोप है कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव जिले में खाद समस्या तो सुलझा नहीं पा रहे है, खाद्य संकट को रेत की ओर मोड़कर रेत चोरी का मेरे ऊपर आरोप लगाकर मेरी सभी धूमल करने का प्रयास कर विधायक की गरिमा को सोची समझी रणनीति के तहत खत्म करने का कार्य कर रहे हैं,बहीं प्रेस वार्ता में विधायक ने कलेक्टर पर कई आरोप लगाए,बता दें भिंड जिले में गहराये खाद् संकट की चलते सदर विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा किसानों के साथ कलेक्टर बंगले पर पहुंचे थे जहां पर उनकी कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के साथ गंभीर हॉट टॉक हुई थी जिसमें कलेक्टर ने विधायक को उंगली दिखाते हुये औकात में रहने की धमकी देते हुए रेत चोरी नहीं होने देने की नसीहत विधायक को दी थी जिस पर भड़कते हुए विधायक ने कलेक्टर से गाली गलौज करते हुए करने के लिए मुक्का तान लिया था, बालाजी विधायक और कलेक्टर के सुरक्षा गार्डो ने बीच बाजार करवा दिया था जिसके उपरांत भिंड विधायक कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे, प्रभारी मंत्री और मुख्यमंत्री के समझा इसके बाद धरना समाप्त हुआ था, लेकिन एक बार फिर सत्ता बनाम प्रशासन की लड़ाई तूल पकड़ती हुआ नजर आ रही है, इस समूचे घटनाक्रम में मुख्य समस्या खाद् संकट तो जस का तस हैं, प्रशासन बना सत्ता की लड़ाई अब खाद से आगे निकल कर रेत पर जा पहुंची है।
बाइट-1- नरेंद्र सिंह कुशवाहा भाजपा विधायक भिंड।
प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
CRCHANDAN RAI
FollowAug 28, 2025 18:00:55Barh, Bihar:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी की अभद्र टिप्पणी पर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने करारा जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने अपने संस्कार और संस्कृति का परिचय दिया है। ऐसे लोग समाज के आइकॉन नहीं हो सकते हैं। ये सनातन के संस्कार से काफी दूर जा चुके हैं। सभ्य समाज में इस तरह की भाषा स्वीकार नहीं की जाएगी और बिहार की जनता इसका करारा जवाब देगी। उनकी भाषा माफी लायक नहीं है और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह उनकी हताशा और निराशा का प्रदर्शन है। यह सामाजिक ताना-बाना को तोड़कर उन्माद पैदा करना चाहते हैं। यह राजद और कांग्रेस की अराजकता की पुनर्वापसी का संकेत है।
बाइट विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 28, 2025 17:46:20Dholpur, Rajasthan:
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कहा हर मनुष्य के जीवन में वनवास आता है उन्होंने कहा वनवास आता है तो जाता भी है
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे धौलपुर प्रवास पर हैं। धौलपुर प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राजनिवास पैलेस से परशुराम धर्मशाला पहुंचीं। जहां उन्होंने धर्मशाला में चल रही राम कथा में पहुंचकर संत मुरलीधर महाराज का आशीर्वाद लिया। 21 अगस्त से परशुराम धर्मशाला में श्रीराम कथा का आयोजन चल रहा है।
संत मुरलीधर महाराज द्वारा राम कथा का वाचन किया जा रहा है। वसुंधरा राजे ने भी राम कथा का श्रवण किया। परशुराम धर्मशाला में आयोजित इस कथा में श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखी जा रही है। राजे ने भी श्रद्धालुओं के साथ कथा श्रवण में भाग लिया।
राजे ने कहा धौलपुर उनका परिवार:
राम कथा सुनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कथा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धौलपुर के लोग उनका परिवार हैं। राजस्थान में उन्होंने हर जगह लोगों को संबोधित किया है लेकिन धौलपुर के लोगों में उनका स्थान एक बहू के तौर पर हैं। राजे ने कहा कि आज उन्होंने अपने परिवार के साथ श्री राम कथा का श्रवण किया हैं।
राजे ने कहा कि आजकल की दुनिया बड़ी अजीब हैं। जिसको अपना समझा हैं। वह पराया हो जाता हैं। उन्होंने कहा कि परिवार में सभी की अलग-अलग ड्यूटी होती हैं। बेटी को अलग काम करना पड़ता हैं। मां को अलग काम करना पड़ता है और बहू को अलग काम करना पड़ता हैं
राजे कहा हर व्यक्ति के जीवन में आता वनवास:
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री राम कथा की तरह हर व्यक्ति के जीवन में वनवास आता हैं। जिसे काटने के बाद उसकी वनवास से वापसी होती हैं।
स्पीच : वसुंधरा राजे पूर्व मुख्यमंत्री
4
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 28, 2025 17:45:38Delhi, Delhi:
*विजयनगरम आईएसआईएस साजिश केस में NIA की बड़ी कार्रवाई.. एक और आरोपी गिरफ्तार*
*गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अरिफ हुसैन उर्फ अबु तालिब है, जो बिहार का रहने वाला है।*
*सूत्रों के मुताबिक, अरिफ को एनआईए की टीम ने दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से उस वक्त पकड़ा जब वह देश से भागने की कोशिश कर रहा था।*
*आरोपी को अब एनआईए की विशेष अदालत, विशाखापट्टनम में पेश किया जाएगा।*
*एनआईए की जांच में पता चला है कि अरिफ का संपर्क पहले से गिरफ्तार आरोपियों सिराज-उर-रहमान और सैयद समीर से था*
दोनों से पहले ही ऐसे रसायन बरामद हुए थे, जिनका इस्तेमाल आईईडी (Improvised Explosive Device) बनाने में होता है। जांच में यह भी सामने आया था कि यह गिरोह देश में आतंकी हमलों की साजिश रच रहा था।
एनआईए ने बताया कि अरिफ देश के अलग-अलग हिस्सों में जिहादी गतिविधियों के लिए अवैध हथियारों की सप्लाई में शामिल था।
1
Report
RRRakesh Ranjan
FollowAug 28, 2025 17:45:34Noida, Uttar Pradesh:
"चंदन केयर प्रिविलेज कार्ड - चंदन ग्रुप की नई हेल्थकेयर पेशकश
एक कार्ड, पूरे परिवार की संपूर्ण देखभाल
लखनऊः स्वास्थ्य उत्कृष्टता की अग्रणी संस्था, चंदन ग्रुप ने आज अपनी विशेष लॉयल्टी योजना चंदन केयर
प्रिविलेज कार्ड - का औपचारिक शुभारंभ किया। यह अभिनव पहल सभी स्वास्थ्य सेवाओं को एक ही सुविधाजनक
सदस्यता कार्ड के तहत एकजुट करने का लक्ष्य रखती है, जिससे पूरे परिवार को एक समग्र स्वास्थ्य समाधान मिल
सके।
लॉन्च कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेंश्री सुजीत पांडे (IPS, एडीजी लखनऊ) उपस्थित रहे। साथ ही विशिष्ट
अतिथि के रूप में श्री सूर्य पाल गंगवार (माननीय मुख्यमंत्री के सचिव)
, चंदन डायग्नॉस्टिक्स, चंदन मेडिकल सेंटर्स और चंदन फार्मेसी की सेवाएं एकीकृत की गई हैं, जिनकेतहत
कार्डधारकोंऔर उनके परिवारों को विशेष लाभ, छूट और प्राथमिकता सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
प्रमुख लाभ-
• पूरे परिवारके लिए निःशुल्क कार्ड
• सदस्यता लेते ही हर सदस्य के लिए एक मुफ्त हेल्थ चेकअप
• डॉक्टर परामर्श (OPD) पर 10% की छूट
• आपातकालीन और क्रिटिकल केयर सेवाओं पर 5% की छूट
•डायलिसिस, रेडियोथेरेपी और अन्य डे-केयर प्रक्रियाओं पर 5% की छूट
• फिजियोथेरेपी पर 10% की छूट
• हॉस्पिटल में भर्ती (IPD) के बिल पर 5% की छूट
• रोकथाम स्वास्थ्य जांच (Preventive Health Checkups)पर 70% तक की छूट
• डायग्नॉस्टिक सेवाओं पर 10% की छूट
• चंदन 24x7 ऐप और व्हाट्सऐप के माध्यम से रिपोर्टकी आसान उपलब्धता
• दवाओं पर 11% तककी छूट
• 2 घंटे के भीतर मुफ्त दवा होम डिलीवरी
विशिष्टअतिथियोंकी विशेष टिप्पणियाँ -
श्री सुजीत पांडे, IPS, एडीजी लखनऊ (मुख्य अतिथि):
" यह चंदन ग्रुप की एक प्रशंसनीय पहल है, जो हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्णस्वास्थ्य सेवा पहुंचानेका प्रयास है।
श्री सूर्यपाल गंगवार, सचिव माननीय मुख्यमंत्री (विशिष्ट अतिथि):
"एक ऐसा कार्ड जो पूरे परिवार को समग्र स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करता है- यह वास्तव में एक प्रगतिशील कदम है।
डॉ. अमर सिंह, चेयरमैन, चंदन ग्रुपः
"हमारा उद्देश्यहै-नॉनस्टॉप केयर- ताकि हर व्यक्ति को हर चरण पर सुलभ,किफायती और गुणवत्तापूर्णस्वास्थ्य
सेवाप्राप्त होसके।"
4
Report
RRRakesh Ranjan
FollowAug 28, 2025 17:45:28Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "कांग्रेस के अघोषित स्थायी अध्यक्ष और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और INDI गठबंधन के नेताओं ने राजनीति के स्तर को इतना नीचे गिराने वाली भाषा का इस्तेमाल किया है कि इसके लिए बिहार की जनता के साथ साथ देश की जनता इन्हें माफ नहीं करेगी। मैं इसकी कड़े शब्दों में आलोचना करता हूं। ये प्रधानमंत्री मोदी का अपमान नहीं बल्कि देश के 140 करोड़ लोगों का अपमान है। इन लोगों के पास को योजना नहीं है, ये सिर्फ प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करना, चुनाव आयोग पर आरोप लगाने का काम करते रहते हैं। इन्हें देश की जनता से नाक रगड़ कर माफी मांगनी चाहिए... इनकी यात्रा फ्लॉप साबित हुई है इसलिए ये गाली गलौज पर उतर आए हैं।"
3
Report
ADAjay Dubey
FollowAug 28, 2025 17:45:21Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली ब्रेकिंग
सिंगरौली जिले के जेपी निगरी प्लांट मे बड़ा हादसा..
कन्वेयर वेल्ट मे फसने से मजदूर गंभीर रूप से घायल..
निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मजदूर की मौत...
मौत के बाद परिजनों ने निगरी प्लांट पहुंचकर किया चक्काजाम..
आक्रोशित मृतक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद..
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात...
सुग्रीव साकेत बताया जा रहा मृतक का नाम...
सुग्रीव साकेत निगरी जेपी प्लांट में करता था काम...
मरने से पहले मृतक ने बताया कैसे हादसे का हुआ शिकार...
सुग्रीव साकेत काम के दौरान अचानक कन्वेयर बेल्ट में फंस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई..
4
Report
RRRakesh Ranjan
FollowAug 28, 2025 17:45:11Noida, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ एयरपोर्ट पर डीआरआई की बड़ी कार्रवाई
इंटेलिजेंस इनपुट पर दो तस्कर गिरफ्तार
बैंकॉक से लखनऊ पहुंचे यात्रियों के पास से 24 करोड़ की ड्रग्स बरामद
23.935 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) जब्त
डीआरआई ने फ्लाइट नंबर IX 105 से पहुंचे दोनों यात्रियों को पकड़ा
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग्स तस्करी का बड़ा खुलासा
3
Report
ADAbhijeet Dave
FollowAug 28, 2025 17:45:05Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
नोट - चैनल के प्रस्तावित है नमन उनको कार्यक्रम के लिए अजमेर से crpf के असिस्टेंट कमानडेंट शहीद राजेश कपुरिया की av
एंकर - और अब बात मरुधरा के एक और वीर सपूत की... crpf के असिस्टेंट कमानडेंट रहते हुए एक दिसंबर 2014 छत्तीसगढ़ के सुकमा मे नक्सली हमले मे वीरगति को प्राप्त हुए राजेश कपूरिया की... Ex- आर्मीमेन राजेश कपुरिया का जन्म 01सितंबर 1977 को फतेहसरी तहसील नवलगढ़ जिला: झुंझुनूं मे हुआ था...प्रारंभिक शिक्षा फतेहसरी में उसके बाद मिलिट्री स्कूल अजमेर में पूर्ण की और CRPF मे 01 March 2003 को भर्ती हुए..कपुरिया ने एसपीजी मे सेवाएं देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह की सुरक्षा मे भी तैनात रहे... कपुरिया 01 दिसंबर 2014 को कसालपाड़ा जिला; सुकमा छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले मे शहीद हुए... वे अपने पीछे पत्नी सुमन देवी और दो पुत्रीयो पलक और वर्षा के साथ एक पुत्र हर्षित को छोड़ गए है जो उनके अधूरे सपने को पूरा करने मे जुटे है
3
Report
Puranpur, Uttar Pradesh:
पूरनपुर कोतवाली के कोतवाल सतेंद्र कुमार इन दिनों क्षेत्र में साइबर अपराधों को रोकने के लिए एक सराहनीय मुहिम चला रहे हैं। वे रात के समय गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और उन्हें साइबर ठगी से बचने के उपाय बता रहे हैं। कोतवाल ग्रामीणों को अनजान कॉल, लिंक या ओटीपी साझा करने से सावधान करते हुए बैंकिंग व निजी जानकारी की सुरक्षा के प्रति सजग रहने की सलाह देते हैं। वे बताते हैं कि साइबर अपराधी लगातार नई तरकीबों से लोगों को निशाना बनाते हैं, ऐसे में सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है।
3
Report
Laharpur, Uttar Pradesh:
लहरपुर नगर क्षेत्र के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ईलाज के बाद पैसा न देने पर मरीज को अस्पताल से निकाला गया बाहर, हालत गम्भीर जिला अस्पताल रेफर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दर्जिनपुरवा निवासी शमी पुत्र अब्दुल गनी 55 वर्ष को पेट मे दर्द होने पर उसके परिजनों के द्वारा पहले गांव के एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ईलाज करवाया, फिर उसके बाद ब्लाक के सामने सिमना हॉस्पिटल में मरीज को दोपहर लगभग 3 बजे भर्ती कराया गया जहां अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों के द्वारा मरीज की जांच कराई गई। अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने।
4
Report
Puranpur, Uttar Pradesh:
पूरनपुर तहसील में अनावासीय एवं आवासीय भवनों के ध्वस्तीकरण को लेकर नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई। अधिकारियों ने बताया कि पुराने बने आवास से लेकर कोतवाली रोड तक स्थित सभी भवनों का ध्वस्तीकरण नियमानुसार किया जाएगा। नीलामी में कुल 104 प्रतिभागियों ने 20-20 हजार रुपये की सिक्योरिटी राशि जमा कर हिस्सा लिया। प्रशासन द्वारा निर्धारित सरकारी दर 12 लाख 60 हजार रुपये रखी गई थी, जिस पर 18 प्रतिशत जीएसटी अलग है।बोली की शुरुआत 13 लाख रुपये से शुरू की गई और सर्वाधिक बोली 21 लगी
6
Report
RRRaju Raj
FollowAug 28, 2025 17:31:09Noida, Uttar Pradesh:
REP/ RAJU RAJ
ZN_SMB_HINDU_BYTE_TU
REP/ RAJU RAJ DNA
ZN_SMB_RAJU_8PM_PTC_TU
2 PTC INPUT
5
Report
AMAnkit Mittal
FollowAug 28, 2025 17:31:03Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
DATE - 28.08.2025
संपत्ति के लिए करा दिया धर्म परिवर्तन
एंकर - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक सनसनी के मामला सामने आया है ।
जहाँ विशेष समुदाय के एक व्यक्ति ने अपने ही गांव के एम हिंदू समाज के व्यक्ति का संपत्ति के लालच में धर्म परिवर्तन कर दिया।
ये ही नहीं बताया ये भी जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति की खतना करवा कर उसकी चोटी तक कटवा डाली। जिसके बाद आरोपी ने किसी तरह पीड़ित व्यक्ति की सारी संपत्ति धीरे-धीरे अपने और अपने परिजनों के नाम करा ली, जिसके चलते पीड़ित व्यक्ति को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने कानून का दरवाजा खटखटाया।
दरसअल मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के किनौनी गांव का है जहां के निवासी नरेंद्र शर्मा ने थाने में लिखित शिकायती पत्र देते हुए यह आरोप लगाया था कि उसके गांव के ही यामीन नाम के एक व्यक्ति ने उसे बहला फुसलाकर नशा करा कर उसकी सारी जमीन जायदाद अपने और अपने परिजनों के नाम करवा ली है आरोप यह भी था कि इस दौरान यामीन ने नरेंद्र की खतना करवाकर उसका चोटा कटवाते हुए धर्म परिवर्तन भी कराया था।
संपत्ति के लालच में धर्म परिवर्तन के आरोप की शिकायत पर पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और आनन फानन मैं पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए गुरुवार को इस मामले के मुख्य आरोपी यामीन सहित गुलज़ार ,इकराम ,हाफ़िज़ , नई मुर्शिद और यामीन के नाबालिक बेटे हो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आलाधिकारियों की माने तो पुलिस गिरफ्तार में आये इस मामले के मुख्य आरोपी यामीन ने पूछताछ के दौरान यह स्वीकार किया है कि उसने पीड़ित नरेंद्र शर्मा की जायदाद हड़पने के लिए उसका धर्म परिवर्तन कराया था।
बरहाल इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए जहां एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर में एक किनौनी गांव पड़ता है जिसमें एक नरेंद्र शर्मा नाम के व्यक्ति ने और गांव के सम्मान व्यक्ति द्वारा पुलिस को कंप्लेंन की जाती है तो उसमें सी ओ बुढ़ाना एस पी आर ए शाहपुर थाना प्रभारी की पूरी टीम इसमें लगती है जांच में पाया जाता है कि इस तरह धर्म परिवर्तन करने का किया जा रहा था उसी क्रम में एक व्यक्ति नरेंद्र शर्मा का खतना भी किया गया था तथा उनकी सारी जमीन को बहला फुसला करके नशा कर करके नामांतरण अपनी पत्नी के नाम करा लिया था तथा यामीन नाम का व्यक्ति मुख्य अभियुक्त यामीन से जब पूछताछ की जाती है तो उसने अपना जुर्म स्वीकार भी किया है पूरा तथा उसने अपनी बीवी के नाम पर पौन बीघा नामांतरण कर लिया है साथ ही साथ जो दो बीघा जमीन थी उसको बेच करके प्लाटिंग का कुछ अपने रिश्तेदार को दिया साथ ही साथ एक अर्टिगा गाड़ी खरीदी एक ट्रैक्टर खरीदा उससे तथा इस प्रकार से तमाम चीज जो है अपने रिश्तेदारों के नाम पर इसमें एक हाफिज शाहनवाज नाम के व्यक्ति को उसका इसने घटनाक्रम में इस्तेमाल किया तथा नाई मूसली का इस्तेमाल किया साथ ही साथ जो इसका साला है उसका इस्तेमाल किया और गुलजार अपने भाई के नाम पर तमाम चीजे नामांतरण की और 100 गज प्लॉट भी इसके नाम किया इस प्रकार से गंभीर मामला मुजफ्फरनगर में पकड़ा गया है 6 लोग गिरफ्तार किए गए हैं यामीन, गुलजार, इकराम हाफिज, शाहनवाज ,नई मुरसिर तथा एक बालपचारिक जो इनका बेटा है यामीन का जो गिरफ्तार किया गया है जो घटना कराने में सहयोग कर रहा था इस प्रकार से इस प्रकार से 6 लोग गिरफ्तार किए गए हैं इसमें 248 /25 के तहत 61, 125, 118 ,119 ,318, 351 327 , 109 जो हत्या का प्रयास का मुकदमा होता है तथा धर्म परिवर्तन का जो प्रसिद्ध नियम है 2021 का तथा जो अभियोग धारा है 3/5 एक जिसमें आजीवन कारावास की सजा है यह अभियोग दर्ज किया गया है इसमें जो प्रॉपर्टी इनके द्वारा अधिकृत की गई है उसमें 107 बीएनएस की रिपोर्ट प्रचलित की जा रही है बीएनएस की ताकि यह प्रॉपर्टी सीज की जा सके इसमें कठोरता कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है और साथ ही साथ ही अभी बता दो आपको की गैंगस्टर की कार्रवाई भी प्रचलन में लाई जा रही है ।
तो वही पीड़ित नरेंद्र शर्मा की माने तो मेरा नाम नरेंद्र कुमार सन ऑफ हरि शर्मा है मैं गांव किनौनी का निवासी हूं थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर है मेरे पास यामीन रहता है उसने मुझे बहला फुसलाकर कर मेरी जमीन अपनी पत्नी हफीजन के नाम कर ली पौन बीघा दो बीघा जमीन उसने मेरी बीकवा दी कि इसका क्या करेगा उसमें से एक मेरे पर ट्रैक्टर निकलवा लिया एक गाड़ी ट्रैक्टर अपने नाम कर लिया गाड़ी मेरे नाम थी वह अपने साले के नाम कराली उसके बाद मुझे खिला पीलाकर मेरा खतना कराया मेरा चोटा काट दिया मेरा जनेऊ काट दिया और बोले हाफिजी ने कहा कि हम तेरा निकाह कर देंगे तू मुसलमान बन जाओ उसने कुरान भी बड़ी मुझे नहीं पता उसने क्या पढ़ा मेरी समझ में तो कुछ आया नहीं उसके बाद एक दिन मुझे घर में दाब लिया था मैंने रुका उतरा मोहल्ले पड़ोसी आ गए जब मेरी जान बची मेरे पैसे जो थे सब उसने बर्बाद करा दिए मैं कल थाने पहुंचा वहां पर रिपोर्ट लिखाई उन्होंने सबको उठाकर जेल में डाल दिया मैं पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट हूं बहुत प्रसन्न हूं।
बाइट - संजय कुमार वर्मा ( एसएसपी - मुजफ्फरनगर )
बाइट - नरेंद्र शर्मा ( पीडीत व्यक्ति )
5
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 28, 2025 17:30:43Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam
रतलाम में गुरुवार को हरमाला रोड पर साढ़े तीन घंटे रोड ज़ाम रहा और धरना चलटा रहा, दरसल अशोक नगर निवासी शाहरुख को कुछ दिन पहले आवारा कुत्ते ने काट लिया था, इलाज के दौरान हालत बिगड़ी और अहमदाबाद से लौटते वक्त उसकी मौत हो गई। शाम को जब जनाज़ा कब्रिस्तान ले जाया जा रहा था, तभी परिजन और समाजजन हरमाला रोड पर जनाज़ा रखकर धरने पर बैठ गए। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवज़े और आवारा कुत्तों पर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस, राजस्व और नगर निगम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी। मुआवज़े पर सहमति बन गई, लेकिन लोगों की दूसरी मांग थी कि आवारा कुत्तों पर तुरंत कार्रवाई की जाए और अगर किसी जीवन दया या अन्य संगठन ने कार्रवाई रोकी तो उन पर गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज हो। लंबे समय तक समझाइश के बावजूद लोग एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। अंततः रात साढ़े आठ बजे नगर निगम की ओर से आगे की कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।
ये घटना फिर एक बार शहर में आवारा कुत्तों के आतंक और लापरवाही को उजागर करती है, जिससे लोगों की जान तक जा रही है।
बाइट - यशमीन बी ( समजाजन
बाइट - आरची हरित ( एसडीएम
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
3
Report
RSRAhul Sisodia
FollowAug 28, 2025 17:30:25Noida, Uttar Pradesh:
Anurag bhadoria, SP SpokespersonMritunjay Tiwari, RJD Spokesperson
oN MOHAN BHAGWAT
6
Report