Back
भद्रवाह में प्लास्टिक पर पूरी रोक, जानें जुर्माना और सजा!
RRRAJA REHBER JAMAL
Jul 25, 2025 05:06:06
Bhaderwah,
Spl Exclusive Story;Blanket ban on plastic and non-biodegradable waste in high altitude areas of JK's Bhaderwah
Rs 50,000 fine and 1 month imprisonment
Slug-2507ZS_BHD_PLASTIC_BAN_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Bhaderwah
Anchor:—In a major step towards environmental conservation, the Forest Department has officially imposed a blanket ban on carrying, littering, dumping, or burning of plastic and non-biodegradable waste in all forest areas under the jurisdiction of the Bhadarwah Forest Division to preserve the beauty of the area as it's becoming famous among visitors from across country.
The move aims to protect the region’s rich biodiversity and fragile ecosystems, which have increasingly come under threat from human-induced pollution and irresponsible waste disposal practices. The ban also includes any activity that may cause environmental degradation or pollution within forest boundaries.
Forest officials stated that violators of the order will face strict legal action under relevant sections of the Indian Forest Act, Environment Protection Act, and other applicable laws.
Divisional Forest Officer Bhaderwah, Devinder Kumar said that “this decision is crucial for preserving the ecological balance and natural beauty of our forests. Tourists and locals are urged to cooperate fully and support the department in maintaining a clean and green forest environment. "
Kumar added that “The Bhadarwah Forest Division is home to several endangered species and unique flora, making it imperative to curb any activity that could harm the ecosystem. The ban is expected to significantly reduce plastic pollution and promote sustainable practices among visitors and residents he further added that”The forests of Bhaderwah are among the most ecologically sensitive and biodiversity-rich regions of Jammu and Kashmir.
"In an effort to protect these pristine landscapes, the Forest Department has imposed a complete ban on the carrying, littering, dumping, burning, or disposal of plastic and non-biodegradable waste within all forest areas under the jurisdiction of the Bhaderwah Forest Division, " he added.
Devinder Kumar said that “Specifically, the carrying of single-use plastics, polythene bags, disposable cups/plates, plastic wrappers, PET bottles, and all other non-biodegradable plastic items into forest areas is strictly prohibited,” he added.
He said that furthermore, littering, dumping, or burning of any such material—especially in High altitude meadows including Jai Valley, Chinta Valley, Guldanda, Padri, and Bal Padri—is banned with immediate effect.Any violation of this order shall invite strict legal action, including a fine up to ₹50,000 and/or imprisonment of up to one month under Section 10 of the J&K Non-Biodegradable Material (Management, Handling and Disposal) Act, 2007, read with SRO 243 dated 05-08-2011.
"we appeal to all locals, tourists, and pilgrims to cooperate and act responsibly. This initiative is not only about legal enforcement but about protecting our environment and securing the ecological future of Bhaderwah for the generations to come.”said DFO Bhaderwah
Feed.
Shots
Byte of DFO Bhaderwah Devinder Kumar.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NGNakibUddin gazi
FollowJul 26, 2025 04:04:31Jalabaria, West Bengal:
ডায়মন হারবার হুগলি নদীতে এক গৃহবধূ সাপ দিয়ে আত্মহত্যার চেষ্টা, উদ্ধার করে হাসপাতালে ভর্তি করা হয়
260725ZG_DH_DIAMOND
নকিব উদ্দিন গাজী
ডায়মন্ডহারবার হুগলি নদীতে ঝাঁপ দিয়ে আত্মঘাতীর চেষ্টা এক গৃহবধূর।
নদী থেকে ওই গৃহবধূকে উদ্ধার করে ডায়মন্ডহারবার মেডিকেল কলেজ হাসপাতালে ভর্তি করে বিপর্যয় মোকাবিলা টিম ও দমকল কর্মীরা।
জানা যায়, হুগলি নদীতে ঝাঁপ দেন ওই গৃহবধূ। স্থানীয় বেশ কয়েকজন যুবক দেখতে পায় তারা চেঁচামেচি শুরু করে পরে বিপর্যয় মোকাবিলা টিম ও দমকল কর্মীরা নদী থেকে ওই গৃহবধূকে উদ্ধার করে ডায়মন্ড হারবার মেডিকেল কলেজ হাসপাতালে ভর্তি করেন।
জানাযায়, ওই গৃহবধূর নাম সরস্বতী মন্ডল (৩৪), দক্ষিণ দুর্গাপুর এলাকার বাসিন্দা।
ঘটনার তদন্তে শুরু করেছে ডায়মন্ড হারবার থানার পুলিশ।
3
Report
GZGAURAV ZEE
FollowJul 26, 2025 04:02:05Kasganj, Uttar Pradesh:
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल गोकश अभियुक्त सहित 10 लोगों को किया गिरफ्तार,अभियुक्तों के पास से गोकशी करने के उपकरण,तीन अवैध तमंचा कई कारतूस मिले
गौरव तिवारी
कासगंज
यूपी के कासगंज में पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा देर रात्रि को पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक घायल गोकश शातिर अभियुक्त सहित 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चार गोवंशीय बैल, एक भैंस घटना में प्रयुक्त मैक्स पिकअप गाड़ी, गोकशी करने के उपकरण, तीन अवैध तमंचा कई कारतूस बरामद हुआ है।
दरअसल मामला जनपद कासगंज की कोतवाली पटियाली क्षेत्र का है मुखबिर के द्वारा कस्बा भरगैन में गोकशी की सूचना प्राप्त हुई इसी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नगला झड़ी व भरगैन बंबा के बीच बाग के पास चैकिंग की जा रही थी तभी सामने से एक पिकअप गाड़ी आती हुई दिखाई दी पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया परंतु गाड़ी में सवार बदमाश पुलिस टीम को देखकर भागने के प्रयास में गाड़ी को बैक करते समय उनकी गाड़ी अचानक बंद हो गई बदमाशों द्वारा खुद को पुलिस टीम द्वारा घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे जिसमें पुलिस टीम बाल बाल बची पुलिस टीम द्वारा बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गई जिसमें एक बदमाश घायल हो जिसका नाम सलमान पुत्र चमन खान निवासी नदरई थाना कासगंज का निवासी है। इस अभियुक्त पर तीन दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज है तथा 9 अन्य बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चार गोवशीय बैल, एक भैंस घटना में प्रयुक्त मैक्स पिकअप गाड़ी, गोकशी करने के उपकरण ,तीन अवैध तमंचा कई कारतूस बरामद हुए है।
बाइट एसपी अंकिता शर्मा
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowJul 26, 2025 04:01:56Uttarkashi, Uttarakhand:
उत्तरकाशी।।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग फूलचट्टी के पास सड़क में करीब 30 मीटर हिस्से में पड़ी बड़ी बड़ी दरारें।।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त होने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद ,वाहनों का आवागमन बाधित।।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर फूलचट्टी में सड़क के लगभग 30 हिस्से में लगातार हो रहा भूधसाव।।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से चारधाम यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को हो रही भारी दिक्कतें।।
0
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowJul 26, 2025 04:01:48Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज जनपद को प्रदान किया आईएसओ सर्टिफिकेट,कलेक्ट्रेट और तहसील को 52 पैरामीटर पर कायाकल्प होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को सौंपा आईएसओ प्रमाण पत्र
लोकेशन-2607ZUP_MGHJ_ISO_R
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर : यूपी के महराजगंज जनपद को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान महाराजगंज जनपद के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को समस्त तहसीलों और कलेक्ट्रेट के आधुनिकीकरण कंप्यूटरीकरण स्वच्छता एवं कार्य प्रणाली की नवाचार की दिशा में विशिष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने हेतु आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया है । कलेक्ट्रेट और समस्त तहसीलों में आमजन की सुविधा को अनुकूल बनाने के लिए इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन के मानकों के अनुरूप आधुनिक करने के उद्देश्य से आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया सभी तहसील एवं कलेक्ट्रेट में कुल 52 पैरामीटर पर सुधार किया गया है जिसमें कार्मिकों का प्रशिक्षण, हेल्प डेस्क पेयजल की उत्कृष्ट व्यवस्था फीडबैक व शिकायत निवारण प्रणाली पूरा व जल प्रबंधन परिसर का सुंदरीकरण सहित तमाम कार्यों के लिए महाराजगंज जनपद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने जिला प्रशासन के समस्त अधिकारियों को बधाई भी दी है
बाईट: संतोष कुमार शर्मा जिलाधिकारी महाराजगंज
0
Report
OSONKAR SINGH
FollowJul 26, 2025 04:01:40Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट में कावड़ियों ने एक बाइक सवार युवक को पीटा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
टॉपलीड- चित्रकूट में कांवड़ियों द्वारा मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक को बड़ी संख्या में एकजुट कांवरिया पीट रहे हैं बताया जा रहा है यह वीडियो चित्रकूट सदर कोतवाली क्षेत्र के कपसेठी का है जहां एक बाइक सवारी वर्क को किसी बात को लेकर कांवड़ियों ने रोक लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी कॉमेडीयों ने युवक को काफी बेरहमी से पीता है और हंगामा भी काटा है। जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
आजकल सड़कों पर कहीं पर भी कांवड़ियों द्वारा तोड़फोड़ और मारपीट करने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। ऐसी घटनाओं से शिवभक्त कांवरियों की आस्था को लेकर सवाल खड़े होते हैं कि आखिर वह है कांवरिया बनकर क्या गुंडई करने निकलते हैं या फिर शिवजी का जलाभिषेक करने।
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 26, 2025 04:01:24Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां
लोकेशन- नावां शहर
रिपोर्टर- मनीष पारीक
मो 9928382887
@ manishpurohit9
HEADLINE_ अल सुबह तेज आकाशीय बिजली की गर्जरना के साथ जमकर बरसे बदरा
हर तरफ पानी ही पानी आया नजर,सड़के हुई जलमग्न
कई स्थानों पर रास्तो में पानी भरने से आवागमन हुआ बाधित
सुबह 5 शुरू हुई बारिश लगातार रुक रुक कर हर जारी
नावां सहित ग्रामीण अंचल में भी भारी बारिश की सूचना
BODY_डिडवाना जिले के नावां सहित ग्रामीण अचंल में आज अल सुबह तेज आकाशीय बिजली की गर्जनाओं के साथ मूसलाधार बारिश ने उमस भरी गर्मी में लोगो को राहत प्रदान की। सुबह 5 बजे से पहले तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान ने दस्तक दी उसके बाद तेज आकाशीय बिजली की गर्जनाओं के साथ होता है बारिश का दौर जो हर इलाको में पानी का सैलाब ला देता है। नावां शहर में सड़कों पर 1 फिट से ऊपर तक पानी बहता हुआ नजर आ रहा है ,वही शहर के अंदर तंग गलियों में आवागमन तक बाधित हो गया। 5 दिनों से तेज गर्मी से आमजन के हाल बेहाल था तो वही किसानों के चेहरों पर भी बारिश का एकदम से थम जाना चिंता बढ़ रहा था जो आज की बारिश से चिंताओं की लकीरें समाप्त होकर चेहरों पर खुसी छा गई। अल सबह से आई तेज बारिश का दौर सुबह 8 बजे तक रुक रुक का जारी रहा जिससे आमजन को आवागमन सहित रोजमर्रा के कार्यो में भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नावां सहित मारोठ,मिण्डा, देवली ,पंचोता, मिठड़ी, कुचामन आदि गांवों में बारिश हुई है। बारिश के कारण सांभर झील का भी जलस्तर बढ़ा है यहां अब लोगो का पिकनिक स्पॉट बना नजर आने लगा है,लोग सुबह और शाम के समय झील किनारे घूमते हुए नजर आने लगे है।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 26, 2025 04:01:19Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
गोविन्दगढ का शिक्षा विभाग का रमसा विभाग बच्चों की जिंदगी के प्रति कितना गंभीर है. इसका उदाहरण झालावाड़ हादसे ने बता दिया. यही हालत गोविंदगढ़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के तहत आने वाला रमसा विभाग के सहायक अभियंता भी बच्चों की जिंदगी के प्रति कितना गंभीर है. इसका उदाहरण उपखंड के हरसोली विद्यालय की हालत बता रही है.
बार-बार पत्राचार के बाद भी ना तो विद्यालय का भवन बदल, ना ही कोई रिपेयर का काम हुआ.भले ही सरकार के द्वारा 3 वर्ष पूर्व प्राथमिक विद्यालय को महात्मा गांधी विद्यालय का दर्जा दे दिया. लेकिन नाम बदलने से विद्यालय के हालात नहीं बदले. विद्यालय प्रधानाध्यापक रजनी ने बताया कि विद्यालय में आठ कक्षाएं अध्यनरत है. इन कक्षाओं में 120 विद्यार्थी है. .विद्यालय में महज दो कमरे है . जिनके भी लेंटर से पानी टपकता है. दीवार क्षतिग्रस्त. ऐसे में इन्हीं दो कमरों में 120 बच्चे और विद्यालय का हेड मास्टर ऑफिस चलता है. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और रमसा को पत्र देने के बाद भी सुधार नहीं हुआ. हालांकि सहायक अभियंता हर साल भवन को देखने के लिए आते है. और खानापूर्ति कर के चले जाता है.
हादसे के बाद स्कूलों की करवा दी छुट्टी___
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोविंदगढ़ ब्लॉक के दो दर्जन से अधिक विद्यालयों में ऐसे भवन है. जो कि क्षतिग्रस्त हालत में है. जैसे ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पता लगा कि झालावाड़ में हादसा हुआ है. उसके तुरंत बाद या तो स्कूलों की छुट्टी करवा दी गई. या फिर क्षतिग्रस्त कमरों में बैठे हुए विद्यार्थियों को फटाफट आनन फानन में अन्य कक्षाओं में बिठा दिया गया.
बाइट__रजनी ,प्रिंसिपल स्कूल
बाइट__सुभाष यादव ,उपखंड अधिकारी गोविंदगढ़
वन टू वन_ CDO महेश गुप्ता
0
Report
SPSatya Prakash
FollowJul 26, 2025 04:01:13Raipur, Chhattisgarh:
बारिश ने राजधानी रायपुर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है. रायपुर के प्रोफेसर कॉलोनी में जलभराव से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. यहां घरों में पानी घुस चुका है और घुटने से ज्यादा कमर तक पानी होने की वजह से घर से निकलना तक हुआ मुश्किल हो गया है. स्थानीय रहवासियों का कहना है कि ये नगर निगम की लापरवाही का नतीजा है, ड्रेनेज सिस्टम पर ध्यान दिया गया और ना ही नाले के अतिक्रमण पर, जिसकी वजह से उनके घरों में कई घंटे से पानी घुसा है, जायजा लिया हमारे सहयोगी सत्य प्रकाश ने
वॉक थ्रू.......
0
Report
MKMANISH KUMAR
FollowJul 26, 2025 04:00:59Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद पुलिस ने व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह हत्या मामले में कुख्यात राहुल सिंह राजपूत समेत 2 पेशेवर शूटर को गिरफ्तार किया है।राहुल पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के कई थानों में कुल 31 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।पुलिस की नजर से फरार चल रहे राहुल को दिल्ली पुलिस की मदद से औरंगाबाद पुलिस ने एक पॉश इलाके से गिरफ्तार किया है।वहीं दूसरे शूटर मंटू यादव को जिले के बारुण थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।पिछले वर्ष 30 नवम्बर को हत्या की हुई इस घटना के बाद जिले में जमकर बवाल हुआ था।पुलिस की साख पर सवाल उठने लगे थे।लेकिन अब इन दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस को थोड़ी राहत जरूर मिली है।
बाइट - संजय कुमार पांडेय, एसडीपीओ सदर।
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 26, 2025 04:00:50Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक दर्दनाक घटना सामने आया है जहां स्नान करने के दौरान तालाब में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई है। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के शंकरवासा वार्ड नंबर 6 की है। मृतक छात्र की पहचान सकरवासा वार्ड नंबर 6 के रहने वाले उपेंद्र यादव का पुत्र पर प्रणव कुमार के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में पड़ी जनन बताया है कि प्रणव कुमार पढ़ाई करके वह अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में अचानक प्रणव कुमार तालाब में स्नान करने लगा। स्नान करने के दौरान ही गहरे पानी में प्रणव चला गया। और डूब गया। वहां पर मौजूद लोगों ने अपने स्तर से हर संभव बचने का प्रणव कुमार को प्रयास किया। लेकिन बचा नहीं पाया और डूबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि काफी खोजबीन के बाद तालाब के पानी से प्रणव कुमार का शव बरामद किया गया। फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर चेरिया बरियारपुर थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रणव कुमार 10th का छात्र था।
बाइट परिजन
0
Report
GSGajendra Sinha
FollowJul 26, 2025 04:00:28Koderma, Jharkhand:
कोडरमा जिले में जमीन विवाद के बढ़ते मामलों के बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जो संवेदनहीनता की पराकाष्ठा मानी जा सकती है। जमीन विवाद के कारण एक वृद्ध दंपति पिछले तीन महीनों से अपने ही घर में कैद हैं। मामला तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा अंचल के झुमरी गांव का है। जहां एक वृद्ध दंपती के घर के ओर चारों ओर से बाउंड्रीवाल का घेराव कर देने के कारण उनका घर से निकलना बंद हो गया है। दरअसल देव किशोर रॉय ने 2017 में झुमरी स्थित एक अर्धनिर्मित मकान खरीदा। इसके बाद वे उक्त घर में लगातार निर्माण कार्य कराते रहे। इसी बीच कोरोना काल आ जाने के कारण वे बिहार स्थित अपने गांव चले गए। जब वे कोरोना काल के पश्चात वापस लौटे तो देखा कि जिस ओर से वे अपने घर आना जाना करते थे उस रास्ते को किसी ने अपना रैयती जमीन बताते हुए वहां मकान का निर्माण शुरू कर दिया। जिसके पश्चात वे घर के दक्षिणी हिस्से से अपने घर में आना-जाना शुरू किया। इसी बीच अप्रैल माह में उनके घर के दक्षिणी दिशा में रहने वाले लोगों ने उक्त रास्ते को बंद कर दिया। जिसके बाद से बीते तीन महीनों से वे मकान के चारों ओर रहने वालों से बाहर जाने का रास्ता देने की गुहार लगा रहे हैं। पर कोई भी उन्हें रास्ता देने को तैयार नहीं है। जिसके कारण से वृद्ध दंपति अपने ही घर में कैद हो गए। मामले की जानकारी देते हुए वृद्ध दंपति ने बताया कि वे पिछले तीन महीनों से अपने ही घर में कैद हो कर रह गए हैं। उनके स्टाफ किसी प्रकार से जरूरत के समान घर के बाहर बने बाउंड्रीवाल के बाहर से पहुंचा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर हमारे साथ कुछ इमरजेंसी जैसे हालात हो जाते हैं तो हमें घर में ही रहकर उसे झेलना होगा। उन्होंने बताया कि उनका दो बेटा है जो बाहर रहता है। ऐसे में वे जिला प्रशासन से लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने लगभग सभी विभागों में पत्राचार भी किया है। वहीं दूसरी तरफ आसपास के लोगो का कहना है कि जमीन पर आनेजाने के लिए कोई रास्ता नक्शा में निर्धारित नही है। इसकी जानकारी वृद्ध दंपति को पहले से थी, बावजूद इसके उन्होंने कौड़ी के भाव में जमीन खरीद कर यहां मकान बना लिया और अब आसपास के लोगों को प्रशासन और पुलिस भेज कर परेशान कर रहे हैं, जबकि उनके घर के चारों ओर रैयत्ती जमीन है जिस पर लोग काबिज होकर रह भी रहे हैं। इधर, मामले को लेकर एसडीओ रिया सिंह ने कोडरमा सीईओ को मामले की जांच करते हुए फिलहाल के लिए वृद्ध दंपति को वैकल्पिक मार्ग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
बाइट :- वृद्ध दंपति
बाइट :- रैयत
बाइट :- रिया सिंह, एसडीओ, कोडरमा
0
Report
KCKumar Chandan
FollowJul 26, 2025 04:00:06Ranchi, Jharkhand:
*सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय*
*रांची, दुमका में मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक
*स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित कर ले*
*समारोह के दौरान राष्ट्रीय गान के समय प्रोटोकॉल का पालन करें सुनिश्चित*
मुख्य सचिव अलका तिवारी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित कर लेने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। बारिश का मौसम होने के कारण उन्होंने निर्देश दिया कि झंडोत्तोलन निर्धारित समय से संपन्न हो, इसके लिए सभी जरूरी कार्य समय रहते संपन्न कर लिया जाये। बताते चलें कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम रांची के मोरहाबादी मैदान और दुमका के पुलिस लाइन में आयोजित होता है। रांची में मुख्यमंत्री और दुमका में राज्यपाल झंडोत्तोलन करते हैं। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि समारोह के दौरान राष्ट्रीय गान के समय प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करेंगे। वह 15 अगस्त को रांची और दुमका में होनेवाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कर रही थीं।
*मोरहाबादी मैदान में अस्थायी मंच को पूर्व के मंच के आकार का बनाने का निर्देश*
मुख्य सचिव ने रांची के मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए निर्मित होनेवाले अस्थायी मंच को पूर्व के मंच के आकार का बनाने का निर्देश दिया। मंच की गुणवत्ता और सुरक्षा मानक पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने मोरहाबादी में समारोह के प्रसारण के लिए लगी एलइडी स्क्रीन पर तस्वीरें स्पष्ट आये, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा आमंत्रण कार्ड की छपाई और वितरण, स्वतंत्रता सेनानियों एवं अन्य महपुरुषों की मूर्तियों की सफाई तथा माल्यार्पण, समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल तक मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को लाने, ले जाने की व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल एवं अस्थायी शौचालय की व्यवस्था, समारोह स्थल के सभी पहुंच पथ एवं फ्लैंक की मरम्मत और रंग-रोगन, समारोह स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
*लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था और मीडिया के लिए इनक्लोजर निर्माण का भी निर्देश*
इसके अतिरिक्त समारोह के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था और मीडिया के लिए इनक्लोजर निर्माण का भी निर्देश दिया गया। ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जिम्मे दिया गया। समीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था, अग्निशमन और यातायात, पार्किंग आदि के लिए भी निर्देश दिये गये। मुख्य समारोह के दौरान आकर्षण का केंद्र रहनेवाले परेड के रिहर्सल को समन्वय के साथ ससमय पूर्ण कर लेने को कहा गया।
बताया गया कि मुख्य समारोह में सीआरपीएफ, जैप, आईआरबी, जिला पुलिस, फायर बिग्रेड, होम गार्ड एवं एनसीसी के पुरुष व महिला बटालियन सम्मिलित होंगे। इसी तरह जिलों में होनेवाले कार्यक्रमों के लिए भी पूर्व की तरह व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
0
Report
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के हसउपुर गांव में चकमार्ग निर्माण को लेकर विवाद गहरा गया है। ग्राम निवासी किसान शंकर सिंह पुत्र रिशा ने आरोप लगाया है कि न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद उसकी भूमि गाटा संख्या 296 पर जबरन चकरोड बनाया जा रहा है
1
Report
Halia, Uttar Pradesh:
हलिया (मिर्ज़ापुर):हलिया ब्लॉक रोड़ बगीचा में श्री नाथ अग्रहरी के घर के पास स्थित जर्जर महुआ का पेड़ हादसे को दावत दे रहा है गृह स्वामी ने हादसे को देखते हुए पेड़ को कटवाने के लिए वन विभाग को सूचना दिया है लेकिन सूचना के बाद भी वन विभाग द्वारा पेड़ को नहीं कटवाया जा रहा है महुआ का पेड़ विद्युत पोल के सहारे टिका हुआ है पेड़ गिरने से जनहानि होने की प्रबल संभावना है समाजसेवी रमेश चौधरी ने जर्जर महुआ के पेड़ को कटवाने की मांग किया है जिससे जनहानि को रोका जा सके
3
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 26, 2025 03:50:47Patna, Bihar:
Patna
बिहार की राजधानी पटना गार्डन सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है. इससे न केवल शहर की आबोहवा सुधरेगी, बल्कि शहर की खूबसूरती भी बढ़ेगी. सरकार पटना के वीवीआईपी इलाके से लेकर व्यस्तम सड़कों के किनारे ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित हो रही है. पटना पार्क प्रमंडल पूरे शहर को ग्रीन बेल्ट बनाएगा, जिसके तहत ग्रिल से घेराबंदी कर लैंड स्केपिंग कर पौधरोपण किए गए. इससे हवा में उड़नेवाले धूल के जमाव को रोकने और इसके प्रदूषण भार को कम करने में मदद मिलेगी....
पटना शहर को हरित पट्टी में बदलनेके लिए पौधे हैदराबाद और बेंगलुरू से मंगाये जाते. सांग ऑफ इंडिया, अरेलिया, ब्लैक ग्रास, केन पाम, स्पाइडर लिली, एग्लोनिमा, रफीस पाम आदि दर्जनों तरह के पौधों से सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. पौधों के चयन में कुछ बातों का विशेष ख्याल रखा गया है.
wt, visual...
4
Report