Back
पानीपत में कचरा फैलाने वालों पर कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई!
RBRAKESH BHAYANA
Aug 26, 2025 06:01:08
Panipat, Haryana
2 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
सुबह-सुबह फील्ड में उतरे नगर निगम कमिश्नर, कचरा फैलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई
पानीपत को चमकाने की मुहिम: छह कर्मचारी निलंबित, डंपिंग पॉइंट्स पर सख्त रुख
कचरा मुक्त पानीपत की ओर कदम— HSVP को भेजेंगे नोटिस"
सुबह की सख्ती: बीड़ी-सिगरेट पीते मिले सफाई कर्मचारी, कमिश्नर ने किया निलंबित"
अब खुले में कचरा फेंकने वालों पर चलेगा जुर्माने का डंडा
पानीपत नगर निगम कमिश्नर डॉ पंकज यादव पानीपत को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन लाने के लिये स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सुबह सुबह ही फील्ड में उतारकर टीम के साथ निरीक्षण करते हुए बड़ी कार्रवाई की। कमिश्नर ने पानीपत के वार्ड में जाकर डंपिंग पॉइंट का निरीक्षण कर रहे हैं तो वही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को भी नोटिस भेजने की तैयारी शुरू की।
नगर निगम कमिश्नर डॉक्टर पंकज यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 11 सप्ताह का एक गहन स्वच्छता कार्यक्रम शुरू किया है। इस अभियान में सभी सरकारी अधिकारी जैसे निगम कर्मचारी, डीसी साहब, एसपी साहब और जिले के अन्य गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे। वे सभी शहर का दौरा करेंगे और उन जगहों का निरीक्षण करेंगे जहाँ लोग कचरा फेंकते हैं।
उन्होंने कचरा फैलने के दो मुख्य कारण बताते हुए कहा कि या तो डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाली गाड़ी (जेबीएम) वहां तक नहीं पहुँच पा रही है।
या फिर लोगों की मानसिकता ऐसी है कि वे कहीं भी खुले में कचरा फेंक देते हैं।
कमिश्नर ने यह भी कहा कि इस अभियान के तहत वे इन दोनों ही समस्याओं
निरीक्षण और कार्रवाई पर काम कर रहे हैं।
डॉ पंकज यादव ने बताया कि तहसील कैंप का दौरा किया, जिसमें वार्ड नंबर तीन और चार आते हैं। इसके बाद वे नूरवाला अड्डे पर आए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने शहर को पाँच या छह भागों में बाँटा है, जहाँ एचसीएस अधिकारी और अन्य अधिकारी यह देखेंगे कि गाड़ियाँ ठीक से आ रही हैं या नहीं और कर्मचारी ड्यूटी पर हैं या नहीं।
नगर निगम कमिश्नर डॉक्टर पंकज यादव ने बताया कि छह सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था। क्योंकि वे अपने निर्धारित कार्यक्षेत्र में काम करने के बजाय दूसरी जगह पर बैठकर बीड़ी-सिगरेट पी रहे थे। उन्होंने कहा कि यह उनके काम के प्रति एक गंभीर उल्लंघन है।
आगे उन्होंने कहा कि सभी टीमें सुबह और शाम को निकलेंगी ताकि मुख्यमंत्री का यह संदेश लोगों तक पहुँचाया जा सके।
ड्रेन (नाली) की सफाई
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी ड्रेन 70-80% तक साफ दिखती है। लेकिन पुल के पास के 20-30% हिस्से में अभी भी गंदगी है, क्योंकि वहाँ पानी ठहरा हुआ है और कचरा जमा हो जाता है। उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए वे वहाँ एक ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे खुले में कचरा न फेंकें और उस ट्रॉली में डालें, जिसे बाद में प्लांट तक पहुँचाया जाएगा।
गाड़ियों की संख्या में वृद्धि
उन्होंने बताया कि कल सुबह 7:30 बजे तक केवल 36 गाड़ियाँ ही फील्ड में थीं, जबकि आज यह संख्या 80 हो गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जैसे-जैसे अधिकारी निरीक्षण करने लगेंगे, कर्मचारियों की कार्यशैली भी सुधरेगी। अगर वे नहीं सुधरते हैं, तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।
अंत में, उन्होंने कहा कि खुले में कचरा डालने वाली जगह (डंपिंग पॉइंट) के मालिकों को नोटिस दिया जाएगा।
नूरवाला में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर डंपिंग पॉइंट बनने वाले मामले पर कमिश्नर ने कहा एचएसवीपी को कहा जाएगा कि या तो कचरे का जल्द से जल्द निस्तारण करें या फिर उसे नगर निगम को सौंप दें। ताकि उस जगह पर पार्क बनाने की योजना पर काम कर सके।
बाइट डॉ पंकज यादव कमिश्नर
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Amroha, Uttar Pradesh:
चौधरपुर (अमरोहा) बिजली की आंख मिचौली से लोगों का धैर्य जवाब दे गया। बिजली घर पहुंचे लोगों ने काफी देर तक जमकर नारे बाजी की। अमरोहा जनपद के गांव चौधरपुर बिजली घर से लगभग 60 से अधिक गांव जुड़े हुए हैं।33 केवी की लाइन के आए दिन तार टूट जाते हैं जिससे कई कई घंटे बिजली गुल हो जाती हैं आए दिन बिजली ठप होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एडवोकेट जावेद अख्तर का कहना है कि 33 केवी के लाइन के तार जर्जर हो चुके हैं जरा सा लॉड पड़ने से तार टूट जाते हैं जिस वजह से बिजली कई कई घंटे गायब हो जाती हैं। शनिवार की रात 2 बजे बिजली गुल हो गई और रविवार की रात 12 बजे तक गुल रही 24 घंटे बिजली आपूर्ति न होने के कारण घरों में लगे इनवर्टर भी जवाब दे गए।
0
Report
SKSunny Kumar
FollowAug 26, 2025 08:36:18Patna, Bihar:
Patna
रिपोर्टर Sunny
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मांगीलाल मंडल ने आपत्ति जताई उन्होंने कहा कि यह लोग हिंदू मुसलमान करते हैं अगर कोई विदेशी है तो निकलती क्यों नहीं कौन रोका है...
नरसिंह भगवान का नाम लेकर सीना चीरने का जिक्र वह कर रहे हैं उनकी नजरिया दो है एक हिंदू और एक मुसलमान हमारी नजरिया एक है देश की नागरिक यहां लोकतंत्र है वहां देश के नागरिक सब बराबर हैं हिंदू हो मुसलमान हो सीखो इसी हो ब्राह्मण हो शुद्ध हो सब एक है वोट के सामने....
वह सीना चीर देंगे तो कौन रोक 65 लाख में यह बताओ कि कितने विदेशी नागरिक हैं...क्यों नहीं बताया जब तुमने सूची अपलोड किया जो आपने सुप्रीम कोर्ट में जमा किया उसमें सिर्फ डिलीटेड लिख महागठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट में कहा उसके बाद अब लेकर सुप्रीम कोर्ट में दिया है...
मुसलमान को टारगेट करके पिछड़ा दलित को टारगेट करके डेमोक्रेसी नहीं चल सकता है देश में....
कोई भी आदमी नहीं चाहेगा कि हमारे यहां विदेशी नागरिक आकर बैठ गया है... दोनों जगह तुम्हारी सरकार है निकलते क्यों नहीं हो यहां भाषण देते हो... प्रधानमंत्री कहता है एक-एक विदेशी नागरिक को निकाल देंगे तो रोक कौन रहा है अगर विदेशी है सत्यापित होगा तो बताओ....
यह झूठ बोलता है गलत बोलता है देश की जनता और बिहार की जनता को धोखा देता है किसी तरीके से सरकार में आ जाएं इस बार नहीं होगा जन आंदोलन होगा सरकार पर विश्वास नहीं रह गया है...
Byte : मंगनी लाल मण्डल प्रदेश अध्यक्ष भाजपा...
1
Report
RZRajnish zee
FollowAug 26, 2025 08:36:02Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
बिहार की औद्योगिक तस्वीर बदलने वाले पैकेज को कैबिनेट की मंजूरी
सरकार का वादा निवेशकों को निवेश करने के लिए भूमि की नहीं होगी कमी
बिहार में औद्योगिक क्रांति की ओर बड़ा कदम: नीतीश सरकार ने लॉन्च किया औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025
Anchor
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में उद्योगों को नई ऊँचाई देने और युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर सृजित करने के उद्देश्य से बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 (BIPPP-2025) की घोषणा की है, जिसे आज कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गई है। इस पैकेज को सरकार की महत्वाकांक्षी पहल बताया जा रहा है, जिसके तहत अगले पाँच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। क्या है इसमें खास जानने के।लिए उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह से खास बातचीत की जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने
वन टू वन विद मिहिर कुमार सिंह,अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग बिहार सरकार
3
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 26, 2025 08:34:25Jodhpur, Rajasthan:
* *खबरां गांव री*
जिला संवाददाता-राकेश भारद्वाज
इन्फॉर्मर-भीम राज खत्री
Mobile No-94144-40408
District-जोधपुर
Local Location-तिंवरी
@ RajTinwari
खबरा गांव री
तिंवरी, जोधपुर
एंकर-जोधपुर के तिंवरी में 69 वीं ब्लॉक स्तरीय अंडर 14 कबड्डी व खो-खो खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज़/
शहीद दुर्गाराम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भूकरों की ढाणी में हुआ शुभारंभ/
ध्वजारोहण के साथ प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ/
तिंवरी उपप्रधान खेमाराम बाना, शिवनगर सरपंच पुरखाराम भूकर,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय जगदीश सिंह कार्यक्रम में रहे मौजूद
3
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 26, 2025 08:34:13Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
तिंवरी
*Breaking*
जिला संवाददाता-राकेश भारद्वाज
इन्फॉर्मर-भीम राज खत्री
Mobile No-94144-40408
District-जोधपुर
Local Location-तिंवरी
@ RajTinwari
तिंवरी(जोधपुर)-
अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो गाड़ी
हादसे में 3 लोग हुए घायल
घायलों को भेजा गया जोधपुर
घेवड़ा रोड पर हेमानाडा फांटा की घटना
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 26, 2025 08:34:04Jodhpur, Rajasthan:
BREAKING
जिला-जोधपुर
विधानसभा-लोहावट
हरीश शर्मा
9784029808
@ imhs
लोहावट-नशे के खिलाफ डीएसटी टीम व लोहावट पुलिस की सँयुक्त कार्रवाई,लोहावट के शिवपुरी के निकट की कार्रवाई, 4 किलो एमडी ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,पल्ली निवासी दीनाराम व भाखरी निवासी श्रवण कुमार को किया गिरफ्तार,आरोपियों के पास से 40 ग्राम अफीम व क्रेटा कार भी की जब्त,बरामद एमडी की कीमत बतायी जा रही आठ करोड़ के करीब,लोहावट थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला किया दर्ज
0
Report
RSRanajoy Singha
FollowAug 26, 2025 08:33:58Malda, West Bengal:
মালদার মানিকচকে থানার এনায়েতপুর পঞ্চায়েতের মিরাগ্রামের জমি ব্যবসায়ী শেখ আদিল নিখোঁজের ঘটনায় শোরগোল, মানিকচক থানার দারস্থ পরিবার।বিগত দুই ধরে বাইক সহ নিখোঁজ ব্যক্তি,পরিবারের অনুমান জমি সংক্রান্ত বচসায় কেউ হয়ত তাকে অপহরণ করেছে।তবে মঙ্গলবার সকালে চৌকি মিরদাদপুরের আম বাগানে উদ্ধার হয় বাইক।ঘটনাস্থলে পৌঁছেছে মানিকচক থানার পুলিশ।
0
Report
ADAnup Das
FollowAug 26, 2025 08:33:18Krishnanagar, West Bengal:
ঈশিতা খুনের ঘটনায় বিজেপি জেলা সভাপতি অর্জন বিস্বাস পরিবারের সাথে কথা বললেন বাড়িতে এসে।
বক্তব্য ও দিলেন দেখার করার পর অর্জুন বিস্বাস।
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 26, 2025 08:33:10Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
जीतू पटवारी के महिलाओं के शराब पीने वाले बयान पर मंत्री विश्वास सारंग की प्रतिक्रिया
महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की संस्कृति है - मंत्री सारंग
क्या जीतू पटवारी आंकड़े इटली से लेकर आए हैं?
मप्र की बहन बेटियों को इस तरह से बदनाम करना बहुत आपत्तिजनक है
अब प्रियंका गांधी कहा है जो कहती थी लड़की हूं लड़ सकती हूं
इस तरह महिलाओं का अपमान हो रहा है और सोनिया प्रियंका गांधी मूकदर्शक बनी देख रही हैं
कांग्रेस ने हर समय महिलाओं का अपमान और उत्पीड़न किया है
इस तरह सम्पूर्ण महिला वर्ग को शराब से जोड़ना और मप्र को बदनाम करना आपत्तिजनक और खेदपूर्ण भी
अगर कांग्रेस का आधिकारिक बयान नहीं आता तो यह माना जाएगा कि यह कांग्रेस की मूल संस्कृति है
कांग्रेस को इसका खंडन करना चाहिए, प्रियंका और सोनिया गांधी को इसपर कार्रवाई करनी चाहिए
यह संपूर्ण महिला वर्ग का अपमान है
इस तरह से मप्र की महिलाओं को बदनाम करना आपत्तिजनक है
byte..विश्वास सारंग... कैबिनेट मंत्री
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 26, 2025 08:32:53Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
भोपाल के रविन्द्र भवन में प्रदेश की विद्युत कंपनियों में चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह
मुख्य मंत्री मोहन यादव और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर समारोह में उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित कर सम्मानित किया
सीएम मोहन यादव का संबोधन
आज के समय जो महत्व पानी और वायु का महत्व है कुछ ऐसा ही महत्व ऊर्जा का है
पंचतत्व में भी अग्नि तत्व के माध्यम से ऊर्जा शामिल रहती है
बड़ा कार्यक्रम है इसलिए आया हूं क्योंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष आज जबलपुर में है
आमतौर पर ऐसा होता है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष होता है तो cm को वहां रहना होता है पर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष इतने सहृदय है कि जब उनसे इस कार्यक्रम की अनुमति मांगी तो उन्होंने सहर्ष दे दी
न केवल मोदी जी अदभुत है बल्कि उनके मंत्री भी अद्भुत है
दुश्मन देश पाकिस्तान भी सोचता है कि मोदी जैसा नेता हमारे पास भी हो ये सुनकर छाती फूल जाती है
हम ऊर्जा विभाग में 51000 हजार भर्तियां करने जा रहे है
कांग्रेस के समय शाम होते ही अंधेरा छा जाता था और हाहाकार मच जाता था
कांग्रेस ने ऊर्जा विभाग को कभी आगे नहीं बढ़ाया
दिल्ली की मेट्रो भी हमारी बिजली से दौड़ रही है
2047 तक हमे बिजली की कोई कमी नहीं है
एमपी सरप्लस बिजली वाला राज्य है,चार हजार मेगावाट बिजली प्लांट का आज शुरू करने के लिए साइन किया है
किसान को सोलर ऊर्जा प्लांट दिया ताकि वह अपनी बिजली खुद बनाए और इस्तेमाल करे
छह हजार करोड़ की गरीब वर्ग को सब्सिडी दे रही है
पहले देखने में आता था कि कोयले का भुगतान नहीं होता था जिससे बिजली उत्पादन में दिक्कत आती थी
बीजेपी सरकार ने यह बकाया चुकाया अब कोई दिक्कत नहीं आती है,एमपी में पहली सोलर सिटी सांची को हमने बनाया है
स्पीच- मोहन यादव , सीएम
0
Report
ATANKUR TYAGI
FollowAug 26, 2025 08:32:44Mumbai, Maharashtra:
अगले एक दो दिन के आगमन को लेकर मंडलों से मीटिंग की है.. सीसीटीवी और पब्लिक सिक्योरिटी को लेकर तैयारियां की गई है।
गणपति विसर्जन की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस पूरी तरह तैयार...
डॉग स्क्वॉड, बीडीडीएस, 12 एसआरपी कंपनियां, क्यूआरटी और 11 हजार सीसीटीवी कैमरे मुंबई में सक्रिय किए गए हैंl
इसके अलावा भीड़भाड़ वाले इलाकों पर ड्रोन से भी नजर रखी जाएगीl चौपाटी पर भी अलग से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही 450 मोबाइल वैन और 350 बीट मार्शल गश्त करते रहेंगेl मुंबई में 7 अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, 36 पुलिस उपायुक्त, 51 सहायक पुलिस आयुक्त, 2600 पुलिस अधिकारी और 15 हजार पुलिसकर्मी गणेशोत्सव के दौरान तैनात रहेंगे।
लालबागचा राजा के लिए अलग से विशेष पुलिस बंदोबस्त रहेगा, जिसमें 500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे
WT Ankur Tyagi from Ganesh Pandal
Byte :- Satyanarayan Chowdhary, Jt. CP Law
0
Report
ATANKUR TYAGI
FollowAug 26, 2025 08:32:40Mumbai, Maharashtra:
इस बार मुंबई में गणेश चतुर्थी के मौके पर करीब 300 AI based CCtv लगाए जा रहे है जबकि शहर में कुल 11000 CCTv कैमरे से नज़र रखी जाएगीl ये एक तरह से पायलट प्रोजेक्ट है, अगर ये सफल रहा तो भारी भीड़ को मैनेज करने के लिए चरणबद्ध तरीके से इन AI based CCTv को पूरे मुंबई शहर में लगाया जायेगा l
नार्मल सीसीटीवी कैमरों से बिलकुल अलग, जो केवल रिकॉर्डिंग करते हैं, एआई-सक्षम CCTv, लाइव वीडियो का विश्लेषण कर सकता हैं, भीड़ के Density और flow को ट्रैक कर सकती हैं, असामान्य गतिविधियों को चिह्नित कर सकती हैं, और ऑपरेटरों को रीयल-टाइम अलर्ट भेज सकती हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि जब इसे पुलिस बल की निगरानी सूची के साथ एकीकृत किया जाता है जो क्रिमिनल्स के लिए एक खास तौर पर बनाये गए डेटा बेस में मौजूद होती है , तो चेहरे की पहचान "रुचि के व्यक्तियों" और वांछित अपराधियों के चेहरों का मिलान कर सकती है, जिससे पुलिस को सत्यापन और कार्रवाई के लिए तुरंत ऑन-स्क्रीन अलर्ट मिलते हैं।
जैसे ही निगरानी सूची में शामिल कोई संग्दिग्ध व्यक्ति CCTV के सामने से गुजरता है, लाइव चेहरे की पहचान एक अलर्ट देती है, जिसके बाद पुलिस सत्यापन करती है और पुष्टि होने पर हिरासत में ले लेती है।
ये सिस्टम मुख्यतः 4 बातों पर फोकस करता हैl
1. Hotspot analysis and crowd management alert
2. Footfall analysis :-लगभग कितने लोग इन 11 दिनों में सम्बंधित पंडाल में आये हैl
3. Visibility:- Police और volunteers की visibility खासतौर पर उन respective areas में जहाँ क्राउड मैनेजमेंट में उनकी ज़रुरत होl
4. Face Detection of Criminals :- 11 दिनों के लिए बड़े बड़े footfall वाले पंडाल और विसर्जन केन्द्रो का Criminals से जुड़ा Independent data base बनाया गया हैl
कुंभ से लेकर रथ यात्रा और दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस तक, भारत में बड़े समारोहों में भीड़ को प्रबंधित करने और संग्दिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने के लिए इस तकनीक का तेज़ी से उपयोग किया जा रहा है। मुंबई में भी गणेश त्यौहार और इस दौरान आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए इन खास CCTvs को लगाया गया हैl
WT Ankur Tyagi from Lal Bag ke raja Ganesh Pandal
0
Report
DPDharmendra Pathak
FollowAug 26, 2025 08:32:27Chatra, Jharkhand:
चार दिन से लापता नाबालिग बच्ची का शव कुएं से बरामद, हत्या की आशंका
चतरा : जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र में चार दिन से लापता एक नाबालिग लड़की का शव कुएं से बरामद हुआ है। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान गिद्धौर के मंझगांवा पंचायत के गड़के गाँव की 13 वर्षीय श्रद्धा कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, श्रद्धा 4 दिन पूर्व पढ़ाई के लिए स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। जिसकी खोजबीन परिजनों के द्वारा हरसंभव किया गया। परन्तु उसका कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह, गाँव के कुछ लोगों ने घर के पास के एक कुएं में शव देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालते हुवे पोस्टमार्टम के लिए सदरअस्पताल चतरा भेज दिया।
श्रद्धा के पिता, परमेश्वर यादव, ने दारिदाग गाँव के अजय कुमार यादव पर अपनी बेटी की हत्या कर शव कुएं में फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है।
इधर पुलिस सभी पहलुओं की कर रही है।
बाइट : परमेश्वर यादव, मृतका का पिता।
0
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowAug 26, 2025 08:32:21Almora, Uttarakhand:
[8/26, 13:05] Devendra: Devendra Singh
Almora
Anchor- अल्मोड़ा में महान समाज सुधारक मुंशी हरिप्रसाद टम्टा की 138 वीं जयंती पर उन्हें याद किया गया। लेफ्टिनेंट कर्नल सतीश चंद्र जोशी पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुंशी हरि प्रसाद टम्टा धर्मशाला पुर्ननिर्माण संघर्ष समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शिरकत की। केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा ने कहा कि मुंशी हरि प्रसाद टम्टा ने समतामूलक समाज की अलख जगाई वह सर्वसमाज के नेता थे। शिल्पकार के साथ ही उन्होंने सभी समाजों के लिए काम किया शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
बाइट- अजय टम्टा, केंद्रीय राज्य मंत्री।
0
Report
KAKapil Agarwal
FollowAug 26, 2025 08:32:09Agra, Uttar Pradesh:
26 अगस्त आगरा
स्लग
ड्रग रेड
आगरा में लगातार जारी है ड्रग विभाग की नकली दवाओं के कारोबारियों पर छापेमार कार्यवाही,अब तक हुई कार्यवाही में हे मां और बंसल मेडिकल का नाम आ चुका है सामने,टीम ने अब तक साढ़े चार करोड़ की दवाएं बरामद की है और आगे भी बड़े खुलासे की उम्मीद है,फिलहाल टीम को लैब रिपोर्ट आने का इंतजार है
लोकेशन आगरा
रिपोर्ट कपिल अग्रवाल
घर का नाम हे मां,कारोबार का नाम हे मां लेकिन करतूत काली है,आपकी टीवी स्क्रीन पर दिख रहा ये घर भले ही आम सा दिखता हो लेकिन घर में रहने वाले लोग काले कारोबारी है,ये घर है हे मां मेडिकल के मालिक हिमांशु अग्रवाल का जिसने नकली दवाओं के काले धंधे से इस पूरे एम्पायर को खड़ा किया है,10 से 12 साल पहले छोटी सी दुकान में रिटेल का काम करने वाला हिमांशु अपने चाचा के साथ मिलकर नकली दवाओं के काले धंधे में उतरा और देखते ही देखते कई बड़ी फर्मों का मालिक बन गया
वॉक थ्रू कपिल अग्रवाल
0
Report