Back
राजसमंद में सहकारिता उत्सव: लाभार्थियों की संख्या 82 तक पहुंची!
DSdevendra sharma2
FollowJul 17, 2025 11:30:45
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
राजसमंद
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025,
राजसमंद के भिक्षु निलयम सभागार में सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन, हुआ आयोजन,
राजसमंद में आयोजित हुए कार्यक्रम में लगभग 5 विभागों की रही उपस्थिति,
शिक्षा विभाग, आयुर्वेद विभाग, डीओआईटी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व सहकारिता विभाग ने लिया भाग,
इस दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले में किया गया,
राजसमंद कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने बताया, राजसमंद जिले के 82 लाभार्थी लाभान्वित हुए,
सांसद महिमा कुमारी ने कहा,केंद्रीय मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में गरीब,किसान तरक्की कर रहा है,
राजसमंद।
राजसमंद जिले में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में गुरुवार को एक भव्य सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन भिक्षु निलयम सभागार, राजसमंद में किया गया। यह आयोजन न केवल सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण रहा, बल्कि इसमें कई सरकारी विभागों की भागीदारी से जनकल्याण योजनाओं की जानकारी और लाभ सीधे आमजन तक पहुँचाए गए। बता दें कि राजसमंद में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में पाँच प्रमुख विभागों शिक्षा विभाग
आयुर्वेद विभाग,सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,सहकारिता विभाग की भागीदारी रही। विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए गए, जहां आम नागरिकों को योजनाओं की जानकारी दी गई और मौके पर ही आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी करवाई गई। जयपुर में आयोजित मुख्य समारोह से केंद्रीय मंत्री अमित शाह का सीधा प्रसारण भी किया गया, जिससे राजसमंद की जनता,लाभार्थी सहकारिता अभियान से सीधे जुड़ सकी। अमित शाह ने अपने संबोधन में सहकारिता क्षेत्र में आ रहे परिवर्तन, तकनीकी प्रगति और रोजगार सृजन की योजनाओं पर प्रकाश डाला।राजसमंद के कार्यक्रम में कई राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तियों ने भाग लिया।राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़
नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक
अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी
प्रशासनिक उपस्थिति में शामिल रहे। तो वहीं राजसमंद जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, एसडीएम बृजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। राजसमंद के कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने जानकारी दी कि जिले में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पांच विभागों के लगभग 82 लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ प्रदान किया गया। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता क्षेत्र को पुनर्जीवित करने का अभूतपूर्व प्रयास किया जा रहा है। इससे न केवल किसानों और गरीबों को सशक्त किया जा रहा है, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं। तो वही लाभार्थी अंकित से बात की गई तो उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।
बाइट,1,,,,अरुण कुमार हसीजा, कलेक्टर, राजसमंद
बाइट,2,,,, महिमा कुमारी मेवाड़, सांसद, राजसमंद
बाइट,3,,,,,निखिल दाधीच,लाभार्थी,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement