Back
पानीपत के MSME उत्सव में CM सैनी के बड़े उद्योग एलान
RBRAKESH BHAYANA
Sept 15, 2025 09:46:38
Panipat, Haryana
3 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
पानीपत समालखा में MSME उद्यमी सम्मेलन, मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन
मनोहर लाल खट्टर बोले – शिक्षा संस्थानों को केवल किताबों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, स्किल और प्रैक्टिकल नॉलेज पर हो ज़ोर
पानीपत (समालखा) में अखिल भारतीय संगठन लघु उद्योग भारती की ओर से सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के संरक्षण और विकास के उद्देश्य से भव्य उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय औद्योगिक अमृत मंथन का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और संघ के डॉ. कृष्णगोपाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्यमंत्री ने किए बड़े एलान
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के लिए हर औद्योगिक क्षेत्र में इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम और पंचकूला में एआई हब बनाए जा रहे हैं, ताकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, बायोटेक्नोलॉजी और डीप टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा मिले। इसके लिए प्रदेश सरकार ने विशेष डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर का गठन भी किया है।
ड्रोन व स्टार्टअप्स को मिलेगा बढ़ावा
सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा में ड्रोन निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 10 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड शुरू किया है। करनाल में 500 युवाओं और किसानों को ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।
फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री पर फोकस
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में अभी तक करीब 2,500 फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स स्थापित हो चुकी हैं, लेकिन इस क्षेत्र में अभी भी अपार संभावनाएं हैं। सरकार एकीकृत मिनी फूड पार्क योजना पर काम कर रही है, जिसके तहत परियोजना लागत पर 50% तक की पूंजी निवेश सब्सिडी प्रदान की जाती है। उन्होंने उद्यमियों से इस क्षेत्र में अधिक निवेश करने की अपील की।
ईवी और लॉजिस्टिक सेक्टर में नई संभावनाएं
सीएम ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए राज्य में एक विशेष नीति लागू की गई है। रोहतक में ईवी पार्क स्थापित करने की योजना है। इसके अलावा सरकार एनसीआर क्षेत्र को लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित कर रही है, जिससे उद्योगों को बड़ा लाभ मिलेगा।
2047 तक विकसित भारत का संकल्प
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनेगी और समाधान के लिए हरसंभव सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुसार 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में MSME सेक्टर की अहम भूमिका होगी।
अंत में सीएम सैनी ने लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित इस सम्मेलन के लिए आयोजकों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि यह आयोजन MSME सेक्टर को नई दिशा देगा और लघु उद्योग भारत के प्राचीन गौरव को पुनः स्थापित करने में सहायक होंगे।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आज की शिक्षा व्यवस्था को समय की मांग के अनुरूप बदलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई), पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे संस्थानों को केवल किताबों तक सीमित न रहकर विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ज्ञान भी देना चाहिए।
मनोहर लाल ने कहा कि आज इंडस्ट्री की मांग क्या है और ऊर्जा क्षेत्र में कौन-सी नई तकनीकें आ रही हैं, इस पर भी संस्थानों को ध्यान देना होगा। यदि पाठ्यक्रम में पुरानी और अप्रासंगिक चीजें शामिल रहेंगी तो विद्यार्थी रोजगार से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “अगर हमने बच्चों को 25 साल पहले पढ़ाई जाने वाली चीजें पढ़ा दीं, जिनका आज कोई उपयोग नहीं है, तो वह विद्यार्थी बेकार हो जाएगा।”
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में स्किल डेवलपमेंट का बड़ा अभियान चलाया है, ताकि हर नागरिक के पास कोई न कोई कौशल हो। सौर ऊर्जा का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें कई छोटे-छोटे कंपोनेंट और काम होते हैं, जिन्हें सीखकर कोई भी व्यक्ति अपने स्तर पर काम शुरू कर सकता है।
मनोहर लाल ने कहा कि यदि युवाओं को छोटे-छोटे स्किल सिखा दिए जाएं तो वे न सिर्फ रोजगार प्राप्त कर सकते हैं बल्कि अपने गांव और शहर में खुद का काम शुरू कर आत्मनिर्भर भी बन सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई रोजगार शुरू न भी करे तो भी कौशल होने से व्यक्ति छोटी-मोटी तकनीकी दिक्कतों को स्वयं ठीक कर सकता है।
संबोधन नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री
संबोधन मनोहर लाल केंद्रीय मंत्री
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Babugarh, Uttar Pradesh:*हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ़ पुलिस ने दुष्कर्म के अभियोग में वांछित/नामजद अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
0
Report
14
Report
14
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowSept 15, 2025 11:40:280
Report
ADAnkush Dhobal
FollowSept 15, 2025 11:40:200
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowSept 15, 2025 11:40:120
Report
SASARIFUDDIN AHMED
FollowSept 15, 2025 11:40:000
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowSept 15, 2025 11:39:150
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowSept 15, 2025 11:39:090
Report
ADArvind Dubey
FollowSept 15, 2025 11:38:350
Report
RSRahul shukla
FollowSept 15, 2025 11:38:230
Report
ADArjun Devda
FollowSept 15, 2025 11:38:110
Report
ASAkash Sharma
FollowSept 15, 2025 11:38:010
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowSept 15, 2025 11:37:450
Report
0
Report