Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
सीएम ओमर अब्दुल्ला ने IUST Awantipora में 20वीं स्थापना दिवस पर सुविधाओं का उद्घाटन
WMWaqar Manzoor
Nov 10, 2025 14:16:37
Chief Minister Omer Abdullah today inaugurated key facilities at IUST, Awantipora on its 20th Foundation Day. The newly built Veshaw Girls’ Hostel was dedicated to the students, providing safe and well-equipped residential accommodation for over 300 girls. The IUST Community Radio 91.2 FM was launched to strengthen academic outreach and connect the campus with surrounding communities. The Chief Minister also inaugurated the Tech Expo, showcasing innovative research and start-ups led by IUST’s young talent. These initiatives reflect the University’s growing focus on student welfare, innovation and community engagement.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RJRakesh Jaiswal
Nov 10, 2025 16:03:18
Khargone, Madhya Pradesh:दिल्ली के कृष्णा नगर में करोड़ों रुपए की चोरी की वारदात और 21 लाख नगद पर चपत लगाने वाले आरोपी को खरगोन जिले के गोगावां थाना पुलिस ने सिगनूर से पकड़ कर दिल्ली पुलिस को सौंपा। गोगावां थाना प्रभारी मंशाराम रोमडे ने बताया पिछले महीने 12 Oct को दिल्ली पुलिस ने सूचना दी थी। तीन सिकलीगर ने दिल्ली के कृष्ण नगर थाना क्षेत्र में 21 लाख नगद और करोड़ों के सोना चांदी के आभूषण की चोरी की है। पुलिस ने गोगावां के सिगनूर में आरोपी होने की आशंका भी जताई थी। श्री रोमडे ने बताता सतत निगरानी रखी जा रही थी कल रात्रि गश्त में उसी वारदात के मुख्य आरोपी समित पिता सुनार सिकलीगर उम्र 19 वर्ष को मुखबिर की निशानदेही पर पकड़ा है। गोगावां थाना पुलिस ने आरोपी को सिगनुर से गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस के सुपुर्द किया है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी से चोरी में उपयोग आर्टिका कार भी जप्त की।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 10, 2025 16:02:58
Sagar, Madhya Pradesh:मासूम बच्ची के साथ पति पत्नी ने कलेक्ट्रेट गेट के सामने आत्मदाह की कोशिश की टला बड़ा हादसा, पुलिस से खफा हैं दंपत्ति.. इस खबर में देर शाम एक सनसनीखेज घटनाक्रम के तहत गोद में मासूम बच्ची लेकर एक दलित वर्ग के दंपत्ति ने कलेक्टर ऑफिस के गेट के सामने आत्मदाह की कोशिश की है और समय रहते लोगों ने उन्हें बचा लिया वरना बड़ा हादसा हो जाता। इस घटनाक्रम के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और इस दंपत्ति के इस कदम के पीछे की वजह पुलिस की बदसलूकी सामने आई है। दरअसल आज देर शाम सागर कलेक्टर के दफ्तर के दो नम्बर गेट के सामने लोगों ने एक युवक उसकी पत्नी और गोद ने लिए एक मासूम बच्ची को देखा और देखते ही देखते युवक ने ज्वलनशील पदार्थ तीनों पर डाला तो लोग भागे और युवक को रोका , जैसे ही युवक को रोका तो उसने चीखना चिल्लाना शुरू किया और मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी के साथ मोतीनगर थाना में पदस्थ एक एएसआई ने बदसलूकी की गाली गलौच की और उसे यानि युवक को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है जिस से आहत होकर वो सामूहिक आत्मदाह करने जा रहा है। दरअसल दलित वर्ग से आने वाले युवक बलराम अहीरवाल के मुताबिक वो दिल्ली में मजदूरी करता है और उसका परिवार सागर में रहता है, कुछ दिन पहले उसके भाई का किसी से विवाद हो गया था जिसकी रिपोर्ट मोतीनगर थाने में हुई थी उसका भाई आरोपी बनाया गया और इस झगड़े से उसका कोई लेना देना नहीं। मोतीनगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रहीं हे और उसे बेवजह आरोपी बनाने की बात पुलिस कह रही है जिस पर उसकी पत्नी ने पुलिस से बात की तो यहां के एक एएसआई ने उसकी पत्नी के साथ गाली गलौच की अभद्रता की और उससे वो आहत है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने युवक उसकी पत्नी को समझाया और सागर एसपी से बात की जिसके बाद सागर एसपी ने मामले की जांच कराए जाने का आश्वासन दिया तब जाकर ये दंपत्ति माने है।
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Nov 10, 2025 16:02:01
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी ब्रेकिंग: सीधी जिला अस्पताल में एक बार फिर से जानवरों की धमाचौकड़ी देखने को मिली है। इस बार अस्पताल के वार्ड में एक सांड घुस गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सांड पीछे के गेट से घुस गया था और सामने के गेट से बाहर निकल गया। यह पहली बार नहीं है जब सीधी जिला अस्पताल में इस तरह की घटना हुई है। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि जानवरों का वार्ड में घुसना मरीजों के लिए खतरा बन सकता है। हॉस्पिटल प्रशासन ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 10, 2025 16:00:23
Noida, Uttar Pradesh:अलवर सीकरी क्षेत्र के झंझार गांव में नाली विवाद बना खूनी झड़प का कारण, एक युवक गंभीर घायल अलवर-भरतपुर जिले की सीमा पर स्थित सीकरी थाना क्षेत्र के झंझार गांव में सोमवार को नाली में कचरा डालने को लेकर दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया. जानकारी के अनुसार, गांव निवासी मंजीत सैनी अपने घर पर नए मकान की तराई का काम कर रहा था. इसी दौरान निर्माण का कचरा पास की नाली में चला गया. इस बात को लेकर पड़ोसियों ने आपत्ति जताई और दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई. थोड़ी देर में विवाद इतना बढ़ गया कि करीब एक दर्जन लोगों ने मंजीत पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. अचानक हुए हमले में मंजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सीकरी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए उसे अलवर के अस्पताल में रेफर कर दिया. हमले में शामिल लोगों में पूरन, लालाराम, हितेश समेत कई अन्य के नाम सामने आए हैं. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 10, 2025 16:00:11
0
comment0
Report
Nov 10, 2025 15:58:01
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 10, 2025 15:52:56
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। एक बार फिर सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया विवादों में आ गए हैं। ताजा आरोप खातेदारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर है। यहां ग्रामीणों ने विधायक पितलिया पर किसान की जमीन पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमण के आरोप लगाते हुए जिला कलेक्ट्रेट में अर्धनग्न प्रदर्शन किया। दरअसल रायपुर ग्राम में भूमि विवाद का मामला सामने आया है, जहां खातेदारों ने अपने खेत की जमीन पर वर्तमान विधायक लादुलाल पितलिया द्वारा अवैध कब्जा और निर्माण कार्य शुरू करने का आरोप लगाया है। आराजी संख्या 2465 की कृषि भूमि पर खातेदार वर्षों से खेती कर रहे थे, लेकिन विधायक ने बिना अनुमति विवादित तरीके से निर्माण की शुरुआत कर दी। जब खातेदारों ने रोका, तो विधायक ने पटवारी, तहसीलदार और अन्य कर्मचारियों को बुलाकर भूमि नाप कराया और निशान लगवाए। लेकिन नपाई के निशान को अनदेखा करते हुए विधायक ने निशान से आगे बढ़कर जमीन पर नींव खोद कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जब खातेधारक इस पर आपत्ति जताने गए, तो विधायक ने धमकी दी कि अगर कोई निर्माण रोकने की कोशिश करेगा तो जेल भेज दिया जाएगा। खातेदारों ने आरोप लगाया है कि पटवारी ने भूमि ठीक से नापी नहीं है और विधायक का रवैया सही नहीं है। इस मामले में प्रशासन से कार्यवाही की मांग की गई है। प्रदर्शन करने वालों में किसान भूरा लाल, बालू, हेमराज, बंशी लाल आदि मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top