Back
सीएम डॉ मोहन यादव ने राधा जन्माष्टमी पर दी शुभकामनाएं!
NKNaveen Kumar Kashyap
Aug 31, 2025 05:47:33
Noida, Uttar Pradesh
सीएम डॉ मोहन यादव ने एक्स पोस्ट पर दी शुभकामनाएं
नमस्ते श्रियै राधिकायै परायै, नमस्ते नमस्ते मुकुन्दप्रियायै।
सदानन्दरूपे प्रसीद त्वमन्तः, प्रकाशे स्फुरन्ती मुकुन्देन सार्धम्॥
राधा जन्माष्टमी की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
भक्ति, प्रेम और करुणा की पर्याय श्री राधारानी की कृपा सभी पर बरसती रहे। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति का वास हो; बारंबार यही प्रार्थना है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SMSHARAD MAURYA
FollowSept 01, 2025 07:50:19Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:
एंकर—भदोही में पुलिस और एक वांछित अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई जब देर रात थाना औराई पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम सहसेपुर रेलवे पटरी के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपी मुकेश कुमार भागने लगा और उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लग गई। मौके से 315 बोर का नाजायज तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। घायल आरोपी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई भेजा गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है
वीओ 1—मामला औराई थाना क्षेत्र का है जहां आरोपी मुकेश कुमार ग्राम सहसेपुर अपनी ही भांजी लगने वाली युवती पर ज्वलनशील पदार्थ (बैटरी का पानी) फेंकने और गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित था। बताया जा रहा है कि आरोपी और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते विवाद बढ़ गया और उसने हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बाइट—अभिमन्यु मांगलिक,एसपी भदोही
0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowSept 01, 2025 07:50:09Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली में कल से देर रात तक हुई भारी बारिश के चलते जहाँ महाराजगंज में एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मंदिर का शीर्ष छतिग्रस्त गया है। मकान गिरने की घटना महाराजगंज थाना इलाके थाना इलाके के टूक गांव की है। यहां के रहने वाले मुनव्वर का मकान भारी बारिश के चलते गिरा जिसमें दबकर वह घायल हो गए। वहीं सात बकरियां भी इसके मलबे मे दब गयीं। वहीं दूसरी तरफ अतौरा बुज़ुर्ग में आकाशीय बिजली गिरने से प्राचीन हनुमंत मंदिर का शीर्ष छतिग्रस्त हुआ है। हालांकि अच्छी बात यह रही कि मंदिर की मूर्ति पूरी तरह सुरक्षित है।
बाइट.. मुनव्वर.. गृह स्वामी
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowSept 01, 2025 07:49:50Chittorgarh, Rajasthan:
छत्तीसगढ़ में शुरू हुई अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना.. मजदूरों के बच्चों को दी जाएगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा.. योजना को लेकर श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन का बयान..
भारत का पहला योजना चालू हुआ है.. अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना प्रारंभ की है.. 100 बच्चों को चयनित किया गया है.. डीपीएस ,राजकुमार कॉलेज सहित 14 को चयनित किया गया है.. 12वीं कक्षा तक बच्चों को शिक्षा देंगे.. साल में 2 करोड़ रूपया खर्च किया जाएगा. बच्चों का पूरा पैसा का खर्च श्रम विभाग उठाएगा..
श्रम विभाग की समीक्षा बैठक को लेकर कहा-
विभागों की समय समय पर समीक्षा होती रहती है. विभागों में कसावट रहती है समीक्षा करने से.. आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक हो चुकी है.. कल उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक होगी.. बैठक में सभी जानकारियां मिलती रहती है.. बैठक से अधिकारियों पर दबाव बना रहता है.. जनता के हित में काम हो, डिले ना हो इसलिए समीक्षा की जाती है..
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन का बड़ा बयान.. 5 लाख लोगों को रोजगार देने का टारगेट..
उद्योगों में मिल रहे रोजगार को लेकर कहा- रोजगार को बढ़ावा देने उद्योग लगाने का काम कर रहे है.. बहुत से उद्योगों में सरलीकरण किया जा रहा है.. भारत सरकार के श्रम रोजगार मंत्रालय ने अतिरिक्त प्रोत्साहन देने का काम किया है.. एक हजार से तीन हजार तक अतिरिक्त प्रोत्साहन देने का काम चल रहा है.. उद्योगों को अलग से सब्सिडी देने का काम सरकार कर रही है.. उद्योग में लोगों को रोजगार देने का टारगेट 5 लाख रखा गया है..
शराब दुकानों को कैशलैस करने पर कहा-
शराब दुकानों को कैशलैस करने का प्रयास करने कहा है.. कई बार ज्यादा रेट में शराब बेची जाती है.. इसलिए शराब दुकानों में कैशलैस काम करने का प्रयास करने कहा है
औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों को लेकर लापरवाही होने पर कहा-
श्रमिकों को लेकर कोई उद्योग अगर लापरवाही करता है तो कार्रवाई होगी. श्रम न्यायालय में प्रक्रिया के तहत कार्रवाई होगी.. औद्योगिक सुरक्षा के तहत भी उद्योगों की जांच समय समय पर होती रहती है.. गड़बड़ी करने वाले उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे
बाइट- लखन लाल देवांगन, श्रम, उद्योग और आबकारी मंत्री
4
Report
HCHEMANT CHAPUDE
FollowSept 01, 2025 07:49:42Shirur, Maharashtra:
Feed 2C
Slug: Shirur Kolhe Walse Flex
File:04
Rep: Hemant Chapude(Shirur)
Anc:मराठा आरक्षणाचा प्रश्न अधिक चिघळत असताना, रांजणगाव गणपती येथे लागलेल्या फलकांनी राजकीय वर्तुळात मोठी खळबळ उडवली आहे. रांजणगाव बसस्थानक परिसर व महागणपती मंदिराजवळ लावलेल्या फलकांमध्ये शिरूर लोकसभा मतदारसंघाचे खासदार डॉ. अमोल कोल्हे व आंबेगाव-शिरूर विधानसभा मतदारसंघाचे आमदार दिलीपराव वळसे पाटील यांनी मराठा आरक्षणाबाबत आपली ठाम भूमिका स्पष्ट करावी, अन्यथा मतदारसंघात आपल्या विरोधात तीव्र निषेध होईल, असा इशारा दिला आहे.
सध्या मुंबईतील आझाद मैदानावर मनोज जरांगे पाटील यांचे आमरण उपोषण सुरू असून, मराठा समाजाच्या हक्कासाठी हजारो समाजबांधव तळ ठोकून बसले आहेत. अनेक आमदार-खासदार उपोषणस्थळी हजेरी लावून आपली भूमिका जाहीर करीत आहेत, परंतु काही लोकप्रतिनिधी गप्प बसल्याने त्यांच्या मतदारसंघात असंतोषाची ठिणगी पडू लागली आहे.
रांजणगावातील या फलकामुळे स्थानिक पातळीवरही वातावरण पेटू लागले आहे. आरक्षणाच्या लढ्यात जनतेला आपल्या प्रतिनिधींनी स्पष्ट भूमिका घ्यावी, असे स्पष्ट संकेत समाजातून मिळत आहेत. "जनतेच्या प्रश्नावर मौन धरणाऱ्या नेत्यांना मतदारसंघ माफ करणार नाही," अशा प्रतिक्रिया नागरिकांकडून उमटत आहेत.
मराठा आरक्षणावर आता राजकीय नेत्यांची कसोटी लागली असून, रांजणगाव गणपतीत लागलेले फलक हीच त्याची सुरूवात असल्याचे चित्र दिसत आहे.
Byte: नानासाहेब लांडे
Byte: मराठा बांधव
प्रतिनिधी हेमंत चापुडे
झी मिडीया रांजणगाव पुणे...
0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowSept 01, 2025 07:49:28Bettiah, Bihar:
Reporter ____ dhananjay dwivedi
Anchor _______ बेतिया से बड़ी खबर है जहां जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर और बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल की जुबानी जंग कोर्ट तक जा पहुंची है बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर को वकालतन नोटिस भेजा है सांसद ने कहा है की 15 दिन के अंदर अगर प्रशांत किशोर ने जवाब नही दिया मुझसे माफ़ी नहीं मांगा तो मुकदमा दायर करूंगा प्रशांत किशोर को जेल भेजवाऊंगा
सांसद ने फेसबुक पर पोस्ट किया है उसमे लिखा है प्रशांत किशोर राजनीति को व्यवसाई करण किया है अपने धंधे को चमकाने के लिए जनप्रतिनिधियों पर झूठा आरोप लगाता है चंपारण में उसने मुझपार झूठा इल्जाम लगाया है की मैने छावनी के रेलवे ओवरब्रिज का ऐलाईमेंट एक पेट्रोल पंप के लिए बदलाव किया जो सरासर गलत है बेतिया की जनता जानती है जो वर्तमान में रास्ता है वही राष्ट्रीय राजमार्ग था उसी पर ओवरब्रिज बना है
सांसद ने लिखा है की मैं इस झूठे आरोपों से पीछे हटने वाला नही हु प्रशांत किशोर या तो माफी मांगे नहीं जेल जाना तय है
बता दे की हाल ही में प्रशांत किशोर बेतिया आए थे उन्होंने बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल पर तंज कसा था उन्होंने कहा था कि बेतिया का सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल फेसबुकिया और टूटपूजिया नेता है फेसबुक पर सीएम नीतीश कुमार के बारे में लिखता था तो इसे अध्यक्ष पद गवाना पड़ा था यही नहीं इसने अपने पेट्रोल पंप को बचाने के लिए एलाईमेंट चेंज किया था
अब दोनो नेताओ का जुबानी जंग कोर्ट पहुंच गया है सांसद संजय जायसवाल ने वकालतन नोटिस भेजा है और माफी मांगने को कहा है नही तो मुकदमा दायर कर जेल भेजवाने की धमकी दिया है
बाइट_____ प्रशांत किशोर_ फाइल वीडियो
0
Report
ADAnkush Dhobal
FollowSept 01, 2025 07:49:22Shimla, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि राज्य सरकार को अब तक 3 हज़ार करोड़ रुपए से ज़्यादा का नुक़सान हो चुका है. जिला शिमला के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि पहले जिला कुल्लू, मंडी और चम्बा प्रभावित हुए. अब जिला शिमला में भी अत्याधिक बारिश हो रही है. इसका असर सेब बहुल इलाक़े पर भी पड़ा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का काम कर रही है. इस बीच उन्होंने लोगों से भी सरकार और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.
बाइट—- रोहित ठाकुर, शिक्षा मंत्री
0
Report
KJKamran Jalili
FollowSept 01, 2025 07:49:15Ranchi, Jharkhand:
झारखंड पब्लिक सर्विस कमिशन के दफ्तर के बाहर आज अभ्यर्थियों का प्रदर्शन देखने को मिला। दरअसल अभ्यर्थियों का यह आरोप है कि साल 2023 में jpsc एफएसओ की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था, साल 2024 में फूड सेफ्टी ऑफिसर के लिए परीक्षा हुई लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया। फूड सेफ्टी ऑफिसर का रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी और छात्रों का प्रदर्शन देखने को मिला।
बाइट....शुक्ला,अभ्यर्थी
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 01, 2025 07:49:11Jodhpur, Rajasthan:
बालेसर : जोधपुर
जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज
इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण
M : 9983952115
@ LaxmanDanchara1
बालेसर जोधपुर कस्बे के समीप तेज बारिश से धंसी सड़क,
चांचलवा से रावतसर जाने वाली सड़क की हुई दुर्दशा,
यह सड़क रावतसर गांव की है जो हादसे का बन सकती है कारण,
रात भर मूसलाधार बारिश के कारण आधी सड़क धंसी नीचे, कभी भी हो सकती है दुर्घटना,
लोगों की आवाजाही हुई बंद, भाजपा नेता ओमदान चारण ने AEN PWD राशि माथुर को दूरभाष पर दी जानकारी,
AEN माथुर ने जल्द समाधान का दिया आश्वासन।
0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowSept 01, 2025 07:49:01Gariyaband, Chhattisgarh:
SAKHTI
गरियाबंद ब्रेकिंग...गरियाबंद कलेक्टर की सख्ती सुबह 10 बजे के बाद संयुक्त जिला कार्यालय का गेट बंद करवा दिया गया....देर से पहुंचे अफसर बाहर कई अधिकारी और कर्मचारी गेट के बाहर ही खड़े रह गए....पहले भी दी गई थी चेतावनी कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने पहले भी नोटिस और समझाइश दी थी...जनता ने किया स्वागत नागरिकों ने कहा अब कामकाज समय पर होगा, इंतजार नहीं करना पड़ेगा...भविष्य में होगी कार्रवाई कलेक्टर ने संकेत दिए आगे और सख्त कदम उठाए जा सकते ।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 01, 2025 07:48:55Sikar, Rajasthan:@ omendra79851
जिला सीकर
विधानसभा दातारामगढ़
लोकेशन दातारामगढ़
ओमेंद्र सिंह skr02
9829898385
ट्रेलर को रोडवेज बस ने पीछे से मारी टक्कर सवारियों को आई मामूली चोट
एंकर
सीकर जिले के अखेपुरा टोल प्लाजा के पास एन एच 52 पर आगे चल रहे ट्रेलर को रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें कई सवारियो को मामूली चोट आई है एक व्यक्ति के चोट अधिक आने से उसको सीकर रैफर कर दिया गया है जानकारी के अनुसार झुंझुनू डिपो की रोडवेज बस झुंझुनू से जयपुर जा रही थी पलसाना से पहले रोड पर चल रहे ट्रेलर को पीछे से जाकर टक्कर मार दी जिससे सवारियों को चोट आई है एक व्यक्ति के चोट अधिक होने से उसको सीकर रैफर कर दिया है मौके पर रानोली थाना पुलिस ने पहुंचकर जाम खुलवाया और एक्सीडेंट के कारणों की जांच कर रही है
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowSept 01, 2025 07:48:47Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट
बूढ़ा हनुमान मंदिर पांडुपोल महंत के साथ हुई मारपीट को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद अलवर इकाई और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय मिनी सचिवालय पर किया जोरदार प्रदर्शन और दिया धरना.
विश्व हिंदू परिषद ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बुड़ा हनुमानजी मंदिर पाण्डुपोल, टहला आश्रम निवासी संत 1008 महंत महाराज के साथ 28 अगस्त 2025 को कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की. परिषद ने इस घटना को हिंदू समाज व संतों के सम्मान पर आघात बताया. ज्ञापन में कहा गया कि अगर जांच में संत दोषी पाए जाते हैं. तो उन्हें फांसी दी जाए.लेकिन यदि वे निर्दोष हैं. तो दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो. परिषद ने मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने व दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. संस्था ने स्पष्ट किया कि संतों का अपमान सहन नहीं किया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
विगत दिनों बूढ़ा हनुमान पांडुपोल मंदिर महंत के साथ मालाखेड़ा में कुछ असामाजिक तत्वों ने दक्षिणा देने के बहाने बुलाकर सरेआम मारपीट की थी. और टहला थाने में कुकर्म का मामला भी दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक राजगढ़ मनीषा मीना जांच कर रही है. वही महंत की ओर से मोब लीचिंग और लूट का मामला मालाखेड़ा थाने में दर्ज कराया गया है. महंत के द्वारा थाने में मामला दर्ज करने के बाद आरोपी घरों से भाग छूटे हैं.पुलिस की तलाश जारी है. इस मामले को लेकर हवा महल विधायक भी महंत के पक्ष में उतर आए.
बाईट__ बिजेंदर खंडेलवाल, अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद अलवर
(पीले कुर्ते में)
बाईट__प्रेम सिंह राजावत, प्रांत संयोजक बजरंग दल
(हल्के हरे कुर्ते में)
बाईट___रामदयाल मीणा.., शहर प्रभारी, विश्व हिंदू परिषद
(पीली शर्ट में)
0
Report
NKNished Kumar
FollowSept 01, 2025 07:48:40Patna, Bihar:
लोकेशन पटना
रिपोर्ट निषेद
देश के पीएम नरेंद्र मोदी एवं उनकी माता के लिए किए गए अभद्र भाषा के प्रयोग के विरोध में बीजेपी के द्वारा आज हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ….जिसमे बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया समेत बीजेपी के महिला और पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए ….. स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के पास से हस्ताक्षर अभियान शुरू हुआ , इस दौरान मंत्री नितिन नवीन समेत कई विधायकों ने
हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर कर अपना विरोध जताया ।
0
Report
MPMahesh Pareek
FollowSept 01, 2025 07:48:35Jaipur, Rajasthan:
पारीक, जयपुर9829793993
राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव से जुड़ा मामला
मामले में राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से हाईकोर्ट में पेश किया गया जवाब
जवाब में कहा गया
छात्रसंघ चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी करना राज्य सरकार का है क्षेत्राधिकार
राज्य सरकार के दिए गए जवाब का हम भी करते है समर्थन
पूर्व सरकार ने छात्र संघ चुनाव किए थे बंद
नई शिक्षा नीति लागू होने के चलते किए थे बंद
जय राव ने लगाई है चुनाव कराने के लिए याचिका
मामले में हाईकोर्ट में 3 सितंबर को होनी है सुनवाई
0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowSept 01, 2025 07:48:30Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
0109ZMP _RJN _DEATH _R
एंकर- डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम कोलेंद्रा और ठाकुर टोला के बीच स्थित नाले ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। शाम के समय अचानक आई बाढ़ में 35 वर्षीय मिथिलेश वर्मा पिता शिवप्रसाद वर्मा बह गए। ग्रामीणों और पुलिस की घंटों की खोजबीन के बाद देर रात उनका शव बरामद किया जा सका। घटना उस वक्त हुई जब मिथिलेश किसी काम से खैरागढ़ से लौटते हुए ठाकुर टोला मार्ग से पैदल नाला पार कर रहे थे। तेज बारिश और डंगोरा डैम से निकले उलट पानी ने नाले का जलस्तर अचानक बढ़ा दिया। स्टॉप डैम पर कदम रखते ही मिथिलेश का पैर फिसला और देखते ही देखते वे तेज बहाव में समा गए। चीख-पुकार सुनते ही आसपास के लोग दौड़े, पूरा गांव जमा हो गया, लेकिन पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि सब बेबस रह गए।
ग्रामीणों का आक्रोश साफ था। उनका कहना है कि स्टॉप डैम में सात गेट लगे हैं, मगर विभाग की लापरवाही के कारण तीन गेट लंबे समय से खराब पड़े हैं। अगर सभी गेट खुले होते तो पानी पुलिया के ऊपर नहीं चढ़ता और यह हादसा टल सकता था। मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि विभाग समय रहते मरम्मत पर ध्यान नहीं देता और उसकी कीमत आम लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है। 112 और मोहरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की। कई घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार शव को देर शाम बरामद कर लिया गया। परिजन बेसुध थे और ग्रामीणों में रोष।
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowSept 01, 2025 07:48:12Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
गैंगस्टर सलमान लाला का भोपाल हमीदिया अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम इंदौर से परिजन पहुंचे हमीदिया अस्पताल
कल सीहोर रोड पर मिला था खंती में सलमान लाला शव
बीते दो दिनों से लापता था सलमान लाला पर जनों ने इंदौर क्राइम ब्रांच पर लगाए मारकर खंती में फेंकने के आरोप..
WT...
0
Report