Back
सीएम धामी ने चार साल में उत्तराखंड को बनाया बेहतर, जानें कैसे!
KKKARAN KHURANA
FollowJul 04, 2025 08:31:45
Haridwar, Uttarakhand
हरिद्वार
Anchor - धामी सरकार के 4 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने कहा चार साल पूरे होने पर कहा कि मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को केंद्रीय नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी थी तब उत्तराखंड विषम परिस्थिति से गुजर रहा था उस समय महिला समूह द्वारा बनाए गए उत्पाद बाजार में टिक नहीं पाए हमने एक हजार करोड़ कर पैकेज की व्यवस्था कर उसे गति देने के काम किया। सीएम धामी ने अपने चार साल पूरे होने पर पीएम मोदी के मार्गदर्शन से राज्य में नकलविहीन कानून और यूसीसी लागू किया जिससे युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरी मिली।उन्होंने कहानी उनका संकल्प उत्तराखंड को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाने का संकल्प है। सीएम धामी ने आज के दिन नदी उत्सव की शुरुआत करने पर कहा कि आज इसका शुभारंभ मां गंगा के प्रांगण से कर कर रहे है जिसमें राज्य की सभी नदियों का उत्सव मनाया जाएगा। सीएम धामी ने कांवड़ के दौरान आने वाले शिवभक्तों को खाने में शुद्ध भोजन मिले और जिस प्रकार से मां गंगा पतित पावनी है उसी तरह से उनका प्रयास है कि यहां आने वाले कांवड़ियों को शुद्ध भोजन मिल सकेसके लिए निर्देश दिए गए है। मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने चार पूरे होने पर मां गंगा का पूजन किया और ऋषिकुल मैदान में जनसभा को संबोधित किया।
बाइट पुष्कर सिंह धामी - सीएम उत्तराखंड
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
YNYogesh Nagarkoti
FollowJul 17, 2025 09:09:12Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन कालनेमी की चर्चा अब सोशल मीडिया पर जोरों पर है। लोग इसके समर्थन में जागरूकता वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इधर बागेश्वर पुलिस ने भी अभियान के तहत फर्जी बाबाओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सत्यापन की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर साधु-संतों की पहचान, गतिविधियों और दस्तावेजों की जांच कर रही है। जनता में अभियान को लेकर उत्साह है।
Byte 01-चंद्रशेखर आर घोड़के, एसपी
0
Share
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 17, 2025 09:09:04Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़।
पुलिस मुठभेड़ मने एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो बदमाश किये गिरफ्तार।पुलिस मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध शस्त्र, बाइक, पशु काटने के उपकरण बरामद।थाना कोतवाली देहात के गांव सिखेड़ा के जंगल मे हुई मुठभेड़।
बाइट --विनय कुमार सिंह एसपी देहात
0
Share
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowJul 17, 2025 09:08:38Bhiwani, Haryana:
बाइट : भिवानी नगराधीश अनिल कुमार
सीईटी परीक्षा 2025 को लेकर प्रशाशन की तैयारियां पूरी
भिवानी में 35 स्थानों पर 50 परीक्षा केंद्र किए जा रहे स्थापित
पूरे प्रदेशभर में 13 लाख 47 हजार से अधिक परीक्षार्थी 26 व 27 जुलाई को चार पालियों में देंगे परीक्षा
रोड़वेज बसों के अलावा स्कूल व कॉलेजों की 8 हजार बसें परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए लगाई जा रही
कोई भी परीक्षा के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व गड़बड़ करता है तो उससे शक्ति से निपटा जएगा
भिवानी,हरियाणा प्रदेश में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा-2025 (सीईटी) परीक्षा की तैयारियों को लेकर भिवानी जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जो परीक्षार्थी दूर-दराज के क्षेत्रों से आकर परीक्षा देंगे, उनके रात्रि ठहराव की व्यवस्था को लेकर भी प्रशासनिक व सामाजिक स्तर पर कार्य किए जा रहे है।इस परीक्षा के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व गड़बड़ करता है तो उसे शक्ति से निपटा जाएगा।
सीईटी परीक्षा-2025 के लिए पूरे हरियाणा प्रदेश में 13 लाख 47 हजार के लगभग परीक्षार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। यह परीक्षा 26 व 27 जुलाई को चार पालियों में आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 8 हजार के लगभग बसों का प्रबंध किया गया है। इन बसों में हरियाणा रोड़वेज की बसों के अलावा स्कूल-कॉलेजों की बसों को भी शामिल किया गया है।
इस बारे में भिवानी के नगराधीश अनिल कुमार ने बताया कि इसको लेकर भिवानी जिला में 35 स्थानों पर 50 सैंटर बनाए जा रहे है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तक आने-जाने तथा रात्रि ठहराव के दौरान दिक्कत ना हो, इसको लेकर व्यवस्थाएं तैयार की जा रही है। भिवानी प्रशासन द्वारा सीईटी पेपर को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है।
नवीन शर्मा
रिपोर्टर भिवानी
Mob :- 09802231566 , 08901507379
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 17, 2025 09:08:30Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर शहर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बहरोड़ रोड पर जिंदोली घाटी सुरंग के पास सड़क का एक हिस्सा साइड से धंसा हुआ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह घटना हाल ही की है. लेकिन प्रशासन ने अब तक मौके का जायजा नहीं लिया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई और कोई बड़ा हादसा हो गया. तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. वायरल वीडियो को लेकर लोगों में चिंता और आक्रोश दोनों है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो सुरंग के नजदीक का है. लोग प्रशासन से तत्काल जांच और सड़क मरम्मत की मांग कर रहे हैं.
मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीण नसीब ने बताया सुबह 5:30 बजे घाटी के ऊपर से पानी आया और सड़क की साइड का 10 से 15 फीट हिस्सा बह गया. मिट्टी का कटाव होने से कभी भी स्टेट हाईवे धंस सकता है.
मौके पर मौजूद आरिफ ने बताया सुबह से ही लगातार घाटी से पानी आ रहा है. और मिट्टी के कटाव होने से रोड धंसता जा रहा है. कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
बाइट__आरिफ ,स्थानीय ग्रामीण
(पीली शर्ट में)
बाइट__नसीब, स्थानीय ग्रामीण
(लाल टीशर्ट में)
0
Share
Report
RTRAJ TAKIYA
FollowJul 17, 2025 09:08:17Rohtak, Haryana:
location _Rohtak
report _Dr.Raj Takiya
salag_1707ZDN_RTK_ABHAY_R
marg_2C Say feed hai
assi_Desk
________________________________
रोहतक:- इनेलो नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली है अभय सिंह चौटाला के बेटे करण चौटाला के मोबाइल पर वॉइस मैसेज आया जिसमें कहा गया था कि अपने पिता को समझा लो वरना अंजाम बहुत बुरा होगा। इसको लेकर अभय सिंह चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानूनी व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है आए दिन किसी न किसी को जान से मारने की धमकी मिल रही है जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि मुख्यमंत्री ने बदमाशों को प्रदेश छोड़ने की बात कही है तो अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में यह हालात हो गए हैं कि मुख्यमंत्री को ही हरियाणा छोड़ना पड़ सकता है। गौरतलब है कि पुलिस को दी शिकायत के अनुसार अभय सिंह चौटाला के बेटे करण चौटाला को मंगलवार रात 11:00 बजे एक कॉल आई कॉल करने वाले ने बिना बात किए ही कॉल को काट दिया बाद में कर्ण चौटाला को एक वॉइस मैसेज भेजा जिसमें कथित तौर पर उसका और उसके पिता अभय सिंह चौटाला का नाम लेते हुए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।
बाइट:-अभय चौटाला
0
Share
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowJul 17, 2025 09:07:57Bassi Akbarpur, Haryana:
स्टोरी। करनाल इंद्री नहर में मिला 25 वर्षीय लड़की का शव,अंदेशा था कल डूबी लड़कियों में से होगा शव,निकली कोई और लड़की।
एंकर। करनाल के गांव खेड़ी मान सिंह के पास नहर में एक लडक़ी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह के समय जब ग्रामीण नहर के किनारे घूम रहे थे तो उन्होंने नहर में से एक शव को आते देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस व गोताखोर टीम को दी। देखते ही देखते वहां लोगों का जमावड़ा हो गया। गौरतलब है कि कल दो लड़कियों के नहर में डूबने का मामला भी सामने आया था। अंदेशा यह लगाया जा रहा था कि यह शव उन्हीं लड़कियों में से एक का हो सकता है।
वीओ
इस बारे में जानकारी देते हुए गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि नहर में पानी का बहाव बहुत तेज है। शव को ग्रामीणों ने पुल के नजदीक देखा था। पानी के तेज बहाव के चलते हमारी टीम द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद शव को किनारे पर लगाया। शव लडक़ी का है जोकि देखने से ऐसा लग रहा है कि यह पांच से छह दिन पुराना है। उन्होंने बताया कि इस लडक़ी के हाथ पर गुडु लिखा हुआ है ओर दिल का निशान भी बना हुआ है। गले में लाल रंग की मोतियों की माला व पैर पर काले रंग का धागा बंधा हुआ है। लडक़ी ने जामुनी रंग का कुर्ता पहना हुआ है।
वीओ
जांच अधिकारी चरण सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि खेड़ा मान सिंह के पास एक शव तैरता हुआ जा रहा है। मौके पर आकर गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालकर कल्पना चावला मोर्चरी हाउस भिजवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निकटवर्ती थानों में सूचना दे दी है। नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।
बाइट :गोताखोर प्रगट सिंह
बाइट :जांच अधिकारी चरण सिंह
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 17, 2025 09:07:04Kota, Rajasthan:
Kota
CBN की अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ तीन अलग-अलग कार्यवाही,कुल 609.42 अवैध डोडा चूरा एवं 14088 प्रतिबंधित गोलियां की बरामद किया बरामद
प्रतापगढ़ क्षेत्र में घर में छुपाकर रखी तलाशी में 576.190 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा बरामद,
जलोदिया कुलखेड़ा से हाइवे पर 33.230 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा बरामद,
अन्य मामले में दो व्यक्ति कार की डिक्की में 14088 ट्रामाडोल की प्रतिबंधित गोलियां लेकर जा रहे थे ,चेकिंग में बरामद की गोलियां,
उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल के खिलाफ कार्यवाही
1
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 17, 2025 09:06:43Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में टॉवर से केबल चोरी करने के मामले में पुलिस ने किया खुलासा। इस मामले में दो चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार। मौके से 70 मीटर तार और बैट्री को किया बरामद। बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र का है मामला।
बताते चले की बोकारो जिले के शहरी क्षेत्रों में टॉवर से केबल चोरी की लगातार घटनाएं सामने आ रही थी जिसके बाद बोकारो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन के नेतृत्व में विशेष छापामारी अभियान चलाया गया जहां 16 जुलाई की रात को गुप्त सूचना मिली कि सेक्टर-4 थाना क्षेत्र के नटखट दुकान के पास लगे टॉवर से केबल चोरी की जा रही है।
सूचना मिलते ही छापामारी दल मौके पर पहुँचा और दो चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक प्लास्टिक बोरे में टॉवर से काटे गए लगभग 70 मीटर केबल तार, एक हेक्सा ब्लेड, दो ब्लेड, एक चाकू और दो बैट्री बरामद की गई। पूछताछ के क्रम में आरोपियों की निशानदेही पर शहर के अन्य स्थानों से भी चोरी की गई सामग्री बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय प्रकाश कुमार और 23 वर्षीय राहुल कुमार उर्फ राहुल घांसी के रूप में हुई। दोनों ही सेक्टर-4 थाना क्षेत्र के झोपड़ी बस्ती के निवासी हैं।
इस मामले में इनके विरुद्ध सेक्टर-4 थाना कांड संख्या 49/2025 और 75/2025, धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में केबल चोरी के मामलों पर अंकुश लगने की संभावना है।
बाइट -- आलोक रंजन, सीटी डीएसपी, बोकारो।
0
Share
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 17, 2025 09:06:28Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गांडेय विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर गुरुवार को गांडेय विद्यायक कल्पना सोरेन गिरिडीह पहुंची. यंहा सबसे पहले उन्होंने गिरिडीह परिषदन भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद वे अपने विद्यानसभा क्षेत्र गांडेय पहुंची, इस दौरान उन्होंने जंहा क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया और उनके क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति की जानकारी ली, फिर उन्होंने बेंगाबाद +2 विद्यालय का भ्रमण, जहां उन्होंने छात्रों से संवाद कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया. कल्पना सोरेन ने छात्रों के बीच एक मोटिवेशनल सत्र का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास का महत्व समझाया. उनके प्रोत्साहन भरे शब्दों को सुनकर छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि, "जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. पढ़ाई के प्रति ईमानदारी और निरंतर प्रयास ही आपको आगे ले जा सकते हैं. बच्चों ने कल्पना सोरेन से खुलकर बातचीत की और कई सवाल भी पूछे, जिसका उन्होंने सहजता से जवाब दिया. इस प्रेरणादायक मुलाकात से न सिर्फ छात्रों का मनोबल बढ़ा, बल्कि उन्हें लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की दिशा भी मिली. इस दौरान डीडीसी स्मृता कुमारी, एसपी डॉ. विमल कुमार, डीएसई वसीम अहमद, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी और विद्यालय के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे. कल्पना सोरेन के इस दौरे को लेकर क्षेत्र में सकारात्मक माहौल देखा गया.
बाईट : कल्पना मुर्मू सोरेन, विधायक गांडेय
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
KYKaniram yadav
FollowJul 17, 2025 09:06:17Agar, Madhya Pradesh:
एंकर - आगर मालवा जिले से निकलने वाले नेशनल हाइवे पर इस समय वाहनों ओर लोगो का हुजूम दिखाई देने लगा हे जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह हे यहाँ का सुहाना मौसम ओर यहाँ के मशहूर भुट्टे। क्या हे वहाँ की खासियत हम आपको दिखाते हे।
वीओ- बारिश की बूंदा बांदी, आम लोगो का वहाँ से निकलना, पहाड़ी इलाका ओर उसपर गर्मा गरम भुट्टे। ये हे आगर मालवा से गुजरने वाला नेशनल हाइवे जिसपर इस समय पुरुष महिला ओर बच्चों का खासा हुजूम दिखाई दे रहा हे। यहाँ से जो भी कार या बाइक गुजरती हे वे यहाँ रुककर मोसम के साथ साथ प्रकृति ओर गर्मा गरम भुट्टे का आनंद लेते दिखाई दे रही हे। दरअसल आगर मालवा का यह क्षेत्र पुरी तरह से पहाड़ी हे ओर यहाँ सोलर पंखो की भरमार हे, हर तरफ हरियाली ओर उसपर यहाँ हाइवे के दोनो तरफ भुट्टे की दर्जनों अस्थाई दुकाने लगी होती हे। आसपास के निवासी यहाँ भुट्टे की दुकान लगाकर अपने रोजगार की व्यवस्था भी करते हे , दुकानदारों की माने तो यहाँ बड़ी दूर दूर तक के लोग रुकते हे ओर यहाँ के भुट्टो का आनंद लेते हे। यहाँ ये दुकानदार ग्राहकों को गर्मागर्म भुट्टे सेक कर खिलाते हे ओर ऐसे मे उनकी आमदनी भी बड़ी हे।
बाइट - तूफान दुकानदार
वीओ - फिलहाल यह पुरा क्षेत्र यहाँ के भुट्टो की वजह से काफी मशहूर होने लगा हे। लम्बी दूरी हो या आसपास के लोग यहाँ बारिश के मौसम मे प्रकृति के साथ साथ भुट्टो का आनंद लेते दिखाई देते हे।
बाइट - विजेंद्र राहगीर
बाइट - राजेश राहगीर
बाइट - कान्हा राहगीर
वीओ - आपको बता दे की मक्का की खेती के लिए यह इलाका काफी मशहूर हे यहाँ के किसान इस मौसम मे अन्य फसलों के साथ मक्के की खेती भी प्रमुखता से करते हे ओर यही वजह हे की यहाँ के भुट्टे ताजे होने के साथ साथ स्वादिष्ठ होते हे जो राहगीरों को अपनी ओर खींचते हे
0
Share
Report
SYSUNIL YADAV
FollowJul 17, 2025 09:04:49Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ़।
दबंगों ने खुलेआम बाप बेटे को पीटा,
सड़क पर गिराकर दोनों पर किया हमला,
लात घूसे के साथ बेल्ट निकालकर मारा,
दुकान का काउंटर बगल करने पर हुआ विवाद,
दबंगों का पीटने का वीडियो हुआ वायरल,
तीन दिन पुराना बताया गया वायरल वीडियो,
शहर के बाबागंज आत्रेय स्कूल के सामने का मामला,
1
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 17, 2025 09:04:39Jaipur, Rajasthan:
चौमूं
जयपुर के चौमूं से खबर
नशा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा
अवैध मादक पदार्थ बेचते दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियो से स्मैक और गांजा किया बरामद
आरोपी राकेश यादव कालाडेरा,रमेश ओला रेनवाल को किया गिरफ्तार
चौमूं SHO प्रदीप शर्मा के नेतृत्व ने हुई कार्रवाई
एंकर-जयपुर के चौमूं से नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में राकेश यादव निवासी कालाडेरा और रमेश ओला निवासी रेनवाल शामिल हैं। दोनों के कब्जे से स्मैक और गांजा बरामद किया गया है।चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ लोग नशे का कारोबार कर रहे हैं, जिस पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को रंगे हाथों दबोच लिया। बरामद मादक पदार्थ को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई और किसे सप्लाई की जानी थी। कार्रवाई से क्षेत्र में नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बाइट प्रदीप शर्मा SHO चौमूं
2
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 17, 2025 09:04:26Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। जिले के रायपुर चिकित्सा ब्लाक के कानुजा चिकित्सा सेक्टर पर कार्यरत संविदाकर्मी हैल्थ सुपरवाईजर 15 सौ रूपए की रिश्वत लेते एसीबी के हत्थें चढ़ा है। एसीबी की टीम ने हैल्थ सुपरवाइजर चेतनसिंह से रिश्वत के रूप में ली गई राशि भी उसकी पेंट की जेब से बरामद कर ली है। उक्त राशि राजस्थान सरकार के ऑन लाईन पॉर्टल आशा सॉफ्फट पर आशा क्लेम फार्म अपडेट करने की एवज में ली गई थी। एसीबी टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाहीं शुरू कर दी है। उपमहानिरीक्षक पुलिस एसीबी अजमेर रेंज कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी चौकी अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद्र के नेतृत्व में निरीक्षक पुलिस श्रीमती मीरा बेनीवाल एंव टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाहीं को अंजाम दिया गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी अजमेर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि आंगनबाडी केन्द्र भीला तहसील रायपुर जिला ब्यावर की आशा सहयोगिनी द्वारा किये गये कार्यों के बदले भुगतान हेतु राजस्थान सरकार के ऑन लाईन पॉर्टल आशा साफॅफ्ट पर आशा क्लेम प्रपत्र ऑन लाईन अपलोड करने की एवज में सेक्टर सुपरवाईजर कानुजा चेतन सिंह द्वारा 15 सौ रूपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने गुरुवार को कानुजा में कार्यवाहीं करते हुए हैल्थ सुपरवाइजर को रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों गिरफतार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामलें में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
0
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 17, 2025 09:04:18Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR
विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी
कस्बा - शाहपुरा
Mob:- 8949522987
Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13
शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण
एंकर....जयपुर जिले के शाहपुरा स्थित अलवर तिराहे के आसपास के गांवों में बंदरों की समस्या आमजन के लिए नासूर बनती जा रही है। उत्पाती बंदर बेखौफ होकर घरों में घुसकर लोगों को काटने से भी बाज नहीं आ रहे है। बंदरों की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर आसपास के गांवों के लोगों ने लामबंद होकर शाहपुरा उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार खेदड़ को ज्ञापन देकर निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
0
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 17, 2025 09:03:38Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा
घर की सीढ़ी में फांसी पर लटका मिला व्यक्ति का शव,
सूचना के बाद गांव में फैली सनसनी,
मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी,
मृतक की पहचान प्रेमलाल पांडये निवासी उमरिया मध्यप्रदेश 60 वर्ष के रुप में हुई,
लोगो ने बताया कि रेलवे का पेटी ठेकेदार था मृतक,
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेजा अस्पताल,
सारागांव थाना क्षेत्र के कमरीद गांव की है की घटना,
1
Share
Report