Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aligarh202001

जलाली में लाठी-डंडों की भिड़ंत, वीडियो वायरल, 6 से अधिक घायल

MSManish Sharma
Sept 27, 2025 07:33:06
Aligarh, Uttar Pradesh
एंकर–– अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के जलाली कस्बे में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीओ–– बताया जा रहा है कि विवाद में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है और मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि जांच के बाद आगे की कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बाईट... राजीव द्विवेदी क्षेत्राधिकार
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SNShashi Nair
Sept 27, 2025 08:49:36
Hisar, Haryana:एंकर - हिसार की सबसे पुरानी श्री रामलीला कमेटी कटला द्वारा आयोजित होने वाले 128 वें दशहरा उत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। दशहरा उत्सव के लिए 55 फुट के रावण और 50 फुट के मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले बनाए जा रहे हैं। कोलकाता से आई 10 कारीगरों की टीम ने कड़ी मेहनत से इन्हें तैयार किया है। लेकिन बड़ी बात यह होगी कि इस बार विशालकाय रावण की आँखों में लाइटों की चमक देखने को मिलेगी और उनका मुकुट भी लाइटों से जगमग करेगा। श्री रामलीला कमेटी कटला का कहना है कि दशहरा उत्सव में शानदार आतिशबाजी देखने को मिलेगी। साथ ही उसमें 3D इफेक्ट की आतिशबाजी भी रहेगी। रामलीला कमेटी के प्रशासक एनके गोयल ने बताया कि हरियाणा के जन स्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा दशहरा उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। बाइट - एन के गोयल प्रशासक श्री रामलीला कमेटी कटला हिसार बाइट - अनुज कलाकार
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 27, 2025 08:49:27
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग जल्दी शुरू होगा मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस एसोसिएट्स सीएमजीजीए 2.0 कार्यक्रम की होगी शुरुआत मुख्यमंत्री के DPS यशपाल यादव IAS को बनाया गया है CMGGA का प्रोजेक्ट डायरेक्टर मुख्यमंत्री नायब सैनी के गुड गवर्नेंस एसोसिएट्स के तौर पर सभी जिलों में काम करेंगे ये सहयोगी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल के दौरान साल 2016 से हुई थी CMGGA की शुरूआत मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी (सीएमजीजीए) कार्यक्रम का काम हरियाणा में अच्छी सुशासन व्यवस्था को बढ़ावा देना है, जिसमें सरकारी योजनाओं और सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना शामिल है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 27, 2025 08:49:21
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 2709ZTJALG_CM VIZIT FARMER AIRPORT Assigned by - Date- 27-09-25 File _VDO1 Photo Byte -1 जळगाव ब्रेक जळगाव जिल्ह्यातील नुकसानग्रस्त शेतकरी जळगाव विमानतळावर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांची भेट घेणार ढगफुटी सदृश्य पावसामुळे पुरामुळे जळगाव जिल्ह्यातील पाचोरा तालुक्या सह वेगवेगळ्या तालुक्यात मोठ्या प्रमाणावर पिकांसह घरांचे झाले आहे नुकसान पाचोरा जळगाव यासह वेगवेगळ्या तालुक्यातील शेतकऱ्यांचे शिष्ट मंडळ हे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांची भेट घेणार. नुकसानग्रस्त गावांचे सरपंच या सह शेतकऱ्यांचे शिष्टमंडळ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचे भेट घेत व्यथा मांडणार आहेत.. मराठवाड्याप्रमाणे जळगाव जिल्ह्यात सुद्धा अतिवृष्टीमुळे मोठ्या प्रमाणावर सण झाल्याने ओला दुष्काळ जाहीर करण्याची मागणी मुख्यमंत्र्यांकडे करणार असल्याचे शेतकऱ्यांनी सांगितलं.. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस धुळे जिल्ह्याच्या दबलावर असून जळगाव विमानतळावरून हेलिकॉप्टर नेते धुळ्याला रवाना होणार आहेत.. बाईट _नुकसानग्रस्त शेतकरी..
0
comment0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Sept 27, 2025 08:49:13
Delhi, Delhi:पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर चलती गाड़ी में चढ़ने की कोशिश में महिला पटरी पर गिरी जीटीबी अस्पताल में भर्ती शुक्रवार दोपहर आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते होते बच गया आनंद विहार टर्मिनल पर गाड़ी संख्या 15558 (आनंद विहार - दरभंगा) अमृत भारत एक्सप्रेस प्लेटफार्म 02 से 15.10 बजे प्रस्थान की। प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात स्टाफ द्वारा गाड़ी को पास कराया जा रहा था तभी एक महिला ने चलती गाड़ी में चढ़ने का प्रयास किया और इसी दौरान प्लेटफॉर्म व गाड़ी के बीच में आकर नीचे लाइनों में गिर गई। RPF staff महिला को प्लेटफार्म की दीवार के साथ चिपके रहने के लिए सजग किया।इसी दौरान किसी यात्री द्वारा एसीपी की गई। RPF स्टाफ व अन्य यात्री द्वारा महिला को बाहर निकाल कर पूछताछ की तो अंदरूनी चोट लगना बताया व अपनी सीट कोच संख्या S-8 मे 12 नम्बर Pnr no 2139269668 ex ANVT to RXL तक होना बताया तथा साथी महिला का नाम सुनीता बताया जिसे एम्बुलेंस no RJ 11 PA 4056 द्वारा G. T.B हॉस्पिटल उपचार हेतु GRP को सूचना देने के बाद भिजवाया गया। महिला यात्री का नाम राधा कुमारी प्रसाई पुत्री तेज बहादुर उम्र 37 निवासी सलोही कर्माया जिला सलोही (नेपाल) के रूप में हुई है जो आनंद विहार से बिहार के रक्सौल जाने वाली थी
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Sept 27, 2025 08:48:54
Lucknow, Uttar Pradesh:10th क्लास की बच्ची अरीशा खान को थाने में एक दिन का एंटी रोमियो अधिकारी बनाया लखनऊ में मिशन शक्ति के तहत लालबाग इंटर कॉलेज स्कूल की 10th क्लास की बच्ची अरीशा खान को एक दिन का एन्टी रोमियो प्रभारी कैसरबाग का बनाया गया मिशन शक्ति को लेकर लगातार पूरे देश में अभियान चल रहा है मिशन शक्ति 5.0 को लेकर लखनऊ में भी जागरूकता अभियान रोज चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज लखनऊ के कैसरबाग थाने में एन्टी रोमियो प्रभारी एक 10 क्लास की 16 साल की बच्ची अरीशा खान को बनाया गया और बच्ची ने चार्ज लिया बच्ची ने थाने का रजिस्टर चेक किया और थाने पर ही सुनवाई करी उसके बाद ग्राउंड पर जाकर कई लोगों को जागरूक किया अरीशा खान ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का देश के प्रधानमंत्री का थैंक यू कहती हूं कि इस मुहिम को चलाया और सभी महिला और बच्चियों से कहेंगे अगर कोई शिकायत उनके पास है तो वह बेझिझक थाने पर आए एंटी रोमियो को बताएं उनकी मदद की जाएगी मिशन शक्ति के तहत यह अभियान जो चलाया जा रहा है इसमें अगर कोई भी शिकायत आपकी सुनी नहीं जाती है तो वह मिशन शक्ति एंटी रोमियो में लेकर आए वहां की शिकायत सुनकर उनका समाधान किया जाएगा बच्ची ने बताया उसका बचपन का सपना भी था कि वह पुलिस अफसर बने एक दिन का पुलिस अफसर बनने पर उसने सीएम योगी आदित्यनाथ और अधिकारियों का का धन्यवाद अदा किया है मौके पर एडीसीपी धनंजय कुशवाहा ने बताया कि एंटी रोमियो अभियान का पूरे पश्चिमी जोन में लगातार हम लोग चला रहे हैं इसके तहत आज एक दिन की प्रभारी एंटी रोमियो अरीशा खान बच्ची को बनाया गया और यहां पर चौराहे पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान के तहत महिलाओं और बच्चियों को बताया जा रहा है अगर कोई उनसे छेड़खानी करता है या कोई भी गलत हरकत करता है तो उसके शिकायत थाने में आकर एंटी रोमियो हेल्पडेस्क पर करें बाइट... अरीशा खान ( बच्ची) बाइट... धनंजय कुशवाहा एडीसीपी पश्चिम
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 27, 2025 08:48:29
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:कुंभलगढ़ में गरजा जिप्सी संगठन,,,,, वन विभाग की नीतियों के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया शुरू,,,, राजसमंद। कुंभलगढ़ में जंगल सफारी से जुड़े जिप्सी वाहन संचालकों ने वन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारी संगठन ने वन विभाग पर बात नहीं सुनने और नए नियमों से रोजगार छीनने का आरोप लगाया है। जिप्सी संगठन के सदस्यों का कहना है कि विभाग की नई नीतियों के चलते स्थानीय लोगों की आजीविका पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने विभाग द्वारा बिना चर्चा और पारदर्शिता के बनाए गए नियमों को अव्यवहारिक और अन्यायपूर्ण बताया। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 08:48:16
New Delhi, Delhi:दिल्ली के राजौरी गार्डन से भारी मात्रा में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद 3580 किलोग्राम पटाखों के साथ तीन आरोपियों को स्पेशल स्टाफ ने किया गिरफ्तार राजेश शर्मा पश्चिमी जिला के डीसीपी शरद भास्कर के आदेशानुसार पश्चिमी जिला ऑपरेशन सेल के एसीपी विजय सिंह के दिशा निर्देश पर पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर राजेश मौर्य के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर मनीष एएसआई ऋषि हैड कांस्टेबल उमेश हैड कांस्टेबल शमशेर सिपाही दिनेश डीएचजी चंदन की टीम ने राजौरी गार्डन एक घर में छापामारकर 3580 किलोग्राम अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया है।और सुशील कक्कड़53 उपासना कक्कड़50 शिवम कक्कड़ को गिरफ्तार किया है।आरोपी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उलंघन कर हरियाणा और यूपी से पटाखे खरीदकर दिल्ली में उच्च दामों पर बेच रहा था।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top