Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
CJI Gavai's Historic Visit to Srinagar: A Legal Summit Like No Other!
FWFAROOQ WANI
Jul 26, 2025 08:04:19
Srinagar,
Gavai reached srinagar J&K for first time as CJI for legal summit two days conference . CM and LG also attended the event Chief Justice of India Bhushan Gavai reached srinagar today for the first time in his current capacity, to attend the North Zone Regional Conference in Srinagar 26 and 27. The legal summit, hosted at the Sher-e-Kashmir International Convention Centre (SKICC), Srinagar, organised by National Legal Services Authority (NALSA) in collaboration with the high court of J&K and Ladakh. The conference see participation from 25 top judges of the country, including six from the Supreme Court and five chief justices of high courts across north India. Union law minister Arjun Ram Meghwal LG Manoj Senha Chief minister omar abdullah also attended the conference. Among the Supreme Court judges attending are executive chairman of NALSA Justice Surya Kant, chairperson of the Supreme Court Legal Services Committee (SCLSC) Justice Vikram Nath, and Justices PS Narasimha, Rajesh Bindal, Pankaj Mithal, and N Kotiswar Singh. Chief Justices from Delhi, Punjab & Haryana, Himachal Pradesh, Uttar Pradesh, and Uttarakhand will also be present. Justice Nitin Sambre, former administrative judge of Nagpur bench of Bombay high court, who was recently elevated to Delhi high court, has also been invited, said city lawyers. This is the second major NALSA event in Srinagar after the 19th All India Legal Services Meet in June 2023, inaugurated by then CJI Dhannajay Chandrachud and Justice Sanjay Kaul. The event will include a mega legal awareness camp for tribal communities at the Juvenile Home in Harwan, with participation from 12 govt departments. The divisional commissioner of Kashmir is acting as the nodal officer," the lawyers said. Registrar general MK Sharma, who is also principal secretary to the Chief Justice of the J&K and Ladakh High Court, is coordinating the event. Sub-committees have been constituted to oversee protocol, logistics, media, security, and hospitality. Justice Arun Palli, chief Justice of J&K and Ladakh high court, along with fellow judges,
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVIJAY RANA
Jul 26, 2025 17:48:22
DMC, Chandigarh:
  चंडीगढ़, 26 जुलाई: हरियाणा में पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक उत्साह के साथ 28 जुलाई, सोमवार को तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। रंग-बिरंगे झूले, लोकगीत और पारंपरिक पकवान इस पर्व की रौनक बढ़ाएंगे। महिलाएं विशेष रूप से इस त्योहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाती हैं।   राज्य स्तरीय मुख्य समारोह अंबाला में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी भी उपस्थित रहेंगी । इसी दिन हर जिले में तीज महोत्सव के आयोजन होंगे, जिनमें राज्य के कैबिनेट मंत्री स्थानीय स्तर पर मौजूद रहेंगे।   निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार सिरसा में आयोजित समारोह में शामिल होंगे, जबकि उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री  राव नरबीर सिंह रेवाड़ी में,  शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा फतेहाबाद में, राजस्व मंत्री श्री विपुल गोयल झज्जर में, सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा सोनीपत में और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा हिसार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।   इसके अतिरिक्त, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी भिवानी में  तथा स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव नारनौल में आयोजित कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगी।   हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा भी जींद में आयोजित तीज समारोह में भाग लेंगे।   राज्य सरकार ने सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों  को निर्देश दिए हैं कि तीज महोत्सव को पारंपरिक रीति-रिवाजों और पूरे उत्साह के साथ मनाने के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएं। प्रशासन को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि आयोजन में आमजन विशेषकर महिलाओं की सक्रिय भागीदारी हो।   तीज महोत्सव हरियाणा की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है, जो सामाजिक समरसता, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक धरोहर को मजबूती प्रदान करता है।  
0
Report
VRVIJAY RANA
Jul 26, 2025 17:48:17
DMC, Chandigarh:
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में परीक्षा संचालन बना सुशासन और संवेदनशीलता का प्रतीक चंडीगढ़, 26 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) के सफल संचालन के लिए की गई अभूतपूर्व व्यवस्थाएं प्रदेश में सुशासन और प्रशासनिक संवेदनशीलता की मिसाल बन गई हैं। 26 और 27 जुलाई को आयोजित की जा रही इस परीक्षा के पहले दिन प्रदेशभर के 22 जिला मुख्यालयों सहित चंडीगढ़ में परीक्षा केंद्र बनाए गए, जिनमें लगभग 7 लाख अभ्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने इस परीक्षा के आयोजन को सुचारु और पारदर्शी बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा बैठकें कीं और ज़मीनी स्तर पर ठोस निर्णय लिए। परिणामस्वरूप पहले दिन परीक्षा का सफल आयोजन किया गया, जिसकी सराहना न केवल परीक्षार्थियों ने बल्कि उनके अभिभावकों ने भी की। अभिभावकों ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा किए गए इन प्रबंधों ने यह सिद्ध कर दिया कि हरियाणा सरकार युवा अभ्यार्थियों की सुविधा और उनकी सुरक्षा के प्रति गंभीर है। यह आयोजन न केवल परीक्षा संचालन का एक सफल उदाहरण है, बल्कि एक प्रशासनिक मॉडल भी प्रस्तुत करता है। महिलाओं और दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था इस बार पहली बार महिला अभ्यर्थियों को उनके एक अभिभावक के साथ हरियाणा परिवहन की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी गई, जिससे उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में काफी सुविधा हुई। साथ ही, दिव्यांग अभ्यार्थियों के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए। प्रशासनिक प्रयासों की सराहनीय झलक •        पंचकूला: यहां 44 परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए। बाहर से आने वाले अभ्यार्थियों को 3-4 मिनट के अंतराल में बसों द्वारा परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया। •        नारनौल: जिला रेड क्रॉस समिति के स्वयंसेवकों ने ट्रायसाइकिल की सहायता से दिव्यांग अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया। यह व्यवस्था अत्यंत प्रशंसनीय रही। •        जींद: अपने वाहनों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन ने 21 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की। सभी बस स्टैंड्स पर 24 घंटे संचालित हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए। •        कैथल: सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ परीक्षा केंद्रों के बाहर छबील लगाकर कढ़ी, चावल और पानी की सेवा दी, जिससे उमस भरी गर्मी में परीक्षार्थियों को राहत मिली। •        कुरुक्षेत्र: डायल 112 सेवा की सक्रियता से एक अभ्यार्थी को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचाया गया। वह अभ्यार्थी ट्रेन से सोनीपत से परीक्षा देने आ रही थी, जो बीच में करनाल के तरावड़ी स्टेशन पर रुक गई। इस पर करनाल व कुरुक्षेत्र पुलिस के संयुक्त प्रयास से उसे परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया गया।
0
Report
PJPurshottam Joshi
Jul 26, 2025 17:47:53
Tonk, Rajasthan:
टोंक से बड़ी ख़बर दोपहर से हुई भीषण गर्मी और उमस के बाद फिर हुई ईंद्रदेव की मेहरबानी देर शाम से आसमान में छाई काली घटाएँ के साथ बरसे इंद्रदेव आकाशीय बिजली के तेज गर्जन और तेज हवाओं के साथ हुआ बरसात का दौर शुरू पानी की निकासी नहीं होने के चलते काली पलटन हाऊसिंग बोर्ड, पुरानी टोंक की सड़कें बनी दरिया
0
Report
VRVIJAY RANA
Jul 26, 2025 17:45:38
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़, 26 जुलाई -हरियाणा सरकार द्वारा योग्य युवाओं को पारदर्शी एवं निष्पक्ष प्रणाली से रोजगार देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा का 26 जुलाई को सफल आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रदेशभर के 22 जिलों व चंडीगढ़ में परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए।   सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 26 और 27 जुलाई को आयोजित CET परीक्षा के लिए कुल 13 लाख 48 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। परीक्षा दो दिनों में चार शिफ्टों में आयोजित की जा रही है।  पहले दिन दो शिफ्टों में परीक्षा का आयोजन किया गया। पहली शिफ्ट में 1338 परीक्षा केंद्रों पर 3,37,790 अभ्यर्थियों के लिए जबकि दूसरी शिफ्ट में 1336 केंद्रों पर 3,37,261 अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था की गई हैं। इस प्रकार कुल 2674 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।   प्रवक्ता ने बताया कि सभी जिलों में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वयं परीक्षा केंद्रों, बस स्टैंड्स व अन्य आवश्यक स्थलों का निरीक्षण किया। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा विशेष बस सेवाओं की व्यवस्था की गई, जिससे अभ्यर्थियों को सुविधा हुई और वे सरकार की तैयारियों से संतुष्ट नजर आए।   हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी निगरानी, फ्लाइंग स्क्वॉड्स, ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा नोडल अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई, ताकि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।   सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार योग्य युवाओं को बिना सिफारिश, बिना खर्च और बिना पर्ची के सरकारी नौकरियों का अवसर देने के अपने संकल्प को साकार कर रही है। सीईटी परीक्षा उसी दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।   प्रवक्ता ने बताया कि  27 जुलाई को भी CET परीक्षा के अगले चरण का आयोजन होगा, जिसमें शेष अभ्यर्थी शामिल होंगे। कुल दो दिनों में 13.48 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई है।
0
Report
VRVIJAY RANA
Jul 26, 2025 17:45:34
DMC, Chandigarh:
विपक्ष को मिला परिणामों से जवाब,  राज्य के 1194 आबकारी क्षेत्रों की नीलामी सफलतापूर्वक पूरी चंडीगढ़, 26 जुलाई – हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार की प्रभावशाली नीतियों के चलते एक बार फिर विकास की राह पर निर्णायक कदम बढ़े हैं। एक तरह से विपक्ष के आबकारी नीति को लेकर सरकार पर उठाये जा रहे सवालो का खुद ब खुद जवाब मिल गया है।  सरकार की सख्त, पारदर्शी और तेज़ फैसलों वाली कार्यशैली ने एक बार फिर अपना असर दिखा दिया है। हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग ने 2388 खुदरा शराब दुकानों के लाइसेंस जारी करते हुए इस वर्ष 13.25% की राजस्व वृद्धि दर्ज की है, जो साफ तौर पर दर्शाता है कि सरकार की नीति जनहित और राज्यहित में सफल रही है। आबकारी एवं कराधान आयुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि राज्य के 1194 आबकारी क्षेत्रों की नीलामी सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है। प्रत्येक क्षेत्र में दो दुकानों की अनुमति के साथ कुल 2388 लाइसेंस दिए गए हैं। विपक्ष के सवालों के बीच रिकॉर्ड कमाई: जहां एक ओर विपक्ष लगातार आबकारी नीति को लेकर राजनीतिक हमला बोल रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार ने नीलामी से 14,342 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित कर विपक्ष को तथ्यों से जवाब दे दिया है। पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 7025 करोड़ था, यानि एक ही वर्ष में दोगुनी कमाई। विशेष बात यह रही कि इस बार की नीलामी पिछले वर्षों की तुलना में काफी पहले और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई। पिछली बार अगस्त में पूरी हुई नीलामी अब जुलाई में ही पूरी कर सरकार ने प्रक्रिया में सुधार और कुशल प्रशासनिक क्षमता का प्रदर्शन किया है। गुरुग्राम बना सबसे बड़ा राजस्व जनरेटर: गुरुग्राम ने 3875 करोड़ रुपये के साथ राज्य में सबसे अधिक राजस्व दिया,  जो कि कुल राजस्व का 27% है। इसके बाद फरीदाबाद (1696 करोड़), सोनीपत (1066 करोड़), रेवाड़ी (654 करोड़), हिसार (615 करोड़) जैसे जिलों में भी उल्लेखनीय आय दर्ज की गई। ग्रामीण जिलों ने भी दिखाया दम: न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण जिलों में भी सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। भिवानी (23.5%), फतेहाबाद (21%), हिसार (21%), कुरुक्षेत्र (20.5%) और पानीपत (18%) जैसे जिलों में इस बार पिछले वर्षों की तुलना में ज़बरदस्त उछाल आया, यह दर्शाता है कि सरकार की नीति ज़मीनी स्तर तक प्रभावी रही है। अपराध नियंत्रण और सुशासन का असर: आबकारी एवं कराधान आयुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने समय रहते आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की, जिससे इस बार की नीलामी में कोई बाधा नहीं आई और संभावित निवेशकों का विश्वास बढ़ा। यमुनानगर जैसे जिले, जहां पहले कम भागीदारी होती थी, वहां भी इस बार 439.88 करोड़ रुपये का राजस्व आया, जबकि पिछले वर्ष यह 237.81 करोड़ था। राजनीति से ऊपर उठकर विकास की गूंज: सरकार की यह सफलता विपक्ष को करारा जवाब है, जो बार-बार नीतियों की निंदा कर सरकार की छवि पर सवाल उठा रहा था। लेकिन अब, नतीजे खुद गवाही दे रहे हैं, कि हरियाणा की नायब सरकार केवल घोषणाओं में नहीं, बल्कि ज़मीन पर काम करने में यकीन रखती है।
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Jul 26, 2025 17:45:13
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 2607ZUP_FZB_BAYAN_R1) Date--26/07/2025 रामजीलाल सुमन का बयान Anc - यूपी के फिरोजाबाद में आरक्षण दिवस संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस पर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर की बात प्रश्न--- चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के पहले चरण में लगभग 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जा सकते है। उत्तर--- बिहार में साजिशन जो प्रतिपक्ष के मतदाता हैं जो धर्मनिरपेक्ष पार्टियों हैं उनके समर्थक मतदाताओं को मतदान से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है आप सब लोग जानते हैं कि अभी तो 2024 का चुनाव हुआ है 2024 के चुनाव में मतदाता सूची को दुरुस्त किया गया था 14 विकल्प हमारे पास फिर मौजूद है हमें खुद पता नहीं हम कब पैदा हुए और उनसे यह पूछा जा रहा है कि तुम्हारे पिताजी कब पैदा हुए यह चुनाव आयोग कठपुतली बना हुआ है भारतीय जनता पार्टी का यह चाहते हैं कि प्रतिपक्ष का जो मतदाता है वह मतदान करने से वंचित रह जाए यह हथकंडे है चुनाव हराने के और कुछ नहीं। प्रश्न--- ब्रजेश पाठक का ने कहा है अखिलेश यादव दिशाहीन हैं। यूपी अब बदल गया है उनके लिए अब यहां कोई जगह नहीं बची। उत्तर--- मैं बृजेश पाठक की बुद्धि के लिए प्रार्थना कर सकता हूं अखिलेश यादव अपनी जिम्मेदारी को जानते हैं और हमें फख्र है की अखिलेश यादव हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और बखूबी अपने दायित्व का निर्बहन कर रहे हैं। प्रश्न--- CDS अनिल चौहान का कहना है ऑपरेशन सिंदूर जारी है इसलिए सैन्य तैयारियां उच्चतम स्तर पर होनी चाहिए। उत्तर--- सेना कब तैयार नही थी सेना तो तैयार थी ऑपरेशन सिंदूर में सेना जीती है मोदी हारे हैं सेना के शौर्य को तो आपने ट्रम्प के दबाब में रोका सेनाओं को मैं सलाम करता हूँ लेकिन जो राजनैतिक फैसला लिया गया पूरे देश ने नरेंद्र मोदी से कहा था कि हम साथ है आप आतंकवाद से लड़िये तो किससे पूछ कर युद्धविराम कर दिया गया। प्रश्न--- ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा पर संसद की कार्यवाही रोकी गई। उत्तर--- संसद में गतिरोध हुआ लेकिन संसद चलाने की जिम्मेदारी अकेले प्रतिपक्ष की नही है सत्तारूढ़ पार्टी की भी है जब जनता से जुड़े हुए सवालों पर सरकार का रवैया सकारात्मक नही होता तो प्रतिपक्ष की मजबूरी हो जाती है हम चाहेंगे जनता से जुड़े हुए सवालों पर सरकार सकारात्मक बने। प्रश्न--- धर्मपरिवर्तन के खुलासे हो रहे हैं कई मामले निकल कर आ रहे हैं। उत्तर--- मैं एक दो चीजों की बात नही कर सकता जहां लालच से धर्मपरिवर्तन हो रहा है या किसी और कारणों से धर्मपरिवर्तन हो रहा है हम उसका विरोध करते है लेकिन जो सनातन को मानने वाले लोग हैं हिन्दू धर्म को मानने वाले लोग हैं उनको ये समझना चाहिए कि जबतक हिन्दू धर्म मे विषमता रहेगी समता का भाव नही आएगा स्वामी विवेकानंद महात्म गांधी दोनों ने कहा था की अगर ये धर्म समानता का धर्म नही बन सकता हिन्दू धर्म के लोगों ने अगर छुआछूत का दौर जारी रखा तो धर्मपरिवर्तन करने से कोई माई का लाल रोक नही सकता । प्रश्न--- यूपी सरकार स्कूल बंद कर रही है। उत्तर--- सरकार स्कूल बंद कर रही है लेकिन शराब की दुकानें खोल रही है 26 हजार स्कूल बंद किये जा रहे हैं और जरूरी शिक्षा व अनिवार्य शिक्षा का जो कानून बना था 2009 में उसमें एक व्यवस्था थी बच्चों को पढ़ने के लिए एक किलोमीटर से दूर स्कूल नही होगा इसे ताक पर रखकर सरकार स्कूल बन्द कर रही हैं और मजेदार बात ये है बिना किसी मानक के प्राइवेट स्कूल खोले जा रहे हैं जब प्राइवेट स्कूल खुलेंगे तो सरकारी स्कूल बंद होंगे। प्रश्न--- अखिलेश यादव के मस्जिद में जाने पर भाजपा प्रश्नचिन्ह लगा रही है। उत्तर--- अखिलेश यादव जी अपने रामपुर के सांसद से वहां मिलने गए थे जो धार्मिक स्थान होते हैं उनको चलाने के लिए एक कमेटी होती है हिंदी में इसे सचिव व उर्दू में इंतजामिया कमेटी कहते हैं अखिलेश जी क्या कब्जा करने गए थे मस्जिद पर अखिलेश जी क्या दफ्तर खोलने गए थे बीजेपी के लोगों से मेरा अनुरोध है योगी बाबा जो मठ में रहते हैं निवास करते हैं इनको मठ से निकाल दो। प्रश्न--- मायावती ने कहा है कि पिछडों के साथ कांग्रेस और जातिवाद पार्टियों ने सबसे ज्यादा शोषण किया है। उत्तर--- न तो मैं मायावती की पार्टी में हूँ न कॉंग्रेस पार्टी में हूँ तो मेहरबानी करके ये सवाल राहुल गांधी व मायावती जी से पूछें जहां तक समाजवादी पार्टी का सवाल है समाजवादी पार्टी की प्रतिबद्धता है पिछड़ों दलितों व अल्पसंख्यको के लिए हम अपनी पार्टी का संचालन इसी आधार पर कर रहे हैं दूसरे दल के लोग क्या सोचते हैं क्या करते हैं इसका हमसे कोई लेनदेना नही है। प्रश्न--- 28 तारीख से सदन चलेगा ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी विपक्ष क्या सवाल करेगा। उत्तर--- ऑपरेशन सिंदूर पर हम ये पूछना चाहेंगे कि जब आपने नोटबन्दी की धारा 370 हटाई तो आपने कहा था की हमने आतंकवाद की कमर तोड़ दी है सरकार को जबाब1 सेना है पहलगाम जैसी जगह पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नही थी ये आतंकवादी घटनाए क्यो हुई है सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नही सकती और पूरी दुनिया जानती है कि ट्रम्प के दबाब में आपने युद्ध विराम किया था मैं पूछना चाहता हूं के देश के लोगों ने कहा था कि आतंकबाद से निपटने के लिए पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है। प्रश्न--- कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने लड़कियों की शादी पर बयान दिया था आप कैसे देखते हैं। उत्तर--- जो कथावाचक है ये बीजेपी के एजेंट हैं और उसी रूप में इनकी बातों को लेना चाहिए ये दिमागी तौर से पागल है इससे ज्यादा मैं कुछ कहना नही चाहता। Byte-- रामजीलाल सुमन (सपा राज्य सभा सांसद) Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
Report
JSJitendra Soni
Jul 26, 2025 17:31:58
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में गांव का सरकारी स्कूल बना मनोरंजन का केंद्र, शिक्षक बच्चों को पढ़ाई की जगह फिल्मी गानों पर करा रहे डांस, शिक्षा के मंदिर में शिक्षक द्वारा फिल्मी गानों पर मासूम बच्चों को डांस कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, स्कूल में साउंड सिस्टम लगाकर फिल्मी और नागिन गानों पर बच्चों को कराया जा रहा डांस, शिक्षक की मस्ती क्षेत्र में बनी चर्चा का विषय, ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम कूंड़ा के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय का मामला।
1
Report
ADASHISH DWIVEDI
Jul 26, 2025 17:31:49
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में सामूहिक जुआ और सट्टा खिलाने वाले गैंग का पर्दाफाश,9 लाख 54 हजार रुपए बरामद,सात गिरफ्तार हरदोई पुलिस ने सामूहिक रूप से जुआ खेलने और ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने इनके पास से 9 लाख 54 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं।पुलिस के मुताबिक यह लोग गूगल क्रोम के जरिए क्रिकेट फुटबॉल हॉकी और वॉलीबॉल गेमों के जरिए ऑनलाइन सट्टा भी खिलाते थे।पुलिस ने सभी को सामूहिक रूप से जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।इनके पास से नकदी मोबाइल फोन और एक कार भी बरामद की गई है।पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। हरदोई जिले की कोतवाली संडीला पुलिस ने सामूहिक रूप से जुआ खेलने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संडीला कोतवाली क्षेत्र में छापेमारी की,इस दौरान कोतवाली शहर क्षेत्र के रहने वाले राजीव उर्फ राजू गुप्ता,सत्येंद्र पाल, शमीम,संदीप,सूरज और चंदन को मौके से गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने इनके पास से ताश के पत्ते,जुएं के फड़ से 7 लाख 5 हजार रुपए, जामा तलाशी के दौरान 2 लाख 49 हजार 600 रुपए, 8 मोबाइल फोन और एक कार भी बरामद की है।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमें सट्टा खेलने के लिए विभिन्न शहरों के व्यक्ति व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सम्पर्क करते थे।जिसके बाद अभियुक्त क्रोम ब्राउजर के जरिए लोगों को क्रिकेट,लूडो, फुटबाल,वॉलीवाल, हॉकी आदि खेलों में ऑनलाइन सट्टा खिलवाने का काम करते थे।पुलिस ने सभी के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। बाइट-- संतोष सिंह सीओ संडीला हरदोई
3
Report
YSYeswent Sinha
Jul 26, 2025 17:30:36
Nawada, Bihar:
नवादा में चलती स्कूटी में अचानक लगी आग वाहन जलकर राख हुआ, अधिवक्ता ने कूदकर बचाई जान नवादा में शनिवार को एक चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई। अकबरपुर प्रखंड के पचरुखी कोठी क्षेत्र में हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही क्षणों में पूरी स्कूटी जलकर राख हो गई। गोविंदपुर प्रखंड के दानियार गांव निवासी अधिवक्ता महेंद्र चौधरी नवादा व्यवहार न्यायालय से अपने न्यायिक कार्यों के बाद घर लौट रहे थे। पचरुखी कोठी के पास पहुंचने पर उन्होंने स्कूटी से धुआं निकलते देखा। देखते ही देखते आग की लपटें वाहन को अपनी चपेट में ले चुकी थीं। अधिवक्ता ने तुरंत स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि आशंका है कि शॉर्ट सर्किट या ईंधन रिसाव के कारण यह हादसा हुआ होगा। इस घटना ने सड़कों पर चलने वाले वाहनों की सुरक्षा और रखरखाव को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
1
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Jul 26, 2025 17:30:27
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, 10 लाख के आभूषण और नकदी बरामद, गिरोह के 5 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। Anchor :- जनपद आजमगढ़ की पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के शहर कोतवाली पुलिस ने चार चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पेंचकस, लगभग 10 लाख रुपये कीमत के चोरी के आभूषण, दो घड़ियां फास्ट्रैक और रोलैक्स और 31,500 रुपये नकद बरामद किये गये हैं। V.O. :- आजमगढ़ जिले में चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस के लिए लगातार चुनौती रही इस क्रम में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 5 अभियुक्तों अंकित वर्मा, विशाल चौहान, रोशन गुप्ता, विजय सेठ उर्फ कोमल और पवन सेठ को जिले के ठंडी सड़क, बंधा रोड से गिरफ्तार किया। बरामद सामान में सोने-चांदी के आभूषण, एक पेंचकस और नकदी शामिल हैं। शिकायत के आधार पर चोरी की घटनाओं में बीते 12 जुलाई को कोल बाजबहादुर में आलोक गुप्ता के घर से दो मोबाइल फोन, सोने-चांदी के आभूषण, और अन्य कीमती सामान चोरी हुआ। इसी तरह 18 जुलाई को जजेज कॉलोनी, सिविल लाइन में दो न्यायिक अधिकारियों अभिलाषा सैनी और तारिफ मुस्तफा खान के बंद सरकारी आवासों से चोरी हुई थी। चोरों ने चांदी की अंगूठी, 20 हजार रुपये नकद और महत्वपूर्ण दस्तावेज चुराये। इसके अतिरिक्त थाना मेंहनगर और सिधारी में दर्ज एक-एक अन्य चोरी के मामलों का भी खुलासा किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका पांच सदस्यीय गिरोह सुनियोजित तरीके से काम करता, विशाल चौहान और अंकित वर्मा शहर में बंद घरों की रेकी करते थे। पेंचकस की मदद से ताले तोड़कर वे आभूषण और नकदी चुराते थे। चोरी का माल रोशन गुप्ता, विजय सेठ और पवन सेठ को सस्ते दामों में बेचा जाता था, जो मेंहनगर में आभूषण और गल्ले की दुकानें चलाते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त में विशाल चौहान, अंकित वर्मा व रोशन गुप्ता का आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें विशाल चौहान पर आजमगढ़ के अलावा दिल्ली में चोरी और शस्त्र अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं। एसपी सिटी ने बताया पकड़े गए आरोपियों के ऊपर शहर में दो चोरी की घटना की गई को शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया, इन्हें न्यायालय के बाद जेल रवाना किया गया है। Bite :- मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-नगर, आजमगढ़
1
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Jul 26, 2025 17:30:20
Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- मकान में छज्जा निकालने को लेकर मारपीट, दो लोग घायल रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी स्थान- बलिया दिनाँक-26-07-2025 एंकर- बलिया के रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा सारिव गांव में मकान में छज्जा निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 55 वर्षीय वीर बहादुर यादव का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। वही पीड़ित पक्ष का आप है कि दूसरे पक्ष द्वारा मारपीट के दौरान फायरिंग भी की गई जिसमें एक अन्य व्यक्ति के दाहिने हाथ में गोली लगी है। बाईट-दीपक यादव,परिजन
3
Report
PSPiyush Sahu
Jul 26, 2025 17:15:47
Sagar, Madhya Pradesh:
टीहर गांव एक ही परिवार की सामूहिक आत्महत्या के मामले में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है --- हमारी मां का किसी भी संपत्ति पर कोई हक नहीं रहेगा। तीन भैंसें हैं, जो एक-एक बुआ और चाचा को दी जाएं। भैंस की पड़िया (बछिया) बड़े पापा को सौंपी जाए। पूजा के बर्तन और सामग्री गांव के पंडित जी को दी जाए। पापा (मनोहर) के फोन-पे अकाउंट में 68 हजार रुपए हैं, वो बड़े पापा को दिए जाएं। दादी के 4 जेवर चारों बुआ को बराबर बांटे जाएं। हमारी जमीन चाचा जगदीश के नाम की जाए। गोदरेज की अलमारी में एक लाख 20 हजार रुपए रखे हैं, जो तेरहवीं में खर्च किए जाएं। मामा से दो लाख रुपए का कर्ज लिया था, जिसे पापा ने दो लाख 40 हजार चुका दिया है। हमारे ऊपर किसी की देनदारी नहीं है। * *पुलिस का मानना है* कि सुसाइड नोट अनिकेत ने लिखा है। हालांकि *पुलिस दोनों बच्चों की हैंड राइटिंग से भी इसे मिलान करेगी। इसमें घर की चल-अचल संपत्ति के बंटवारे का विवरण है। बच्चों ने अपनी मां को इस संपत्ति से अलग रखा है। यानी बच्चे भी अपनी मां से नाराज थे। हालांकि सुसाइड नोट में आत्महत्या के कारण का स्पष्ट उल्लेख नहीं है* और न ही किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया गया है।
7
Report
MSMrinal Sinha
Jul 26, 2025 17:15:20
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महेशलुंडी गांव में एक महिला ने पारिवारिक विवाद से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. मृतका की पहचान रंजू देवी के रुप में की गई. घटना के बाद परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है. घटना के बाबत मृतका के पति गणेश दास ने बताया की वह हर दिन की तरह आज भी काम पर गया हुआ था, शाम में अचानक घर से बेटी ने फोन किया ओर रोते हुए घटना के बारे में जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद वह घर पहुंचे ओर शव को फंदे से उतार कर सदर अस्पताल लाया, जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर आस-पास के लोगों की माने तो घर में किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था, आज भी उसी विवाद को लेकर कुछ अनबन हुई थी, जिसके बाद रंजू ने फांसी लगा ली. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बाईट : मृतका पति मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
7
Report
Jul 26, 2025 17:01:49
Bachlota, Uttar Pradesh:
हापुड गढ़ डीएसपी वरुण मिश्रा ने गढ़ के गांवों में ड्रोन उड़ने की अफवाहों पर बताया कि झूठी अफवाहों पर ध्यान न दे ड्रोन से कोई चोरी या रेकी अथवा रिकॉर्डिंग नही हो सकती डीएसपी ने कहा कि मौसम बारिस का है अफवाहें उड़ती जैसी चोटी कटनी जैसी अफवाहें कुछ कम्पनियां रात में अपना कार्य करती हैं तो आसमान में लाईटी दिखती हैं ये सब अफवाहें हैं किसी व्यक्ति को अनजान हो हानि न पहुचाये हानि पहुचने वालो पर मुकद्दमा होगा डीएसपी ने लोगों को मॉकड्रिल ड्रोन से करके दिखाया
8
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Jul 26, 2025 17:01:38
New Delhi, Delhi:
हरियाली तीज महोत्सव पर सांसद कमलजीत सिंह सहरावत ने कहा दिल्ली सरकार झुग्गियों के लिए रखा 700 करोड़ का बजट विपक्ष पर सहरावत का तंज दिल्ली की जनता किसी के बहकावे में ना आए तीज महोत्सव में महिलाओं ने किया जमकर डांस और डांडिया महिलाओं ने उठाया झूले का लुफ्त राजेश शर्मा पश्चिमी जिला के जनकपुरी क्लब में आज महिलाओं ने पूरे धूमधाम के साथ हरियाली तीज मनाई गई. इस मौके पर बीजेपी पश्चिमी जिला सांसद कमलजीत सिंह सहरावत ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी नेता श्वेता सैनी ने किया।बीजेपी नेता श्वेता सैनी ने दिल्ली की महिलाओं के साथ झूला झुला और तीज के गीत प्रस्तुत किए ।वही महिलाओं ने डांडिया किया और गानों पर महिलाओं ने जमकर डांस किया।दिल्ली की महिलाओं ने नाच गाने के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. यह त्योहार पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है.।वही सांसद कमलजीत सिंह सहरावत ने सभी को तीज की बधाई दी और कहा कि तीज महिलाओं का त्यौहार है और बहिनें इसे बड़े धूमधाम से मनाती है और जब बीजेपी पॉल्यूशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि: दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता के लिए दिल्ली के हित में जो भी करना चाहेंगे उसके लिए दिल्ली सरकार कर रही है दिल्ली की वर्तमान सरकार दिल्ली की जनता की अपनी सरकार है । और जब राहुल गांधी के झुग्गी वाले मामले में पूछा गया तो सहरावत ने बताया कि झुग्गी वालों को पूरा हक मिलेगा किसी झुग्गी को हाथ नहीं लगाया जाएगा देश के प्रधानमंत्री जी और हमारे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी दिल्ली के झुग्गी वालों को वायदा किया है जो दिल्ली में पहली बार हुआ है ।दिल्ली सरकार दिल्ली की झुग्गियों के लिए 700 करोड़ बजट रखा है और बिजली पानी कम्युनिटी हॉल सुविधा होनी चाहिए विपक्ष जिन बातों को लेकर राजनीति की रोटियां सेख रहे हैं और यह रेलवे ट्रैक पर कहीं भी तोड़ने का कोर्ट का आर्डर है वरना दिल्ली की जनता चाहे वह कोठी में रहती हो चाहे वह झुग्गी में रहती हो दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी की कमेंटमेंट है हम आपके साथ आपके विकास का वादा लेकर आए हैं और लोग किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए। पश्चिमी जिला सांसद कमलजीत सिंह सहरावत के साथ वन टू वन राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
10
Report
Advertisement
Back to top