Back
चित्रकूट पुलिस ने चार भेड़ चोरों को गिरफ्तार, 12 भेड़े बरामद
OSONKAR SINGH
Sept 27, 2025 10:30:27
Indore, Madhya Pradesh
चित्रकूट पुलिस ने चार भेड़ चोरों को गिरफ्तार 12 भेड़ें की बरामद
टॉपलीड-चित्रकूट की भरतकूप थाना पुलिस के हांथ एक बड़ी सफलता लगी है । जहां पुलिस ने भेड़ चोरी की 03 घटनाओं का खुलासा किया है और 04 अन्तर्जनपदीय चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 12 भेड़े एंव घटना में प्रयुक्त टवेरा कार, एक अदद देशी तमंचा 315 बोर ,2 अदद जिन्दा कारतूस व 03 अदद मोबाइल फोन बरामद किया है।
बता दे कि भरतकूप पुलिस टीम ने भेड़ चोरी के 04 आरोपी अभियुक्तों को चोरी की 12 भेड़ सहित घटना में प्रयुक्त टवेरा कार, 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस व 03 अदद मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पता का विवरण-
भेड़ चोरी करने आये अंतर्जनपदीय चोर राजेश केशरवानी पुत्र रामकृष्ण केशरवानी उम्र करीब 45 वर्ष नि0ग्राम रानीगंज रोड मोदीनगर शंकरगढ जनपद प्रयागराज ,पप्पू पुत्र मुन्ने खां उम्र करीब 55 वर्ष नि0ग्राम सिमरा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट।
इकालस खाँ पुत्र लल्लू खाँ उम्र करीब 20 वर्ष नि0ग्राम सिमरा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट। और बल्ले उर्फ याशिद खाँ पुत्र लल्लू खाँ उम्र करीब 28 वर्ष नि0ग्राम सिमरा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी की 12 भेड़, घटना में प्रयुक्त 01 अदद कार टवेरा कार, 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 2 अदद जिन्दा कारतूस ,03 अदद मोबाइल फोन बरामद किए गए है।
अपर पुलिस अधीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि बीते 25 सितंबर को दयाशंकर पुत्र बाबूलाल पाल निवासी सिंहपुर परसेटा थाना बिसण्डा जनपद बांदा द्वारा थाना भरतकूप पर सूचना दी कि वह अपनी भेड़े लेकर रौली कल्याणपुर थाना भरतकूप चराने आया था। जहा पतौडा क्रेशर मंडी क्रासिंग के पास रात में 12 भेड़े लेकर सो रहा था तभी अज्ञात चोरों द्वारा 12 भेड़े चोरी कर ली गयी है। जिसकी सूचना पर थाना भरतकूप में मु0अ0सं0 164/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक भरतकूप को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जहा थाना भरतकूप पुलिस टीम को मुखविर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि साहब एक हरे रंग की टवेरा कार संदिग्ध अवस्था में भरतकूप मंदिर की ओर गयी है उक्त सूचना पर विश्वास करके कार का पीछा करके संदिग्ध टवेरा कार में सवार व्यक्तियों को भरथौल के पास पकड लिया गया । जिसमें पकडे गये सभी व्यक्तियो से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो कार के चालक ने अपना नाम राजेश केशरवानी दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम पप्पू पुत्र मुन्ने खां बताया, तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम इकालस खाँ पुत्र लल्लू खाँ नि0 ग्राम सिमरा थाना बरगढ जनपद चित्रकूट बताया,चौथे व्यक्ति ने अपना नाम बल्ले उर्फ याशिद खाँ पुत्र लल्लू खाँ नि0 ग्राम सिमरा थाना वरगढ जनपद चित्रकूट बताया जिनकी जामा तलाशी ली गयी तो एक अदद देशी तमंचा 315 वोर बरामद हुआ जिसकी नाल को खोलकर देखा गया तो एक अदद जिंदा कारतूस नाल में फंसा हुआ है व 01 अदद जिंदा कारतूस वरामद हुआ। बरामद टवेरा कार नं0 UP 70 AZ 5100 को खोलकर देखा तो टवेरा कार के अन्दर 12 अदद भेड़े बीच वाली सीट व डिग्गी में पड़ी हुयी बरामद हुयी। बरामद भेड़ो के बारे में पकडे गये चारों व्यक्तियों से पूँछा तो बताया कि साहब यह 12 भेड़े हम चारो ने मिलकर रात्रि में पतौडा मंडी क्रासिंग के पास से चोरी की थी जिन्हे आज हम दिन में बेचने का प्रयास किये लेकिन बेच नही सके। पकडे गये चारों व्यक्तियों से कड़ाई से पूँछताछ की गयी तो बताया कि हम चारों लोग मिलकर रात्रि में जगह जगह से भेड़ चोरी कर जन्नत पुत्र अर्दन नि0ग्राम हरदी कला थाना बरगढ जनपद चित्रकूट को बेच देते है। उन्होंने बताया कि ग्राम वुधवल थाना रैपुरा से घर के बाहर लोहे के पोल से बंधी पाँच बकरिया थी जिसके 01 बकरा,01 बकरी चोरी करके इसी गाडी में डालकर ले गये थे और दोनो बकरा,बकरी जन्नत उर्फ अर्दन नि0 हरदीकला थाना बरगढ को बेच दिये थे और पैसे हम लोगो ने आपस में बाँट लिये जो खर्च हो गये, जिसके सम्बन्ध में थाना रैपुरा में मु0अ0सं0 62/025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत है। साहब इसी तरह हम चारो लोगों ने मिलकर दिनांक 21.09.025 की रात्रि में मानिकपुर क्षेत्र में खेतो में भेड़ो के समूह से करीब 10 भेड़ चोरी करके इसी गाडी में डालकर ले गये थे उन्हे भी जन्नत पुत्र अर्दन नि0 हरदी कला थाना बरगढ को बेच दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 173/025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत है।
बरामद टवेरा कार के चालक राजेश उपरोक्त से गाडी के कागजात दिखाने को कहा तो नही दिखा सका। बरामद गाडी को मौके पर धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। बरामद भेड़ो की शिनाख्त के सम्बन्ध में द्वारा दूरभाष सम्पर्क कर मौके पर बुलाया गया वादी मुकदमा दयाशंकर पुत्र बाबूलाल निवासी सिंहपुर परसेटा थाना बिसण्डा जनपद बांदा अपने भाई रविशंकर व तीसरा व्यक्ति चन्द्रकिशोर पुत्र सहदेव पाल ने मौके पर उपस्थित होकर भेड़ों की पहचान कर शिनाख्त की और बताया कि कल की रात में साहब जो हमारी 12 भेड़ चोरी हुयी थी वह यही भेड़े है,12 भेड़ो को उनके स्वामी को सुपुर्द किया गया। थाना भरतकूप में पंजीकृत मु0अ0सं0 164/2025 में माल बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 317(2) बीएनएस व अभियुक्त बल्ले उर्फ याशिद खाँ उपरोक्त के विरुद्ध अवैध तमंचा कारतूस की बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 3/25 की बढोत्तरी की गयी।
बाइट- सतपाल सिंह अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ACAshish Chaturvedi
FollowSept 27, 2025 15:45:310
Report
AYAmit Yadav
FollowSept 27, 2025 15:45:180
Report
PTPreeti Tanwar
FollowSept 27, 2025 15:45:070
Report
0
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowSept 27, 2025 15:35:183
Report
JPJai Pal
FollowSept 27, 2025 15:35:050
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowSept 27, 2025 15:34:080
Report
NMNitesh Mishra
FollowSept 27, 2025 15:33:550
Report
SVShweta Verma
FollowSept 27, 2025 15:33:350
Report

0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowSept 27, 2025 15:33:060
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowSept 27, 2025 15:32:540
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowSept 27, 2025 15:32:440
Report
VRVIJAY RANA
FollowSept 27, 2025 15:32:320
Report
SKSHIV KUMAR
FollowSept 27, 2025 15:32:200
Report