Back
बहरोड़ में स्कूल बस हादसे से बाल-बाल बचे बच्चे, जानें क्या हुआ!
Jaipur, Rajasthan
खबर--TV व हाईपर
जिला--कोटपूतली-बहरोड़
लोकेशन-बहरोड़
रिपोर्टर-अमित कुमार
इनफॉरमर--राकेश शर्मा
मोबाइल नंबर -9784825825
इंट्रो :-बहरोड़ ( कोटपूतली-बहरोड़) बहरोड़ के नेशनल हाईवे-48 पर सुबह करीब 8 बजे बड़ा हादसा होने से टल गया। नीमराना से बहरोड़ के सोतानाला जा रही आरपीएस स्कूल की बस नंबर 45 का अचानक चलते समय एक्सल टूट गया। जिससे उसका एक पीछे का पहिया बस से अलग होकर करीब 200 मीटर दूर जा गिरा। तेज धमाके के साथ बस एक तरफ झुक गई और उसमें बैठे करीब सैकड़ो बच्चों में चीख-पुकार मच गई।
घटना फ्लाईओवर के पास हुई। जहां हाईवे पर तेज रफ्तार में चल रहे वाहनों के बीच बस का असंतुलित हो जाना एक गंभीर खतरा बन गया था। लेकिन आसपास मौजूद दुकानदारों और राहगीरों ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल ट्रैफिक को रुकवाया और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। बच्चों को कुछ ही देर बाद स्कूल की दूसरी बसों में सुरक्षित रवाना किया गया।
बस में सवार एक महिला टीचर ने बताया कि पहले से ही स्कूल की एक अन्य बस रास्ते में खराब हो गई थी। जिसके बाद उसके बच्चों को इसी बस में बिठाया गया था।
अचानक हुए इस तकनीकी खराबी से बस में सवार सभी बच्चों और स्टाफ की जान खतरे में पड़ गई। हादसे की सूचना मिलते ही कई बच्चों के परिजन मौके पर पहुंच गए और स्टाफ से तीखी बहस हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन यह लापरवाही सवालों के घेरे में है। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया था और परिजनों की चिंता चरम पर थी।
जब हादसे के बारे में आरपीएस स्कूल मैनेजमेंट के ब्रजमोहन यादव से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने “नो कमेंट्स” कहकर बात टाल दी। हादसे के बाद स्कूल प्रशासन की कार्यशैली और बसों की तकनीकी जांच को लेकर अभिभावकों में रोष व्याप्त है। आरपीएस स्कूल जहां हादसा हुआ उससे करीब 12 किमी दूर है।
कुछ महीने पहले ही बहरोड़ शहर की एक निजी स्कूल की बस भी खेत में पलट गई थी। जिसमें ड्राइवर सहित छात्र-छात्राएं घायल हुए थे। लेकिन उसके बावजूद भी परिवहन विभाग व स्थानीय प्रशासन स्कूल की बसों को लेकर गंभीर नहीं है। आज के दिन ही एक साथ दो बसों का खराब होना बड़ा चिंता का विषय है इससे साफ प्रतीत होता है स्कूल मैनेजमेंट बसों की रखरखाव व मरम्त करवाने मे लापरवाह साबित हो रहा है......
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement