अलवर अस्पताल में नर्सिंग लापरवाही से बच्चे की मौत, परिजनों का हंगामा!
SKSwadesh Kapil
Aug 14, 2025 02:33:20
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर के राजकीय महिला अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही ने एक बच्चे की जान ले ली. सिस्टम इतना खराब की यहां बुखार नापने के लिए थर्मामीटर तक नहीं है. कोई डॉक्टर जिम्मेदारी निभाने को तैयार नहीं है .स्टाफ नर्स प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं की देखरेख में भी लापरवाही बरत रही है .नतीजा यह हुआ की जिस डिलीवरी को नॉर्मल बताया जा रहा था. उस महिला का ऑपरेशन कर कर डिलीवरी की गई.
अलवर शहर के राजकीय महिला अस्पताल में बुधवार रात डिलेवरी के दौरान के बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश का प्रयास किया. परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया.
जानकारी के अनुसार भारती पत्नी संजय निवासी रौणपुर, शीतल के पास को प्रसव के लिए 11 अगस्त को शाम 5 बजे राजकीय महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने मरीज की स्थिति सामान्य बताते हुए नॉर्मल डिलीवरी की बात कही थी. इसके बाद 13 अगस्त बुधवार को भारती को बुखार हुआ. जिसकी जानकारी परिजनों ने डॉक्टरों को दी.लेकिन अस्पताल स्टाफ द्वारा उसकी कोई देखरेख नहीं की गई. भारती की मां राजवती ने बताया कि भारती बिल्कुल ठीक थी. बुखार की बात कही तो उन्होंने कहा कि इस वक्त डॉक्टर नहीं है. एक नर्स ने टैबलेट दे दी.
टेबलेट लेने के बाद शाम को खाना खाया तो खाने के बाद उसको उल्टी हो गई. इसकी सूचना भी डॉक्टर को दी गई. लेकिन कोई डॉक्टर नहीं आया. रात 10:00 बजे ऑपरेशन थिएटर में लेकर गए. नॉर्मल डिलीवरी की बात कहते हुए महिला को दर्द का इंजेक्शन लगाया. फिर अचानक रात 10 बजे ऑपरेशन कर दिया. करीब डेढ़ घंटे के ऑपरेशन के बाद बच्चे के मृत होने की जानकारी दी. परिजनों का आरोप है कि उनके बार-बार कहने के बाद भी स्टाफ ने उनकी बात नहीं मानी. चिकित्सकों की लापरवाही के कारण उनके बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कहा. कि कोई भी महिला यहां पर प्रसव कराने नहीं आए. क्योंकि यहां पर कोई देखरेख करने वाला नहीं है. महिला के लड़का हुआ था. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल के गेट और आईसीयू के बाहर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया.
उधर महिला अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर टेकचंद ने बताया कि भारती नाम की महिला यहां पर भर्ती हुई थी. उसकी तबियत पूरी तरह ठीक थी .पानी लीकेज की समस्या थी .तीन बार डॉक्टर राउंड पर आते हैं. और नॉर्मल डिलीवरी होने के आसार थे. शाम को भी डॉक्टर राउंड पर आए तो उसकी हालत को देखकर ऑपरेशन करने की बात कही गई थी. उन्होंने कहा की डिलीवरी के बाद बच्चा जीवित था. लेकिन नर्सरी में जाते-जाते उसकी मौत हो गई.परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. इस मामले की जांच की जाएगी. परिजनों को कहना है कि इसकी पोस्टमार्टम कराया जाए.उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही पता चलेगा की लापरवाही किस की किस स्तर पर रही है.
बाइट__डॉ टेकचंद, प्रभारी जनाना अस्पताल
बाइट__प्रसूता की बुआ (गुलाबी शूट में)
बाइट_भारती वर्मा ,प्रसुता की मां
12
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@sanwarm52344848
आसींद: जाली चौराहे पर लगातार चोरी से त्रस्त ग्रामीणों और व्यापारियों का धरना, बाज़ार बंद
आसींद क्षेत्र के जाली चौराहे पर लगातार हो रही चोरियों से परेशान ग्रामीण और दुकानदारों ने आज (गुरुवार) अपने बाज़ार बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उनकी मांग है कि जब तक चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक यह धरना जारी रहेगा.
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो महीनों में जाली चौराहे पर दर्जनों चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं किया गया है. इस लापरवाही से ग्रामीणों और व्यापारियों में भारी आक्रोश है.
बुधवार को ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी, आसींद थाना प्रभारी और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर चोरों की तत्काल गिरफ्तारी और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.
जाली चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण ग्रामीण और दुकानदार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार नहीं किया गया और क्षेत्र में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई, तो वे अपने आंदोलन को और तेज़ करेंगे.
आसींद क्षेत्र के जाली चौराहे पर फिर हुई चोरी
लगातार चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश
जाली चौराहे पर स्थित दो से तीन दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना
लाखों रुपए के एलडीसी कैमरा सहित अन्य सामान ले गए अज्ञात चोर
लगातार चोरी की घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीण जिला कलेक्टर को आज सौंपेगे ज्ञापन
जाली माता मंदिर सहित आस पास के क्षेत्र में 2 महीने में तीन से चार बार हो चुकी है चोरीया
वही सीसीटीवी कैमरे में चोरों का फुटेज भी कैद हुआ है वही ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जाली माता मंदिर में दान पत्र मंदिर का शिकार सहित अन्य सामान ले गए थे
वहीं ग्रामीण प्रभु लाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सोने चांदी की दुकान पर भी लाखों रुपए का सामान अज्ञात चोर द्वारा ले गए लेकिन अभी तक एक का भी खुलासा नहीं किया
बीते 12 अगस्त को बड़कागांव के महूगाई के शुकुल खापिया गांव में एनटीपीसी के बादाम कोल परियोजना के ग्रामसभा का स्थल बदले जाने और ग्रामीण भू रैयतों के मांगो को लेकर बड़कागांव पुलिस और ग्रामीणों के बीच बड़ी झड़प हुई थी जिसमें बड़कागांव सीओ एसडीपीओ समेत अन्य अधिकारियों के वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए थे साथ हीं एनटीपीसी बादाम कोल परियोजना के कई अधिकारियों को गंभीर चोट भी लगी थी! झड़प प्रकरण में बड़कागांव पुलिस कुल पांच लोगों को गिरफ्तार की है! गिरफ्तार लोगों को छोड़े जाने की मांग को लेकर लगभग तीन सौ की संख्या में महिला पुरुष ग्रामीणों ने बड़कागांव थाना का घेराव किया है! लोगों गिरफ्तार किए गए ग्रामीणों की छोड़े जाने की मांग पर बड़कागांव थाना का घेराव किए हैं! हालत तनावपूर्ण है
date/-14.08.25
report/-manish kumar singh ara bihar
anchor)-आरा की सड़कों पर आज सुबह से ही हाथों में तिरंगा लिए जिला प्रशासन सहित स्कूली बच्चे नजर आ रहे हैं। आरा में आज हर घर तिरंगा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन भोजपुर ने एक अभियान चलाया जिसमें जिला प्रशासन के पदाधिकारी कर्मचारी सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाला। जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए आरा के रमना मैदान में जाकर समाप्त हुआ। इस विशाल तिरंगा यात्रा ने यह दर्शाया कि भारत में एकता और अखंडता कायम है। हाथों में तिरंगा लिए और भारत माता की जयघोष करते स्कूली बच्चे काफी गर्मजोशी से तिरंगा का सम्मान करते दिखाई दिए।
बाइट/-जीवन कुमार(जिला कृषि पदाधिकारी भोजपुर)
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली रिलीज हो गई है…इसे लेकर उनके फैंस में गजब का जोश दिख रहा है…रात में लोग सिनेमाहॉल के बाहर नाचते गाथे दिखे…मुंबई के आईमैक्स यिएटर के बाहर रजनीकांत के प्रशंसकों ने जमकर जश्न मनाया ।
नवादा में सांप काटने से एक महिला की हुई मौत
नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के रामदासी गांव के रहने वाले अजय यादव की लगभग 35 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी की मौत सांप काटने से हो गई है।
घर के आगे घास हटा रही थी इसी दौरान सांप ने हाथ में काट लिया अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। बताया जाता है कि डॉक्टर के द्वारा महिला को मृत्यु घोषित करने के बाद परिवार के लोगों के द्वारा एक ओझा को बोलकर कई घंटों तक एम्बुलेंस पर ही झड़ फुक किया गया वही ओझा ने मृतक को जिंदा करने का दावा किया और कई घंटे तक झाड़ फुक करते रहा जब महिला जिंदा नहीं हुई तो परिजनों ने
मृतक की शव को नवादा की सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया।
बताया जाता है कि घर के आगे घास हटा रही थी तभी सांप ने डसा लिया है। जिससे उसकी मौत हो गईं जहां घटना के बाद थाना प्रभारी के द्वारा मृतक की शव को कब्ज में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौत के बाद परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे तीन बच्चे को छोड़कर चली गई है।
वोट चोरी के मुद्दे पर झारखंड में सियासत जारी है। बिहार में होने वाले वोट अधिकार यात्रा को लेकर वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को भी झारखंड से बल मिल रहा है तो वहीं सत्ता पक्ष का यह मानना है कि झारखंड में भी वोट की चोरी हुई है जिसे उनके एजेंट बेनकाब करेंगे। सत्ता पक्ष द्वारा वोट चोरी के उठाए गए आरोप पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है बीजेपी ने आरोप लगाया कि बिहार मेंइंडिया गठबंधन हार रही है इसलिए राजनीति पर उतारू है
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक बार फिर वोट चोरी के मामले को दोहराते हुए कहा कि पूरे राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव में धांधली इन लोगों ने किया है झारखंड में तो हेमंत सोरेन की लहर थी भारतीय जनता पार्टी को कई गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा था हेमंत सोरेन जो जेल भेजे गए थे उसकी प्रतिक्रिया आई अगर वोटो की चोरी नहीं की गई होती तो ये लोग 8 या 9 में सिमट जाते।
बाइट.... मनोज पांडे झारखंड मुक्ति मोर्चा
इधर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता किशोर शहदेव ने कहा कि कांग्रेस संविधान की रक्षा करना चाहती है और संविधान हमें यह अधिकार देती है कि एक व्यक्ति एक वोट दे सके लेकिन जिस तरीके से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी का मामला उठाया है उसे लेकर पूरी बीजेपी बौखला गई है। भारतीय जनता पार्टी को अपने किए पर पछतावा नहीं है इसीलिए विभिन्न माध्यम से हम जनता को बताने का काम करेंगे।
बाइट... मुख्य प्रवक्ता कांग्रेस, किशोर शाहदेव
झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है।वोट चोरी का आरोप लगा रही है तो यह चोरी और सीनाजोरी है आप कह रहे हैं की बहुत चोरी हुई है और सत्ता में काबिज है इसीलिए जितने भी मंत्री हैं कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के और जितने भी विधायक हैं सबसे इस्तीफा दिलानी चाहिए क्योंकि आपकी सत्ता ही यहां पर इल्लीगल है। बोलने से पहले सोचना चाहिए।
बाइट....प्रतुल शाहदेव,बीजेपी
धीरज ठाकुर,जी मीडिया रांची
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान प्रदेश के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सुबह 09 बजे ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य समारोह में भारी संख्या में लोग शामिल होंगे जिसे लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतेज़ाम किए जा रहे है।
राजधानी रांची में होनेवाले राजकीय कार्यक्रम को लेकर विशेष तैयारियां की गई है। पुलिस मुख्यालय के द्वारा भी अतिरिक्त बलों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। समारोह में व्यवस्था बने रहे इसके लिए सभी को कार्ड जारी किया जाएगा। ब्लू, नारंगी और हरा कार्ड जारी किया गया है। साथ ही इनके वाहनों के लिए कार पास जारी किया गया है। कार पास के आधार पर वाहनों कार पार्किंग होगा।
बता दें कि रांची में 57 सब इंस्पेक्टर, 500 लाठी बल, 50 महिला 2 कंपनी RAF, 01 यूनिट टीजी और 2 बीडीडीएस के साथ रांची जिला बल के जवान तैनात होंगे। वही प्रदेश भर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर विशेष अलर्ट है और सभी जिलों को दिशा निर्देश दिए गए है।
बाइट -- अनुराग गुप्ता, डीजीपी झारखंड।
जोधपुर को पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश की दो नई सौगात
जोधपुर
राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2025 को जोधपुर में आयोजित होने जा रहा है। इस अवसर पर जोधपुर के लिए दो नई अत्याधुनिक पहल की जा रही हैं, जिनकी घोषणा पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश द्वारा की गई है।
फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का पहली बार प्रयोग:
स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा व्यवस्था के तहत पहली बार जोधपुर शहर में फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। इस अत्याधुनिक प्रणाली के माध्यम से पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सशक्त किया गया है। इसका उद्देश्य समारोह स्थल पर मौजूद किसी भी प्रकार के अवांछनीय तत्वों की पहचान कर समय पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करना है।
''स्वागतम'' पोर्टल की लॉन्चिंग:
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत सरकार के ''स्वागतम् पोर्टल'' का भी शुभारंभ जोधपुर में किया जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से अब नागरिकगण किसी भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। इससे जनसुनवाई प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, सरल एवं सुलभ बनाया जा सकेगा।
पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया कि इन दोनों पहलों का उद्देश्य आमजन की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देना है। तकनीक के प्रयोग से न केवल पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि जनता का विश्वास भी सुदृढ़ होगा।
बाईट ओम प्रकाश पुलिस कमिश्नर जोधपुर
विजुअल के रूप में कल स्टेडियम के भेजे गए वीडियो काम में लें
अलीगढ़ ब्रेकिंग
थाना इगलास इलाके के गोण्डा मोड़ पर युवकों में आपस में किसी बात को लेकर हुआ झगड़ा,
युवकों ने एक दूसरे पर जमकर चलाए लात घुसे,
मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
अलीगढ़ के थाना इगलास इलाके के गोंडा मोड का बताया जा रहा है मारपीट का वीडियो।
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा के जिला महिला अस्पताल से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय में तैनात फार्मासिस्ट प्रत्यूषमणि त्रिपाठी का एक और रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में भी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर ₹200 की रिश्वत लेते हुए एक युवक से फार्मासिस्ट प्रत्यूषमणि त्रिपाठी नजर आ रहे हैं। 3 महीने बाद अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करके फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। कल ही ₹300 की रिश्वत लेती जन्म प्रमाण पत्र में पिता के नाम सही करवाने को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर प्रत्यूषमणि त्रिपाठी का वायरल हो रहा है। अब सवाल इस बात का उठ रहा है कि क्या गोंडा के जिला महिला अस्पताल में काफी लंबे समय से इसी तरीके का वसूली का खेल चल रहा था। जो अब एक-एक कर सामने आ रहा है या अभी 6 महीना पहले से यह खेल शुरू हुआ है। वही इस वायरल वीडियो को लेकर के भी गोंडा जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर देवेंद्र सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।
एंकर.... एएमयू के अंदर फीस वृद्धि के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान जमकर लगे आजादी के नारे, साथ साथ नारे तकदीर अल्लाह हू अकबर जैसे नारे भी लगे, एक पूर्व छात्र ने तिरंगे को लेकर की अपमानजनक बातें
वीओ.... एएमयू के अंदर फीस वृद्धि को लेकर चल रहे धरने प्रदर्शन के बीच कुछ पूर्व छात्र और बाहरी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जमकर आजादी के नारे लगाए कुछ छात्रों ने नारे लगाये हम नोच के लेंगे आजादी, हम तोड़ के लेंगे आजादी, इतना ही नहीं एक पूर्व छात्र ने तो तिरंगे को लेकर भी अपमानजनक बात कही, लगता है यह धरना अब फीस वृद्धि को लेकर नहीं रहा अब और किसी राह पर चल चुका है
वीओ... कुछ दिन पहले दिल्ली शिक्षा मंत्रालय से सेंट्रल यूनिवर्सिटीयों को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था कि आतंकी खतरे के साथ-साथ बाहरी द्वारा माहौल बिगाड़ा जा सकता है लोकल स्लीपर सेल के जरिए यूनिवर्सिटियों को टारगेट किया जा सकता है कुछ संगठन इसमें जुड़े हो सकते हैं जो यूनिवर्सिटियों को नुकसान पहुंचाएं यूनिवर्सिटी अपनी सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करें,
लेकिन अब यूनिवर्सिटी के अंदर जिस तरीके के नारे लग रहे हैं और कुछ पूर्व छात्र भड़काऊ भाषण या नारे लगा रहे हैं उससे लग रहा है कि एएमयू के अंदर कुछ सही नहीं चल रहा है भाहरी स्टूडेंट और लोगों का आना-जाना लगातार देखा जा रहा है जो की सुरक्षा की दृष्टि से प्रश्न चिन्ह लगा रहे है यह नारे और अपमानजनक बातें करने वाले लोग कौन हैं इसका जवाब एएमयू इंतजामिया के पास नहीं है
स्लग- जालौन में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन, DM-एसपी ने प्रशिक्षु आरक्षियों के साथ निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी
प्लेस-जालौन यूपी
डेट-14-08-2025
एंकर
स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व जालौन जिले के उरई नगर में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें जिलाधिकारी राजेश पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने प्रशिक्षु आरक्षियों के साथ शिरकत की। यह यात्रा पुलिस लाइन से शुरू होकर टाउनहॉल तक करीब 5 किलोमीटर की दूरी तक आयोजित की गई, जिसमें देशभक्ति के गीतों और "भारत माता की जय" के जयकारों से पूरा माहौल देशप्रेम से गूंज उठा।
जिलाधिकारी राजेश पांडेय ने इस अवसर पर कहा, कि तिरंगा हमारी आन-बान और शान का प्रतीक है। यह यात्रा न केवल देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित करती है, बल्कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित भी करती है।
वहीं, एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा, पुलिस बल देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। आज का यह आयोजन हमारे जवानों के जज्बे और देशप्रेम को दर्शाता है। इस यात्रा में प्रशिक्षु आरक्षियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और तिरंगे के सम्मान में एक जोशीली रैली निकाली। पूरे मार्ग पर लोगों ने खड़े होकर तिरंगे को सलामी दी और देशभक्ति के नारे लगाए। यात्रा के दौरान पुलिस बैंड द्वारा देशभक्ति गीत बजाए गए, जिससे उत्साह का माहौल और बढ़ गया।
यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस के उत्सव की शुरुआत के रूप में देखा गया। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने इसके माध्यम से जनता को राष्ट्रीय पर्व के महत्व से अवगत कराया और सामूहिक उत्साह का संचार किया। इस तिरंगा यात्रा में स्थानीय नागरिकों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
बाइट:- राजेश कुमार पांडेय--डीएम जालौन
बाइट:- डॉ. दुर्गेश कुमार--एसपी जालौन
एंकर-झांसी टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम किशोरपुरा स्थित खेत में बने कुएं में एक महिला की सिर कटी लाश दो हिस्सों में प्लास्टिक की बोरी में मिलने से सनसनी फैल गई । प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने कुएं में पडी दोनों बोरियों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर देखा तो उसमें महिला का शव बरामद हुआ। जिसमें महिला के हाथ, पैर और सिर गायब था। पुलिस ने महिला के शव के हिस्सों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा कर महिला की शिनाख्त कराने में जुटी है।
वी/ओ.1-दरअसल ग्राम किशोरपुरा निवासी विनोद पटेल अपने खेत मे लगी खड़ी फसल देखने गए थे। जब वह खेत पर बने कुएं के पास पहुंचे तो कुएं से बहुत तेज बदबू आई। विनोद ने कुएं में झांक कर देखा तो पानी में दो बोरियां पड़ी हुई दिखाई दी। प्रधान के जरिए सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से कुएं से दोनों बोरियां बाहर निकाली। उन बोरियों को खोलकर देखा तो सब देखकर दंग रह गए। दोनों बोरियों में एक अज्ञात महिला की दो हिस्सों में कटी हुई लाश निकली। एक बोरी में महिला के गर्दन से कमर का हिस्सा था, जबकि दूसरी बोरी में कमर से जांघ का हिस्सा था। महिला का हाथ पैर और सिर गायब था। वहीं सिर कटी महिला की लाश दो हिस्सों में मिलने से हर कोई हैरत में है। पुलिस अधिकारी के कहना है देखने में शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है, महिला की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए पुलिस की टीम लगाई गई है।
बाइट-- डॉ अरविंद कुमार.... एसपी ग्रामीण, झांसी
*जौनपुर से बड़ी खबर* *जिले में हुआ बड़ा सड़क हादसा* *जौनपुर से रोडवेज बस अनियंत्रित ट्रक की जोरदार टक्कर में चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एक ने अस्पताल में दम तोड़ा, जबकि करीब एक दर्जन के लोगों के घायल होने की खबर । रांग साइड से रोडवेज बस जा रही थी जिसमें बस और ट्रक ने जोरदार भिंडत* *पूरा मामला जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार के समीप का पूरा मामला* *घटना के बाद मौके पर मच गई चीख पुकार* *घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी और डीएम* एसपी और डीएम जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल।
हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच, बुधवार को कुल्लू जिला की पहाड़ियों पर बादल फटने के बाद, शिमला जिला के सीमावर्ती रामपुर उपमंडल में गानवी खड्ड उफान पर आ गई, जिसने क्षेत्र में खूब तबाही मचाई.
नानंटी और गानवी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. तेज बहाव में गानवी के दो पुल पूरी तरह बह गए, जबकि गानवी पुलिस चौकी भी मलबे की जद में आ गई. गानवी में कुछ दुकानों और घरों को भी बाढ़ से नुकसान हुआ है या बह गए हैं….उधर बिहार में गंगा ने तबाही मचा रखी है