Back
गंगा का जलस्तर बढ़ा, गाज़ीपुर में बाढ़ का खतरा बढ़ा!
ATALOK TRIPATHI
FollowJul 17, 2025 06:03:40
Gazipur, Dhaka Division
गाजीपुर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंची गंगा, कई क्षेत्रों और सड़कों पर पानी घुसा, सभी तटवर्तियों और अधिकारियों को किया गया अलर्ट।
तेजी से बढ़ रहा है और बुधवार देर शाम 7 बजे यह 62.050 मीटर तक पहुँच गया । गाजीपुर में गंगा बाढ़ के खतरे का निशान (63.105 मीटर) है।
गाजीपुर में गंगा प्रथम चेतावनी बिंदु (61.550 मीटर) को पार कर चुकी है , लेकिन दूसरे चेतावनी बिंदु 62.100 मीटर के नीचे हैं।
डीएम बोले - जिले में कुल 160 बाढ़ चौकियां, 44 बाढ़ शरणालय और 35 बाढ़ राहत केंद्र स्थापित हैं, साथ ही 500 बाढ़ मित्रों को भी ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
एंकर : गाजीपुर में गंगा का जलस्तर काफी बढ़ चुका है, कई निचले इलाकों में गंगा का पानी आ चुका है। जनपद की कुल 7 तहसीलों में 5 तहसीलों में बाढ़ का प्रभाव हर वर्ष देखा जाता है। वाराणसी से निकलने के बाद गंगा नदी गाजीपुर में लगभग 90 किलोमीटर की दूरी तय करके बलिया जिले से होते हुए बिहार के बक्सर जिले में प्रवेश करती हैं। फिलहाल गाजीपुर के तहसील सैदपुर, जमानियां, सेवराई, सदर और मोहम्दाबाद क्षेत्र में कई निचले इलाकों में गंगा का पानी खेतों में घुस गया है, गांव की कुछ सड़कें भी जलमग्न हो गई हैं जिसमें लोग रिस्क लेकर आते जाते भी दिखाई दिए। इस दौरान कई जगह जहां कटान होता है वहां बारिश और गंगा में पानी बढ़ने से खतरा बढ़ गया है। हालांकि डीएम गाजीपुर अविनाश कुमार ने बताया है की चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि गंगा का जलस्तर कुछ धीरे हो गया है और अगर यही स्थिति रही तो जो गंगा का पानी बढ़ रहा है वह स्थिर हो जाएगा फिलहाल गंगा चेतावनी बिंदु के थोड़ा सा नीचे बह रही है उन्होंने बताया है कि गाजीपुर में जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है यहां 160 बाढ़ चौकियां 44 बाढ़ शरणालय, 35 आश्रय केंद्र पहले से स्थापित है जिन्हें मौका पड़ने पर एक्टिवेट कर दिया जाता है उन्होंने बताया कि हमारे पास 500 बढ़ मित्र हैं जिन्हें ट्रेनिंग दी गई है, बाढ़ राहत कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और ऐसे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार है, फिलहाल बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में है।
Byte : अविनाश कुमार, डीएम गाज़ीपुर
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SLSanjay Lohani
FollowJul 17, 2025 11:11:42Satna, Madhya Pradesh:
सतना। जिले में पिछले 12 घंटों से हो रुक रुक कर हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव से हालात बिगड़ गए हैं। निचली बस्तियों में पानी घुसने से लोग परेशान हैं। सर्किट हाउस चौक, प्रेम नगर अंडर ब्रिज, पन्ना नाका जैसे इलाकों में सड़कें जलमग्न हैं। नालों का पानी बस्तियों में घुस रहा है, और भरहुत नगर नाला ओवरफ्लो हो चुका है। डालीबाबा से टिकुरिया टोला को जोड़ने वाले रपटे पर पानी बह रहा है। नगर निगम सड़कों पर गड्ढों के पास डिवाइडर लगाकर दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास कर रहा है। जिले की नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से कट गया है।चित्रकूट में मंदाकिनी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, और बाढ़ जैसे हालात बनने के आसार हैं। प्रशासन ने एसडीआरएफ को अलर्ट पर रखा है और प्रमोद वन में राहत केंद्र स्थापित किया है। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से नदियों-नालों के पास न जाने की अपील की है। भारी बारिश के कारण सतना के शासकीय स्वशासी महाविद्यालय की 17, 18 और 19 जुलाई की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
3
Share
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 17, 2025 11:11:34Unnao, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज
उन्नाव: गंगा एक्सप्रेस वे पर अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों व पुलिस में झड़प ।
उन्नाव- पुरवा मार्ग पर सरदारखेड़ा गांव के सामने गंगा एक्सप्रेस वे पर अंडरपास बनाए जाने की मांग कर रहे हैं ।
ग्रामीणों ने एक्सप्रेस वे पर पहुचकर काम रुकवाने का किया प्रयास।
अंडरपास न बनने तक निर्माण कार्य रुकवाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।
पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुई तीखी झड़प , पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर खदेड़ा।
पुलिस कर्मियों का महिला को घसीटते हुए का वीडियो वायरल ।
पुलिस ने 2 महिलाओं व एक पुरुष को हिरासत में लिया।
दही कोतवाली क्षेत्र के सरदारखेड़ा गांव का मामला।
3
Share
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 17, 2025 11:11:23Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
राजधानी में फिल्मी स्टाइल में हुआ एक्सीडेंट
बेटे के साथ जा रही हूं मां की हुई मौत
स्कॉर्पियो का शराब तस्करी के शक में पीछा कर रही बोलेरो चालक ने मारी टक्कर
मौके पर जनता ने की बोलेरो चालक की पिटाई
कोलार थाना पुलिस कर रही मामले की छानबीन
0
Share
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowJul 17, 2025 11:11:05Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad
Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 1707ZUP_FZB_mantri_byan_R)
Date--17/07/2025
एसपी सिंह बघेल का बयान
Anc-- यूपी के फिरोजाबाद में केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव से पहले जो दल मतदाता सूची और संवैधानिक संस्थाओं पर शक कर रहे हैं. वे दरअसल अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं. उन पर नाच न जाने आंगन टेढ़ा कहावत सटीक बैठती है. प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर पर विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि बेटियों को केवल स्कूल भेजना ही नहीं, बल्कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता है. नई शिक्षा नीति इसी दिशा में एक बड़ा कदम है.चित्रकूट में नवनिर्मित पुल उद्घाटन से पहले ही गिरने पर विपक्ष ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. इस पर केंद्रीय मंत्री बघेल ने कहा कि यह बड़ा मामला है. इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल ने कहा कि कुछ क्षेत्रीय दल भाषा और संप्रदाय को हथियार बनाकर राजनीति कर रहे हैं. निजी यात्राओं में खुद दूसरे राज्यों का रुख करते हैं. ऐसे लोगों को अपने ही साए से डर लगता है.
केंद्रीय मंत्री बघेल ने कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती. औरंगजेब ने अपने भाई दारा शिकोह की हत्या की थी. यह ऐतिहासिक सच्चाई है. अकबर थोड़ा सुधारवादी था.इसीलिए वह इन कट्टरपंथियों को पसंद नहीं है. आज जिन लोगों को औरंगजेब आदर्श लगता है, वे भूल जाते हैं कि उसने सनातन संस्कृति को भारी क्षति पहुंचाई थी. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भारत-पाक संबंधों में मध्यस्थता करना चाहते थे. बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत अपनी विदेश नीति में किसी भी प्रकार के बाहरी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करता. सपा नेता शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को 2027 में मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा- अच्छी बात है कि चाचा-भतीजे का झगड़ा खत्म हुआ.जब बात मन के मुताबिक नहीं होती है, तो यही चाचा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को कटघरे में खड़ा कर देते हैं. जनता अब भी उस दौर को नहीं भूली है, जब राज्य में जंगलराज और भय का माहौल था. मुरादाबाद में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर लगे 'हिंदू सावधान' पोस्टर को लेकर बघेल ने कहा कि सावन और कांवड़ यात्रा आस्था का विषय है. ये पोस्टर केवल सावधानी के उद्देश्य से लगाए गए हैं. कुछ लोग धर्म विशेष का नाम रखकर कारोबार करते हैं. श्रद्धालुओं को यह जानने का अधिकार है कि वह किससे सामान खरीद रहे है. खरीदना या न खरीदना उनकी मर्जी है.
Byte - एसपी सिंह बघेल (कैबिनेट मंत्री, भारत सरकार)
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,94564606603D
0
Share
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 17, 2025 11:10:57Noida, Uttar Pradesh:
*यूपी की आग एमपी पहुंची,भिंड में यादवो ने ब्राह्मणो का किया बहिष्कार,यूपी में यादव कथावाचक की चोटी काटने से भड़के हुए है*
- उत्तर प्रदेश के इटावा में कथावाचक की चोटी काटने को लेकर मध्यप्रदेश में यादव और ब्राह्मण समाज आमने-सामने ...
- भिंड जिले में एक यादव परिवार ने त्रयोदशी भोज में ब्राह्मणों को आमंत्रित किया तो यादव समाज की पंचायत ने भोज का बहिष्कार कर दिया...
- मध्यप्रदेश में भी यादव समाज ने घटना का विरोध किया ... भिंड जिले में समाज के लोगों ने फैसला किया कि ब्राह्मणों से कर्मकांड नहीं कराएंगे। यदि कोई यादव परिवार ब्राह्मणों से पूजा कराता है तो उसका समाज से बहिष्कार किया जाएगा।
- जिले के कमल यादव की मां रामदेवी का 4 जुलाई को निधन हो गया था परिवार ने 16 जुलाई को शांति भोज रखा गया, जिसमें 13 ब्राह्मणों को भोज कराने की व्यवस्था की गई। इससे पहले 13 जुलाई को पंचायत हुई। तय हुआ कि अब समाज के युवाओं से ही कर्मकांड कराएंगे। जब समाज के लोगों को कमल यादव के यहां के भोज का पता चला तो उन्होंने इसका बहिष्कार कर दिया ...
(यादव पंचायत के प्रतिनिधियों के वीडियो बहिष्कार का एलान वाले)
0
Share
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowJul 17, 2025 11:10:34Gariyaband, Chhattisgarh:
PRADARSHAN
गरियाबंद ब्रेकिंग...शिक्षको की कमी को लेकर छात्रों ने खोला मोर्चा....स्कूल के सामने छात्रों का प्रदर्शन ....फिंगेश्वर ब्लॉक के लचकेरा हाई स्कूल का मामला...गणित, संस्कृत, समाजिक विज्ञान के शिक्षको की कमी...मौके पर पहुँचे BEO के मनाने के बाद माने छात्र...पांच सालों से नही गणित विषय का शिक्षक...एक हफ्ते तक शिक्षको मांग पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी।
0
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 17, 2025 11:10:25Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के समाहरणालय के मुख्य गेट के सामने एक पल्सर बाइक में अचानक आग लग गई। आग लगने से बाइक धू धू कर जलने लगी। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। उसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाई। बता दे कि यह क्षेत्र काफी संवेदनशील है और समाहरणालय के मुख्य गेट पर ही पल्सर बाइक में आग लग जाना खतरे की बात है। आशंका व्यक्ति की जा रही है कि आग सॉफ्ट सर्किट से लगी। बताया जाता है कि आग लगता ही बाइक सवार बाइक छोड़कर भाग गया। लेकिन अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बाइट -- नवल किशोर सिंह (अग्निशमन अधिकारी)
0
Share
Report
MPManish Purohit
FollowJul 17, 2025 11:09:58Mandsaur, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर के भानपुरा क्षेत्र में स्थित दर्शनीय स्थल बड़ा महादेव का झरना ओवरफ्लो हो रहा है,, इस ओवरफ्लो होते झरने में उफान के बीच सेल्फी के शौकीन लोग अपनी जान का जोखिम डालकर पहुंच रहे हैं इनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं हालांकि प्रशासन ने इस स्थान पर जाने पर पिछले 24 घंटे में हुई तेज बारिश के बाद रोक लगाई है लेकिन उसके बावजूद लोग अभी भी यहां पहुंच रहे हैं
0
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 17, 2025 11:07:50Chittorgarh, Rajasthan:
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के छोटीसादड़ी क्षेत्र में बुधवार रात हुए सड़क हादसे में दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों को पहले छोटीसादड़ी अस्पताल लाया गया, लेकिन परिजनों का आरोप है कि वहां डॉक्टरों ने बिना प्राथमिक उपचार के ही चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहां से एक घायल को गंभीर हालत में उदयपुर भेजा गया। लक्ष्य यादव के सिर पर पांच टांके आने और हाथ में फ्रैक्चर होने के बावजूद समय पर इलाज नहीं किया गया। परिजनों ने छोटीसादड़ी अस्पताल स्टाफ पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।
बाईट - कमलेश ......... घायल के पिता
1
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 17, 2025 11:07:43Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन के बड़नगर रोड स्थित मोहनपुरा में बुधवार को प्रशासन और कृषि विभाग की जिला स्तरीय टीम ने एक अवैध खाद-पोषक तत्व बनाने वाले गोदाम पर छापा मारा। कलेक्टर रोशनकुमार सिंह के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में, मेसर्स हरियाली एग्रो नामक गोदाम से भारी मात्रा में अवैध रूप से निर्मित खाद, पोषक तत्व, रॉ मटेरियल और पैकिंग सामग्री जब्त की गई। गोदाम संचालक राजीव भार्गव के खिलाफ महाकाल थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
शिकायत के आधार पर हुई इस कार्रवाई में एसडीओ कृषि बीएस अर्गल, सहायक संचालक कृषि कमलेश राठौर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुबोधकुमार पाठक और कृषि विस्तार अधिकारी घनश्याम पाटीदार की टीम ने मोहनपुरा में दबिश दी। गोदाम के भीतर तीन कर्मचारी काम करते पाए गए। टीम ने देखा कि गोदाम में कई ड्रम, केमिकल के पैकेट और विभिन्न प्रकार का रॉ मटेरियल बिखरा हुआ और पैकिंग की स्थिति में था। यहां पौधा वृद्धि नियंत्रक और अन्य जब्ती तत्वों की पैकिंग का काम चल रहा था।
जांच के दौरान, गोदाम संचालक, आजादनगर निवासी राजीव भार्गव से जब संचालन की अनुमति और लाइसेंस से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके बाद, टीम ने मौके पर मिली सभी सामग्री की विस्तृत सूची तैयार की और पंचनामा बनाकर जब्त सामग्री की सुपुर्दगी की कार्रवाई की। महाकाल थाना प्रभारी को मामले में अपराध दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया, जिसके आधार पर संचालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
बाइट - एडिशनल एसपी नितेश भार्गव
0
Share
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
FollowJul 17, 2025 11:07:33Auraiya, Uttar Pradesh:
name gaurav Shrivastava
location auraiya
एंकर:औरैया जनपद के थाना कोतवाली औरैया में दबंगों की दबंगई एक बार फिर सामने आई है।जहां मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने होटल मालिक और कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी।इस मारपीट की पूरी घटना होटल के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।दबंगों के द्वारा होटल मालिक और कर्मचारी को पीटने की घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।मामला थाना कोतवाली औरैया के नारायण पैलेस होटल का बताया जा रहा है।
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 17, 2025 11:07:21Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
दिल्ली से अपहरण किया गया छात्र कानपुर सेंट्रल में बरामद
- पिता से मांगी जा रही थी फिरौती, नंबर भी छात्र का इस्तेमाल किया गया
एंकर-दिल्ली से लापता 9वीं के छात्र को जीआरपी ने कानपुर सेंट्रल में बरामद कर लिया है। छात्र एक वृद्ध महिला के साथ हमीरपुर जा रहा था। जहां उसकी दादी रहती हैं। हालांकि, बाद में मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। बच्चे ने बताया कि वह अपनी दादी के घर जा रहा था लेकिन फिरौती किसने मांगी और किस नंबर पर 50 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए। इसकी जांच दिल्ली पुलिस ने शुरू कर दी है।
छात्र के पिता ने कल शाम दिल्ली में छात्र के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पिता ने बेटे के मोबाइल से फिरौती मांगे जाने की बात भी कही थी। जिसमें उन्होंने 50 हजार रुपए ट्रांसफर भी कर दिए थे। लेकिन इसके बाद एक लाख रुपए और मांगे जा रहे थे।
बुधवार रात 12 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन जीआरपी इंस्पेक्टर को सूचना मिली कि दिल्ली से कक्षा 9 के छात्र को अपहरण कर कानपुर की तरफ ले जाया जा रहा है। जीआरपी पुलिस ने तत्काल सूचना के बाद मिले नंबर सर्विलांस पर लगाया और बच्चे को ढूंढना शुरू कर दिया। तकरीबन रात 2:10 बजे बालक को प्लेटफार्म एक से बरामद कर लिया।
GRP थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया कि दिल्ली में बालक के अपहरण का मुकदमा कारवाल नगर थाने में दर्ज कराया गया
था। बच्चे की लोकेशन कानपुर की तरफ दिख रही थी।
बाइट-ओम नारायण सिंह-GRP इंस्पेक्टर
0
Share
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 17, 2025 11:07:12Pilibhit, Uttar Pradesh:
ये इनपुट शाम सात बजे के बुलेटिन के लिये है
एंकर-पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर 2 महिलाओ समेत 3 लोगो पर टाइगर ने हमला कर दिया। इनमें मंडरिया गांव निवासी 50 वर्षीय तृष्णा की मौत हो गई। वह सुबह-सुबह खेत पर गई थीं, तभी बाघ ने उन्हें दबोच ले गया। उनका शव खेत से बरामद हुआ। इस घटना से 15 मिनट पहले मंडरिया के ही युवक नीलेश पर बाघ ने हमला किया। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वही सहजनिया गांव निवासी 50 वर्षीय मीना पर टाइगर ने हमला कर दिया। वह खेत पर जा रही थीं, ग्रामीणों के शोर मचाने पर छोड़कर भाग गया। हमले से मीना गंभीर घायल हो गईं। उनकी पीठ में गहरा घाव हुआ है।
मौके पर पहुंचे डीएफओ भरत कुमार का कहना है कि शासन से टाइगर को ट्रेंकुलाइज करने की परमिशन मिल गई है कल से टाइगर को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।वही क्षेत्रीय विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने भी अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई क्योंकि ग्रामीण शव को उठने नही दे रहे थे। गौरतलब है की 3 दिन पहले भी फुलहर गांव में एक किसान को टाइगर ने मौत के घाट उतार दिया था अब अधिकारी लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं।
बाइट- भरत कुमार डीएफओ पीलीभीत
बाइट- स्वामी प्रवक्तानंद विधायक बरखेड़ा विधानसभा
बाइट- ग्रामीण
0
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 17, 2025 11:06:52Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- नवविवाहिता की फंदे से लटकता मिला शव
- 24 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप
- दो साल पहले ही महिला का हुआ था प्रेम विवाह
- महिला के परिजनों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
- पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर जांच में जुटी
- पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया
- तमकुहीराज थाना क्षेत्र माधोपुर बुजुर्ग के टोला मंझरिया का मामला।
-
0
Share
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowJul 17, 2025 11:06:42Gazipur, Dhaka Division:
गाज़ीपुर
गाजीपुर में बोले जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह – "भाजपा का अगला अध्यक्ष जल्द मिलेगा, मैं फिलहाल मंत्री हूं"
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर नाम की चर्चा पर बोले मंत्री – "मैं मंत्री हूं, जल्द मिल जाएगा अध्यक्ष"
बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में गंगा कटान का नाव से निरीक्षण, बोले – 75 जिलों में पूरी तैयारी
छांगुर बाबा मामले पर बोले – "योगी सरकार में जो गलत करेगा, वह निपटेगा"
सपा पर निशाना – "विकास देखकर हो रहा पेट दर्द, सरकार फिर बनेगी हमारी योजनाओं से"
कांवड़ यात्रा पर फूल बरसाने की चर्चा – "हमारे यहां किसी के साथ भेदभाव नहीं"
अनिरुद्धाचार्य-अखिलेश की बातचीत पर तंज – "योगी जी की लोकप्रियता सपा को हजम नहीं हो रही"
गाजीपुर, उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का गाजीपुर दौरा राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों दृष्टियों से खास रहा। बाढ़ प्रभावित इलाकों में गंगा के कटान और राहत इंतजामों का उन्होंने नाव से निरीक्षण किया। मंत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है और सड़क से लेकर विभाग तक हर स्तर पर प्रशासन मुस्तैद है।
भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर जब उनसे उनके और केशव प्रसाद मौर्य के नाम की चर्चा पर सवाल पूछा गया तो वे मुस्कुरा कर बोले – “आप संगठन में आए हैं तो जानते हैं कि कार्यकर्ता ही अध्यक्ष बनता है। फिलहाल मैं मंत्री हूं, जल्द ही आपको नया अध्यक्ष मिल जाएगा।”
छांगुर बाबा प्रकरण पर उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में जो भी गलत करेगा, वह बख्शा नहीं जाएगा। सरकार की किसी भी जांच एजेंसी पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं है, सब निष्पक्ष तरीके से कार्य कर रही हैं।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) कार्ड पर सरकार बनाने की बात पर उन्होंने कहा – “उन्हें विकास देखकर पेट में दर्द हो रहा है। हमारी जनकल्याणकारी योजनाओं के बलबूते सरकार फिर से बनेगी।”
अनिरुद्धाचार्य और अखिलेश यादव की हालिया मुलाकात पर तंज कसते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा – “योगी सरकार में कांवड़ यात्रा पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे हैं, हमारे यहां किसी के साथ भेदभाव नहीं है। यही बात समाजवादी पार्टी को हजम नहीं हो रही है।
बाइट- स्वतंत्र देव सिंह- कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार
0
Share
Report