Back
मुख्यमंत्री धामी ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया निरीक्षण, दिए राहत के निर्देश
KSKumar Shashivardhan
Sept 01, 2025 12:49:40
Noida, Uttar Pradesh
स्लग - मुख्यमंत्री धामी ने बनबसा के बाढ़ प्रभावित आनंदपुर व देवीपुरा गांवों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
स्थान - बनवसा चंपावत
रिपोर्ट - ललित मोहन भट्ट
एंकर - चम्पावत। लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते चम्पावत जनपद के मैदानी इलाके बनबसा के कई गांवों में बाढ़ के जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री धामी ने बनबसा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित आनंदपुर व देवीपुरा गांवों का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सोमवार को मुख्यमंत्री धामी बनबसा के आनंदपुर-चन्दनी क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया तथा ग्रामीणों को ढांढस बंधाया। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को सिंचाई विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर हुड्डी नदी के चैनलाइजेशन को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने देवीपुरा क्षेत्र में पहुंचकर बाढ़ प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राउंड जीरो पर जाकर आपदा प्रभावित ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और अधिकारियों को पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के स्पष्ट निर्देश दिए।देवीपुरा क्षेत्र में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, राजस्व एवं पुलिस विभाग संयुक्त रूप से राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ग्राउंड जीरो पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रित रखी जाए तथा प्रत्येक प्रभावित परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित की जाए। सीएम ने एनएचएआई को भी तत्काल प्रभाव से जल निकासी हेतु ठोस प्रबंध करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा, उपजिलाधिकारी पूर्णागिरि (टनकपुर) आकाश जोशी, प्रभागीय वनाधिकारी पूर्वी तराई श्री हिमांशु बागरी, कर्नल आकाश (26 राजपूत) अपनी टीम सहित, सेना के 25 जवान व 2 जेसीओ, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के 20-20 जवान, सिंचाई विभाग के एसडीओ आरके यादव सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMohammad Khan
FollowSept 04, 2025 08:04:24Bhilwara, Rajasthan:
Name- CHANDRA PRAKASH JOSHI
Mobile No- 9413824365
District -Bhilwara
Local Location- GULABPURA
Breaking
*Twitter ID* @BGNEWS5
गुलाबपुरा,
वार्ड 28 पार्षद पद उपचुनाव में भाजपा की सज्जन देवी सुराणा 24 मतों से जीत हुई,
भाजपा प्रत्याशी को 123 वोट मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सीमा मेडतवाल को 99 वोट प्राप्त हुए,
निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन पत्र सोपा
नगर पालिका में हुई मतगणना,
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, नगर मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, करतार सिंह, प्रदीप रांका सहित भाजपाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 04, 2025 08:04:14Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर में आज महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी की बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशन में यूडीए आयुक्त राहुल जैन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में खेलगांव में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। तो वहीं खेलगांव में विभिन्न खेल गतिविधियों के आय व्यय पर भी चर्चा हुई। बैठक में जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowSept 04, 2025 08:04:07Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
बस ने रिटायर पोस्टमास्टर को कुचला,
-बस के नीचे दबकर छटपटाता रहा बुजुर्ग
छटपटाते हुए 5 मिनट बाद तोड़ा दम लोग तमाशा देखते रहे
एंकर-कानपुर में तेज रफ्तार बस ने रिटायर पोस्टमास्टर को रौंद दिया। वो बस के टायर के नीचे दबकर छटपटाते रहे। 5 मिनट में ही उनकी मौत हो गई। ये नजारा देख वहां से गुजर रहे लोग रुक गए। लेकिन, मदद करने की जगह हादसे का वीडियो बनाते रहे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रिटायर पोस्टमास्टर को बाहर निकाला। रिटायर पोस्टमास्टर को पास के अस्पताल लेकर पहुंचे। इस दौरान उनका शरीर ठंडा पड़ चुका था। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।
V/O-वीडियो में दिख रहा है कि रिटायर पोस्टमास्टर पहिए के नीचे दबे हैं। बाहर निकालने के लिए हाथ-पैर मार रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
0
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowSept 04, 2025 08:03:58Danti, Uttar Pradesh:
राजेश मिश्र(-मीरजापुर)
मीरजापुर -कोबरा सांप के काटने से 11 वर्षीय बालिका की मौत
घर के भीतर छिपे कोबरा सांप ने बालिका को काटा
बालिका के पैर से दबने से दुबारा सांप ने काटा
परेशान परिजन ने सपेरा सर्प मित्र को बुलाया
सर्प मित्र ने किया कोबरा का रेस्क्यू
जिले के अति पिछड़े क्षेत्र ड्रमंड क्षेत्र के बंजारी कला का मामला ।
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 04, 2025 08:03:40Noida, Uttar Pradesh:
0409ZUP_LKO_AKHILESH_X
Akhilesh Yadav @ yadavakhilesh
भाजपा किसी की सगी नहीं है… कल तक भाजपाइयों की अपनी ही ‘परिषद’ बनाम अपनी ही ‘वाहिनी’ हो रहा था, अब अपने तथाकथित राजनीतिक सहयोगी के ख़िलाफ़, उनके आवासों तक पर प्रदर्शन करवा रही है।
भाजपाइयों की ‘दरारवादी सोच’ अब अपने गुट में भी दरार डाल चुकी है। भाजपा के सहयोगी बने धन-लोलुप लोगों को अब ये समझ आ गया है कि ‘इस्तेमाली’ पार्टी उनकी ‘माली हालत’ तो सुधार सकती है मतलब उनके ख़ज़ाने में ‘माल’ तो दे सकती है परंतु ‘मान’ कभी नहीं देगी क्योंकि भाजपा की साज़िशन चाल ही यही है कि ‘पहले इस्तेमाल करो, फिर बर्बाद करो’।
बड़े-बड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सामान्य पुलिसकर्मियों को आगे करके भाजपा की अंदरूनी लड़ाई से बचना चाहते हैं। बड़े वर्चस्ववादी पुलिस अधिकारी एसी में बैठकर, बड़े भाजपाइयों के सामने अपना तो ‘यस सर-यस सर’ कर रहे हैं लेकिन सड़कों पर, भाजपा के आनुषंगिक संगी-सहयोगियों के अभद्र व्यवहार के बावजूद, अन्य कनिष्ठ पुलिसकर्मियों को ‘भाई-भाई’ कहकर हाथ जोड़ने को मजबूर कर रहे हैं।
भाजपा ने अपने तथाकथित राजनीतिक सहयोगियों की जो दुर्गति की है, उससे वो अपने-अपने समाज में मुँह दिखाने लायक नहीं बचे हैं। उनको समझ नहीं आ रहा है कि अब जाएं तो जाएं कहाँ। भाजपा ने सियासी रूप से उनको बर्बाद कर दिया है। उनके हाथ-पैर ठंडे पड़ गये हैं और चेहरे ‘पीले’।
0
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowSept 04, 2025 08:03:36Delhi, Delhi:
ITO यमुना की तरह से आ रहे पानी को रोकने की कोशिश की जा रही है, कर्मचारी मिट्टी से भरे सैंडबैग दीवार के पास लगा रहे है ताकि पानी को रोका जा सके।
0
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowSept 04, 2025 08:03:29Delhi, Delhi:
कर्मचारी सैंडबैग लगा पानी को रोकने की कोशिश में जुट है। लेकिन तेजी से पानी निकल रहा है।
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowSept 04, 2025 08:03:25Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
जोधपुर से बड़ी खबर
जोधपुर जेडीए के बाहर प्रदर्शन
पाल गांव से आए ग्रामीण कर रहे प्रदर्शन
इलाके में मूलभूत समस्याओं को लेकर प्रदर्शन
जेडीए के खिलाफ जमकर कर रहे नारेबाजी
0
Report
NSNeeraj Sharma
FollowSept 04, 2025 08:03:19Delhi, Delhi:
अलीपुर में सड़क धंसने की वजह जीटी करनाल रोड पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम
सड़क पर काफी देर से फंसे हुए लोग
फ्लाईओवर पर सड़क धंसने की वजह से बंद किया गया पुल
गड्ढे को भरने का काम कर रहा है प्रशासन
ptc aur shorts
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowSept 04, 2025 08:03:11Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा सुजानगढ़
लोकेशन सुजानगढ़
स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया
मोबाइल 9214650451
नाथो तालाब मोहल्ले के विचित्र हालात
13 दिनों से लोगों के घरों में भरा है पानी
रात को पाइप लाइन डालने आए ठेकेदार ने किया काम करने से इंकार
मोहल्ले के लोग कर रहे ठेकेदार की मिन्नतें
ठेकेदार ने कहा किसी ने अभद्र शब्द कहे इसलिए नहीं करूंगा काम
मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस के जवान
अधिकारियों की मिन्नतें भी नहीं आ रही काम
लोग अड़े है मौके पर काम शुरू करवाने की मांग पर
चूरू। जिले सुजानगढ़ के नाथो तालाब मोहल्ले के अजीब हालात हैं। 13 दिन से अतिवृष्टि से जूझ रहे लोगों के लिये यहां पर जल निकासी के लिए नई पाइप लाइन डाली जानी है और ठेकेदार इस बात पर अड़ा है कि मैं किसी भी सूरत में काम नहीं करूंगा। ठेकेदार का कहना है कि मुझे किसी ने गाली निकाली। जबकि पूरे मोहल्ले के लोग माफी मांग रहे हैं और अधिकारी मिन्नत कर रहे हैं। लेकिन ठेकेदार ने काम करने से मना कर दिया। ऐसे में लोग मशीनों के सामने बैठ गए हैं और ठेकेदार को निकलने नहीं दे रहे। मौके पर नायब तहसीलदार पहुंचे हैं और समझाइश के प्रयास जारी है। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। नई लाइन नहीं डाले जाने से लोगों में आक्रोश है।
13,दिन से नरकीय जीवन जी रहे लोग अब ठेकेदार के आगे भी गिड़गिड़ाते नजर आ रहे है,
प्रशासन व जनप्रतिनिधि या पूर्णतया विफल होते नजर आए है। लोगो प्रशासन व नेताओं के खिलाफ भारी आक्रोश भी है।
बाइट : अनवर घोषी, स्थानीय निवासी पिंक कलर की चैक शर्ट वाला
बाइट : शाहिद खान, स्थानीय निवासी दाढ़ी और चश्मे वाला
0
Report
SNShashi Nair
FollowSept 04, 2025 08:03:04Hisar, Haryana:
एंकर -
हिसार के साथ लगते गावों में मानसून की बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। हिसार के साथ लगते गांव जुगलान में सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब गई है। आज किसानों ने हिसार के जिला उपायुक्त अनीश यादव से मुलाकात कर पोर्टल खुलवाने की मांग की है। किसानों का कहना है कि मोटी फसलें बाजरा, तिलहन, कपास की फसलें पूरी तरह से खत्म हो गई हैं। उन्होंने कहा हमारे गांव का नाम शतिपूर्ति पोर्टल पर नहीं है। हमने खुलवाने की मांग डीसी से की है। किसानों का कहना था कि इस बार बंपर फसल की उम्मीद थी, लेकिन मानसून की ज्यादा बारिश ने तमाम उम्मीदों पर पानी फेर दिया और अगर बारिश का सिलसिला न रुका, तो मुश्किलें और बढ़ेंगी।
बाइट -
सुरेश
किसान
बाइट -
अनिल
किसान
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 04, 2025 08:03:00Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
एबीवीपी अंकित शुक्ला राष्ट्रीय मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठी चार्ज होने के मामले में एबीवीपी की प्रेस कॉन्फ्रेंसमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की जांच मंडल आयुक्त अयोध्या को सौपी कल पीसीआई का एलॉय लेटर प्राप्त हुआ है रामस्वरूप मेमोरियल अगर उनका नवीनीकरण हुआ था तो 3 सितंबर को लेटर क्यों जा रही हो किया गया 2 साल जो विद्यार्थियों का नुकसान हुआ है उसकी जांच की जाए और विश्वविद्यालय को बंद किया जाएऐसे शिक्षा माफिया को मिट्टी में मिलने का समय आ गया हैजिनकी मान्यता नहीं है और सीट एलाट की जा रही है ऐसे शिक्षा माफिया को मिट्टी में मिलाया जाए सीओ के आने के बाद लाठी चार्ज किया गया, किसने कहने पर लाठी चार्ज किया
आज विद्यार्थी परिषद के छात्र उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगेशिक्षा माफिया को मिट्टी में मिलाया जाए, 48 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य हों
0
Report
NSNeeraj Sharma
FollowSept 04, 2025 08:02:51Delhi, Delhi:
दिल्ली में हो रही लगातार बारिश के चलते सड़कों पर गड्ढे होते जा रहे हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है
इसी कड़ी में अगर बात करें नेशनल हाईवे 44 जो हिमाचल पंजाब को दिल्ली से जोड़ता है GT रोड़ NHAI का कुछ समय पहले बना फ्लाईओवर बारिश से धंसा फ्लाईओवर पर हुआ गड्ढा
और ऑटो वाले ड्राइवर को गंभीर चोटे आई हैं इस फ्लाईओवर को बंद कर दिया गया है इस पर रिपेयरिंग का काम चल रहा है
WT
0
Report
SKSACHIN KASABE
FollowSept 04, 2025 08:02:38Pandharpur, Maharashtra:
04092025
Slug - PPR_KURDU_DCM ( 1/3/4/5)
file - 04
Anchor - सोलापूर जिल्ह्यातील कुर्डू मध्ये उप मुख्यमंत्री अजित पवारांनी महिला आयपीएस अधिकाऱ्यावर दादागिरी केल्याचा आरोप, पवारांनी माफी मागावी अन्यथा तीव्र आंदोलन करू जनशक्ती शेतकरी संघटनेचे प्रमुख अतुल खुपसे यांचा इशारा
माढा तालुक्यातील कुर्डू येथे रस्त्याच्या कामासाठी अवैध उत्खनन सुरू असल्याची माहिती मिळाल्यानंतर कारवाई करण्यासाठी करमाळा विभागाच्या सहाय्यक पोलीस अधीक्षक आयपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा , प्रांताधिकारी जयश्री आव्हाड,तहसीलदार संजय भोसले यांच्यासह पोलिस आणि महसूल पथक गेल्यानंतर ग्रामस्थानी त्यांना दमबाजी केली असल्याचा आरोप खुपसे यांनी केला आहे.
राष्ट्रवादीच्या कार्यकर्त्यांनी यावेळी कारवाई थांबण्यासाठी उप मुख्यमंत्री अजित पवार यांना फोन केला. महिला आयपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा यांना याबाबत सत्यता वाटली नाही. त्यामुळे त्यांनी व्हिडिओ कॉल वर बोलण्याची विनंती केली असता. अजित पवारांचा पार चढला त्यांनी थेट महिला आयपीएस अधिकाऱ्याला दमबाजी केल्याचे दिसत आहे.
थेट उप मुख्यमंत्री अजित पवारांनी दमबाजी केल्याने ग्रामस्थानी अधिकाऱ्याच्या अंगावर जाण्याचा प्रयत्न केला. यानंतर कोणतीही कारवाई न करता अधिकाऱ्यांना परत जावे लागले. याबाबत कोणताही गुन्हा दाखल झाला नाही.
अधिकाऱ्यांना मारणाऱ्या, दमबाजी करणाऱ्यावर गुन्हे दाखल करण्याची मागणी केली. आहे. तसेच अजित पवारांनी माफी मागावी अन्यथा आंदोलन करण्याचा इशारा जनशक्ती शेतकरी संघटनेचे अध्यक्ष अतुल खुपसे यांनी केली आहे
----
Byte - अतुल खुपसे, जनशक्ती शेतकरी संघटना
0
Report
Muskara, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के मुस्करा कस्बे में सामने आया बैंक और तहसील रजिस्ट्रार ऑफिस का गजब का कारनामा
मृतक के नाम पर बना 1लाख 94 का केसीसी
2021 में खाताधारक की हो गई थी मौत
2023 में मृतक के नाम पर बना केसीसी
मृतक का पुत्र लगा रहा ऑफिसों के चक्कर
परेशान होकर मृतक के पुत्र ने दी थाने में तहरीर
मामला मुस्करा कस्बे की बैंक ऑफ बड़ौदा का
0
Report